lucknow

Aug 18 2023, 13:11

पूर्व मंत्री शंखलाल मांझी की पत्नी से चार लाख के जेवरात नकाबपोश बदमाशों ने लूटा, विरोध करने पर चाकू मारने की दी धमकी,



लखनऊ। राजधानी में गोमतीनगर विस्तार के वरदानखंड इलाके में गुरुवार को दिनदहाड़े मंदिर में घुसकर नकाबपोश बदमाश ने चाकू के बल पर समाजवादी नेता व पूर्व मंत्री शंखलाल मांझी की पत्नी अंजनी से चार लाख के जेवरात लूट लिए। विरोध करने पर बदमाश ने अंजनी को चाकू मारने की धमकी दी। उसके बाद वह फरार हो गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज में बदमाश कैद हुआ है। खुलासे के लिए चार टीमें गठित की गई हैं।

संतकबीरनगर जनपद निवासी सपा नेता व पूर्व मंत्री शंखलाल मांझी अपने परिवार संग गोमतीनगर विस्तार-1 स्थित वरदानखंड इलाके में रहते हैं। उनके मुताबिक बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजे उनकी पत्नी अंजनी देवी घर के सामने बने मंदिर में अकेले पूजा करने गई थीं। वह पूजा कर ही रही थीं कि इसी बीच एक नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचा। उसने पहले मंदिर में लगी भगवान की प्रतिमा के सामने हाथ जोड़ा और फिर अचानक अंजनी देवी के गले पर चाकू लगा दिया।

चाकू लगाते ही बदमाश ने उनको शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। जिससे वह सहम गईं। इसके बाद बदमाश ने उनके गले से दो मंगलसूत्र, एक हीरे व एक सोने की अंगूठी और कान से सोने के टॉप्स नोच लिए। एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे गए। एडीसीपी ने बताया कि इस मामले में लूट का केस दर्ज कर बदमाश की तलाश की जा रही है। फुटेज में बदमाश भागता हुआ दिख रहा है। हुलिये से पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने बताया कि अभी तक की गई छानबीन में इस बात का पता चला है कि वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश अकेला ही था। पीड़िता ने बताया कि बदमाश ने मुंह पर कपड़ा बांधे था, उसका रंग साफ था और बाल छोटे थे। उनके बताए गए हुलिए के आधार पर पुलिस लुटेरे के बारे में पता लगा रही है। वहीं पूर्व में पकड़े गए लुटेरों की फोटो भी उनको दिखाई गई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। ऐसी संभावना है कि लुटेरों का कोई साथी आसपास किसी वाहन से मौजूद हो सकता है, पर अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

lucknow

Aug 18 2023, 11:39

*लखनऊ में लिवइन पार्टनर ने फ्लैट में महिला की गोलीमार कर दी हत्या*

लखनऊ । सुशांत गोल्फ सिटी के पैराडाइज क्रिस्टल अपार्टमेंट में बृहस्पतिवार दोपहर लिवइन पार्टनर ने फ्लैट में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद फ्लैट बंद कर फरार हो गया।

महिला के परिजन का जब उससे संपर्क नहीं हुआ तब वे फ्लैट पहुंचे, जहां उसका खून से सना शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एक घंटे में आरोपी को दबोच लिया। उससे देर रात तक पूछताछ जारी रही। किसी विवाद में वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है।

एडीसीपी साउथ शशांक सिंह ने बताया कि रिया गुप्ता पैराडाइज अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 203 में मूलरूप से प्रतापगढ़ निवासी रिषभ सिंह भदौरिया के साथ लिवइन में रहती थी। तलाकशुदा रिया की एक बेटी प्रिंसी भी है, जो कैंट में नानी गीता गुप्ता के यहां रहती है।

रिया मेकअप आर्टिस्ट थी, वहीं रिषभ के पिता सिंचाई विभाग में बाबू हैं। शुरुआती जांच में सामने आया कि रिया इसी साल नवंबर से रिषभ के साथ लिवइन में रह रही थी। जानकारी के मुताबिक वह तलाकशुदा थी, इसकी जानकारी रिषभ को नहीं थी।

