सरायकेला :सड़क पर दुकान का सामान व वाहन लगाने वालों के खिलाफ चला अभियान : प्रशासन द्वारा वसूला गया जुर्माना
सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला के टाटा पुरुलिया एन एच 32 मुख्य राज्य मार्ग में आए दिन चर्चा का विषय बना रहता हे। घंटो भरो मुख्य सड़क जाम रहता है।जिसके कारण राहिगीर ओर बस यात्री तथा नीची गाड़ी वाहन
में सफर करने वाले लोगो की जुबान पर चांडिल शहर की नाम सुनते ही सरदर्द होने लगता है।
जिसको देखते शनिवार की साम चांडिल थाना की पुलिस बल ने बाजार क्षेत्र को सड़क जाम से मुक्त कराने और आवागमन व्यवस्था सुचारू रखने के लिये विशेष अभियान चलाया गया । सड़क पर सामान रखने वाले दुकानदारों एवं वाहन पार्किंग करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर जुर्माना वसूला।
पुलिस ने 35 से अधिक दुकानदार व वाहन मालिकों से करीब 12 सौ रुपये जुर्माना की वसूली की. पुलिस एक्ट के तहत की गयी कार्रवाई के दौरान जुर्माना वसूलने के बाद लोगों को चेतावनी दे कर छोड़ दिया गया. चांडिल बाजार मेन रोड और डैम रोड में पुलिस की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा.
गाहक को देखाने के लिए सड़क से सटा कर रखते हैं सामान,गाड़ी पार्किंग करते हे,मुख्य सड़क पर*
चांडिल मेन रोड और डैम रोड में खरीदारों को आकर्षित करने और दूर तक दुकान का सामान दिखाई दे। इसके लिए दुकानदार अपनी दुकान के बाहर तक सामान सजाकर रखते है। खरीदार भी अपने-अपने वाहन सड़क पर ही खड़ी कर दुकान से सामान खरीदते है। इस कारण सड़क जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने सभी दुकानदारों के अलावा खरीदारों से अपील की कि दुकान का सामान और वाहन सड़क पर ना रखे. सड़क जाम की समस्या से चांडिलवासियों को मुक्ति मिले, इसके लिये सभी के सार्थक सहयोग की जरूरत हे।
Aug 20 2023, 12:05