lucknow

Aug 19 2023, 19:08

*नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने कहा- आसानी से मिले सभी को विद्युत कनेक्शन ऐसी व्यवस्था हो*

लखनऊ- प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता को नये विद्युत कनेक्शन आसानी से प्राप्त हों इसके लिए वर्तमान व्यवस्था में और सुधार एवं सरलीकरण किया जाये। उन्होंने कहा कि गाँव के गरीब व्यक्ति के लिये आनलाइन आवेदन करना कठिन होता है, इसलिये ऐसी व्यवस्था बनायी जाये, जिससे अशिक्षित, गरीब सभी आसानी से कनेक्शन प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि विद्युत सम्बन्धी कार्यों में पारदर्शिता हो, इसके लिये उपभोक्ता फ्रेन्डली व्यवस्था बनायी जाये।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा आज शक्ति भवन में समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होनें 31जुलाई से 06 अगस्त तक एक सप्ताह का चलाये गयें जनप्रतिनिधयों से संवाद एवं सम्पर्क अभियान की प्रशंशा की। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा किये गये इस प्रयास की जनप्रतिनिधयों नें खूब सराहना की। आगे भी विभाग के अधिकारियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ सम्पर्क बना कर रखना है।

श्री शर्मा ने क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मरों को निश्चित समय में बदलने के लिये भी निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि अभी भी अनेक स्थानों से यह शिकायतें आ रही है कि कतिपय ठेकेदार ट्रांसफार्मर बदलने में स्थानीय उपभोक्ताओं से अनुचित मांग करते हैं जो स्वीकार नहीं है। ऐसे लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये तथा ट्रांसफार्मरों की ट्रैकिंग व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जाये जिसमें ट्रांसफॉर्मर के बदलनें के कार्यों में पारदर्शिता रहे, जिससे कोई भी अनुचित लाभ न ले सके।

ऊर्जा मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सभी विद्युत कार्मिक अपनी कार्य संस्कृति एवं व्यवहार में सुधार लाएं। सभी अधिकारी व कर्मचारी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करें। उपभोक्ता को बेहतर विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए सभी प्रयास किए जाएं।

उन्होंने कहा कि बिल न जमा होने से कनेक्शन काटने से पहले उपभोकता को अलर्ट मैसेज भेजें। बड़े बकायेदारों से वसूली के लिए मुनादी कराई जाए, उन्हें रात में भी फोन किया जाए। राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए सभी उपभोक्ताओं को समय से सही बिल दिया जाए, साथ ही शत प्रतिशत बिलिंग कराई जाए।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विद्युत लाइन को जोड़ने और काटने के लिए, लिए गए शटडाउन पर विशेष सावधानी बरतें, जिससे कि विद्युत दुर्घटना न होने पाए। ऐसे कार्यों में शतर्क करने के लिए अलार्म सिस्टम को भी अपनाया जाए। साथ ही अनुरक्षण कार्यो के लिए शटडाउन लेने का एक निर्धारित समय निश्चित किया जाए, जिससे कि विद्युत कटौती से लोगों को परेशान न होना पड़े। शटडाउन लेने के लिए तकनीक का भी सहारा लिया जाए। उन्होनें विद्युत दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक के लिये भी सख्त निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि इसके लिये सभी डिस्काम प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण ढंग से त्वरित समाधान करने के प्रयास किए जाएं। ट्रांसफार्मर की खराबी पर उसके स्थान पर उसी क्षमता का या उससे अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया जाए, जिससे कि ट्रांसफार्मर को जलने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि हम जितनी बिजली दें उतना राजस्व वसूलें। इसके लिए प्रत्येक उपभोक्ता से सम्पर्क किया जाये। उसे सही बिल देकर लगातार बिल जमा करने हेतु उससेे आग्रह भी किया जाये। बिजली विभाग को ही इसका लाभ मिलेगा और लोग बिजली बिल जमा करेंगे। कोई नहीं चाहता है कि उसका कनेक्शन कट जाये।

ऊर्जा मंत्री नें कहा कि उपभोक्ता हमारे लिये अत्यन्त महत्वपूर्ण है। हमारा कार्य एवं व्यवहार ऐसा होना चाहिए जिससे उपभोक्ताआ के कार्य आसानी से हो सकें।

ऊर्जा मंत्री नें बनारस, आगरा, मेरठ, लखनऊ तथा केस्कों वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशकों से विद्युत व्यवस्था, राजस्व वसूली, आरडीएसएस योजना की प्रगाति तथा विद्युत आपूर्ति आदि के बारे में विस्तृत पूंछ-ताछ की।

बैठक में उप्र पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डा आषीश गोयल नें कहा कि कनेक्शन देनें को सुलभ बनानें के लिये अब नयी व्यवस्था में अवर अभियन्ता एवं उपखण्ड अधिकारी आपत्ति नहीं कर पायेगा। उसे अधिषाशी अभियन्ता के माध्यम से ही उपभोक्ता को कनेक्शन न देने का कारण बताना होगा। इसी तरह एलटी लाइन पर 50 किवा तक कोई इस्टीमेट चार्ज नहीं पडेगा। इसको सख्ती से लागू किया जायेगा। उन्होनें बताया कि प्रदेश की विद्युत सम्बन्धी कार्यों के लिये लगभग 4000 करोड़ रूपया बिजनेस प्लान के अन्तर्गत सभी डिस्काम को दिये गये हैं, जो कि मार्च तक पूर्ण कर लिये जायेंगे। इससे प्रदेश की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में बेहतर सुधार होगा। अध्यक्ष नें यह भी बताया कि प्रबन्ध निदेशकों एवं मुख्य अभियन्ताओं को निर्देशित किया गया है कि वे विजलेन्स टीम को प्रतिदिन खुद चयनित स्थानों की सूची दें, जहाँ पर वे बिजली चोरी की जांच के लिये जाये।

lucknow

Aug 19 2023, 17:54

*प्रधान ने किया बाउंड्री का उद्घाटन, अब स्कूल में नहीं घुसेंगे मवेशी*

लखनऊ- गोसाईगंज के प्राथमिक विद्यालय शेखनापुर के परिसर में अब मवेशी नहीं जा सकेंगे। स्कूल भी अब दूर से ही नजर आएगा। स्कूल की बाउंड्री का निर्माण कर बड़ा गेट बना दिया गया है। प्रधान ने बाउंड्री और गेट का उद्घाटन करते हुए कहा की शीघ्र ही तीन कमरे भी विद्यालय को मिल जायेंगे।

प्राथमिक विद्यालय शेखनापुर की बाउंड्री और गेट का प्रधान सुधा यादव ने उद्घाटन किया। स्कूल के उद्घाटन पत्थर के अतिरिक्त एक पत्थर पंचायत सदस्यों के नाम का लगाया गया है। प्रधान सुधा यादव ने बताया की तीन कमरों का भी निर्माण पूर्ण हो चुका है जल्दी ही कमरे भी बच्चो को मिल जाएंगे।

प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव ने बताया कि गांव सभा में स्वास्थ्य उप केंद्र, आंगनवाड़ी केंद्र की बाउंड्री, पंचायत भवन और कुछ मार्गो का निर्माण कराने का प्रयास जारी है। बताया की सुल्तानपुर मार्ग से गांव के लिए नहर होते हुए सीधे रास्ते का निर्माण करवाया जायेगा। गांव में कई रास्तों पर इंटरलॉकिंग का कार्य हुआ है अभी और रास्तों का निर्माण कराया जायेगा। नहर पर पुलिया का निर्माण भी कराया जाना है।

उद्घाटन मौके पर रूपचंद्र यादव, अमित यादव, अरविंद यादव, राम गुलाम, राम नरेश, अशोक, बबलू, वंदना यादव, राहुल यादव, सुशील कुमार व अर्जुन सिंह यादव सहित तमाम ग्रामीण, बच्चे और शिक्षिकाएं मौजूद रही।

lucknow

Aug 19 2023, 17:45

*21 अगस्त को राजकीय आईटीआई लखनऊ में रोजगार दिवस का आयोजन*

लखनऊ- 21 अगस्त को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में रोजगार दिवस के आयोजन किया गया है। जिसमें 17 कम्पनियों शामिल होंगी। एमए खाँ, ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि 17 कम्पनियों में जो अभ्यर्थी आयुसीमा 18 से 40 वर्ष वाले तथा हाईस्कूल, इण्डटमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, बीटेक उत्तीर्ण किया हो वे रोजगार दिवस में प्रतिभाग करने के पात्र होंगे।

कम्पनियों द्वारा वेतन 7700 से 30,000 रुपये प्रति माह एवं अन्य सुविधाएं दी जायेगी। मेले में पुरूष एवं महिला दोनों अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। कम्पनी द्वारा कुल 2325 पदों पर चयन किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी 21 अगस्त 2023 को अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुए प्रातः 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।

रोजगार मेले में आने वाली 17 कम्पनियां

1. बजाज अलियांज लाइफ इंश्योरेंस जॉब लोकेशन लखनऊ

2. माइक्रो टर्नर जॉब लोकेशन रोहतक (हरियाणा)

3. पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस जॉब लोकेशन लखनऊ

4. सम्वर्धन मोथरसन ऑटो कॉम्पोनेंट जॉब लोकेशन बावल, हरियाणा

5. यूके बी इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, जॉब लोकेशन नोएडा

6. बजाज मोटर्स लिमिटेड, जॉब लोकेशन मनेसर, गुड़गांव

7. ब्राइट ब्रदर जॉब लोकेशन, फरीदाबाद, हरियाणा

8. आसाही इंडिया ग्लास लिमिटेड जॉब लोकेशन बावल, हरियाणा

9. रिन्यू पावर जॉब लोकेशन, जयपुर, राजस्थान

10. डायडो स्टील, जॉब लोकेशन, अलवर, राजस्थान

11. साता विकास जॉब लोकेशन फरीदाबाद, पालवल

12. स्पिनी जॉब लोकेशन मनेसर, गुड़गांव

13. टाटा मोटर्स जॉब लोकेशन लखनऊ, पंत नगर, पुणे, जमशेदपुर

14. जेमिनी कॉन्टिनेंटल प्राइवेट लिमिटेड जॉब लोकेशन लखनऊ

15. सेल्समैन कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड जॉब लोकेशन लखनऊ

16. 1076 सीएम हेल्प लाइन जॉब लोकेशन लखनऊ

17. चैटी बाओ जॉब लोकेशन लखनऊ

lucknow

Aug 19 2023, 17:42

*मुंशी पुलिया, रिंग रोड के व्यापारी बड़ी संख्या में आदर्श व्यापार मंडल से जुड़े, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने दिलाई सदस्यता*

लखनऊ- मुंशी पुलिया, रिंग रोड क्षेत्र के व्यापारियों की उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता की मौजूदगी में बैठक हुई। बैठक में मुंशी पुलिया, रिंग रोड क्षेत्र के व्यापारियों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए "उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, मुंशी पुलिया, रिंग रोड" इकाई का गठन किया तथा राजधानी के वरिष्ठ व्यापारी नेता अमिताभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल की सदस्यता ली। व्यापारी नेता अमिताभ श्रीवास्तव को भी इस अवसर पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा सदस्यता ग्रहण कराई गई।

इस अवसर पर ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे, ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम, ट्रांस गोमती चेयरमैन अशोक यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे।प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने सभी पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए सदैव संघर्ष करने का आह्वान किया। 

"उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, मुंशी पुलिया, रिंग रोड" इकाई में आशीष शर्मा- प्रभारी ,दीपक चौहान- अध्यक्ष , विभय मिश्रा -वरिष्ठ महामंत्री ,किशन श्रीवास्तव एवं अंकेश सिंह महामंत्री, रवि प्रकाश गुप्ता- कोषाध्यक्ष सूरज यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनीस अहमद, ऋषि शर्मा ,शुभम अग्रवाल -उपाध्यक्ष ,संदीप बलवानी ,अवनीश पांडे, मोहम्मद इरशाद- संगठन मंत्री ,शिव शंकर यादव- विधि सलाहकार एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रदीप गुप्ता,प्रदीप तिवारी, वेदराम ,अंकित गुप्ता ,शिवम वर्मा ,पप्पू दुबे, आकाश वर्मा,पंकज जैन, उदय अवस्थी ,उज्जवल गुप्ता ,इरफान ,संतोष, विकास सिंह ,करण कुमार, संजीव श्रीवास्तव ,हलीमा जी ,शिव साहू, फहद ,हर्षित श्रीवास्तव ,प्रकाश जसवानी चुने गए।

इस अवसर पर बोलते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा व्यापारियों के मान सम्मान की रक्षा के लिए आदर्श व्यापार मंडल संघर्ष करने को सदैव तैयार रहता है तथा व्यापारियों के हितों की रक्षा करना संगठन का प्रथम कर्तव्य है। व्यापारी नेता अमिताभ श्रीवास्तव ने बताया जल्द ही नवगठित इकाई का भव्य शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होगा।

lucknow

Aug 18 2023, 19:01

*एलडीए में महत्वपूर्ण व अधिक लागत की परियोजनाओं के टेंडर के लिए अलग से बनेगी कमेटी*

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण की महत्वपूर्ण व अधिक लागत की परियोजनाओं का टेंडर कराने के लिए अब अलग से कमेटी बनेगी।

प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब ने शुक्रवार को विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों की समीक्षा बैठक में इस सम्बंध में निर्देश दिये हैं। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी प्रोजेक्ट का टेंडर कराने में एक माह से अधिक समय नहीं लगना चाहिए। 

बैठक के दौरान उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा सर्वप्रथम राष्ट्र प्रेरणा स्थल के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी।

जिसमें कार्य संतोषजनक पाया गया। वहीं, ग्रीन काॅरिडोर के अंतर्गत कराये जा रहे बंधा चैड़ीकरण व सड़क निर्माण के कार्य के सम्बंध में मण्डलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि लेसा, जल निगम व वन विभाग के अधिकारियों के साथ अलग से बैठक आयोजित करा ली जाए, जिससे कि परियोजना में बाधा बन रहे पाइप लाइन व बिजली के खम्भे आदि हटाने की कार्यवाही जल्द से जल्द सुनिश्चित करायी जा सके।

इसी तरह हेरिटेज जोन में पार्क तथा फसाड लाइटों के कार्यों के सम्बंध में मण्डलायुक्त ने एएसआई, नगर निगम, जिला प्रशासन व ट्रस्ट के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कराने के निर्देश दिये। 

बसंतकुंज योजना के सेक्टर-आई में निर्मित किये जा रहे प्रधानमंत्री आवासों के सम्बंध में मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि इस वर्ष के अंत तक समस्त सिविल कार्य पूर्ण करा लिये जाएं। इसके अलावा फूड कोर्ट का कार्य सितम्बर 2023 तक तथा म्यूजियम का कार्य 15 अक्टूबर तक पूर्ण करा लिया जाए।

इसके अतिरिक्त बटलर झील, जमुना झील व सी0जी0 सिटी स्थित झील के सौंदर्यीकरण के कार्य लेकमैन आनंद द्वारा दिये गये सुझावों के आधार पर कराया जाए। बैठक में सचिव पवन कुमार गंगवार, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, प्रभारी मुख्य अभियंता एके सिंह, अधिशासी अभियंता नवनीत शर्मा, केके बंसला, संजीव कुमार गुप्ता, मनोज सागर व  संजय जिंदल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।  

lucknow

Aug 18 2023, 17:31

*अथर्व वर्धन को मिला सेन्ट जोसफ का मानस मेमोरियल अवार्ड*


लखनऊ । सेन्ट जोसफ कॉलेज प्रयागराज के लिए शुक्रवार का दिन यादगार बना। इस बार पाँचवाँ मानस मेमोरियल अवार्ड कक्षा पाँच में सर्वोच्च अंक पाने वाले अथर्व वर्धन सिंह को प्रदान किया गया।

कक्षा एल०के०जी० से लेकर कक्षा पाँच तक के विद्यार्थियों के लिए अवार्ड डे का आयोजन सेन्ट जोसफ कॉलेज के प्रेक्षागृह में किया गया। इस अवसर पर प्रत्येक कक्षा के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

कोरोना काल के बाद इस बार पाँचवाँ मानस मेमोरियल अवार्ड कक्षा पाँच में सर्वोच्च अंक पाने वाले अथर्व वर्धन सिंह को प्रदान किया गया। मानस मेमोरियल अवार्ड प्रत्येक वर्ष कक्षा पाँच में सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थी को प्रदान किया जाता है । इस पुरस्कार के तहत एक ट्रॉफी,प्रशस्ति पत्र और 10 हजार रुपये का फिक्स डिपाजिट दिया जाता है ।

इस अवसर पर मानस के पिता डॉ०मनोज कुमार सिंह, हिन्दी प्रवक्ता-सेन्ट जोसफ कॉलेज प्रयागराज, माँ श्रीमती संगीता सिंह,सहायक अध्यापिका जूनियर हाईस्कूल आदमपुर तथा ब्लॉक पी०टी०आई०बहरिया, मामा डॉ०अनिल सिंह भदौरिया,संपत्ति अधिकारी, उ प्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ,बड़ी बहन मुस्कान सिंह के साथ प्राचार्य फादर थॉमस कुमार, प्रधानाध्यापक फादर मेल्विन पॉयस तथा मुख्य अतिथि डॉ०जेराल्ड प्रफुल्ल डिसूजा की गरिमामयी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए । विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। प्राय: सभी पुरस्कृत विद्यार्थियों के माता-पिता भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

lucknow

Aug 18 2023, 17:30

*राजर्षि मेहंदी प्रतियोगिता में गोहरी की मुस्कान मौर्या प्रथम*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र द्वारा महिला शिक्षा एवं स्वावलंबन जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को सोरांव विकास खंड स्थित गोहरी गांव में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं के मध्य राजर्षि मेंहदी कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हरियाली तीज के त्योहार के विशेष अवसर पर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई।

महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक प्रोफेसर रुचि बाजपेई ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 75 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। छोटे बालकों में भी विशेष उत्साह देखा गया। मेहंदी प्रतियोगिता में मुस्कान मौर्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि काजल भारतीय एवं सुहाना दूसरे स्थान पर रही।

ममता को तीसरा स्थान मिला। 5 सांत्वना पुरस्कार भी अर्शिया, प्रतिमा, सुमित सरोज, सहाना और प्रियंका को दिये गये। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रवि भूषण ने बच्चों की कलात्मक प्रतिभाओं और कौशलों को निखारने वाले इस प्रकार के प्रयासों की सराहना की। प्

ा्रोफेसर बाजपेई ने कहा कि कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय अनेक कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों के हुनर को आर्थिक रूप से उपयोगी और सफल बनाने में तत्परता से कार्य कर रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ साधना श्रीवास्तव, डॉ अतुल कुमार मिश्र, डॉ शिवेंद्र प्रताप सिंह, राजेश गौतम, डॉ दीप्ति श्रीवास्तव, श्रीमती हेमलता पटेल, श्रीमती पूनम यादव, श्रीमती सरला देवी की प्रमुख भूमिका रही।

मेहंदी प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ नीलम उपाध्याय तथा डॉ रीना प्रधान का विशेष योगदान रहा। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभात चन्द्र मिश्र ने दी।

lucknow

Aug 18 2023, 17:15

*मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में कन्नौज में नवीन पुलिस थाना सकरावा एवं मेरठ में नवीन थाना लोहियानगर की स्थापना*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में जनपद कन्नौज के थाना सौरिख क्षेत्रान्तर्गत नवीन पुलिस थाना सकरावा तथा जनपद मेरठ के नवीन थाना लोहियानगर की स्थापना के आदेश निर्गत कर दिये गयेे है।

प्रमुख सचिव, गृह ने बताया कि यह निर्णय इस क्षेत्र में शांति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने, अपराधों पर और अधिक प्रभावी तरीके से अंकुश लगाये जाने, महिलाओं एवं जन-सामान्य को और अधिक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है।

इससे अधिक से अधिक आबादी की पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरूस्त व सुदृढ़ बनाया जा सकेगा।

प्रदेश के जनपद कन्नौज के थाना सौरिख क्षेत्रान्तर्गत नवीन पुलिस थाना सकरावा तथा जनपद मेरठ के नवीन थाना लोहियानगर की स्थापना के संबंध में आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये है।

इन नवीन थानो में जनशक्ति/पदों के सृजन आदि के संबंध में निर्देश पृथक से निर्गत किये जायेगें।

lucknow

Aug 18 2023, 17:13

*पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल मनाया गया सद्भावना दिवस*

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में शुक्रवार को ’सद्भावना दिवस’ मनाया गया।

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने मण्डल कार्यालय परिसर में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय सद्भावना को बनाये रखने की सामूहिक रूप से शपथ दिलायी। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने कहा कि हमें जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारत वासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करना चाहिए तथा हम हिंसा का सहारा लिये बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझायेगें।

सद्भावना दिवस को मनाने का मकसद राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सद्भावना की भावना का संवर्धन करना है तथा हिंसा को समाप्त करना है।

lucknow

Aug 18 2023, 16:59

*डिजिटल कृषि और निर्यात प्रोत्साहन कार्यक्रम का कृषि मंत्री ने किया शुभारंभ*

लखनऊ। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह की उपस्थिति में डिजिटल कृषि और निर्यात प्रोत्साहन (डीएईपी) का शुभारंभ और पहली कार्य समिति की बैठक होटल ताज में आयोजित हुई।