आज सूबे के मुख्यमंत्री पहुंचे कोल्हान,प्रशिक्षित युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र
सरायकेला : आज कोल्हान सूबे के मुख्यमंन्त्री में आयोजित रोजगार मेला में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे।उनके साथ मंत्री आलमगीर आलम मंत्री सत्यानंद भोक्ता मंत्री चंपई सोरेन मंत्री श्रीमती जोबा मांझी मंत्री बन्ना गुप्ता और सिंहभूम के सांसद श्रीमती गीता कोड़ा, सदर विधायक दीपक बेरवा ,मझगांव विधायक निरल पूर्ति ,चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव ,और समीर मोहंती ,विधायक संजीव सरदार विधायक सविता महतो भी मंच पर उपस्थित थे।
उन्होंने इस मेला में कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित युवाओं के ऑफर लेटर बांटने के लिए यहां उपस्थित हुए हैं।
इस अवसर पर राज्य की जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार आज बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए काम कर रही है।उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सभी को रोजगार से जोड़ने के दिशा में काम किया जाएगा।इसके साथ ही सरकार राज्य की जनता को 100 यूनिट बिजली भी फ्री दे रही है। उन्होंने कहा कि सभी पढ़ने वाले बच्चों को सरकारी नौकरी देना संभव नही है इसलिए इन्हें रोजगार सर जोड़ा जाएगा एवं स्थानीय उधोग में भी यथासम्भव काम दिलाया जाएगा।
मझगांव विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि पहली बार किसी सरकार ने निजी क्षेत्रों में 75% आरक्षण के तहत रोजगार की गारंटी दे रही है सदर विधायक दीपक बिरुआ
सांसद गीता कोड़ा का सम्बोधन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया कि जो खदाने यहा बन्द पड़ी है उसे फिर से शुरू कराया जाए।
वही मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमारी नेता सोनिया गांधी का सपनों है कि झारखंड राज्य उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़े जिस पर मुखःमंत्री महोदय कसम कर रहे हैं। लेकिन इस सरकार को ई डी और सी बी आई के माध्यम से डराने का कार्य किया जा रहा है ।
हम झारखंड के लोग हैं ईडी और सीबीआई से डरने वाले नहीं हैं केंद्र और भाजपा की सरकार हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती है हम अनुबंध पर यहां के लोगों को नहीं चलाएंगे।
मंत्री जोबा मांझी का संबोधन कोई बड़ा से बड़ा कार्य कर सकता है तो वह हेमंत सोरेन कर सकते हैं। यह सरकार कार्यकाल पूरा करेगी और जनता की आवाज बनकर रहेगी।
मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि
झारखंड अलग होने के बाद 23 वर्ष हो गए, पहली बार इस सरकार ने यहां के युवाओं के हित के लिये यहां की भाषा यहा की संस्कृति के बारे में कुछ किया है,
एक दिन झारखंड की तस्वीर हमलोग बदल देंगे।श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने बताया कि ।ये तो अभी झांकी है चार प्रमंडल अभी और बाकी है
सभी वर्ग के युवाओं को सरकार रोजगार उपलब्ध करा रही है।
आने वाले समय मे सभी प्रमंडलों में सरकार रोजगार की दिशा में सरकार कार्य कर रही है।
हमारे सरकार में नियुक्ति के साथ साथ सभी के लाभ के लिए सरकार योजनाए चला रही है।
सरकार आंधी नही तूफान है
इतने वर्ष जिन्होने शाश न किया लकिन जनहित के लिए कोई कार्य नही कियाहमारे मुख्यमंत्री ने पांच वर्षों में ही कर दिखाया ,
Aug 19 2023, 19:34