*प्रधान ने किया बाउंड्री का उद्घाटन, अब स्कूल में नहीं घुसेंगे मवेशी*
लखनऊ- गोसाईगंज के प्राथमिक विद्यालय शेखनापुर के परिसर में अब मवेशी नहीं जा सकेंगे। स्कूल भी अब दूर से ही नजर आएगा। स्कूल की बाउंड्री का निर्माण कर बड़ा गेट बना दिया गया है। प्रधान ने बाउंड्री और गेट का उद्घाटन करते हुए कहा की शीघ्र ही तीन कमरे भी विद्यालय को मिल जायेंगे।
प्राथमिक विद्यालय शेखनापुर की बाउंड्री और गेट का प्रधान सुधा यादव ने उद्घाटन किया। स्कूल के उद्घाटन पत्थर के अतिरिक्त एक पत्थर पंचायत सदस्यों के नाम का लगाया गया है। प्रधान सुधा यादव ने बताया की तीन कमरों का भी निर्माण पूर्ण हो चुका है जल्दी ही कमरे भी बच्चो को मिल जाएंगे।
प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव ने बताया कि गांव सभा में स्वास्थ्य उप केंद्र, आंगनवाड़ी केंद्र की बाउंड्री, पंचायत भवन और कुछ मार्गो का निर्माण कराने का प्रयास जारी है। बताया की सुल्तानपुर मार्ग से गांव के लिए नहर होते हुए सीधे रास्ते का निर्माण करवाया जायेगा। गांव में कई रास्तों पर इंटरलॉकिंग का कार्य हुआ है अभी और रास्तों का निर्माण कराया जायेगा। नहर पर पुलिया का निर्माण भी कराया जाना है।
उद्घाटन मौके पर रूपचंद्र यादव, अमित यादव, अरविंद यादव, राम गुलाम, राम नरेश, अशोक, बबलू, वंदना यादव, राहुल यादव, सुशील कुमार व अर्जुन सिंह यादव सहित तमाम ग्रामीण, बच्चे और शिक्षिकाएं मौजूद रही।
Aug 19 2023, 19:08