*मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में कन्नौज में नवीन पुलिस थाना सकरावा एवं मेरठ में नवीन थाना लोहियानगर की स्थापना*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में जनपद कन्नौज के थाना सौरिख क्षेत्रान्तर्गत नवीन पुलिस थाना सकरावा तथा जनपद मेरठ के नवीन थाना लोहियानगर की स्थापना के आदेश निर्गत कर दिये गयेे है।

प्रमुख सचिव, गृह ने बताया कि यह निर्णय इस क्षेत्र में शांति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने, अपराधों पर और अधिक प्रभावी तरीके से अंकुश लगाये जाने, महिलाओं एवं जन-सामान्य को और अधिक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है।

इससे अधिक से अधिक आबादी की पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरूस्त व सुदृढ़ बनाया जा सकेगा।

प्रदेश के जनपद कन्नौज के थाना सौरिख क्षेत्रान्तर्गत नवीन पुलिस थाना सकरावा तथा जनपद मेरठ के नवीन थाना लोहियानगर की स्थापना के संबंध में आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये है।

इन नवीन थानो में जनशक्ति/पदों के सृजन आदि के संबंध में निर्देश पृथक से निर्गत किये जायेगें।

*पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल मनाया गया सद्भावना दिवस*

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में शुक्रवार को ’सद्भावना दिवस’ मनाया गया।

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने मण्डल कार्यालय परिसर में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय सद्भावना को बनाये रखने की सामूहिक रूप से शपथ दिलायी। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने कहा कि हमें जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारत वासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करना चाहिए तथा हम हिंसा का सहारा लिये बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझायेगें।

सद्भावना दिवस को मनाने का मकसद राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सद्भावना की भावना का संवर्धन करना है तथा हिंसा को समाप्त करना है।

*डिजिटल कृषि और निर्यात प्रोत्साहन कार्यक्रम का कृषि मंत्री ने किया शुभारंभ*

लखनऊ। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह की उपस्थिति में डिजिटल कृषि और निर्यात प्रोत्साहन (डीएईपी) का शुभारंभ और पहली कार्य समिति की बैठक होटल ताज में आयोजित हुई।

पूर्व मंत्री शंखलाल मांझी की पत्नी से चार लाख के जेवरात नकाबपोश बदमाशों ने लूटा, विरोध करने पर चाकू मारने की दी धमकी,



लखनऊ। राजधानी में गोमतीनगर विस्तार के वरदानखंड इलाके में गुरुवार को दिनदहाड़े मंदिर में घुसकर नकाबपोश बदमाश ने चाकू के बल पर समाजवादी नेता व पूर्व मंत्री शंखलाल मांझी की पत्नी अंजनी से चार लाख के जेवरात लूट लिए। विरोध करने पर बदमाश ने अंजनी को चाकू मारने की धमकी दी। उसके बाद वह फरार हो गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज में बदमाश कैद हुआ है। खुलासे के लिए चार टीमें गठित की गई हैं।

संतकबीरनगर जनपद निवासी सपा नेता व पूर्व मंत्री शंखलाल मांझी अपने परिवार संग गोमतीनगर विस्तार-1 स्थित वरदानखंड इलाके में रहते हैं। उनके मुताबिक बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजे उनकी पत्नी अंजनी देवी घर के सामने बने मंदिर में अकेले पूजा करने गई थीं। वह पूजा कर ही रही थीं कि इसी बीच एक नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचा। उसने पहले मंदिर में लगी भगवान की प्रतिमा के सामने हाथ जोड़ा और फिर अचानक अंजनी देवी के गले पर चाकू लगा दिया।

चाकू लगाते ही बदमाश ने उनको शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। जिससे वह सहम गईं। इसके बाद बदमाश ने उनके गले से दो मंगलसूत्र, एक हीरे व एक सोने की अंगूठी और कान से सोने के टॉप्स नोच लिए। एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे गए। एडीसीपी ने बताया कि इस मामले में लूट का केस दर्ज कर बदमाश की तलाश की जा रही है। फुटेज में बदमाश भागता हुआ दिख रहा है। हुलिये से पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने बताया कि अभी तक की गई छानबीन में इस बात का पता चला है कि वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश अकेला ही था। पीड़िता ने बताया कि बदमाश ने मुंह पर कपड़ा बांधे था, उसका रंग साफ था और बाल छोटे थे। उनके बताए गए हुलिए के आधार पर पुलिस लुटेरे के बारे में पता लगा रही है। वहीं पूर्व में पकड़े गए लुटेरों की फोटो भी उनको दिखाई गई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। ऐसी संभावना है कि लुटेरों का कोई साथी आसपास किसी वाहन से मौजूद हो सकता है, पर अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

*लखनऊ में लिवइन पार्टनर ने फ्लैट में महिला की गोलीमार कर दी हत्या*

लखनऊ । सुशांत गोल्फ सिटी के पैराडाइज क्रिस्टल अपार्टमेंट में बृहस्पतिवार दोपहर लिवइन पार्टनर ने फ्लैट में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद फ्लैट बंद कर फरार हो गया।

महिला के परिजन का जब उससे संपर्क नहीं हुआ तब वे फ्लैट पहुंचे, जहां उसका खून से सना शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एक घंटे में आरोपी को दबोच लिया। उससे देर रात तक पूछताछ जारी रही। किसी विवाद में वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है।

एडीसीपी साउथ शशांक सिंह ने बताया कि रिया गुप्ता पैराडाइज अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 203 में मूलरूप से प्रतापगढ़ निवासी रिषभ सिंह भदौरिया के साथ लिवइन में रहती थी। तलाकशुदा रिया की एक बेटी प्रिंसी भी है, जो कैंट में नानी गीता गुप्ता के यहां रहती है।

रिया मेकअप आर्टिस्ट थी, वहीं रिषभ के पिता सिंचाई विभाग में बाबू हैं। शुरुआती जांच में सामने आया कि रिया इसी साल नवंबर से रिषभ के साथ लिवइन में रह रही थी। जानकारी के मुताबिक वह तलाकशुदा थी, इसकी जानकारी रिषभ को नहीं थी।

जब उसके इसका पता चला तो इसे लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद रिषभ ने उसे मार दिया। एक बात यह भी सामने आ रही है कि आरोपी को शक था कि रिया की किसी और शख्स से भी बातचीत होती है, इसलिए घटना को अंजाम दिया।

*एसटीएफ ने आईएसआई के सदस्य को किया गिरफ्तार ,भारत में दंगा कराकर इस्लामिक राष्ट्र बनाने की थी प्लानिंग*

लखनऊ । एसटीएफ यूपी को थाना कोतवाली जनपद शामली क्षेत्र से आईएसआई आतंकी संगठन से मिलकर एक अपराधिक षडयंत्र के तहत अवैध असलाहों को एकत्र कर भारत देश की एकता, अखण्डता, सम्प्रभुता तथा सामाजिक सौहार्द को विखण्डित करने एंव भारत की आन्तरिक व बाह्य सुरक्षा को क्षति कारित करने के प्रयास में बड़ी घटना को अन्जाम देने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम कलीम पुत्र नसीम अहमद है। इसके कब्जे से दो मोबाइल फोन, पांच व्हाटसप चैट मैसेज व फोटोग्राफ की छायाप्रति, पांच उर्दू भाषा के लिख प्रिन्टिड पेपर की छायाप्रति व पांच हिन्दी अनुवाद पेपर बरामद किया है।

एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ को मुखबिर एवं सहयोगी अभिसूचना एजेन्सी के माध्यम से सूचना प्राप्त हो रही थी कि कलीम पुत्र नसीम अहमद निवासी मोमीनपुरा घेरबुखारी नौकुआं थाना कोतवाली जनपद शामली व उसका भाई तहसीम उर्फ तासीम आदि लोग एवं इनके सहयोगी एक आतंकवादी संगठन से मिलकर एक अपराधिक षडयन्त्र के तहत अवैध असलहों को एकत्र कर भारत देश की एकता, अखण्डता, सम्प्रभुता तथा सामाजिक सौहार्द को विखण्डित करने एवं भारत की आन्तरिक व बाह्य सुरक्षा को क्षति कारित करने के प्रयास में किसी बड़ी घटना को अन्जाम देने की योजना बना रहे हैं।

साथ मोबाइल पर व्हाहट्एप द्वारा भारत की सुरक्षा सम्बन्धी स्थलो के फोटोग्राफ व व्हाटसअप मैसेज पाकिस्तान में आईएसआई व आंतकी संगठनों को भेजते हैं। प्राप्त मोबाइल नम्बरों की कढ एड्रेस पाकिस्तान में लाहौर शहर की है।उक्त सूचना पर एसटीएफ की टीम मोमीनपुरा घेरबुखारी नौकुआं थाना कोतवाली जनपद शामली स्थित कलीम पुत्र नफीस उपरोक्त के मकान पर पहुंची तो एक व्यक्ति मौजूद मिला। जिसने पूछताछ पर अपना नाम कलीम पुत्र नफीस अहमद निवासी मोमीनपुरा घेरबुखारी नौंकुआं थाना कोतवाली जनपद शामली बताया, जिसको गिरफ्तार कर उपरोक्तानुसार बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त कलीम उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह पांच भाई हैं और वह तीसरे नम्बर का हैं। सभी भाईयों की शादी हो चुकी हैं तथा वह अविवाहित हैं। इनके रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं, जिनसे मिलने के लिए काफी समय से वह पाकिस्तान आता जाता रहता हैं। पाकिस्तान में रिश्तेदारों के सम्बन्ध में पूछताछ पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। पाकिस्तान आने-जाने पर उसकी आईएसआई के कुछ लोगों व हैण्डलर से जान पहचान हो गयी थी।

उन लोगों ने इसे कुछ पैसो का लालच देकर कहा था कि तुम्हे भारत में जिहाद फैलाने के लिए असलहा व गोला-बारूद तथा पैसा दिया जायेगा जिसको तुम भारत में सौहार्द बिगाड़ने के लिए अपने लोगो को तैयार करो तथा भारत के भिन्न-भिन्न स्थानों पर दंगा फसाद कर विध्वंसक गतिविधियों को अन्जाम दो। ताकि भारत में शरियत कानून के तहत नये सिस्टम को स्थापित कर भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाया जा सके।

अभियुक्त उपरोक्त एक मोबाइल नम्बर फर्जी आईडी का लिया था। इस मोबाइल नम्बर का व्हाटसएप पाकिस्तान में आईएसआई ओपरेटिव आतंकी दिलशाद उर्फ मिर्जा उर्फ शेख खालिद हाफिज के मोबाइल फोन पर एक्टीवेट कराया था तथा उसका भाई तहसीम उर्फ तासीम भारत से पाकिस्तान की खुफिया एजेन्सी आईएसआई से संचालित आंतकवादी गतिविधियों में संलिप्त आतंकी दिलशाद उर्फ मिर्जा उर्फ शेख खालिद हाफिज से व्हाटसएप पर वार्ता करता था तथा उनके निर्देश पर उसको भारत से भारतीय सेना के सुरक्षा स्थल की फोटो व्हाटसएप पर भेजता था।

भारत में जिहाद व आंतक फैलाने के उददेश्य से चैट मैसेज करता था। इसके अलावा राजस्थान में अनूपगढ में भारतीय सेना के सुरक्षा बल के जवानों की फोटोग्राफ भी भेजता था। भारतीय सेना के राफेल विमान के फोटोग्राफ से सम्बन्धित समाचार पत्र की फोटोग्राफ भी भेजा था। इसका भाई तहसीम उर्फ तासीम पैसो के लालच में आकर पाकिस्तानी खूफियॉ एजेन्सी आईएसआई व उनके हैण्डलर आंतकियों की बातो में आकर उनके कहने पर भारत में आतंकी गतिविधियों को संचालित करने के लिए तैयार हो गया था। गिरफ्तार अभियुक्त कलीम उपरोक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली, जनपद शामली पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

*सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने काशी में वाई 20 सम्मेलन का किया शुभांरभ*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 17-20 अगस्त तक होने वाले चार दिवसीय वाई20 सम्मेलन का रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में उद्घाटन किया।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- दुनिया की सबसे बड़ी युवा शक्ति भारत के पास है। यह युवा शक्ति ही हमारी राष्ट्र शक्ति है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी युवा शक्ति भारत के पास है। यह युवा शक्ति ही हमारी राष्ट्र शक्ति है। युवा शक्ति ही भारत को दुनिया के सबसे पहले तीन देशों में लाकर खड़ा कर देगी। इसका मुझे पूरा विश्वास है।

