चौतरवा थाना परिसर में समाधान दिवस पर भूमि विवाद मामलें का हुआ निपटारा

बगहा: पुलिस जिला के चौतरवा थाना परिसर में शनिवार को समाधान दिवस पर जनता दरबार आयोजित कर एक भूमि विवाद मामलों की सुनवाई करते हुए ऑन द स्पोर्ट निष्पादन किया गया। 

तथा अन्य एक जटिल मामलों की सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों को नोटिस जारी की गई।चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव के नेतृत्व में संपन्न जनता दरबार में अंचलाधिकारी बगहा एक अभिषेक आनंद मौजूद रहे। चौतरवा थाना में राजस्व कर्मचारी अजीत कुमार सिंह , अमित कुमार एवं मो फिरोज शामिल रहे। 

इस दौरान दर्जनों की संख्या में फरियादियों ने अपनी - अपनी भूमि संबंधित समस्याओं को पदाधिकारियों के समक्ष रखा। आयोजित जनता दरबार में सीओं ने बताया कि भूमि संबंधित विवाद की दो आवेदन प्राप्त है। 

जिसमें एक मामले की निष्पादन करते हुए जटिल मामलों की सुनवाई की गई तथा ऑन द स्पोर्ट समाधान किया गया। तथा शेष दोनों पक्षों को नोटिस जारी करते हुए अगले शनिवार को को बुलाया गया।

 उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी प चम्पारण के आदेश के आलोक में प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में समाधान दिवस पर जनता दरबार आयोजित कर भूमि संबंधित मामलों का समाधान किया जाता है। इस अवसर पर सब - इन्स्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी, कामेंश कुमार, जमदार रविन्द्र सिंह समेत थाना के कई पुलिस पदाधिकारी व दर्जनों की संख्या में फरियादी शामिल रहे।

बेतिया: मयूरसेन यादव बनाए गए जिला प्रवक्ता

बेतिया: राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय पुलिस जिला बगहा में जिला अध्यक्ष सुमंत कुमार महतो एवं प्रधान महासचिव आलमगीर रब्बानी के द्वारा एक बैठक आयोजित कर मयूरसेन यादव को बगहा जिला का जिला प्रवक्ता बनाया गया है। 

गत दिनों जन अधिकार पार्टी को छोड़कर रामनगर नगर क्षेत्र के लोकप्रिय एवं युवा समाजसेवी यादव राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण किए थे । मयूरसेन यादव की लोकप्रियता एवं कर्मठता को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल के जिला नेतृत्व में महत्वपूर्ण निर्णय उपरांत यादव को जिला प्रवक्ता बनाया गया है । 

इनके जिला प्रवक्ता बनने से राजद को और मजबूती मिलेगी साथ ही साथ युवाओं को बल मिलेगा राजनीतिक कार्यकर्ताओं सहित समाजसेवियों में भी काफी उत्साह है। 

राष्ट्रीय जनता दल के कृष्ण नंदन सिंह , सुरेंद्र यादव , धर्मेंद्र यादव, साजिद हुसैन, अशोक यादव , राजेंद्र यादव रैफुल आजम खान, रंजीत गुप्ता, उमेश यादव, चुन्नू चौबे, राजेश यादव सहित समाजसेवियों में दिनेश मुखिया, बब्लू पासवान , अनुराग मिश्र , दीपक यादव , नरेश राम, उदय राम , राजेश करुणेश आदि ने यादव के सफल राजनीतिक जीवन की कामना की है।

विश्व मानवतावादी दिवस पर दिया गया विश्व शांति, आपसी भाईचारा और सामाजिक सद्भाव का संदेश"

बेतिया: विश्व मानवतावादी दिवस के अवसर पर, दुनिया भर में सामाजिक सद्भाव, आपसी भाईचारा और शांति स्थापित करने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले लोगों के सम्मान में सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार में एक सर्व-धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने भाग लिया।

 इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय शांति दूत सह महासचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ. एजाज अहमद (अधिवक्ता), डॉ. सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी झारखंड, डॉ. शाहनवाज अली, डॉ. अमित कुमार लोहिया, मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा डॉ अमानुल हक डॉ महबूब उर रहमान एवं अल बयान के संपादक डॉ सलाम ने संयुक्त रूप से कहा कि हर साल 19 अगस्त को पूरे विश्व में विश्व मानवतावादी दिवस के रूप में मनाया जाता है. 

