lucknow

Aug 20 2023, 09:59

*नो पार्किंग जोन से उठी गाड़ी तो जज के बेटे ने किया हंगामा, लाख प्रयास के बाद भी नहीं छोड़ी गाड़ी, अंत में भरना पड़ा जुर्माना*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 11 नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। इसमें सबसे ज्यादा विवाद हजरतगंज में ट्रैफिक पुलिस व आला अधिकारियों को उठानी पड़ रही है। चूंकि इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा बीआईपी का आवागमन रहता है। ऐसे में जब बीआई की गाड़ी उठती है तो हंगामा शुरू हो जाता है। कुछ ऐसा ही मामला शनिवार को देखने को मिला। नो पार्किंग जोन में खड़ी कार उठाने पर मेरठ में तैनात एक जज का बेटा आग बबूला हो गया।

युवक ने पार्क रोड स्थित पार्किंग यार्ड पर शनिवार को जमकर हंगामा किया। युवक के हंगामे का वीडियो वायरल हो गया। युवक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को धमका रहा था। युवक ने चीखते हुए कहा कि गाड़ी कैसे उठा ली तुम लोगों ने... अभी ऐसी तैसी कर दूंगा। थाने में चार थप्पड़ खाएगा तब छोड़ेगा गाड़ी...?

दरअसल, हजरतगंज में नो पार्किंग जोन में खड़ी कार को पुलिसकर्मियों ने क्रेन से टो कर लिया। इसके बाद उसे पार्क रोड पर पार्किंग यार्ड में ले गए। कुछ देर बाद जज का बेटा वहां पहुंचा तो कार का पहिया लॉक था। युवक ने पहले नगर निगम के कर्मचारी और फिर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से गाड़ी के पहिए से लॉक खोलने के लिए कहा।

कर्मचारियों ने बताया कि जुर्माना भरने के बाद ही गाड़ी छोड़ी जा सकती है। बस, फिर क्या था। युवक भड़क गया और खुद को अधिकारी बताते हुए अभद्रता शुरू कर दी। युवक ने कर्मचारियों को जेल भिजवाने की भी धमकी दी। यही नहीं, युवक ने कहा कि कार पर जब मजिस्ट्रेट लिखा था तो फिर कैसे गाड़ी उठा ली। युवक से कर्मचारियों ने जेसीपी कानून एवं व्यवस्था से बात करने के लिए कहा। इसपर वह नाराज हो गया।

युवक ने चिल्लाते हुए कहा कि आवश्यक कार्य से वह निकला था। मेरी गाड़ी कैसे उठा ली। दिमाग खराब हो गया है, जिससे कहना है उससे कहो। मुझे अर्जेंट जाना है। मैं ज्वॉइंट सीपी से बात करुं? युवक के साथ उसकी मां भी मौजूद थीं। काफी देर तक हंगामा होता रहा।

बाद में जेसीपी को मामले की जानकारी दी गई। जेसीपी ने जज की पत्नी से फोन पर बात किया। उन्होंने कानून उल्लंघन पर चालान भरने की बात कही। जज की पत्नी ने 1100 रुपये जुर्माना भरा, जिसके बाद कार छोड़ी गई। सोशल मीडिया पर जज के बेटे के हंगामे का वीडियो वायरल हो रहा है। लोग पुलिस की समान कार्रवाई की प्रशंसा भी कर रहे हैं।

lucknow

Aug 20 2023, 09:55

*यूपी में नौ आईपीएस अफसरों के तबादले,आरके स्वर्णकार कानपुर के नए कमिश्नर बने*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में शनिवार को नौ आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। अपर पुलिस महानिदेशक यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के आरके स्वर्णकार को कानपुर का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। अभी तक तैनात रहे बीपी जोगदंड को एडीजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही मोहित अग्रवाल को एटीएस की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस तबादले में सबसे चौंकाने वाला नाम एटीएस चीप्फ नवीन अराड़ा को हटाया जाना रहा है।

मोहित अग्रवाल को एटीएस की मिली जिम्मेदारी

आईपीएस राजीव कृष्णा को अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक सतर्कता अधिष्ठान यूपी लखनऊ बनाया गया है। इसी प्रकार से आईपीएस अनुपम कुलश्रेष्ठ को एडीजी आगरा, आईपीएस मोहित अग्रवाल को अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस, आईपीएस नवीन अरोरा को अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं, आईपीएस बी डी पॉल्सन को सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ से अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।