आज का युवा केवल युवा नहीं बल्कि आज का नेता है और कल का निर्माता है: सीएम योगी

वाई20 सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- आज का युवा केवल युवा नहीं बल्कि आज का नेता है और कल का निर्माता है। वाई 20 समिट में जो भी चर्चाएं होंगी वह दुनिया के सामने युवाओं को उनकी सकारात्मक ऊर्जा के साथ जोड़ते हुए उनके प्रतिभा का अवसर प्रदान करेगी। युवा शक्ति की प्रतिभा का सम्मान करते हुए आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करने की जरूरत है। वाई 20 का आयोजन देश ही नहीं दुनिया भर के युवाओं के लिए एक नई प्रेरणा का संदेश देगा।

वाराणसी में वाई20 सम्मेलन का आगाज हो गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 17-20 अगस्त तक होने वाले चार दिवसीय आयोजन का रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में उद्घाटन किया। उनके साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। इस सम्मेलन में जी20 देशों के युवाओं से सीएम योगी रू-ब-रू होंगे।

निदेशक ने पंकज कुमार ने बताया कि वाई20 भी जी20 के आधिकारिक सहभागिता समूहों में से एक है। इसमें जी20 देशों के 600 से अधिक युवा हिस्सा लेंगे। लोकतंत्र और शासन में युवाओं की भूमिका विषय पर विमर्श होगा। जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन दुनिया भर से आए प्रतिभागियों को सहयोग और नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करेगा।

युवाओं के लिए विकास का नया मार्ग प्रशस्त होगा। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की तरफ से कराए जा रहे सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं।

*सभी अस्पताल बनाएं समन्वय, मरीजों का रखें ख्याल- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक*

लखनऊ। मरीजों को उच्च श्रेणी की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना शासन की श्रेष्ठ प्राथमिकता है। मरीजों को लेकर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी अस्पतालों में दवाएं उपलब्ध हैं। चिकित्सक बाहर की दवाएं कतई न लिखें। यह निर्देश गुरुवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एनेक्सी भवन में सभी चिकित्सा संस्थानों के प्रमुख की आहूत बैठक में दिए।

डिप्टी सीएम ने कहा कि अस्पतालों की समस्याओं और कमियों को निदेशक-सीएमएस अपने स्तर से जिम्मेदारी लेकर दूर करें। सभी अस्पताल एक-दूसरे से समन्वय बनाए रखें। यदि कोई सामान्य कमी हो तो दूसरे अस्पताल की सहायता लेकर उसे दूर करें। जो दवाएं जिलों के ड्रग वेयर हाउस में उपलब्ध हैं, उन्हें मरीजों को उपलब्ध कराया जाए। रोगी कल्याण निधि की राशि मरीजों के हित में प्रयोग की जाए। हर महीने अस्पताल के प्रमुख अपने संस्थान की क्रिटिकल परफॉर्मेंस का विश्लेषण करें। केयर एप में हर सोमवार उपकरणों की क्रियाशीलता का डाटा उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि गंभीर मरीजों के लिए वेंटीलेटर-आईसीयू की व्यवस्था के लिए सभी चिकित्सा संस्थान आपस में समन्वय स्थापित करें। बैठक में चिकित्सा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, प्रमुख सचिवद्वय पार्थसारथी सेन शर्मा, आलोा

बोर्ड पर दर्ज करें दवाओं की उपलब्धता

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि अस्पताल में उपलब्ध दवाओं की जानकारी साइन बोर्ड पर दर्ज की जाए। साइन बोर्ड को समय-समय पर अपडेट किया जाए। सभी चिकित्सक अपने पर्चे पर दवाओं का जेनरिक नाम ही लिखें। अस्पतालों में नियमित साफ-सफाई और उनका नियमित रूप से पर्यवेक्षण करें। अस्पताल में रख-रखाव, मरम्मत, रंगाई-पुताई प्राथमिकता से की जाए।

भोजन की गुणवत्ता की हो नियमित जांच

उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि आपातकालीन वार्ड में चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की पर्याप्त ड्यूटी लगाई जाए। मरीजों के लिए एंबुलेंस, व्हीलचेयर, स्ट्रेचर, आवश्यक दवाइयां, उपकरणों, पंखा-कूलर की व्यवस्था सुनिश्चित करें। आईपीडी वार्ड में जो भोजन उपलब्ध कराया जाता है, उनकी गुणवत्ता की नियमित जांच हो। तीमारदारों का टेस्टीमोनियल रिकॉर्ड रखा जाए।

*मुरादाबाद के बाद अब सम्भल के जिला पंचायत अध्यक्ष को फोन पर जान से मारने की मिली धमकी*

लखनऊ । संभल की जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। फोन आने के परिजन भयभीत हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष के ससुर राजेंद्र सिंह यादव की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मोबाइल राजस्थान का बताया जा रहा है। बुधवार की शाम जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव के निजी मोबाइल नंबर पर अनजान नंबर से कॉल आई। फोन रिसीव करने पर आरोपी पहले पूछा, क्या बहन डॉ. अनामिका बोल रही है। हां, जवाब देने पर आरोपी ने दोबारा पूछा, क्या डॉ. अनामिका यादव जिला पंचायत अध्यक्ष संभल बोल रही है। दोबारा हां में जवाब देने पर आरोपी ने धमकी दी।

बोले, तुम्हें व तुम्हारे पति को बिछा दूंगा, हमेशा के लिए सोे जाने के लिए तैयार रहो। यह कहकर आरोपी ने फोन काट कर दिया। स्वयं व पति को जान से मारने की धमकी मिलने पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने तुरंत ही एसपी संभल व डीएम को घटना से अवगत कराया और आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा।

वही जिला पंचायत अध्यक्ष के ससुर राजेंद्र सिंह ने मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही पुलिस नंबर की जांच पड़ताल में लग गई। जानकारी में आया है कि मोबाइल नंबर राजस्थान का हैं। पुलिस जांच में लग गई। धमकी देने वाले की पहचान का प्रयास कर रही है।

*मुक्त विश्वविद्यालय में हुई कौशल प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना,युवाओं के लिए आसान हुई रोजगारपरक कौशल की राह*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में कौशल प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गई है। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा विश्वविद्यालय को राजकीय प्रशिक्षण केंद्र के रूप में पंजीकृत किया गया है।

विश्वविद्यालय के रजत जयंती वर्ष में चलाए जा रहे अभिनव प्रयास व नूतन दिशाएं कार्यक्रम के अंतर्गत आज गंगा परिसर के कमेटी कक्ष में कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों के लिए पंजीयन कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सिंह ने कहा कि हमारी शिक्षा व्यवस्था रोजगार परक व उद्देश्य पूर्ण होनी चाहिए जो युवाओं में सर्जन का संचार करने में सक्षम हो। जिससे वे राष्ट्र के विकास में अपना महत्व योगदान कर सकें।

इसके लिए रोजगार कौशल ढांचा विकसित करना अति आवश्यक है। कुलपति प्रोफेसर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय का यह कौशल प्रशिक्षण केंद्र युवाओं को रोजगार पर कौशल प्रदान करने तथा उनको सेवायोजित करने में महती भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र के विकास की अवधारणा में शिक्षा, रोजगारपरकता और रोजगार का कौशल प्रबंधन महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलसचिव कर्नल विनय कुमार तथा वित्त अधिकारी शशि भूषण सिंह तोमर ने मिशन द्वारा शुरू किए गए कार्यों की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रशिक्षण एवं सेवा स्थापना प्रकोष्ठ के प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा प्रस्तुत की गई। संचालन डॉ सत्येंद्र बाबू एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ संजय कुमार सिंह के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों के साथ ही विश्वविद्यालय के निदेशक प्रोफेसर पी पी दुबे, प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता, प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी, प्रोफेसर पीके स्टालिन, प्रोफेसर एस कुमार, प्रोफेसर जे पी यादव, डॉ मीरा पाल आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी

डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने दी।