 आज का दिन उन लोगों के सम्मान में समर्पित है,जिन्होंने दुनिया के विभिन्न हिस्सों में सामाजिक सद्भाव, आपसी भाईचारा एवं शांति स्थापित करने के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।

 विशेषकर प्रथम विश्व युद्ध और द्वितीय विश्व युद्ध में भारतीय लोगों के अतुलनीय योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। आज मानवतावादी विचारों की बहुत आवश्यकता है। दुनिया के कई देशों में अशांति है। संयुक्त राष्ट्र ने केवल 7 देशों में 26000 से अधिक नागरिकों की मृत्यु या चोटें दर्ज की हैं:

 अफगानिस्तान, मध्य अफ्रीका, सोमालिया, यमन, सीरिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, इराक। दुनिया भर में फैली अशांति और संघर्ष के बीच लाखों लोग अपनी धरती से विस्थापित हो गए हैं। ऐसे लोगों की संख्या 6 करोड़ से भी ज्यादा है. 

 सशस्त्र समूहों और संगठनों द्वारा बच्चों, महिलाओं को सैनिकों के रूप में भर्ती किया जा रहा है। लगभग डेढ़ वर्षों से जारी रूस यूक्रेन युद्ध पर वक्ताओं ने चिंता व्यक्ति की। साथ ही वक्ताओं ने भारत के मणिपुर एवं हरियाणा में हिंसा पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि सभ्य समाज में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। बच्चों को युद्ध क्षेत्र में झोंका जा रहा है.  

राहत कर्मियों और चिकित्सा कर्मियों को भी निशाना बनाया जा रहा है. दुनिया भर में शांति स्थापित करने के लिए, सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन विभिन्न सामाजिक संगठनों, विश्व स्तरीय नेताओं और सरकारों से संघर्ष से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने की अपील करता है। 

 इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. एजाज अहमद, पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन, डॉ. सुरेश कुमार अग्रवाल एवं डॉ. शाहनवाज अली ने संयुक्त रूप से कहा कि रोहिंग्या मुस्लिम शरणार्थी, तिब्बती शरणार्थी, यामिनी शरणार्थी, सीरियाई शरणार्थी, अफगान शरणार्थी, इराकी शरणार्थी, पश्चिम एशिया के देशों के शरणार्थी और दुनिया के कई हिस्सों के शरणार्थी अपने वतन लौटने का रास्ता तलाश रहे हैं। घर वापसी की राह देख रहे शरणार्थियों के सपनों को पूरा करना संयुक्त राष्ट्र विश्व समुदाय और दुनिया के सभी देशों की नैतिक जिम्मेदारी है। यह तभी संभव है जब विश्व में स्थायी शांति हो।

बेतिया: अफगानिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर दिया गया विश्व शांति, मानवता, सत्य, अहिंसा और आपसी प्रेम का संदेश

बेतिया: आज अफगानिस्तान के स्वतंत्रता दिवस 2023 के अवसर पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सत्याग्रह भवन सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों और छात्रों ने भाग लिया।  

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय शांति दूत सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ. एजाज अहमद एडवोकेट, डॉ. सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी झारखंड, डॉ. अमित कुमार लोहिया, डॉ. शाहनवाज अली, मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा डॉ अमानुल हक डॉ महबूब उर रहमान एवं अल बयान के संपादक डॉ. सलाम ने संयुक्त रूप से उन्होंने अफगानिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अफगानिस्तान के नायकों, अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करते हुए कहा कि आज ही के दिन 19 अगस्त 1919 को अफगानिस्तान ब्रिटिश शासन से स्वतंत्र हुआ था.  