आईपीएस डॉ. संजीव गुप्ता को पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था यूपी से सेक्रेटरी होम और आईपीएस एलआर कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता अधिष्ठान यूपी से डीआईजी लॉ एंड आॅर्डर के पद पर तैनात किया गया है।

एडीजी ट्रैफिक के साथ 1090 की जिम्मेदारी संभाल रही अनुपम कुलश्रेष्ठ को आगरा जोन का एडीजी बनाया गया

विभागीय सूत्रों की माने तो नवीन अरोड़ा की कार्यशैली से डीजीपी मुख्यालय में नाराजगी थी। चूंकि नवीन अरोड़ा द्वारा चलाए गए बांग्लादेशी अभियान पर डीजीपी मुख्यालय ने कई बार नाराजगी जताई। बांग्लादेशी के खिलाफ चलाए गए अभियान में कई तरह की खामियां थी। जिसके बाद डीजीपी मुख्यालय ने उनसे एक रिपोर्ट भी मांगी थी।

फिलहाल मौजूदा समय में एडीजी मोहित अग्रवाल अब एटीएस की जिम्मेदारी संभालेंगे।एडीजी ट्रैफिक के साथ 1090 की जिम्मेदारी संभालने वाली अनुपम कुलश्रेष्ठ को आगरा जोन का एडीजी बनाया गया है। एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ फील्ड में काफी सक्रिय रहती हैं।

lucknow

Aug 20 2023, 09:53

*लखनऊ में रियायती दरों में प्लॉट दिखाकर एक करोड़ की ठगी करने वाला गिरफ्तार*

लखनऊ । साइबर क्राइम सेल व थाना विभूतिखण्ड की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा प्रापर्टी डीलिंग का आॅफिस खोलकर सेना व पुलिसकर्मियों को अच्छी लोकेशन पर रियायती दरों में प्लॉट दिखाकर एडवांस बुकिंग कराने के नाम पर करीब एक करोड़ रुपये की ठगी करने वाला एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार । जिसका नाम अमित मौर्या पुत्र बच्ची लाल निवासी निखोडा कुमिहांवा जनपद कौशाबी है।

प्रापर्टी डीलिंग का आॅफिस खोलकर कर रहा था काम

प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि कई लोगों ने अपने साथ हुई ठगी के सम्बन्ध में थाना विभूतिखण्ड में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था एवं जिसकी सूचना विवेचक द्वारा साइबर क्राइम सेल, पुलिस कमिश्नरेट को दी गयी। पीड़ितों द्वारा तहरीर में बताया गया कि वर्ष 2022 में वादी व अन्य उपरोक्त लोगों द्वारा अवगत कराया गया कि वह लोग जमीन की तलाश कर रहे थे कि अमित मौर्या द्वारा उन लोगों को लू-लू मॉल के सामने, मेदान्ता हॉस्पिटल के पीछे आदि पॉश एरिया में प्लॉट दिखाये गये व भोले-भाले लोगों को विश्वास में लेकर एडवांस बुकिंग के नाम पर लगभग एक करोड़ की ठगी करके अपना आॅफिस व मोबाइल नम्बर बन्द करके फरार हो गया था।

दिखावा करने के लिए आॅफिस में वाउन्सर व लक्जरी गाड़ियां रखा था

जिसकी सूचना साइबर क्राइम सेल में प्राप्त होने के उपरान्त, साइबर क्राइम सेल द्वारा तकनीकी विश्लेषण एवं सर्विलांस की मदद से विवेचक के साथ अथक परिश्रम के उपरान्त एक नफर शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछताछ का विवरण गिरफ्तार अभियुक्त से उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा प्रापर्टी डीलिंग में अच्छे प्रॉफिट को देखते हुये शिवांगी टॉवर विभूतिखण्ड में आॅफिस खोला गया था तथा दिखावे के लिये मैनें अपने साथ वाउन्सर व अच्छी गाड़ियों को रखा था, जिससे कि लोग आसानी मुझ पर विश्वास कर सकें।

