Rohtas

Aug 20 2023, 16:07

ट्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत

रोहतास। सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरा तालाब के समीप रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान रोहतास जिले के नासरीगंज निवासी आफताब आलम के पुत्र अफजल आलम के रूप में हुई है।

जिसके शव को अपने कब्जे में लेते हुए मुफस्सिल थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है तथा शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं घटना की सूचना पाकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है तथा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

बताया जाता है कि घटना पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड के सासाराम जंक्शन से पूरब अमरा तालाब रेलवे क्रासिंग के समीप घटित हुई। मृतक अफजल आलम अपने बाइक पर सवार होकर रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रहे थे।

इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे घटनास्थल पर हीं उनकी दर्दनाक मौत हो गई तथा बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस ने पहले शव का शिनाख्त किया इसके बाद घटना की सूचना परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Rohtas

Aug 20 2023, 15:47

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन, मिट्टी के घड़ों पर आकृतियां उकेर कर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति का दिया संदेश

रोहतास : जिले के जमुहार स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में रविवार को संस्कृति एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्देशित शीर्षक "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

जिसमें विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण कृषि विज्ञान संस्थान, नारायण इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, वाणिज्य संकाय, प्रबंध शिक्षा संकाय, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एवं अन्य ने बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया। 

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने मिट्टी के बने घड़े पर विभिन्न प्रकार की आकृतियों को उकेर कर राष्ट्र भक्ति से जुड़े संदेश को प्रदर्शित किया। 

जहां विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में डॉ धनंजय तिवारी के पर्यवेक्षण में नारायण कृषि संस्थान के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

प्रबंध शिक्षा संकाय की डॉ शौर्या व डॉ ख्याली के पर्यवेक्षण में प्रबंध संकाय के बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं नारायण नर्सिंग इंस्टीट्यूट से डॉ निक्की मिंज के पर्यवेक्षण में नर्सिंग छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

विश्ववविद्यालय एनएसएस की टीम को विश्ववविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ महेंद्र कुमार सिंह ,प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ जगदीश सिंह व विश्ववविद्यालय के शीर्ष नेतृत्व ने इस प्रकार के कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। 

साथ ही समस्त संकाय व विभाग के एनएसएस समन्वयकों एवं छात्र-छात्राओं जैसे अल्तमस, अंकित, पूर्वी, जैस्मिन, अंकिता, मधु , रविरंजन व अन्य सभी के बेहतर सहयोग हेतु धन्यवाद दिया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Aug 19 2023, 20:43

रोहतास: चार माह से नगर परिषद के कई वार्डों में पेयजल आपूर्ति ठप

रोहतास: नगरपरिषद बिक्रमगंज के वार्ड संख्या 7, 8, 9 और 10 में पिछले चार माह से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से ठप है।

 बताया जाता है कि पेयजल आपूर्ति के लिए लगाये गए पाइप लाइन के जगह-जगह लिकेज होने से पानी सड़कों व गलियों में पसरा रहता है। 

इसकी शिकायत जब स्थानीय लोगों ने संबंधित कंपनी बुडको के अधिकारियों से की तो उन्होंने पाइप की मरम्मती कराने के बजाए आपूर्ति हीं बंद कर दिया। जिससे खासकर गरीब और कमजोर वर्ग के लोग शुद्ध पेयजल से वंचित हो गए है।

 अमीर परिवार के लोग तो बिजली मोटर का उपयोग कर अपनी पेयजल आवश्यकता की पूर्ति कर लेते हैं, लेकिन गरीब लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीने के साथ साथ स्नान करना, कपड़ा धोना या घरों की साफ-सफाई करना तो काफी मुश्किल हो गया है। 

इस संबंध में वार्ड पार्षद सैफ अली बताते है कि पाइप की मरम्मती के लिए लिए पिछले तीन माह पूर्व विभागीय अधिकारियों को पत्र दिया गया। लेकिन वे पाइप बदलने के बजाय आपूर्ति हीं बंद कर दिये। जिससे लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

 पेयजल की समस्या से जूझ रहे नटवार रोड, धनगाईं, अनुमंडलीय अस्पताल रोड के लोगों ने बताया कि यदि विभाग के द्वारा तत्काल शुद्ध पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं किया जाता है तो हमलोग आन्दोलन के लिए विवश होंगें तथा सड़क जाम व कार्यालय में ताला बंदी भी की जा सकती है ।