अफगानिस्तान का गौरवशाली इतिहास रहा है. विश्व शांति, मानवता, सच्चाई और आपसी प्रेम का संदेश देते हुए वक्ताओं ने कहा कि अफगानिस्तान रेशम मार्ग और मानव सभ्यता का प्राचीन केंद्र बिंदु रहा है। 

 पुरातत्वविदों को मध्य पुरापाषाण काल ​​की मानव बस्ती के साक्ष्य मिले हैं। इस क्षेत्र में शहरी सभ्यता की शुरुआत 3,000 से 2,000 ईसा पूर्व हुई। 

 माना जा सकता है कि यह क्षेत्र एक भू-रणनीतिक स्थान पर स्थित है जो मध्य एशिया और पश्चिम एशिया को भारतीय उपमहाद्वीप की संस्कृति से जोड़ता है। कुषाण, हफ्थलाइट, समानी, गजनवी, मोहम्मद गोरी, मुगल, दुर्रानी और कई अन्य प्रमुख साम्राज्य इस भूमि पर विकसित हुए हैं। अफगानिस्तान, जो प्राचीन काल में फ़ारसी और शक साम्राज्य का हिस्सा था, कई सम्राटों, आक्रमणकारियों और विजेताओं की कर्मस्थली रहा है। 

 इनमें सिकंदर, फारसी शासक दारा प्रथम, तुर्क, मुगल शासक बाबर, मुहम्मद गोरी, 8 नादिर शाह सिख साम्राज्य आदि के नाम प्रमुख हैं। ब्रिटिश सेना ने भी कई बार अफगानिस्तान पर आक्रमण किया। फिलहाल अमेरिका द्वारा तालिबान पर हमले के बाद नाटो सेनाएं वहीं रुकी हुई हैं.

  

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अफगानिस्तान के प्रमुख शहर हैं- राजधानी काबुल, कंधार (गांधार प्रदेश) भारत के प्राचीन ग्रंथ में इसे राजा शकुनि का क्षेत्र गांधार प्रदेश कहा जाता था। यहां कई नस्लों के लोग रहते हैं, जिनमें पश्तून (पठान या अफगान) सबसे ज्यादा हैं। इसमें उज्बेक्स, ताजिक, तुर्कमेन और हजारा भी शामिल हैं। यहाँ की मुख्य भाषा पश्तो है। फ़ारसी भाषा के अफगानी रूप को दारी कहा जाता है।

महापौर ने कहा– नगर आयुक्त से दर्जनभर मुद्दों पर बिंदुवार स्पष्टीकरण मांगने का सशक्त स्थाई समिति ने लिया है सर्व सहमति से निर्णय

 

बेतिया: चालू माह के 11, 12 और 18 तारीख को संपन्न नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति की बैठकों मे व्यापक चर्चा और विचार के बाद नगर निगम के सरकारी खाते से बीते 11 माह में करीब पांच करोड़ के दोहरे भुगतान की सफाई एजेंसी पाथ्या से वापस कटौती का निर्णय सर्व सहमति से लिया गया।

 इसके साथ ही हजारी ट्रांसफर स्टेशन में पूर्ववर्ती नगर परिषद और बाद में नगर निगम द्वारा करीब दो दशक से जमा हुए हजारों मिट्रिक टन कचरे को आउट सोर्सिंग सफाई एजेंसी पाथ्या द्वारा उठाव करके उसका भी वजन कराके 1560 रूपये प्रति टन की दर से इसका भी भुगतान निगम से लेकर लेना करोड़ों की सरकारी राशि का लूट माना गया। तीनों दिन की बैठकों में चर्चा के दौरान सर्व सहमति यह भी स्वीकार किया गया की निगम के अपने लगभग सात दर्जन सफाई वाहन सरकारी दर से काफी कम यानी महज एक सौ रुपया प्रतिदिन के भाड़े पर वह भी सरकारी मेंटेनेंस के साथ सफाई एजेंसी को मुहैया कराने के एग्रीमेंट को भी सदस्यों ने संगठित लूट करार देते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्णय सर्व सहमति से लिया। 

नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति के द्वारा सर्व सहमति लिए गए उपरोक्त निर्णय की जानकारी देने के साथ महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने अनेक अन्य चौकाने वाला खुलासा किया। श्रीमती सिकारिया ने इसके अतिरिक्त यह भी बताया कि बोर्ड भंग होने के बाद चुनावी वर्ष में नगर आयुक्त के स्तर से विभागीय नियम प्रावधानों की घोर अनदेखी करके आउटसोर्सिंग वाली सफाई एजेंसी पाथ्या को कार्य देना जो वजन के आधार पर भुगतान ले रही थी और ऐसा भुगतान का तरीका नगर निगम बेतिया के लिए बिल्कुल नया और पहली बार था, उस एजेंसी के साथ निगम द्वारा 11 महीने की जगह सीधे तीन साल और दो साल के लिए अर्थात एक ही बार में पांच साल का एग्रीमेंट वह भी बड़े ऊंचे दर पर कर लेने को सरकारी नियमों के विपरीत किए जाने की बात को नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति के द्वारा सर्व सहमति से स्वीकार किया गया।