जब उसके इसका पता चला तो इसे लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद रिषभ ने उसे मार दिया। एक बात यह भी सामने आ रही है कि आरोपी को शक था कि रिया की किसी और शख्स से भी बातचीत होती है, इसलिए घटना को अंजाम दिया।

lucknow

Aug 18 2023, 11:36

*एसटीएफ ने आईएसआई के सदस्य को किया गिरफ्तार ,भारत में दंगा कराकर इस्लामिक राष्ट्र बनाने की थी प्लानिंग*

लखनऊ । एसटीएफ यूपी को थाना कोतवाली जनपद शामली क्षेत्र से आईएसआई आतंकी संगठन से मिलकर एक अपराधिक षडयंत्र के तहत अवैध असलाहों को एकत्र कर भारत देश की एकता, अखण्डता, सम्प्रभुता तथा सामाजिक सौहार्द को विखण्डित करने एंव भारत की आन्तरिक व बाह्य सुरक्षा को क्षति कारित करने के प्रयास में बड़ी घटना को अन्जाम देने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम कलीम पुत्र नसीम अहमद है। इसके कब्जे से दो मोबाइल फोन, पांच व्हाटसप चैट मैसेज व फोटोग्राफ की छायाप्रति, पांच उर्दू भाषा के लिख प्रिन्टिड पेपर की छायाप्रति व पांच हिन्दी अनुवाद पेपर बरामद किया है।

एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ को मुखबिर एवं सहयोगी अभिसूचना एजेन्सी के माध्यम से सूचना प्राप्त हो रही थी कि कलीम पुत्र नसीम अहमद निवासी मोमीनपुरा घेरबुखारी नौकुआं थाना कोतवाली जनपद शामली व उसका भाई तहसीम उर्फ तासीम आदि लोग एवं इनके सहयोगी एक आतंकवादी संगठन से मिलकर एक अपराधिक षडयन्त्र के तहत अवैध असलहों को एकत्र कर भारत देश की एकता, अखण्डता, सम्प्रभुता तथा सामाजिक सौहार्द को विखण्डित करने एवं भारत की आन्तरिक व बाह्य सुरक्षा को क्षति कारित करने के प्रयास में किसी बड़ी घटना को अन्जाम देने की योजना बना रहे हैं।

साथ मोबाइल पर व्हाहट्एप द्वारा भारत की सुरक्षा सम्बन्धी स्थलो के फोटोग्राफ व व्हाटसअप मैसेज पाकिस्तान में आईएसआई व आंतकी संगठनों को भेजते हैं। प्राप्त मोबाइल नम्बरों की कढ एड्रेस पाकिस्तान में लाहौर शहर की है।उक्त सूचना पर एसटीएफ की टीम मोमीनपुरा घेरबुखारी नौकुआं थाना कोतवाली जनपद शामली स्थित कलीम पुत्र नफीस उपरोक्त के मकान पर पहुंची तो एक व्यक्ति मौजूद मिला। जिसने पूछताछ पर अपना नाम कलीम पुत्र नफीस अहमद निवासी मोमीनपुरा घेरबुखारी नौंकुआं थाना कोतवाली जनपद शामली बताया, जिसको गिरफ्तार कर उपरोक्तानुसार बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त कलीम उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह पांच भाई हैं और वह तीसरे नम्बर का हैं। सभी भाईयों की शादी हो चुकी हैं तथा वह अविवाहित हैं। इनके रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं, जिनसे मिलने के लिए काफी समय से वह पाकिस्तान आता जाता रहता हैं। पाकिस्तान में रिश्तेदारों के सम्बन्ध में पूछताछ पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। पाकिस्तान आने-जाने पर उसकी आईएसआई के कुछ लोगों व हैण्डलर से जान पहचान हो गयी थी।

उन लोगों ने इसे कुछ पैसो का लालच देकर कहा था कि तुम्हे भारत में जिहाद फैलाने के लिए असलहा व गोला-बारूद तथा पैसा दिया जायेगा जिसको तुम भारत में सौहार्द बिगाड़ने के लिए अपने लोगो को तैयार करो तथा भारत के भिन्न-भिन्न स्थानों पर दंगा फसाद कर विध्वंसक गतिविधियों को अन्जाम दो। ताकि भारत में शरियत कानून के तहत नये सिस्टम को स्थापित कर भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाया जा सके।

