*अखिलेश यादव ने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को गले लगाकर किया स्वागत किया, मुलायम सिंह यादव की फोटो पर पुष्प अर्पित की*
लखनऊ । साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने रविवार को लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके आवास पर गले लगाकर मुलाकात की। उन्होंने मुलायम सिंह यादव की फोटो पर पुष्प अर्पित किया। इस दौरान सुपरस्टार ने कहा, "अखिलेश से 9 साल पहले मुंबई में एक कार्यक्रम में मुलाकात हुई थी। उसी दिन से हम दोस्त हैं। फोन पर दोनों लोगों की बात होती है।
पांच साल पहले मैं यहां एक शूटिंग के लिए आया था। लेकिन, मेरी उनसे मुलाकात नहीं हो पाई थी। मैं यहां शूटिंग करने आया हूं। आज अखिलेश यादव से मुलाकात हुई। उनके पिताजी से मेरी दोस्ती थी, पहली बार लखनऊ में अखिलेश से मिलकर अच्छा लगा। मायावती से मुलाकात पर कहा कि उनसे नहीं मिलना है।
मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा -जब दिल मिलते हैं तो लोग गले मिलते हैं। मैसूर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान पर्दे पर रजनीकांत को देखकर जितनी ख़ुशी होती थी, वो आज भी बरकरार है। हम 9 साल पहले व्यक्तिगत रूप से मिले और तब से दोस्ती है।
अयोध्या के लिए रवाना हुअए रजनीकांत
लखनऊ में सीएम योगी और अखिलेश यादव समेत तमाम नेताओं से मुलाकात करने के बाद रविवार दोपहर दो बजे रजनीकांत अयोध्या के लिए रवाना होंगे। वह रामलला का दर्शन-पूजन करेंगे। भव्य राम मंदिर के निर्माण कार्य को देखकर साधु-संतों से भी मुलाकात कर आशीर्वाद लेंगे। राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं, रजनीकांत भगवान राम की पूजा करने आ रहे हैं।
Aug 20 2023, 12:31