 इसके साथ ही नगर निगम के सरकारी खाते से सुनियोजित षड्यंत्र पूर्वक कुल दस करोड़ से भी ज्यादा की चपत पाथ्या नामक सफाई कंपनी द्वारा लगाए जाने का खुलासा करते हुए महापौर ने बताया एजेंसी से गीला और सूखा कचरा अलग अलग कलेक्शन करने का अनुबंध किया गया था।

 बावजूद पूरे 11 माह में इसकी अनदेखी किए जाने को सशक्त समिति सदस्यों ने सर्व सहमति लूट की छूट और मिली भगत करार दिया है।  

श्रीमती सिकारिया ने यह भी बताया कि सफाई एजेंसी द्वारा नगर निगम बोर्ड की 4 मार्च की बैठक में आवंटित मुख्य नाला सफाई कार्य पूर्ण कराए बिना ही पूरा कर दिए जाने का निराधार रिपोर्ट देने को भी सदस्यों ने दंडनीय अपराध माना है। साथ ही महापौर द्वारा बताया गया कि आउटसोर्सिंग एजेंसी को पूर्ण सफाई का कार्य देने के बाद भी निगम के पास छोड़ दिए गए वाहनों में 12 से 18 लाख प्रतिमाह तक का इंधन का बिल आया है, जिसको पाथ्या एजेंसी के बिल से समायोजन कराने की सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई है। 

साथ ही महापौर द्वारा बताया गया कि दो करोड़ रुपए प्रतिमाह की राशि के भुगतान से जुड़े हजारों टन कचरा तौल वाले धर्म कांटे पर बिना किसी पदाधिकारी के सिर्फ एक या दो कर्मचारी की निगरानी में वजन होने को भी घोर प्रशासनिक लापरवाही और एजेंसी से मिलीभगत वाला करार दिया गया है। 

जांच के क्रम में यह भी पाया गया कि सभी 46 वार्डों में जो 46 ई-रिक्शा सफाई वाहन दिया गया था, उसकी चार्जिंग या तो पार्षद के यहां या निगम में होती थी, परंतु कार्य पाथ्या एजेंसी ले रही थी, उन 46 ई रिक्शा का किराया और चार्जिंग की कोई कटौती एजेंसी के बिल से नहीं हो रही थी। 

महापौर सिकारिया ने यह भी बताया कि पूर्व से मानव बल की गणना के आधार पर आउटसोर्सिंग एजेंसी को भुगतान होता आ रहा था परंतु नगर आयुक्त शंभू कुमार द्वारा नई एजेंसी पाथ्या जो वजन के आधार पर भुगतान ले रही है, अनुपात में काफी अत्यधिक खर्चीली है। पूर्व के मानव बल के भुगतान की तुलना में अभी के कचरा तौल भुगतान से बढे वित्तीय भार का एक तुलनात्मक चार्ट प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया गया है। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही हैं की वार्डों से कर्मचारियों को हटाया जा रहा है।

 इसकी भी कारण पृच्छा की गई है कि किस प्रकार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को वार्डों से हटा कर कर्मी कम किया जा रहे हैं। महापौर ने बताया कि इन सभी वित्तीय अनियमितताओं के समायोजन तक एजेंसी के भुगतान पर रोक लगाई जाती है।

 साथ ही कचरे का वजन हो रहे प्राइवेट धर्म कांटे पर पूर्व के कर्मचारी को हटाकर पर्वेक्षक पदाधिकारी सहित छह कर्मचारी, दो प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड एवं नाइट विजन सीसीटीवी कैमरा तत्काल प्रभाव से स्थापित किया जाए एवं एग्रीमेंट की शर्तों के अनुसार अपना धर्म कांटा भी तुरंत लगाया जाए। 

