*रोजगार नहीं मिला तो फांसी लगाकर दी जान*
लखनऊ। रोजगार नहीं मिला तो थाना सआदतगंज में एक युवक फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पूछताछ में मृतक की पत्नी ने बताया कि रोजगार न मिलने के कारण काफी दिनों से मानसिक तनाव में थे।
मृतक की करीब एक पूर्व हुई थी शादी
मीतू पत्नी कार्तिक निवासी-धर्मपुर श्यामसुन्दर पुर जनपद पश्चिम मदनीपुर, पश्चिम बंगाल ने थाना सआदतगंज पर सूचना दिया कि वह करीब पिछले दो माह से किराये के मकान रानीकटरा चौपटिया थाना सआदतगंज लखनऊ में निवास कर रही है। उसके पति कार्तिक उपरोक्त अक्सर रोजगार को लेकर परेशान रहते थे। शुक्रवार की रात्रि करीब 12.20 बजे वह किचन में खाना बनाकर तृतीय तल पर स्थित अपने कमरे में गयी तो कमरे का दरवाजा अन्दर से बन्द था। कमरे का दरवाजा जालीदार होने के कारण उसमें झांककर देखा तो उसके पति कार्तिक उम्र करीब 22 वर्ष ने कमरे के छत में लगे लोहे के कुण्डे से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया है।
पत्नी ने खिड़की खोलकर देखा तो उड़ गए होश
तत्पश्चात अपनी बहन व बहनोई की मदद से दरवाजा खोलकर अपने पति कार्तिक पुत्र विश्वनाथ उपरोक्त को फन्दा काटकर नीचे उतार कर देखा तो उनकी मृत्यु हो चुकी थी। इस सूचना पर एसआई बृजेश कुमार चौधरी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि चौक थाना क्षेत्र में किसी ज्वैलरी की नौकरी करता था। मृतक की करीब एक वर्ष पूर्व शादी हुयी थी।
इटौंजा में छात्रा फांसी पर झूली
लखनऊ । थाना इटौंजा क्षेत्र में एक छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। भगवती प्रसाद पुत्र स्व. रामस्वरूप निवासी वार्ड नंबर 3 पाठशाला मोहल्ला नगर पं. महोना ने थाना इटौंजा पर सूचना दिया कि बीती रात्रि में उनकी पुत्री अंशिका उर्फ वंदना उम्र करीब 22 वर्ष ने अपने कमरे को अन्दर से बन्द कर कमरे में लगे छत के पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। इस सूचना पर एसआई धर्मेंद्र जैन ने शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतका इसी वर्ष महामाया डिग्री कॉलेज इटौंजा से बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा दी थी। मृतका अविवाहित थी। मृतका के पिता घर के निकट ही परचून की दूकान चलाते हैं।
Aug 20 2023, 09:53