सीधे-साधे जवानों व पुलिस कर्मियों को प्लाट दिखाकर जमा करा लेता था एडवांस

मेरे द्वारा मुख्य रूप से सेना के जवानों को टारगेट कर प्रापर्टी दिखायी जाती थी, क्योंकि सेना के जवान व पुलिस कर्मी अच्छी लोकेशन देखकर जल्दी ही विश्वास कर लेते हैं, जिसका लाभ उठाकर मैने दूसरे बिल्डरों के द्वारा की गयी प्लॉटिंग को अपनी प्लॉटिंग बताते हुये रियायती दर पर अच्छी-अच्छी लोकेशन पर प्लॉट दिखाता था, लोगों को जो भी लोकेशन पसन्द आती थी, मैं उसमें एडवांस बुकिंग के नाम पर उन लोगों को विश्वास में लेकर रुपये ले लेता था।

जब मेरे पास काफी ज्यादा रुपये इकट्ठे हो गये तब मैं अपना आॅफिस व मोबाइल नम्बर बन्द करके फरार हो गया। जब मुझे पता चला कि मेरे विरुद्ध मुकदमा लिखा गया है तब अपने साथियों व घरवालों से भी सम्पर्क तोड़ दिया। और छुप-छुपकर रहने लगा।

lucknow

Aug 20 2023, 09:51

*रोजगार नहीं मिला तो फांसी लगाकर दी जान*

लखनऊ। रोजगार नहीं मिला तो थाना सआदतगंज में एक युवक फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पूछताछ में मृतक की पत्नी ने बताया कि रोजगार न मिलने के कारण काफी दिनों से मानसिक तनाव में थे।

मृतक की करीब एक पूर्व हुई थी शादी

मीतू पत्नी कार्तिक निवासी-धर्मपुर श्यामसुन्दर पुर जनपद पश्चिम मदनीपुर, पश्चिम बंगाल ने थाना सआदतगंज पर सूचना दिया कि वह करीब पिछले दो माह से किराये के मकान रानीकटरा चौपटिया थाना सआदतगंज लखनऊ में निवास कर रही है। उसके पति कार्तिक उपरोक्त अक्सर रोजगार को लेकर परेशान रहते थे। शुक्रवार की रात्रि करीब 12.20 बजे वह किचन में खाना बनाकर तृतीय तल पर स्थित अपने कमरे में गयी तो कमरे का दरवाजा अन्दर से बन्द था। कमरे का दरवाजा जालीदार होने के कारण उसमें झांककर देखा तो उसके पति कार्तिक उम्र करीब 22 वर्ष ने कमरे के छत में लगे लोहे के कुण्डे से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया है।

पत्नी ने खिड़की खोलकर देखा तो उड़ गए होश

तत्पश्चात अपनी बहन व बहनोई की मदद से दरवाजा खोलकर अपने पति कार्तिक पुत्र विश्वनाथ उपरोक्त को फन्दा काटकर नीचे उतार कर देखा तो उनकी मृत्यु हो चुकी थी। इस सूचना पर एसआई बृजेश कुमार चौधरी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि चौक थाना क्षेत्र में किसी ज्वैलरी की नौकरी करता था। मृतक की करीब एक वर्ष पूर्व शादी हुयी थी।

इटौंजा में छात्रा फांसी पर झूली

लखनऊ । थाना इटौंजा क्षेत्र में एक छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। भगवती प्रसाद पुत्र स्व. रामस्वरूप निवासी वार्ड नंबर 3 पाठशाला मोहल्ला नगर पं. महोना ने थाना इटौंजा पर सूचना दिया कि बीती रात्रि में उनकी पुत्री अंशिका उर्फ वंदना उम्र करीब 22 वर्ष ने अपने कमरे को अन्दर से बन्द कर कमरे में लगे छत के पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। इस सूचना पर एसआई धर्मेंद्र जैन ने शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतका इसी वर्ष महामाया डिग्री कॉलेज इटौंजा से बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा दी थी। मृतका अविवाहित थी। मृतका के पिता घर के निकट ही परचून की दूकान चलाते हैं।

lucknow

Aug 20 2023, 09:49

*ट्रेन में महिला यात्रियों का पर्स व मोबाइल चोरी करने वाला गिरफ्तार*

लखनऊ । थाना जीआरपी चारबाग द्वारा चलती ट्रेन में महिला यात्री का पर्स व मोबाइल की चोरी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से चोरी के दो मोबाइल व सोने के जेवरात जिसकी कीमती करीब 55000 रुपए बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक रेलवे के निर्देश पर ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी, लूट व जहरखुरानी की घटनाओं की रोकथाम करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। ताकि ट्रेनों में यात्री खासकर महिला यात्री सकुशल अपनी यात्रा कर सके।

