सरायकेला :समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का उपायुक्त नें किया समीक्षा
शत प्रतिशत योग्य किशोरियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के दिए गए निर्देश
सरायकेला : समहारणालय सभागार मे आज उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के अध्यक्षता मे समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
बैठक मे उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं सभी बाल संरक्षण पदाधिकारी, सभी महिला प्रेवेक्षक उपस्थित रहें।
समीक्षा बैठक मे उपायुक्त नें समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, स्पॉन्सरशिप योजना समेत विभिन्न योजना का प्रखंडवार समीक्षा कर सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत शत प्रतिशत योग्य किशोरियों एवं गर्भवती/धात्री महिलाओ को लाभ प्रदान करने के निदेश दिए।
समीक्षा क्रम मे उपायुक्त नें सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत कैंप आयोजित कर आवेदन प्राप्त करने तथा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त कर आवश्यक कारवाही सुनिश्चित करने के निदेश दिए।
इस दौरान उपायुक्त नें कहा सभी आंगनवाड़ी केन्द्रो मे बच्चो को शिक्षा के साथ बेहतर सुविधाएं प्रदान हो इसके लिए सभी महिला प्रवेक्षक को अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत आँगवादी केन्द्रो का निरिक्षण करने, तथा सरकारी भवन मे संचालित शौचालय, पेयजल एवं विधुत विहीन आंगनवाड़ी केन्द्रो का सूची तैयार कर जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराने के निदेश दिए।
इस दौरान उपायुक्त नें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को स्पॉन्सरशिप योजना का प्रखंड स्तर पर प्रचार प्रसार करने तथा सम्बन्धित पदाधिकारीयों के साथ बैठक आयोजित कर स्पॉन्सरशिप योजना अंतर्गत आवेदन प्राप्त करने के निदेश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त नें पोषण ट्रेकर ऐप, आधार वेरिफिकेशन, प्रसव पूर्व जाँच ANC- I, II ,III, IV) का समीक्षा कर पोषण ट्रेकर ऐप संचालन के लिए सेविका साहियाओ का प्रशिक्षण आयोजित करने, सभी ANC के दौरान महिलाओ का हेमोग्लोबीन टेस्ट निश्चित रूप से करा रिपोर्ट जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराने, तथा क्षेत्र निरिक्षण क्रम मे लो बर्थ वेट बेबी को चिन्हित कर नजदीकी MTC मे एडमिड करा आवश्यक देखभाल सुनिश्चित करने के निदेश दिए।
इस दौरान उपायुक्त नें लो बर्थ वेट बेबी का परिवार यदि अनुसूचित जाती अनुसूचित जनजाति समुदाय के है तों उन्हें कल्याण विभाग की योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निदेश दिए।
Aug 19 2023, 19:40