अभियुक्त उपरोक्त एक मोबाइल नम्बर फर्जी आईडी का लिया था। इस मोबाइल नम्बर का व्हाटसएप पाकिस्तान में आईएसआई ओपरेटिव आतंकी दिलशाद उर्फ मिर्जा उर्फ शेख खालिद हाफिज के मोबाइल फोन पर एक्टीवेट कराया था तथा उसका भाई तहसीम उर्फ तासीम भारत से पाकिस्तान की खुफिया एजेन्सी आईएसआई से संचालित आंतकवादी गतिविधियों में संलिप्त आतंकी दिलशाद उर्फ मिर्जा उर्फ शेख खालिद हाफिज से व्हाटसएप पर वार्ता करता था तथा उनके निर्देश पर उसको भारत से भारतीय सेना के सुरक्षा स्थल की फोटो व्हाटसएप पर भेजता था।

भारत में जिहाद व आंतक फैलाने के उददेश्य से चैट मैसेज करता था। इसके अलावा राजस्थान में अनूपगढ में भारतीय सेना के सुरक्षा बल के जवानों की फोटोग्राफ भी भेजता था। भारतीय सेना के राफेल विमान के फोटोग्राफ से सम्बन्धित समाचार पत्र की फोटोग्राफ भी भेजा था। इसका भाई तहसीम उर्फ तासीम पैसो के लालच में आकर पाकिस्तानी खूफियॉ एजेन्सी आईएसआई व उनके हैण्डलर आंतकियों की बातो में आकर उनके कहने पर भारत में आतंकी गतिविधियों को संचालित करने के लिए तैयार हो गया था। गिरफ्तार अभियुक्त कलीम उपरोक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली, जनपद शामली पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

lucknow

Aug 18 2023, 11:35

*सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने काशी में वाई 20 सम्मेलन का किया शुभांरभ*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 17-20 अगस्त तक होने वाले चार दिवसीय वाई20 सम्मेलन का रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में उद्घाटन किया।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- दुनिया की सबसे बड़ी युवा शक्ति भारत के पास है। यह युवा शक्ति ही हमारी राष्ट्र शक्ति है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी युवा शक्ति भारत के पास है। यह युवा शक्ति ही हमारी राष्ट्र शक्ति है। युवा शक्ति ही भारत को दुनिया के सबसे पहले तीन देशों में लाकर खड़ा कर देगी। इसका मुझे पूरा विश्वास है।

आज का युवा केवल युवा नहीं बल्कि आज का नेता है और कल का निर्माता है: सीएम योगी

वाई20 सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- आज का युवा केवल युवा नहीं बल्कि आज का नेता है और कल का निर्माता है। वाई 20 समिट में जो भी चर्चाएं होंगी वह दुनिया के सामने युवाओं को उनकी सकारात्मक ऊर्जा के साथ जोड़ते हुए उनके प्रतिभा का अवसर प्रदान करेगी। युवा शक्ति की प्रतिभा का सम्मान करते हुए आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करने की जरूरत है। वाई 20 का आयोजन देश ही नहीं दुनिया भर के युवाओं के लिए एक नई प्रेरणा का संदेश देगा।

वाराणसी में वाई20 सम्मेलन का आगाज हो गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 17-20 अगस्त तक होने वाले चार दिवसीय आयोजन का रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में उद्घाटन किया। उनके साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। इस सम्मेलन में जी20 देशों के युवाओं से सीएम योगी रू-ब-रू होंगे।

निदेशक ने पंकज कुमार ने बताया कि वाई20 भी जी20 के आधिकारिक सहभागिता समूहों में से एक है। इसमें जी20 देशों के 600 से अधिक युवा हिस्सा लेंगे। लोकतंत्र और शासन में युवाओं की भूमिका विषय पर विमर्श होगा। जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन दुनिया भर से आए प्रतिभागियों को सहयोग और नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करेगा।