गिरफ्तार अभियुक्त के पास से दो मोबाइल व सोने के जेवरात किया बरामद

इसके लिए पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, प्रथम संजीव कुमार सिन्हा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार थाना जीआरपी चारबाग के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। इसी क्रम में शनिवार को थाना जीआरपी चारबाग से ट्रेनों मे ज्वैलरी,मोबाइल व अन्य सामान चोरी करने वाला एक शातिर चोर मुस्कान अंसारी पुत्र पप्पू अंसारी निवासी झोपड़पट्टी सदर कैण्ट थाना कैण्ट कमिश्नरेट लखनऊ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उसके कब्जे से ज्वैलरी व मोबाइल कीमती 55000 रुपये बरामद किया गया । अभियुक्त को प्लेटफार्म संख्या आठ व नौ के अंतिम छोर बाराबंकी साइड से गिरफ्तार किया गया।

जीआरपी के अनुसार 10 जून 2023 को समस्तीपुर से दिल्ली की यात्रा के दौरान सुबह जब वादी फ्रेस होने गया तो देखा पत्नी का पर्स शौचालय में पड़ा है। जिसमें रखी ज्वैलरी दो झुमका, दो नाक की नथ, दो नकिया गायब है। रघवंश व जगन्नाथ का मोबाइल नोकिया व रेडमी भी गायब था। इसी प्रकार से 16 जून को यात्रा के दौरान एक यात्री अपना मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट में लगाया था जो चोरी हो गया था। इस सबका मुकदमा दर्ज किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो यात्रियों के सो जाने पर व भीड़भाड़ से मोबाइल, ज्वैलरी, पर्स व अन्य समान चोरी करना है। अभियुक्त के खिलाफ जीआरपी चारबाग, जीआरपी बाराबंकी में पहले से मुकदमा दर्ज है।

ट्रेन में यात्रियों के सो जाने के बाद करते थे उनके सामानों की चोरी

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि करीब दो माह पहले न्यू जलपाईगुडी से आने वाली ट्रेन मे यात्रा कर रही महिला यात्री का पर्स चोरी किया था । जिसमे ज्वैलरी व नोकिया मोबाइल व रेडमी मोबाइल था । सामान निकाल कर पर्स टायलेट में फेंक दिया था । रेडमी मोबाइल उसी समय ट्रेन मे 2000 रुपए मे बेच दिया था । रुपए मौज मस्ती में खर्च हो गये ।

यह मोबाइल रियलमी गोरखपुर से आ रही इन्टरसिटी एक्स. मे चार्जिंग प्वाइंट मे लगा था मैंने उक्त मोबाइल को निकल लिया था । उपरोक्त मोबाइल रियलमी, नोकिया व ज्वैलरी आज बेचने की फिराक मे था कि आप लोगों ने पकड़ लिया । अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम में उ.नि. सुधीर कुमार राठी थाना जीआरपी चारबाग, उ.नि. पवन कुमार, हे.का. घनश्याम गुप्ता, का. राजन त्रिपाठी, का. अजीत सिंह, स.उ.नि. धर्मेंद्र यादव आरपीएफ सीआईबी शामिल रहे।

lucknow

Aug 20 2023, 09:46

*रेलवे में टावर पार्ट्स की चोरी करने वाले नौ गिरफ्तार ,लोहे के गॉटर व एक ट्रैक्टर-ट्राली किया बरामद*

लखनऊ । थाना बीकेटी पुलिस टीम द्वारा रेलवे विभाग के टावर पार्ट्स चोरी करने वाले नौ शातिर चोर को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी के लोहे के गॉटर व एक ट्रैक्टर मय ट्राली बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक बीकेटी ब्रजेश चन्द्र तिवारी के बताया कि रवि कुमार गुप्ता एमसीएम/टीआरडी ठए रेलवे ऐशबाग द्वारा अज्ञात चोरो के विरूद्ध थाना स्थानीय पर रेलवे विभाग को उर्जा प्रदान करने निर्मित 132 केवी निन्दूरा- टीएसएस लाइन के एलओसी नंबर 83 एवं अन्य के कुछ टावर पार्टस 17 अगस्त को चोरी हो जाने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।