Rohtas

Aug 19 2023, 17:02

संकल्प यात्रा के तहत रोहतास पहुँचे वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी, समाज को एकजुट करने का दिलाया संकल्प

रोहतास: वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी इन दोनों बिहार में संकल्प यात्रा के तहत भ्रमण पर है। अभियान के तहत बिहार के विभिन्न जिलों में भ्रमण कर वीआईपी सुप्रीमो समाज को एकजुट करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।

 जिससे बिहार में होने वाले आगामी चुनाव में समाज को एक बेहतर प्रतिनिधित्व दिलाते हुए राजनीतिक रूप से मजबूत किया जा सके। इसी क्रम में मुकेश साहनी शनिवार को रोहतास जिले के डेहरी पहुंचे। 

जहाँ उन्होंने अपने समाज के लोगों को एकजुट करने के लिए जनसभा की। जनसभा को संबोधित करते हुए मुकेश साहनी ने कहा कि जब तक हमारा समाज एकजुट नहीं हो जाता तब तक उसका समुचित विकास संभव नहीं है।

 इसलिए सभी लोगों को एकजुट होते हुए अपने बच्चों को शिक्षा देने की आवश्यकता है तभी हमारा समाज संगठित और शिक्षित होकर विकास कर पाएगा। जब तक समाजिक एकजुटता नहीं होगी तब तक हमारा आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक विकास हो पाना नामुमकिन है।

 जनसभा के दौरान मुकेश साहनी ने अपने समाज के सभी लोगों को हाथों में गंगाजल लेकर संगठित होने का भी संकल्प दिलाया तथा कहा कि आगामी चुनाव में इस बार पूरे दमखम के साथ अपनी भागेदारी सुनिश्चित करनी है। जबकि समाज के लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से मुकेश साहनी ने अपने जीवन के संघर्ष गाथा को भी लोगों से साझा किया। 

उन्होंने कहा कि अपने संघर्ष के दिनों में मैंने मुंबई जैसे शहरों में मजदूरी तक की है लेकिन आज संघर्ष के बदौलत ही आज इस मुकाम पर हूं। इसलिए सफल जीवन के लिए संघर्ष के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

 हालांकि कार्यक्रम से पूर्व वीआईपी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को फूल माला से स्वागत किया तथा पार्टी के समर्थन में जमकर नारे लगाए।

Rohtas

Aug 19 2023, 16:52

रोहतास: छात्र-छात्राओं को सर्पदंश से बचने की दी गई जानकारी

रोहतास: जिले के कोचस प्रखंड अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरिदासपुर में शनिवार को छात्र-छात्राओं को सर्पदंश से बचने हेतु जानकारी दी गई। छात्र छात्राओं को बताया गया कि बारिश का मौसम शुरू होते ही सांप नजर आने लगते हैं और सांप काटने की घटनाएं भी सामने आने लगती हैं। सांप के काटने यानी सर्पदंश से मौत तक हो सकती है। 

इसके इलाज को लेकर तरह-तरह की बातें कही जाती हैं। गांव-कस्बों से अक्सर खबर आती रहती है कि किसी को सांप ने काटा और परिवार वाले उसके उपचार के लिए किसी प्रशिक्षित डॉक्टर के पास ले जाने के बजाए झाड़-फूंक करने वाले या तांत्रिक के पास लेकर चले जाते है। ऐसा भी सुनने को मिलता है कि झाड़-फूंक के चक्कर में मृत्यु हो गई। 

गांव और कस्बा ही नहीं बड़े-बड़े शहरों में भी ऐसे तांत्रिक मिल जाएंगे जो मंत्र की शक्ति से सर्प, बिच्छू समेत अन्य विषैले जंतुओं व जानवरों का जहर उतारने का दावा करते हैं। 

इसलिए इस तरह के झांसे में ना आए और सांप काटने पर तुरंत अस्पताल ले जाएं। इस दौरान माॅकड्रिल से बच्चों को जागृत करते हुए सर्प दंश के पश्चात प्राथमिक उपचार एवं बचाव को लेकर जानकारी साझा की गई।

Rohtas

Aug 18 2023, 16:16

आगामी 20 सितंबर से शुरू होगा सर्वजन दवा सेवा अभियान, फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर आशा कर्मी होंगी प्रशिक्षित