साथ ही घरदान पोखरा स्थित सामुदायिक भवन जनहित के कार्यों को छोड़कर एजेंसी द्वारा अपने कार्यालय के उपयोग में लाया जा रहा है, उसकी अभी तक की किराए का भुगतान पाथ्या एजेंसी के बिल से वसूल करने के साथ सामुदायिक भवन को जनहित के कार्यों के लिए खाली करने का निर्णय लिया गया। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि तीन दिन क़ी बैठक में संगठित लूट और भ्रष्टाचार पर रोक के अनेक अन्य निर्णय सर्वसहमति से किए गए हैं।

जदयू के द्वारा राज्यव्यापी अभियान चलाया गया ,ग्राम संसद 'सदभाव की बात' राज्य सरकार की उपलब्धियों पर विशेष चर्चा किया गया

 बगहा। जनता दल (यूनाइटेड) बगहा जिला द्वारा शुक्रवार को बगहा नगर के विभिन्न वार्डो में राज्यव्यापी अभियान चलाया गया।जिसमें ग्राम संसद 'सदभाव की बात' राज्य सरकार की उपलब्धियों पर विशेष चर्चा किया गया। जिसकी अध्यक्षता बगहा नगर अध्यक्ष जुगनू आलम ने किया। पहला कार्यक्रम- सुबह 08 बजे पारस नगर वार्ड नंबर 16 में नगर सचिव माधुरी देवी के निवास स्थान पर हुआ।

दूसरा कार्यक्रम- सुबह 09 बजे नरैनापुर, वार्ड नंबर 04 में नगर उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार राम के निवास स्थान पर हुआ।

तीसरा कार्यक्रम- सुबह 10 बजे कैलाश नगर,वार्ड नंबर 06 नगर महासचिव लक्ष्मीना देवी के निवास स्थान पर हुआ। इस बैठक को संबोधित करते हुए माननीय विधान पार्षद जिला अध्यक्ष भीष्म सहनी ने कहा कि बिहार के विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 18 वर्षों के शासन काल में बिहार का सर्वांगीण विकास हुआ है।इनके मूल में न्याय के साथ विकास की अवधारणा है,जिसे केंद्र बिंदु मानकर

बाबा साहेब अंबेडकर और जननायक कर्पूरी ठाकुर की सोच को आगे बढ़ाने का काम किया।अपने इन पुरखों के आदर्शों पर चलते हुए उन्होंने समाज सुधार के अनेकों कार्य शुरू किए। महिलाओं की मांग पर उन्होंने शराबबंदी लागू की साथ ही दहेजप्रथा और बालविवाह जैसे कोढ़ से

समाज को मुक्त करने की मुहिम शुरू हुई ,जीविका कार्यक्रम के तहत 10 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों का गठन कर महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनोखी पहल की गई। मुख्यमंत्री साइकिल योजना,मुख्यमंत्री पोशाक योजना,मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना,स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना,सतत जीविकोपार्जन योजना तथा राज्य के सभी वृद्धों के लिए पेंशन आदि योजना के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीब एवं असहाय लोगों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। इतना ही नहीं, सत्ता में आते ही उन्होंने अतिपिछड़ा वर्ग आयोग और महादलित आयोग का गठन किया,

जो समाज के कमजोर एवं वंचित तबकों के उत्थान के लिए मील का पत्थर साबित हुआ और सामाजिक सदभाव को विस्तार मिला साथ ही प्रदेश से आए हुए बगहा विधानसभा प्रभारी रतन सिंह पटेल ने कहा कि एक तरफ हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सामाजिक तानाबाना को मजबूत करते हुए समाज के सभी वर्गों के सहयोग से विकास की गाड़ी पटरी पर लाकर एक-एक कार्य कर रहे हैं।वहीं दूसरी तरफ फिरकापरस्त ताकते जिनकी आजादी की लड़ाई में कोई भूमिका नहीं थी और जिन्होंने महंगाई कम करने, बेरोजगारी दूर करने, किसानों की आमदनी दोगुना करने और अच्छे दिन लाने के नाम पर केवल देश को झांसा दिया है, ये अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर देशवासियों का ध्यान मूल समस्याओं से भटका रही है।