इसी के बाद से पुलिस इन चोरों की तलाश कर रही थी। शनिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण व जामा तलाशी ली गयी तो उन लोगों ने अपना नाम मोहम्मद रबी पुत्र शब्बीर अली निवासी गंधरपुर थाना सिंडौली जिला शाहजहांपुर, मुख्तार पुत्र अजीज अहमद निवासी अहमदपुर थाना आरसी मिशन जनपद शाहजहांपुर, तस्लीम पुत्र याशीन उम्र करीब 25 वर्ष निवासी अहमदपुर थाना रौजा जनपद शाहजहांपुर, शान मोहम्मद पुत्र नवी अहमद उम्र 25 वर्ष निवास गन्धरपुर थाना सिण्डौली जनपद शाहजहाँपुर, तौसीफ अली पुत्र रफीक अली निवासी गन्धरपुर थाना सिण्डौली जनपद शाहजहांपुर, फरमान अंसारी पुत्र मुनब्बा अली निवासी अहमदपुर टिक्कल थाना रौजा जनपद शाहजहांपुर, रोहित शर्मा पुत्र रविन्द्र शर्मा निवासी गन्धरपुर थाना सिण्डौली जनपद शाहजहांपुर, ताज मोहम्मद पुत्र गुड्डू निवासी गन्धरपुर थाना सिण्डौली जनपद शाहजहांपुर, मो. सुहान पुत्र मो. अच्छन निवासी अहमदपुर टिक्कल थाना रौजा जनपद शाहजहांपुर बताया।

भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि हम लोग चोरी के लोहे के गाटर ट्राली में लाद रहे थे कि अचानक आप लोग आ गये तो घबड़ाकर पकड़े जाने के डर से हम लोग भाग रहे थे कि आप लोगों ने हमें पकड़ लिया । पकड़े गये व्यक्तियों से चोरी के लोहे के गाटर के बारे में और कड़ाई से पूछताछ की गयी तो सभी ने मिलकर बताया कि 17 अगस्त की रात्रि में एसआर कालेज के पीछे भैंसामऊ के पास से हम लोगों ने यह सब गाटर टीएसएस लाईन टावर के चोरी से खोले हैं और उन्हीं गाटरो को हम लोगों ने नगुवामऊ पुल सर्विस रोड किसान पथ के पास छिपाकर रख दिये थे। जिसे आज बेचने के लिये हम लोग ट्रैक्टर ट्राली मे लादकर ले जाने वाले थे कि साहब आप लोगो ने आकर हम लोगों को पकड़ लिया।

lucknow

Aug 19 2023, 23:30

*जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में जीजीआईसी, विकास नगर प्रथम*

लखनऊ- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, विकास नगर में जन संख्या शिक्षा परियोजना के अंतर्गत राष्ट्रीय लोक नृत्य प्रतियोगिता 2023 के जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में लखनऊ जनपद का आयोजन किया गया।

शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत NCERT, नई दिल्ली द्वारा जनपद लखनऊ में राजकीय बालिका / बालक इंटर कॉलेज की कक्षा 8 एवं 9 के छात्र/छात्राओं की प्रतियोगिता संपन्न हुई।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, विकास नगर रहा। जबकि द्वितीय स्थान राजकीय हाई स्कूल, हल्वापुर काकोरी तथा तृतीय स्थान छोटी जुबली बालिका इंटर कॉलेज को मिला |

निर्णायक मण्डल में रीता टंडन, प्रधानाचार्या, राजकीय बालिका विद्यालय, हजरत गंज तथा निधि श्रीवास्तव, लोक नृत्य विशेषज्ञ ने मानक के अनुरूप अपना-अपना निर्णय दिया।  

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, विकास नगर की प्रधानाचार्या कुसुम वर्मा ने छात्र / छात्राओं को प्रमाण पत्र तथा नगद पुरस्कार तीनो टीमों को प्रदान किया।

lucknow

Aug 19 2023, 19:24

*यूपी में 50 हजार युवाओं को मिलेगा पॉलीटेक्निक में प्रवेश, योगी सरकार ने निर्धारित की सीटों की संख्या*

लखनऊ योगी सरकार ने प्राविधिक शिक्षा निदेशालय के नियंत्रण वाले राजकीय एवं अनुदानित पॉलीटेक्निक संस्थाओं में संचालित होने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों में शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश क्षमता निर्धारित कर दी है। शासन की ओर से मिले अनुमोदन के अनुसार डिप्लोमा स्तरीय संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में कुल 49778 अभ्यर्थी प्रवेश ले सकेंगे। सीटों की क्षमता का निर्धारण 2022-23 सत्र में प्रवेश क्षमता में विभिन्न पाठ्यक्रमों में छात्रों की रुचि को देखते हुए किया गया है। यही नहीं, निर्धारित सीटों पर प्रवेश में आरक्षण संबंधी नियमों का अनुपालन भी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत सीटों में 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस कोटा भी उपलब्ध होगा। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के युवाओं का कौशल निखारकर उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए प्रयासरत योगी सरकार प्रति वर्ष हजारों युवाओं को पॉलीटेक्निक के माध्यम से विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षित करती है। सरकार की मंशा छात्रों को उनके पसंदीदा पाठ्यक्रमों में प्रवेश देकर मनपसंद करियर चुनने के प्रति प्रोत्साहित करना है। 

एआईसीटीई का अनुमोदन जरूरी

विगत वर्षों में देखा गया है कि कई पाठ्यक्रमों में युवाओं की ज्यादा दिलचस्पी रहती है, जबकि कुछ पाठ्यक्रमों में रुझान कम हुआ है। इसी को देखते हुए सरकार ने सीटों की संख्या का निर्धारण किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि प्रवेश प्रक्रिया के दौरान सभी संस्थानों को सुनिश्चित करना होगा कि छात्रों का प्रवेश निर्धारित सीटों तक ही किया जाएगा। सुनिश्चित करना होगा कि जिन संस्थाओं के लिए प्रवेश क्षमता का निर्धारण किया गया है, उनमें प्रवेश या पंजीकरण के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए अनुमोदन प्राप्त हो गया हो। समस्त राजकीय या अनुदानित पॉलीटेक्निक संस्थाओं में शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए निर्धारित 49778 सीटों पर काउंसिलिंग के पूर्व समस्त तथ्यों एवं एआईसीटीई से अनुमोदन की स्थिति सचिव संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा अपने स्तर से सुनिश्चित की जाएगी। सचिव प्राविधिक शिक्षा परिषद भी छात्रों का पंजीकरण करते समय यह पुष्टि करेंगे कि सभी सीटें एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त हैं।

10 प्रतिशत सीटें ईडब्ल्यूएस के लिए अनुमन्य

फॉर्मेसी पाठ्यक्रम में निर्धारित प्रवेश क्षमतानुसार पीसीआई, नई दिल्ली से अनुमोदन प्राप्त होने पर ही प्रवेश लिया जाएगा। पीसीआई सर्कुलर के अनुसार फॉर्मेसी पाठ्यक्रम में पीसीआई द्वारा अनुमोदित प्रवेश क्षमता की 10 प्रतिशत सीटें ईडब्ल्यूएस के तहत प्रवेश के लिए अनुमन्य की गई हैं। फॉर्मेसी पाठ्यक्रम को छोड़कर अन्य पाठ्यक्रमों में एआईसीटीई सर्कुलर के अनुसार कुल प्रवेश क्षमता का 10 प्रतिशत सीटें ईडब्ल्यूएस प्रवेश के लिए अनुमन्य किया गया है। आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप एवं इंटीरियर डिजाइन एंड डेकोरेशन पाठ्यक्रम के लिए निर्धारित प्रवेश क्षमता के अनुसार काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर के निर्देशानुसार प्रवेश की कार्यवाही की जाएगी।

ईडब्ल्यूएस आरक्षण के लिए 9881 सीटों की वृद्धि

प्रवेश क्षमता निर्धारण के लिए जो अनुमोदन प्राप्त हुआ है उसके अनुसार 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए 9881 सीटों की वृद्धि की गई है जो कुल निर्धारित 49778 सीटों में निहित है। इसके अनुसार राजकीय एवं अनुदानित पॉलिटेक्निक संस्थाओं में सामान्य पाली के तहत कुल प्रवेश क्षमता 44139 निर्धारित की गई है। स्ववित्त पोषित योजना के तहत 2162 सीटों का निर्धारण किया गया है। इसी तरह इंटीग्रेटिंग पर्सन विद डिसेबिलिटी इन दि मेन स्ट्रीम टेक्निकल एंड वोकेशनल स्कीम के अंतर्गत 35 सीट, द्वितीय पाली (दोपहर 2 बजे से शाम 8.30 बजे तक) के लिए 2542 और पीपीपी मोड में संचालित संस्थाओं में 900 सीटों का निर्धारण किया गया है।

बॉक्स

दिव्यांग छात्रावास की फूड सब्सिडी में चार गुना वृद्धि

योगी सरकार ने छात्रावास में रहकर तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे दिव्यांग छात्रों को बड़ी राहत दी है। कानपुर स्थित डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडीकैप्ड में छात्र एवं छात्राओं की फूड सब्सिडी को 250 से बढ़ाकर 1000 रुपए कर दिया गया है। इस संस्थान में डिप्लोमा अनुदानित पाठ्यक्रमों में प्रदेश भर के 150 दिव्यांग छात्र एवं छात्राएं रहकर पढ़ाई करते हैं। उल्लेखनीय है कि काफी समय से फूड सब्सिडी बढ़ाने की मांग की जा रही थी। इस मांग के अनुरूप प्राप्त प्रस्ताव के तहत सरकार ने फूड सब्सिडी में चार गुना वृद्धि करने का निर्णय लिया है।

lucknow

Aug 19 2023, 19:08

*नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने कहा- आसानी से मिले सभी को विद्युत कनेक्शन ऐसी व्यवस्था हो*

लखनऊ- प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता को नये विद्युत कनेक्शन आसानी से प्राप्त हों इसके लिए वर्तमान व्यवस्था में और सुधार एवं सरलीकरण किया जाये। उन्होंने कहा कि गाँव के गरीब व्यक्ति के लिये आनलाइन आवेदन करना कठिन होता है, इसलिये ऐसी व्यवस्था बनायी जाये, जिससे अशिक्षित, गरीब सभी आसानी से कनेक्शन प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि विद्युत सम्बन्धी कार्यों में पारदर्शिता हो, इसके लिये उपभोक्ता फ्रेन्डली व्यवस्था बनायी जाये।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा आज शक्ति भवन में समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होनें 31जुलाई से 06 अगस्त तक एक सप्ताह का चलाये गयें जनप्रतिनिधयों से संवाद एवं सम्पर्क अभियान की प्रशंशा की। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा किये गये इस प्रयास की जनप्रतिनिधयों नें खूब सराहना की। आगे भी विभाग के अधिकारियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ सम्पर्क बना कर रखना है।

श्री शर्मा ने क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों को निश्चित समय में बदलने के लिये भी निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि अभी भी अनेक स्थानों से यह शिकायतें आ रही है कि कतिपय ठेकेदार ट्रांसफार्मर बदलने में स्थानीय उपभोक्ताओं से अनुचित मांग करते हैं जो स्वीकार नहीं है। ऐसे लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये तथा ट्रांसफार्मरों की ट्रैकिंग व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जाये जिसमें ट्रांसफॉर्मर के बदलनें के कार्यों में पारदर्शिता रहे, जिससे कोई भी अनुचित लाभ न ले सके।

ऊर्जा मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सभी विद्युत कार्मिक अपनी कार्य संस्कृति एवं व्यवहार में सुधार लाएं। सभी अधिकारी व कर्मचारी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करें। उपभोक्ता को बेहतर विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए सभी प्रयास किए जाएं।

उन्होंने कहा कि बिल न जमा होने से कनेक्शन काटने से पहले उपभोकता को अलर्ट मैसेज भेजें। बड़े बकायेदारों से वसूली के लिए मुनादी कराई जाए, उन्हें रात में भी फोन किया जाए। राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए सभी उपभोक्ताओं को समय से सही बिल दिया जाए, साथ ही शत प्रतिशत बिलिंग कराई जाए।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विद्युत लाइन को जोड़ने और काटने के लिए, लिए गए शटडाउन पर विशेष सावधानी बरतें, जिससे कि विद्युत दुर्घटना न होने पाए। ऐसे कार्यों में शतर्क करने के लिए अलार्म सिस्टम को भी अपनाया जाए। साथ ही अनुरक्षण कार्यो के लिए शटडाउन लेने का एक निर्धारित समय निश्चित किया जाए, जिससे कि विद्युत कटौती से लोगों को परेशान न होना पड़े। शटडाउन लेने के लिए तकनीक का भी सहारा लिया जाए। उन्होनें विद्युत दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक के लिये भी सख्त निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि इसके लिये सभी डिस्काम प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण ढंग से त्वरित समाधान करने के प्रयास किए जाएं। ट्रांसफार्मर की खराबी पर उसके स्थान पर उसी क्षमता का या उससे अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया जाए, जिससे कि ट्रांसफार्मर को जलने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि हम जितनी बिजली दें उतना राजस्व वसूलें। इसके लिए प्रत्येक उपभोक्ता से सम्पर्क किया जाये। उसे सही बिल देकर लगातार बिल जमा करने हेतु उससेे आग्रह भी किया जाये। बिजली विभाग को ही इसका लाभ मिलेगा और लोग बिजली बिल जमा करेंगे। कोई नहीं चाहता है कि उसका कनेक्शन कट जाये।