रोहतास : जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में आज को फाइलेरिया यानी हाथी पांव उन्मूलन को लेकर आगामी 20 सितंबर से शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान के सफल क्रियान्वयन को देखते हुए रोहतास सिविल सर्जन डॉक्टर के एन तिवारी की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। 

जिसमें जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अनुमंडल अस्पताल के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, एचएम, बीएचएम, बीसीएम, डीपीओ, आईसीडीएस सहित अन्य लोग शामिल हुए। 

सिविल सर्जन डॉ के एन तिवारी ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए आगामी 20 सितंबर से शुरू हो रहे हैं सर्वजन दवा सेवन अभियान के सफल संचालन में सभी का सहयोग जरूरी है। इस बार का अभियान हर बार की अभियान से काफी अलग है। इसलिए दवा सेवन कराने में कई समस्याएं भी सामने आ सकती है। इस समस्याओं को दूर करने को लेकर जिला समन्वय बैठक का आयोजन किया गया है। 

इसमें अभियान को सफल बनाने को लेकर रणनीति तैयारी करनी है। साथ ही सभी विभागों से किस तरह से सहयोग लिया जाए उस पर भी विस्तृत रणनीति तैयार की जाएगी।

बैठक में मौजूद अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार सिंह ने कहा कि अभियान को सफल बनाने में आशा कर्मियों की अहम भूमिका होती है। लोगों को दवा खिलाने को लेकर जल्द ही जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक आशा कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इसके लिए उन्होंने संबधित अधिकारियों को जिलास्तर मास्टर ट्रेनिंग देने के लिए निर्देशित किया।

वहीं बैठक में मौजूद डब्ल्यूएचओ के जोनल कोऑर्डिनेटर डॉक्टर अरुण कुमार ने लोगों को अभियान को सफल बनाने के लिए माइक्रो प्लान, रैपिड रिस्पांस टीम के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया। 

जबकि पिरामल स्वास्थ्य के अभिषेक कुमार सिंह ने एमडीए अभियान के दौरान खिलाई जाने वाली दवाइयों का डेली रिपोर्ट करने की जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान दवा सेवन कर चुके व्यक्तियों का डेली व ससमय रिपोर्टिंग जरूरी है और यह रिपोर्टिंग मोबाइल एप के माध्यम से किया जाएगा। 

पीसीआई इंडिया के अमरेश कुमार द्वारा जीविका, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाने के लिए अपील किया गया। 

बैठक में डीपीएम अजय कुमार सिंह, डीआईओ आरकेपी साहू, डीपीओ आईसीडीएस रश्मि रंजन, सीडीओ डॉ राकेश कुमार, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी अमित कुमार, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी जयप्रकाश गौतम, डीएस डॉ श्री भगवान, डीसीएम चंदा कुमारी, पीसीआई इंडिया के डीएमसी विशाल कुमार चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Aug 17 2023, 20:05

वाहन जांच अभियान के दौरान तीन लाख रुपए वसूला गया जुर्माना, वाहन चालकों में हड़कंप

रोहतास : जिले में सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू के नेतृत्व में गुरुवार को शहर के पुरानी जीटी रोड पर सघन जांच अभियान चलाया गया। 

इस दौरान शहर के विभिन्न जगहों पर सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों से बड़े पैमाने पर जुर्माना वसूला गया तथा कई वाहन चालकों को कड़ी फटकार भी लगाई गई। 

बता दें कि इन दोनों रोहतास जिला परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। 

जांच अभियान के संदर्भ में जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू सिंह ने बताया कि जिले में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए परिवहन विभाग की ओर से लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिससे लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति अधिक से अधिक जागरूक किया जा सके। 

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान दर्जनों दुपहिया व चारपहिया वाहनों को पकड़कर उनके कागजात आदि की जांच कराई गई। 

वहीं बिना हेलमेट, प्रदुषण, फीटनेस, अधुरे कागजात, सीटबेल्ट एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना राशि भी वसूल किया गया। 

डीटीओ ने बताया कि इस दौरान कुल 66 वाहनों से लगभग तीन लाख रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई है। हालांकि चेकिंग अभियान को देखकर कुछ वाहन चालक इधर उधर भागते हुए भी देखे गए। 

डीटीओ ने कहा कि यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने एवं सड़क जाम की स्थिति को देखते हुए आगे भी यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। 