ये ताकतें लोकतंत्र का गला घोंटने और देश का इतिहास बदलने पर आमादा है। जिला उपाध्यक्ष बगहा नगर प्रभारी दयाशंकर सिंह ने कहा भाजपा एवं इसके सहयोगी संगठन पड्यंत्र के तहत धर्म का राजनीतिकरण करते हुए राम के नाम पर हमारे नौजवानों के हाथों में कलम की जगह तलवार देने और उन्हें धार्मिक उन्माद की ओर धकेलने का काम करते है, जिससे समाज में तनाव पैदा होता है सच्चाई यह है कि इनलोगों को हिन्दुत्व और राष्ट्रवाद से कोई मतलब नहीं है।देशहित से इनका कोई सरोकार नहीं इन्हें बस धर्म की आड़ में राजनीति की रोटी सेंकनी है।

ऐसी विभाजनकारी ताकतों से हमें सावधान रहना है।इस बैठक को संबोधित करते हुए जिला महासचिव जनाब अब्दुल गफ्फार साहब ने कहा कि हमारी पार्टी जनता दल (यू.) के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार की बड़ी स्पष्ट सोच है कि सामाजिक सदभाव और मिल्लत के वातावरण में ही राज्य और देश की तरक्की हो सकती है और उनका वास्तविक और सम्पूर्ण विकास हो सकता है।

इस बैठक को संबोधित करते हुए बगहा विधानसभा प्रभारी विनोद कुशवाहा ने कहा कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव भाजपा को हराकर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करना है और पुरे देश में समाजिक सदभाव कायम करते हुए विकसित राष्ट्र बनाना हैं।

इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष विजय पांडे, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मुन्ना सिंह, महिला प्रकोष्ठ प्रेम शिला गुप्ता,नगर प्रवक्ता अशोक पटेल, नगर अध्यक्ष जुगनू आलम,नगर उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार राम, बगहा दो प्रखंड अध्यक्ष मुरारी चौधरी, पूर्व युवा जिला अध्यक्ष रंजीत राज,जिला महासचिव आरती देवी,लालबाबू साहनी, मनोज राम इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

एसएसबी ने एक दिवसीय नि:शुल्क चलंत ओपीडी मानव चिकित्सा शिविर लगाया।

बगहा/वाल्मीकि नगर ।भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गंडक बराज सीमा चौकी एसएसबी 21 वीं वाहिनी बी कंपनी के कैंप परिसर में शुक्रवार की दोपहर एसएसबी के मेडिकल कमांडेंट डॉ. ममता अग्रवाल के द्वारा चलंत ओपीडी नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमे गंदगी से फैलने वाले रोग व गठिया रोग,एनीमीया रोग आदि जैसे विभिन्न बीमारियों जैसे रोगो का जांच कर लगभग 30 मरीजो का नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया।

श्री डॉ अग्रवाल ने बताया कि नेपाल से सटे भारतीय क्षेत्र के सीमाई इलाकों में एसएसबी के विभिन्न सीमा चौकी व गांव में हर सप्ताह में एक दिन ओपीडी कैंप लगाकर जांच कर नि:शुल्क दवा वितरण किया जाएगा।

मौके पर एसएसबी के मेडिकल कमांडेट डॉ. ममता अग्रवाल, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार शुक्ला, धर्मेंद्र कुमार यादव, अकरम अब्बास, चरण सिंह, बृजमोहन, दिनेश कुमार, सत वीर सिंह आदि के अलावा एसएसबी के कई अधिकारी व जवानो के साथ ग्रामीण मौजूद थे।

वाल्मीकि नगर थाना परिसर में महावीरी झंडा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक।

वाल्मीकि नगर थाना परिसर में शुक्रवार की शाम महावीरी झंडा को लेकर थाना अध्यक्ष विजय कुमार राव की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में निर्देश दिया गया है,कि महावीरी झंडा का जुलूस निकालने एवं मेला का आयोजन करने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। जुलूस में डीजे,शस्त्र प्रदर्शन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।

थाना अध्यक्ष विजय कुमार राव ने उपस्थित लोगों से शांति और सद्भाव के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का अपील किया।

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला मैसेज,फोटो और वीडियो पोस्ट नहीं करेंगे।साथी ही यह भी कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।विधि व्यवस्था में

खलल उत्पन्न करने की कोशिश करने वाले शरारती तत्वों के विरुद्ध कई करवाई की जाएगी। इस अवसर पर वाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष विजय कुमार राव के साथ मुखिया पन्नालाल साह, भूत पूर्व मुखिया मोहम्मद