युवाओं के लिए विकास का नया मार्ग प्रशस्त होगा। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की तरफ से कराए जा रहे सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं।

lucknow

Aug 18 2023, 11:33

*सभी अस्पताल बनाएं समन्वय, मरीजों का रखें ख्याल- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक*

लखनऊ। मरीजों को उच्च श्रेणी की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना शासन की श्रेष्ठ प्राथमिकता है। मरीजों को लेकर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी अस्पतालों में दवाएं उपलब्ध हैं। चिकित्सक बाहर की दवाएं कतई न लिखें। यह निर्देश गुरुवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एनेक्सी भवन में सभी चिकित्सा संस्थानों के प्रमुख की आहूत बैठक में दिए।

डिप्टी सीएम ने कहा कि अस्पतालों की समस्याओं और कमियों को निदेशक-सीएमएस अपने स्तर से जिम्मेदारी लेकर दूर करें। सभी अस्पताल एक-दूसरे से समन्वय बनाए रखें। यदि कोई सामान्य कमी हो तो दूसरे अस्पताल की सहायता लेकर उसे दूर करें। जो दवाएं जिलों के ड्रग वेयर हाउस में उपलब्ध हैं, उन्हें मरीजों को उपलब्ध कराया जाए। रोगी कल्याण निधि की राशि मरीजों के हित में प्रयोग की जाए। हर महीने अस्पताल के प्रमुख अपने संस्थान की क्रिटिकल परफॉर्मेंस का विश्लेषण करें। केयर एप में हर सोमवार उपकरणों की क्रियाशीलता का डाटा उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि गंभीर मरीजों के लिए वेंटीलेटर-आईसीयू की व्यवस्था के लिए सभी चिकित्सा संस्थान आपस में समन्वय स्थापित करें। बैठक में चिकित्सा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, प्रमुख सचिवद्वय पार्थसारथी सेन शर्मा, आलोा

बोर्ड पर दर्ज करें दवाओं की उपलब्धता

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि अस्पताल में उपलब्ध दवाओं की जानकारी साइन बोर्ड पर दर्ज की जाए। साइन बोर्ड को समय-समय पर अपडेट किया जाए। सभी चिकित्सक अपने पर्चे पर दवाओं का जेनरिक नाम ही लिखें। अस्पतालों में नियमित साफ-सफाई और उनका नियमित रूप से पर्यवेक्षण करें। अस्पताल में रख-रखाव, मरम्मत, रंगाई-पुताई प्राथमिकता से की जाए।

भोजन की गुणवत्ता की हो नियमित जांच

उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि आपातकालीन वार्ड में चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की पर्याप्त ड्यूटी लगाई जाए। मरीजों के लिए एंबुलेंस, व्हीलचेयर, स्ट्रेचर, आवश्यक दवाइयां, उपकरणों, पंखा-कूलर की व्यवस्था सुनिश्चित करें। आईपीडी वार्ड में जो भोजन उपलब्ध कराया जाता है, उनकी गुणवत्ता की नियमित जांच हो। तीमारदारों का टेस्टीमोनियल रिकॉर्ड रखा जाए।

lucknow

Aug 17 2023, 17:37

*मुरादाबाद के बाद अब सम्भल के जिला पंचायत अध्यक्ष को फोन पर जान से मारने की मिली धमकी*

लखनऊ । संभल की जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। फोन आने के परिजन भयभीत हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष के ससुर राजेंद्र सिंह यादव की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मोबाइल राजस्थान का बताया जा रहा है। बुधवार की शाम जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव के निजी मोबाइल नंबर पर अनजान नंबर से कॉल आई। फोन रिसीव करने पर आरोपी पहले पूछा, क्या बहन डॉ. अनामिका बोल रही है। हां, जवाब देने पर आरोपी ने दोबारा पूछा, क्या डॉ. अनामिका यादव जिला पंचायत अध्यक्ष संभल बोल रही है। दोबारा हां में जवाब देने पर आरोपी ने धमकी दी।

बोले, तुम्हें व तुम्हारे पति को बिछा दूंगा, हमेशा के लिए सोे जाने के लिए तैयार रहो। यह कहकर आरोपी ने फोन काट कर दिया। स्वयं व पति को जान से मारने की धमकी मिलने पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने तुरंत ही एसपी संभल व डीएम को घटना से अवगत कराया और आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा।