वाहन जांच के दौरान अपर जिला परिवहन पदाधिकारी अमर ज्योति, एएसआई सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Aug 17 2023, 20:03

ट्रक के धक्के से बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत, ट्रक को पुलिस ने किया जप्त

रोहतास : जिले के अगरेर बाजार के समीप गुरुवार को ट्रक के धक्के से एक बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना सासाराम आरा पथ पर करगहर थाना क्षेत्र की बताई जाती है। 

मृतका की पहचान महिला धर्मपुरा ओपी क्षेत्र के सिसरित टोला निवासी मनोज चौधरी की पत्नी कश्मीरा देवी के रूप में हुई है। 

घटना के संबंध में रिश्तेदारों ने बताया कि बाइक पर सवार होकर कश्मीरा देवी अपने भसुर रामराज चौधरी के साथ इलाज कराकर गांव लौट रही थी। इसी दौरान अगरेर बाजार के समीप एक ट्रक से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें महिला कश्मीरा देवी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। 

वहीं पुलिस की अगली कार्रवाई जारी है। जबकि ट्रक को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Aug 17 2023, 17:38

विद्यालयों के बकाया अनुदान को लेकर बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ ने एकदिवसीय धरना का किया आयोजन

रोहतास : बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ की रोहतास जिला इकाई ने गुरुवार को जिला समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। 

इस दौरान शिक्षकों ने पिछले 11 वर्षों से बकाया अनुदान भुगतान को लेकर अपनी आवाज बुलंद की तथा सरकार के खिलाफ नारे लगाए। 

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनका विद्यालय बीते 40 -50 वर्षों से चलते आ रहा है। लेकिन सरकार से जब कभी भी अनुदान भुगतान की बात होती है तो भुगतान के बदले जांच की बात कहकर टालमटोल किया जाता है। जिससे विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। 

उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार पहले विद्यालयों का 11 वर्षों का बकाया अनुदान जल्द से जल्द भुगतान करें। इसके बाद शिक्षा विभाग विद्यालयों के जांच की बात करें।

धरने पर बैठे सभी कर्मचारियों ने साफ तौर से कहा कि फिलहाल यह एकदिवसीय सांकेतिक धरना है। सरकार अगर हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो आगे रणनीति तैयार कर आंदोलन किया जाएगा। धरने के दौरान काफी संख्या में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

Aug 16 2023, 18:28

महिला सिपाही ने अपने सहकर्मी पर नहाते हुए वीडियो बनाने का लगाया आरोप, एसपी ने आरोपी सिपाही को किया निलंबित


रोहतास : जिले के पुलिस केंद्र डेहरी से एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। जहां एक ट्रेनी कांस्टेबल ने महिला सिपाही का हीं अपने मोबाईल फोन में आपत्तिजनक वीडियो बना लिया है। 

मामले में पीड़ित महिला सिपाही द्वारा स्थानीय महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें महिला सिपाही ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वीडियो बनाने वाला सिपाही बिक्रमगंज थाना में पदस्थापित है। 

महिला थाने की थानाध्यक्ष लक्ष्मी पटेल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी सिपाही फरार है। पुलिस के अनुसार, महिला सिपाही जिला पुलिस में तैनात है। वह मंगलवार को बाथरूम में स्नान कर रही थी तो उसकी नजर बाथरूम की दीवार पर रखे मोबाइल फोन पर पड़ी। इसके बाद वह शोर मचाने लगी। 

पीड़िता ने बताया कि वह जब बाथरूम से निकली तो उसने प्रशिक्षु सिपाही को भागते हुए देखा। बताया जा रहा है कि प्रशिक्षु सिपाही बिसैप का प्रशिक्षण ले रहा है। 

मामले की पुष्टि करते हुए रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि पुलिस केंद्र डेहरी में कथित तौर पर एक बाथरूम में ताक झांक करने का मामला सामने आया है। जिसमें एक महिला सिपाही द्वारा पुरूष सिपाही पर बाथरूम में तांक झांक करने एवं वीडियो बनाने का आरोप लगाया गया है। 

बीते सोमवार को महिला सिपाही द्वारा महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें अनुसंधान चल रहा है। वहीं एसपी ने बताया कि जप्त मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा तथा फिलहाल आरोपी को लाइन से हटाते हुए निलम्बित कर दिया गया है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी