lucknow

Aug 19 2023, 17:42

*मुंशी पुलिया, रिंग रोड के व्यापारी बड़ी संख्या में आदर्श व्यापार मंडल से जुड़े, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने दिलाई सदस्यता*

लखनऊ- मुंशी पुलिया, रिंग रोड क्षेत्र के व्यापारियों की उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता की मौजूदगी में बैठक हुई। बैठक में मुंशी पुलिया, रिंग रोड क्षेत्र के व्यापारियों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए "उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, मुंशी पुलिया, रिंग रोड" इकाई का गठन किया तथा राजधानी के वरिष्ठ व्यापारी नेता अमिताभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल की सदस्यता ली। व्यापारी नेता अमिताभ श्रीवास्तव को भी इस अवसर पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा सदस्यता ग्रहण कराई गई।

इस अवसर पर ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे, ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम, ट्रांस गोमती चेयरमैन अशोक यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे।प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने सभी पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए सदैव संघर्ष करने का आह्वान किया। 

"उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, मुंशी पुलिया, रिंग रोड" इकाई में आशीष शर्मा- प्रभारी ,दीपक चौहान- अध्यक्ष , विभय मिश्रा -वरिष्ठ महामंत्री ,किशन श्रीवास्तव एवं अंकेश सिंह महामंत्री, रवि प्रकाश गुप्ता- कोषाध्यक्ष सूरज यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनीस अहमद, ऋषि शर्मा ,शुभम अग्रवाल -उपाध्यक्ष ,संदीप बलवानी ,अवनीश पांडे, मोहम्मद इरशाद- संगठन मंत्री ,शिव शंकर यादव- विधि सलाहकार एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रदीप गुप्ता,प्रदीप तिवारी, वेदराम ,अंकित गुप्ता ,शिवम वर्मा ,पप्पू दुबे, आकाश वर्मा,पंकज जैन, उदय अवस्थी ,उज्जवल गुप्ता ,इरफान ,संतोष, विकास सिंह ,करण कुमार, संजीव श्रीवास्तव ,हलीमा जी ,शिव साहू, फहद ,हर्षित श्रीवास्तव ,प्रकाश जसवानी चुने गए।

इस अवसर पर बोलते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा व्यापारियों के मान सम्मान की रक्षा के लिए आदर्श व्यापार मंडल संघर्ष करने को सदैव तैयार रहता है तथा व्यापारियों के हितों की रक्षा करना संगठन का प्रथम कर्तव्य है। व्यापारी नेता अमिताभ श्रीवास्तव ने बताया जल्द ही नवगठित इकाई का भव्य शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होगा।

lucknow

Aug 18 2023, 19:01

*एलडीए में महत्वपूर्ण व अधिक लागत की परियोजनाओं के टेंडर के लिए अलग से बनेगी कमेटी*

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण की महत्वपूर्ण व अधिक लागत की परियोजनाओं का टेंडर कराने के लिए अब अलग से कमेटी बनेगी।

प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब ने शुक्रवार को विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों की समीक्षा बैठक में इस सम्बंध में निर्देश दिये हैं। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी प्रोजेक्ट का टेंडर कराने में एक माह से अधिक समय नहीं लगना चाहिए। 

बैठक के दौरान उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा सर्वप्रथम राष्ट्र प्रेरणा स्थल के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी।

जिसमें कार्य संतोषजनक पाया गया। वहीं, ग्रीन काॅरिडोर के अंतर्गत कराये जा रहे बंधा चैड़ीकरण व सड़क निर्माण के कार्य के सम्बंध में मण्डलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि लेसा, जल निगम व वन विभाग के अधिकारियों के साथ अलग से बैठक आयोजित करा ली जाए, जिससे कि परियोजना में बाधा बन रहे पाइप लाइन व बिजली के खम्भे आदि हटाने की कार्यवाही जल्द से जल्द सुनिश्चित करायी जा सके।

इसी तरह हेरिटेज जोन में पार्क तथा फसाड लाइटों के कार्यों के सम्बंध में मण्डलायुक्त ने एएसआई, नगर निगम, जिला प्रशासन व ट्रस्ट के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कराने के निर्देश दिये। 

बसंतकुंज योजना के सेक्टर-आई में निर्मित किये जा रहे प्रधानमंत्री आवासों के सम्बंध में मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि इस वर्ष के अंत तक समस्त सिविल कार्य पूर्ण करा लिये जाएं। इसके अलावा फूड कोर्ट का कार्य सितम्बर 2023 तक तथा म्यूजियम का कार्य 15 अक्टूबर तक पूर्ण करा लिया जाए।

इसके अतिरिक्त बटलर झील, जमुना झील व सी0जी0 सिटी स्थित झील के सौंदर्यीकरण के कार्य लेकमैन आनंद द्वारा दिये गये सुझावों के आधार पर कराया जाए। बैठक में सचिव पवन कुमार गंगवार, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, प्रभारी मुख्य अभियंता एके सिंह, अधिशासी अभियंता नवनीत शर्मा, केके बंसला, संजीव कुमार गुप्ता, मनोज सागर व  संजय जिंदल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।  

lucknow

Aug 18 2023, 17:31

*अथर्व वर्धन को मिला सेन्ट जोसफ का मानस मेमोरियल अवार्ड*


लखनऊ । सेन्ट जोसफ कॉलेज प्रयागराज के लिए शुक्रवार का दिन यादगार बना। इस बार पाँचवाँ मानस मेमोरियल अवार्ड कक्षा पाँच में सर्वोच्च अंक पाने वाले अथर्व वर्धन सिंह को प्रदान किया गया।

कक्षा एल०के०जी० से लेकर कक्षा पाँच तक के विद्यार्थियों के लिए अवार्ड डे का आयोजन सेन्ट जोसफ कॉलेज के प्रेक्षागृह में किया गया। इस अवसर पर प्रत्येक कक्षा के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

कोरोना काल के बाद इस बार पाँचवाँ मानस मेमोरियल अवार्ड कक्षा पाँच में सर्वोच्च अंक पाने वाले अथर्व वर्धन सिंह को प्रदान किया गया। मानस मेमोरियल अवार्ड प्रत्येक वर्ष कक्षा पाँच में सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थी को प्रदान किया जाता है । इस पुरस्कार के तहत एक ट्रॉफी,प्रशस्ति पत्र और 10 हजार रुपये का फिक्स डिपाजिट दिया जाता है ।

इस अवसर पर मानस के पिता डॉ०मनोज कुमार सिंह, हिन्दी प्रवक्ता-सेन्ट जोसफ कॉलेज प्रयागराज, माँ श्रीमती संगीता सिंह,सहायक अध्यापिका जूनियर हाईस्कूल आदमपुर तथा ब्लॉक पी०टी०आई०बहरिया, मामा डॉ०अनिल सिंह भदौरिया,संपत्ति अधिकारी, उ प्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ,बड़ी बहन मुस्कान सिंह के साथ प्राचार्य फादर थॉमस कुमार, प्रधानाध्यापक फादर मेल्विन पॉयस तथा मुख्य अतिथि डॉ०जेराल्ड प्रफुल्ल डिसूजा की गरिमामयी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए । विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। प्राय: सभी पुरस्कृत विद्यार्थियों के माता-पिता भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

lucknow

Aug 18 2023, 17:30

*राजर्षि मेहंदी प्रतियोगिता में गोहरी की मुस्कान मौर्या प्रथम*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र द्वारा महिला शिक्षा एवं स्वावलंबन जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को सोरांव विकास खंड स्थित गोहरी गांव में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं के मध्य राजर्षि मेंहदी कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हरियाली तीज के त्योहार के विशेष अवसर पर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई।

महिला अध्ययन केंद्र की समन्वयक प्रोफेसर रुचि बाजपेई ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 75 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। छोटे बालकों में भी विशेष उत्साह देखा गया। मेहंदी प्रतियोगिता में मुस्कान मौर्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि काजल भारतीय एवं सुहाना दूसरे स्थान पर रही।

ममता को तीसरा स्थान मिला। 5 सांत्वना पुरस्कार भी अर्शिया, प्रतिमा, सुमित सरोज, सहाना और प्रियंका को दिये गये। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रवि भूषण ने बच्चों की कलात्मक प्रतिभाओं और कौशलों को निखारने वाले इस प्रकार के प्रयासों की सराहना की। प्

ा्रोफेसर बाजपेई ने कहा कि कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय अनेक कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों के हुनर को आर्थिक रूप से उपयोगी और सफल बनाने में तत्परता से कार्य कर रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ साधना श्रीवास्तव, डॉ अतुल कुमार मिश्र, डॉ शिवेंद्र प्रताप सिंह, राजेश गौतम, डॉ दीप्ति श्रीवास्तव, श्रीमती हेमलता पटेल, श्रीमती पूनम यादव, श्रीमती सरला देवी की प्रमुख भूमिका रही।

मेहंदी प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ नीलम उपाध्याय तथा डॉ रीना प्रधान का विशेष योगदान रहा। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभात चन्द्र मिश्र ने दी।

lucknow

Aug 18 2023, 17:15

*मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में कन्नौज में नवीन पुलिस थाना सकरावा एवं मेरठ में नवीन थाना लोहियानगर की स्थापना*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में जनपद कन्नौज के थाना सौरिख क्षेत्रान्तर्गत नवीन पुलिस थाना सकरावा तथा जनपद मेरठ के नवीन थाना लोहियानगर की स्थापना के आदेश निर्गत कर दिये गयेे है।

प्रमुख सचिव, गृह ने बताया कि यह निर्णय इस क्षेत्र में शांति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने, अपराधों पर और अधिक प्रभावी तरीके से अंकुश लगाये जाने, महिलाओं एवं जन-सामान्य को और अधिक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है।

इससे अधिक से अधिक आबादी की पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरूस्त व सुदृढ़ बनाया जा सकेगा।

प्रदेश के जनपद कन्नौज के थाना सौरिख क्षेत्रान्तर्गत नवीन पुलिस थाना सकरावा तथा जनपद मेरठ के नवीन थाना लोहियानगर की स्थापना के संबंध में आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये है।

इन नवीन थानो में जनशक्ति/पदों के सृजन आदि के संबंध में निर्देश पृथक से निर्गत किये जायेगें।

lucknow

Aug 18 2023, 17:13

*पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल मनाया गया सद्भावना दिवस*

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में शुक्रवार को ’सद्भावना दिवस’ मनाया गया।

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने मण्डल कार्यालय परिसर में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय सद्भावना को बनाये रखने की सामूहिक रूप से शपथ दिलायी। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने कहा कि हमें जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारत वासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करना चाहिए तथा हम हिंसा का सहारा लिये बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझायेगें।

सद्भावना दिवस को मनाने का मकसद राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सद्भावना की भावना का संवर्धन करना है तथा हिंसा को समाप्त करना है।

lucknow

Aug 18 2023, 16:59

*डिजिटल कृषि और निर्यात प्रोत्साहन कार्यक्रम का कृषि मंत्री ने किया शुभारंभ*

लखनऊ। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह की उपस्थिति में डिजिटल कृषि और निर्यात प्रोत्साहन (डीएईपी) का शुभारंभ और पहली कार्य समिति की बैठक होटल ताज में आयोजित हुई।

lucknow

Aug 18 2023, 13:11

पूर्व मंत्री शंखलाल मांझी की पत्नी से चार लाख के जेवरात नकाबपोश बदमाशों ने लूटा, विरोध करने पर चाकू मारने की दी धमकी,



लखनऊ। राजधानी में गोमतीनगर विस्तार के वरदानखंड इलाके में गुरुवार को दिनदहाड़े मंदिर में घुसकर नकाबपोश बदमाश ने चाकू के बल पर समाजवादी नेता व पूर्व मंत्री शंखलाल मांझी की पत्नी अंजनी से चार लाख के जेवरात लूट लिए। विरोध करने पर बदमाश ने अंजनी को चाकू मारने की धमकी दी। उसके बाद वह फरार हो गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज में बदमाश कैद हुआ है। खुलासे के लिए चार टीमें गठित की गई हैं।

संतकबीरनगर जनपद निवासी सपा नेता व पूर्व मंत्री शंखलाल मांझी अपने परिवार संग गोमतीनगर विस्तार-1 स्थित वरदानखंड इलाके में रहते हैं। उनके मुताबिक बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजे उनकी पत्नी अंजनी देवी घर के सामने बने मंदिर में अकेले पूजा करने गई थीं। वह पूजा कर ही रही थीं कि इसी बीच एक नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचा। उसने पहले मंदिर में लगी भगवान की प्रतिमा के सामने हाथ जोड़ा और फिर अचानक अंजनी देवी के गले पर चाकू लगा दिया।

चाकू लगाते ही बदमाश ने उनको शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। जिससे वह सहम गईं। इसके बाद बदमाश ने उनके गले से दो मंगलसूत्र, एक हीरे व एक सोने की अंगूठी और कान से सोने के टॉप्स नोच लिए। एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे गए। एडीसीपी ने बताया कि इस मामले में लूट का केस दर्ज कर बदमाश की तलाश की जा रही है। फुटेज में बदमाश भागता हुआ दिख रहा है। हुलिये से पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने बताया कि अभी तक की गई छानबीन में इस बात का पता चला है कि वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश अकेला ही था। पीड़िता ने बताया कि बदमाश ने मुंह पर कपड़ा बांधे था, उसका रंग साफ था और बाल छोटे थे। उनके बताए गए हुलिए के आधार पर पुलिस लुटेरे के बारे में पता लगा रही है। वहीं पूर्व में पकड़े गए लुटेरों की फोटो भी उनको दिखाई गई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। ऐसी संभावना है कि लुटेरों का कोई साथी आसपास किसी वाहन से मौजूद हो सकता है, पर अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

lucknow

Aug 18 2023, 11:39

*लखनऊ में लिवइन पार्टनर ने फ्लैट में महिला की गोलीमार कर दी हत्या*

लखनऊ । सुशांत गोल्फ सिटी के पैराडाइज क्रिस्टल अपार्टमेंट में बृहस्पतिवार दोपहर लिवइन पार्टनर ने फ्लैट में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद फ्लैट बंद कर फरार हो गया।

महिला के परिजन का जब उससे संपर्क नहीं हुआ तब वे फ्लैट पहुंचे, जहां उसका खून से सना शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एक घंटे में आरोपी को दबोच लिया। उससे देर रात तक पूछताछ जारी रही। किसी विवाद में वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है।

एडीसीपी साउथ शशांक सिंह ने बताया कि रिया गुप्ता पैराडाइज अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 203 में मूलरूप से प्रतापगढ़ निवासी रिषभ सिंह भदौरिया के साथ लिवइन में रहती थी। तलाकशुदा रिया की एक बेटी प्रिंसी भी है, जो कैंट में नानी गीता गुप्ता के यहां रहती है।

रिया मेकअप आर्टिस्ट थी, वहीं रिषभ के पिता सिंचाई विभाग में बाबू हैं। शुरुआती जांच में सामने आया कि रिया इसी साल नवंबर से रिषभ के साथ लिवइन में रह रही थी। जानकारी के मुताबिक वह तलाकशुदा थी, इसकी जानकारी रिषभ को नहीं थी।

जब उसके इसका पता चला तो इसे लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद रिषभ ने उसे मार दिया। एक बात यह भी सामने आ रही है कि आरोपी को शक था कि रिया की किसी और शख्स से भी बातचीत होती है, इसलिए घटना को अंजाम दिया।

lucknow

Aug 18 2023, 11:36

*एसटीएफ ने आईएसआई के सदस्य को किया गिरफ्तार ,भारत में दंगा कराकर इस्लामिक राष्ट्र बनाने की थी प्लानिंग*

लखनऊ । एसटीएफ यूपी को थाना कोतवाली जनपद शामली क्षेत्र से आईएसआई आतंकी संगठन से मिलकर एक अपराधिक षडयंत्र के तहत अवैध असलाहों को एकत्र कर भारत देश की एकता, अखण्डता, सम्प्रभुता तथा सामाजिक सौहार्द को विखण्डित करने एंव भारत की आन्तरिक व बाह्य सुरक्षा को क्षति कारित करने के प्रयास में बड़ी घटना को अन्जाम देने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम कलीम पुत्र नसीम अहमद है। इसके कब्जे से दो मोबाइल फोन, पांच व्हाटसप चैट मैसेज व फोटोग्राफ की छायाप्रति, पांच उर्दू भाषा के लिख प्रिन्टिड पेपर की छायाप्रति व पांच हिन्दी अनुवाद पेपर बरामद किया है।

एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ को मुखबिर एवं सहयोगी अभिसूचना एजेन्सी के माध्यम से सूचना प्राप्त हो रही थी कि कलीम पुत्र नसीम अहमद निवासी मोमीनपुरा घेरबुखारी नौकुआं थाना कोतवाली जनपद शामली व उसका भाई तहसीम उर्फ तासीम आदि लोग एवं इनके सहयोगी एक आतंकवादी संगठन से मिलकर एक अपराधिक षडयन्त्र के तहत अवैध असलहों को एकत्र कर भारत देश की एकता, अखण्डता, सम्प्रभुता तथा सामाजिक सौहार्द को विखण्डित करने एवं भारत की आन्तरिक व बाह्य सुरक्षा को क्षति कारित करने के प्रयास में किसी बड़ी घटना को अन्जाम देने की योजना बना रहे हैं।

साथ मोबाइल पर व्हाहट्एप द्वारा भारत की सुरक्षा सम्बन्धी स्थलो के फोटोग्राफ व व्हाटसअप मैसेज पाकिस्तान में आईएसआई व आंतकी संगठनों को भेजते हैं। प्राप्त मोबाइल नम्बरों की कढ एड्रेस पाकिस्तान में लाहौर शहर की है।उक्त सूचना पर एसटीएफ की टीम मोमीनपुरा घेरबुखारी नौकुआं थाना कोतवाली जनपद शामली स्थित कलीम पुत्र नफीस उपरोक्त के मकान पर पहुंची तो एक व्यक्ति मौजूद मिला। जिसने पूछताछ पर अपना नाम कलीम पुत्र नफीस अहमद निवासी मोमीनपुरा घेरबुखारी नौंकुआं थाना कोतवाली जनपद शामली बताया, जिसको गिरफ्तार कर उपरोक्तानुसार बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त कलीम उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह पांच भाई हैं और वह तीसरे नम्बर का हैं। सभी भाईयों की शादी हो चुकी हैं तथा वह अविवाहित हैं। इनके रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं, जिनसे मिलने के लिए काफी समय से वह पाकिस्तान आता जाता रहता हैं। पाकिस्तान में रिश्तेदारों के सम्बन्ध में पूछताछ पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। पाकिस्तान आने-जाने पर उसकी आईएसआई के कुछ लोगों व हैण्डलर से जान पहचान हो गयी थी।

उन लोगों ने इसे कुछ पैसो का लालच देकर कहा था कि तुम्हे भारत में जिहाद फैलाने के लिए असलहा व गोला-बारूद तथा पैसा दिया जायेगा जिसको तुम भारत में सौहार्द बिगाड़ने के लिए अपने लोगो को तैयार करो तथा भारत के भिन्न-भिन्न स्थानों पर दंगा फसाद कर विध्वंसक गतिविधियों को अन्जाम दो। ताकि भारत में शरियत कानून के तहत नये सिस्टम को स्थापित कर भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाया जा सके।

अभियुक्त उपरोक्त एक मोबाइल नम्बर फर्जी आईडी का लिया था। इस मोबाइल नम्बर का व्हाटसएप पाकिस्तान में आईएसआई ओपरेटिव आतंकी दिलशाद उर्फ मिर्जा उर्फ शेख खालिद हाफिज के मोबाइल फोन पर एक्टीवेट कराया था तथा उसका भाई तहसीम उर्फ तासीम भारत से पाकिस्तान की खुफिया एजेन्सी आईएसआई से संचालित आंतकवादी गतिविधियों में संलिप्त आतंकी दिलशाद उर्फ मिर्जा उर्फ शेख खालिद हाफिज से व्हाटसएप पर वार्ता करता था तथा उनके निर्देश पर उसको भारत से भारतीय सेना के सुरक्षा स्थल की फोटो व्हाटसएप पर भेजता था।

भारत में जिहाद व आंतक फैलाने के उददेश्य से चैट मैसेज करता था। इसके अलावा राजस्थान में अनूपगढ में भारतीय सेना के सुरक्षा बल के जवानों की फोटोग्राफ भी भेजता था। भारतीय सेना के राफेल विमान के फोटोग्राफ से सम्बन्धित समाचार पत्र की फोटोग्राफ भी भेजा था। इसका भाई तहसीम उर्फ तासीम पैसो के लालच में आकर पाकिस्तानी खूफियॉ एजेन्सी आईएसआई व उनके हैण्डलर आंतकियों की बातो में आकर उनके कहने पर भारत में आतंकी गतिविधियों को संचालित करने के लिए तैयार हो गया था। गिरफ्तार अभियुक्त कलीम उपरोक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली, जनपद शामली पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।