कलाम, मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार, उप मुखिया कपिल देव दास ,उदय चौधरी, पूर्व बीडीसी किशोर श्रीवास्तव ,पूर्व सरपंच पातीराम भगत ,सदरुल हसन ,लड्डू शर्मा ,मुनीलाल दास ,रामविलास यादव आदि के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक महेश कुमार ,अजीत कुमार, चितरंजन प्रसाद, सुनील कुमार, निरंजन यादव, रीडर पंकज कुमार आदि उपस्थित थे।

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस एवं स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं अन्य ट्रस्ट द्वारा किया गया पौधा रोपण

बेतिया : आज 18 अगस्त को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में महान स्वतंत्रता सेनानी एवं आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 78 वी शहादत दिवस पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस एवं स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में पौधा रोपण किया गया।                     

इस अवसर पर सत्यग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सचिव डॉ एजाज अहमद (अधिवक्ता) ,डॉ अमित कुमार लोहिया एवं डॉ अमानुल हक ने संयुक्त रूप से कहा कि ऐसा माना जाता है कि आज ही के दिन आज से 78 वर्ष पूर्व एक विमान दुर्घटना में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु ताइपे( ताइवान) में हो गई थी। 

इस अवसर पर प्रकाश डालते हुए डॉ0 एजाज अहमद, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय, डॉ शाहनवाज अली , डॉ अमित कुमार लोहिया ,मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा, डॉ अमानुल हक ,डॉ महबूब उर रहमान एवं अल बयान के संपादक डॉ सलाम ने संयुक्त रूप से कहा कि जापान में श्रद्धापूर्वक नेताजी सुभाष चंद्र बोस को आज के दिन श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। लेकिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस का परिवार आज भी इस घटना को मानने को तैयार नहीं है। 

चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन शाहीन परवीन एवं बिहार विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के शोधार्थी डॉ शाहनवाज अली ने संयुक्त रूप से कहा कि जो भी हो आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस हमारे बीच जीवित नहीं हैं। स्वतंत्रता आंदोलन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का योगदान अतुल्य रहा है । जिसे भुलाया नहीं जा सकता। सत्याग्रह की जन्मस्थली बेतिया पश्चिम चंपारण से सुभाष चंद्र बोस का गहरा लगाव रहा है। 

इस अवसर पर वक्ताओं ने सरकार से मांग करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के सम्मान में राष्ट्रीय संग्रहालय एवं विश्वविद्यालय स्थापित करने की मांग की इससे नई पीढ़ी को आसानी से उच्च शिक्षा मिल सके एवं राष्ट्र के निर्माण में अपना अतुल योगदान दे सके।

एसएसबी ने नि:शुल्क पशु चिकित्सा जांच शिविर का किया आयोजन, 120 पशुओं की जांच कर मुफ्त दवा का किया वितरण

वाल्मीकिनगर : सशस्त्र सीमा बल 21वी वाहिनी बगहा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के उपलक्ष्य नि:शुल्क पशु जांच शिविर का आयोजन किया गया। 

गंडक बराज सीमा चौकी के अंतर्गत वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के तीन आर डी पुल चौक स्थित चन्देश्वर महाशिव मंदिर परिसर में गुरुवार की आयोजित इस पशु चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में लोग अपने पशुओं को लेकर पहुंचे। 

एसएसबी 21वीं वाहिनी के पशु चिकित्सा पदाधिकारी कमांडेंट डॉ गुरुविंदरजीत सिंह ने बताया कि लगभग 120 पशुओं को निशुल्क जांच कर कई बीमारियों का दवा वितरण किया गया। 

मौके पर एसएसबी के पशु चिकित्सा पदाधिकारी कमांडेंट डॉ गुरुविंदरजीत सिंह,इंस्पेक्टर सह कंपनी कमांडर प्रदीप कुमार शुक्ला, मुख्य आरक्षी चरण सिंह, मुख्य आरक्षी बृजमोहन, मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार, कौन्सटेबल सतबीर सिंह, वाल्मीकि नगर पंचायत के उप मुखिया रवि प्रकाश गुप्ता आदि के अलावा एसएसबी के कई अधिकारी व जवानों के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।