ऊर्जा मंत्री नें कहा कि उपभोक्ता हमारे लिये अत्यन्त महत्वपूर्ण है। हमारा कार्य एवं व्यवहार ऐसा होना चाहिए जिससे उपभोक्ताआ के कार्य आसानी से हो सकें।

ऊर्जा मंत्री नें बनारस, आगरा, मेरठ, लखनऊ तथा केस्कों वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशकों से विद्युत व्यवस्था, राजस्व वसूली, आरडीएसएस योजना की प्रगाति तथा विद्युत आपूर्ति आदि के बारे में विस्तृत पूंछ-ताछ की।

बैठक में उप्र पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डा आषीश गोयल नें कहा कि कनेक्शन देनें को सुलभ बनानें के लिये अब नयी व्यवस्था में अवर अभियन्ता एवं उपखण्ड अधिकारी आपत्ति नहीं कर पायेगा। उसे अधिषाशी अभियन्ता के माध्यम से ही उपभोक्ता को कनेक्शन न देने का कारण बताना होगा। इसी तरह एलटी लाइन पर 50 किवा तक कोई इस्टीमेट चार्ज नहीं पडेगा। इसको सख्ती से लागू किया जायेगा। उन्होनें बताया कि प्रदेश की विद्युत सम्बन्धी कार्यों के लिये लगभग 4000 करोड़ रूपया बिजनेस प्लान के अन्तर्गत सभी डिस्काम को दिये गये हैं, जो कि मार्च तक पूर्ण कर लिये जायेंगे। इससे प्रदेश की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में बेहतर सुधार होगा। अध्यक्ष नें यह भी बताया कि प्रबन्ध निदेशकों एवं मुख्य अभियन्ताओं को निर्देशित किया गया है कि वे विजलेन्स टीम को प्रतिदिन खुद चयनित स्थानों की सूची दें, जहाँ पर वे बिजली चोरी की जांच के लिये जाये।

lucknow

Aug 19 2023, 17:54

*प्रधान ने किया बाउंड्री का उद्घाटन, अब स्कूल में नहीं घुसेंगे मवेशी*

लखनऊ- गोसाईगंज के प्राथमिक विद्यालय शेखनापुर के परिसर में अब मवेशी नहीं जा सकेंगे। स्कूल भी अब दूर से ही नजर आएगा। स्कूल की बाउंड्री का निर्माण कर बड़ा गेट बना दिया गया है। प्रधान ने बाउंड्री और गेट का उद्घाटन करते हुए कहा की शीघ्र ही तीन कमरे भी विद्यालय को मिल जायेंगे।

प्राथमिक विद्यालय शेखनापुर की बाउंड्री और गेट का प्रधान सुधा यादव ने उद्घाटन किया। स्कूल के उद्घाटन पत्थर के अतिरिक्त एक पत्थर पंचायत सदस्यों के नाम का लगाया गया है। प्रधान सुधा यादव ने बताया की तीन कमरों का भी निर्माण पूर्ण हो चुका है जल्दी ही कमरे भी बच्चो को मिल जाएंगे।

प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव ने बताया कि गांव सभा में स्वास्थ्य उप केंद्र, आंगनवाड़ी केंद्र की बाउंड्री, पंचायत भवन और कुछ मार्गो का निर्माण कराने का प्रयास जारी है। बताया की सुल्तानपुर मार्ग से गांव के लिए नहर होते हुए सीधे रास्ते का निर्माण करवाया जायेगा। गांव में कई रास्तों पर इंटरलॉकिंग का कार्य हुआ है अभी और रास्तों का निर्माण कराया जायेगा। नहर पर पुलिया का निर्माण भी कराया जाना है।

उद्घाटन मौके पर रूपचंद्र यादव, अमित यादव, अरविंद यादव, राम गुलाम, राम नरेश, अशोक, बबलू, वंदना यादव, राहुल यादव, सुशील कुमार व अर्जुन सिंह यादव सहित तमाम ग्रामीण, बच्चे और शिक्षिकाएं मौजूद रही।