वही जिला पंचायत अध्यक्ष के ससुर राजेंद्र सिंह ने मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही पुलिस नंबर की जांच पड़ताल में लग गई। जानकारी में आया है कि मोबाइल नंबर राजस्थान का हैं। पुलिस जांच में लग गई। धमकी देने वाले की पहचान का प्रयास कर रही है।

lucknow

Aug 17 2023, 17:20

*मुक्त विश्वविद्यालय में हुई कौशल प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना,युवाओं के लिए आसान हुई रोजगारपरक कौशल की राह*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में कौशल प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गई है। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा विश्वविद्यालय को राजकीय प्रशिक्षण केंद्र के रूप में पंजीकृत किया गया है।

विश्वविद्यालय के रजत जयंती वर्ष में चलाए जा रहे अभिनव प्रयास व नूतन दिशाएं कार्यक्रम के अंतर्गत आज गंगा परिसर के कमेटी कक्ष में कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों के लिए पंजीयन कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सिंह ने कहा कि हमारी शिक्षा व्यवस्था रोजगार परक व उद्देश्य पूर्ण होनी चाहिए जो युवाओं में सर्जन का संचार करने में सक्षम हो। जिससे वे राष्ट्र के विकास में अपना महत्व योगदान कर सकें।

इसके लिए रोजगार कौशल ढांचा विकसित करना अति आवश्यक है। कुलपति प्रोफेसर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय का यह कौशल प्रशिक्षण केंद्र युवाओं को रोजगार पर कौशल प्रदान करने तथा उनको सेवायोजित करने में महती भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र के विकास की अवधारणा में शिक्षा, रोजगारपरकता और रोजगार का कौशल प्रबंधन महत्वपूर्ण है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलसचिव कर्नल विनय कुमार तथा वित्त अधिकारी शशि भूषण सिंह तोमर ने मिशन द्वारा शुरू किए गए कार्यों की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रशिक्षण एवं सेवा स्थापना प्रकोष्ठ के प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा प्रस्तुत की गई। संचालन डॉ सत्येंद्र बाबू एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ संजय कुमार सिंह के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों के साथ ही विश्वविद्यालय के निदेशक प्रोफेसर पी पी दुबे, प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता, प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी, प्रोफेसर पीके स्टालिन, प्रोफेसर एस कुमार, प्रोफेसर जे पी यादव, डॉ मीरा पाल आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी

डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने दी।

lucknow

Aug 16 2023, 15:42

*फोरेंसिक विज्ञान संस्थान के छात्रों से मुख्यमंत्री ने किया संवाद, कहा- हर जनपद में और हर थाने में साइबर हेल्प डेस्क होनी चाहिए*

लखनऊ । कहीं कोई अपराध होता है तो उसकी जांच और रिपोर्ट पूरी होने में महीनों लग जाते हैं। बहुत बार पीड़ित न्याय पाने से वंचित हो जाता है या न्याय की आस में पूरा जीवन ही खत्म हो जाता है।

आवश्यक है कि हम लोग आज अपराध की प्रकृति क्या है और समाज की डिमांड क्या है, उसके लिए खुद को तैयार करें। टेक्नोलॉजी के लिहाज से अगर हम खुद को तैयार नहीं करेंगे तो पिछड़ जाएंगे। हम आम लोगों के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे। इसीलिए प्रदेश सरकार ने तय किया है कि हम लोग उत्तर प्रदेश राज्य फॉरेंसिक विज्ञान संस्थान की स्थापना करेंगे।

प्रसन्नता है कि आज इसका पहला बैच 5 कोर्सेज के साथ शुरू हो रहा है। गृह विभाग के साथ ही संस्थान से जुड़े लोगों को इसे वर्ल्ड क्लास इंस्टीट्यूट के रूप में स्थापित करना है। हम नए कोर्सेज लेकर आएंगे।

फॉरेंसिक से जुड़े टॉप संस्थानों के साथ एमओयू हो रहे हैं। नॉलेज शेयरिंग की जा रही है। अच्छी से अच्छी फैकल्टी का चयन किया जा रहा है। यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश राज्य फॉरेंसिक विज्ञान संस्थान के प्रथम शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के छात्रों से संवाद करते हुए कहीं। इस अवसर मुख्यमंत्री ने संस्थान के समस्त शिक्षकों एवं छात्र व छात्राओं का परिचय भी प्राप्त किया।

सीएम ने फोरेंसिक जैसी तकनीक की वकालत करते हुए कहा कि 2017 में जब हमारी सरकार आई थी, तब साइबर क्राइम का रेट बढ़ता दिखाई दे रहा था। उस समय ही हमने कहा था कि इसे गंभीरता से लेना चाहिए। आज भी उसके एक्सपर्ट्स की कमी महसूस की जाती है। आज हम मानते हैं कि रेंज नहीं, बल्कि हर जनपद में और हर थाने में साइबर हेल्प डेस्क होनी चाहिए।

साथ ही इसके एक्सपर्ट्स भी होने चाहिए। यही हाल एफएसएल लैब्स का भी है। इनके लिए साइंटिस्ट और टेक्नीशियन की कमी है। ये सिर्फ यूपी नहीं पूरे देश में स्थिति है। आप इस आवश्यकता की पूर्ति का माध्यम बनेंगे। इसके लिए आपको खुद को तैयार करना होगा। साइबर अपराध से जुड़े लोगों से दो कदम आगे सोचने की आदत डालनी होगी।

अपनी दृष्टि को विस्तार देना होगा। अगर आप किसी भी एंटी सोशल, एंटी नेशनल या लॉ एंड ऑर्डर को चुनौती देने वाले किसी भी तत्व से दो कदम आगे सोचने की सामर्थ्य रखते हैं तो आप उसको नियंत्रित कर पाएंगे। यदि दो कदम पीछे हैं तो वह आपको नियंत्रित कर लेगे। आपके सोचने की सामर्थ्य समाप्त कर देगा। इसके लिए निरंतर संस्थान को कार्य करना होगा।

lucknow

Aug 16 2023, 15:29

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल को दी श्रद्धांजलि*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। सीएम ने अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ लखनऊ के लोकभवन परिसर में स्थापित अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस मौके पर उन्होंने एक्स पर संदेश देते हुए कहा है कि कर्तव्य के पुनीत पथ को, हमने स्वेद से सींचा है, कभी-कभी अपने अश्रु और प्राणों का अर्घ्य भी दिया है।

किंतु, अपनी ध्येय-यात्रा में हम कभी रुके नहीं हैं, किसी चुनौती के सम्मुख, कभी झुके नहीं हैं। पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन!।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और कहा की उनके नेतृत्व से भारत को बहुत फायदा हुआ है। उन्होंने भारत की प्रगति को बढ़ावा देने और कई क्षेत्रों में इसे 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पीएम ने कहा, मैं भारत के 140 करोड़ लोगों की तरफ से अटल जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को छह साल तक सफलतापूर्वक गठबंधन सरकार चलाने का श्रेय दिया जाता है। इस दौरान उन्होंने सुधारों को आगे बढ़ाया और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा दिया। 2018 में 93 वर्ष की आयु में वाजपेयी का निधन हो गया था।

lucknow

Aug 16 2023, 13:10

*बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने प्रयागराज में बड़े हनुमान जी का किया दर्शन*

लखनऊ । ओलंपिक पदक विजेता भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल बुधवार को संगम नगरी पहुंचीं। उन्होंने त्रिवेणी संगम तट पर पहुंचकर विधि-विधान से पूजा अर्चना की। संगम में सेल्फी लेकर यादें संजोयी। इसके बाद पिता हरवीर सिंह के साथ बड़े हनमुान जी का दर्शन किया।

इसके बाद मंदिर के महंत बलवीर गिरि से मुलाकात की। उन्होंने अंगवस्त्रम, रूदाक्ष की माला व प्रसाद भेंट कर मनोकामनापूर्ति का आशीर्वाद दिया। साइना का दौर व्यक्तिगत है। वह जुलाई 2021 में भी इसी तरह प्रयागराज आयी थीं।