सरायकेला :बुंडू में मनसा पूजा पर उमड़े श्रद्धालुओं की भीड़, दिखाए पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के संपेरा ने कई करतब

सरायकेला : झारखंड राज्य के साथ पश्चिम बंगाल राज्य में बड़े धूमधाम से मां मनसा देवी का पूजा अर्चना किया हे।यह पूजा अर्चना आज से प्रारंभ होकर दो महीना शुभ दिन देखकर माता का पूजा होता है। माता के फलफूल के साथ बत्तक ,बखरा आदि वली दिया जाता हे।इस पर्व में सबसे ज्यादा बत्तख का बिक्री होता है।प्रत्येक घरों आज बारी उठाकर रात भर पूजा अर्चना होता है।

बूण्डु में इन दिनों मनसा पूजा की धूम है।मां मनसा देवी की पूजा में सांप को पूरे आस्था और विश्वास के साथ देवीतुल्य पूजा जाता है। इन दिनों पूरे पंचपरगनिया बूण्डु इलाके में जहरीले सांपों को पकड़ा जाता है और अपने पूरे शरीर मे जहरीले सांपों को भक्तगण लपेटते है। क्या महिला क्या बच्चियां क्या बड़े सांपो गले में डालकर सांपों का करतब भी दिखाते हैं। कई बार सांप लोगों को काटता भी है। लेकिन ऐसी मान्यता है कि मनसा पूजा के दरम्यान विशेष मन्त्र और खास तरह की सर्पदंश जड़ी-बूटी लोग धारण करते हैं। जिससे सांप के काटने से भी विष शरीर मे नही फैलता। यहां तक कि कुछ लोग सांप को बड़े प्यार से मुंह मे भी डालते नजर आते हैं।

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले सांपेरा बस्ती हे जहा के लोग बारों महीना नागों को पालकर रखते है।ओर मनसा पूजा में बुलाओ आने पर झांपन के माध्यम से सांपो का खेल दिखाने पहुंचते हैं।ओर सांपो का विष निकल कर अपना जीवन यापन करते हैं।

Image 2Image 3Image 4Image 5

नाग सांप को मनसा मां की सवारी माना जाता है इसलिए मनसा मां की प्रतिमा में नाग सांप भी बनाया जाता है। सर्पदेवी के पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहता है। लोग पूरे धूमधाम से जहरीले सांपों को पिटारे में लेकर नाचते गाते हैं। कई भक्तगण मनसा पूजा में अपने गालों में, पेट मे, छाती में तार के त्रिशूल को आर पार कर देते है। बातचीत करने पर कहते है कि मनसा मां की कृपा से त्रिशूल तार को शरीर मे आर-पार करने से किसी प्रकार की कोई क्षति नही होती है। न ही कोई भक्त ऐसा करने से बीमार होता है। जबकि अन्य दिनों में इस तरह करने से टेटनस हो जाता है। कई लोग मर जाते हैं। लेकिन मनसा पूजा के दौरान किसी को भी कोई शारीरिक क्षति नही पहुंचती है। मनसा पूजा की आस्था पूरे बूण्डु तमाड़ इलाके में देखी जाती है। मनसा पूजा में  निर्जला उपवास भी रखा जाता है।

भादो के महीने में आस पास के सभी जहरीले सांपों को मन्त्र के सहारे एकत्रित किया जाता है। फिर मनसा मां की खूबसूरत प्रतिमा बंगाल हो या आसपास के कारीगरों से बनवाई जाती है। मनसा मां की प्रतिमा में नाग सांप भी बनाया जाता है। मनसा पूजा करने वाले भक्त पूजा के दरम्यान दो दिनों का उपवास रखते है। पूरे आस्था और विश्वास के साथ मनसा मां की पूजा की जाती है। बड़े-छोटे, युवा वृद्ध सभी इस त्योहार में शरीक होते है। पकड़े गए सभी सांपों को पूजा के दूसरे दिन मेले के बाद जंगलों में मन्त्र के साथ छोड़ दिया जाता है। ऐसी मान्यता है कि मनसा पूजा से जहरीले सांप भी दोस्त बन जाते हैं और जहरीले सांप भी प्रसन्न होकर अपनी नृत्य कला से दर्शकों को मन मोह लेते हैं। पचपरगनिया इलाके में सांपों को पकडने और फिर जंगलों में छोड़ने का सिलसिला पुरातन काल से चला आ रहा है। गहमन, चिपी, नाग-नागिन और अजगर जैसे जहरीले सांपों से मित्रतापूर्ण व्यवहार करना पचपरगनिया की आस्था और संस्कृतिक विभिन्नता को दर्शाता है। 

सराईकेला: उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला झमाझम बारिश के बीच कुकड़ु प्रखंड कार्यालय पहुंचे, विकास योजनाओं का जायजा लिया।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जिला के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला गुरुवार को झमाझम बारिश के बीच कुकड़ु प्रखंड कार्यालय पहुंचे एवं विकास योजनाओं का जायजा लिया।

उन्होंने प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ राकेश गोप व प्रखंड कर्मियों, मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक कर योजनाओं का समीक्षा किया। मनरेगा,15वीं वित्त आयोग, अपना मिट्टी अपना देश कार्यक्रम के तहत मिट्टी संग्रह सहित अन्य योजनाओं का जानकारी लिया।

उपायुक्त श्री शुक्ला बारिश में ही सुदुरवर्ती गांवों में जाकर योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने मिट्टी संग्रह कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने बीडीओ सहित अन्य प्रखंड कर्मियों को कई दिशा निर्देश भी दिया। उपायुक्त के पहुंचने से पदाधिकारी व प्रखंड व अंचल कर्मियों में हड़कंप मच गया।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान आज कुकड़ु प्रखंड कार्यालय में प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक कर योजनाओं का समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि गांवों में जाकर योजनाओं का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि आगे ओर कैसे बेहतर कार्य हो इसको लेकर भी बीडीओ व अन्य प्रखंड कर्मियों को दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना में मानव दिवस अधिक से अधिक सृजन हो । कम बेहत और गुणवत्ता पूर्ण हो। मजदूरों को मजदूरी मिले इसपर पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया।

सरायकेला : चांडिल डैम का जलस्तर 181.20 मीटर पर पहुंचा, खोला गया दूसरा रेडियल गेट,जिसे जमशेदपुर व पश्चिम बंगाल को खतरा

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : चांडिल बहुउद्देशीय परियोजना से बने चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ने लगा है। जलस्तर बढ़ता देख बहुउद्देशीय परियोजना डेम डिविजन 2 के प्रशासन ने डैम का दो रेडियल गेट 30 सेंटी मीटर और 20सेंटी मीटर करके खोल दिया है ।जिसे कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के साथ पश्चिम बंगाल को खतरा हो गया है ,बारिश से रेडियल गेट की पानी को खोल देने से क्षेत्र को जल मग्न होने का खतरा है।

गुरुवार सुबह चांडिल डैम का रेडियल गेट संख्या छह को 20 सेंटीमीटर खोला गाया । वर्तमान में चांडिल डैम का जलस्तर 181.20 मीटर दर्ज किया गया है। बरसात के मौसम में अचानक जलस्तर बढ़ न जाए इसके लिए चांडिल डैम का जलस्तर कम किया जा रहा है.

इसके पूर्व रविवार को डैम का जलस्तर 180.65 मीटर दर्ज किए जाने के बाद गेट संख्या 11 को 30 सेंटीमीटर तक खोल दिया गया था।

फिलहाल चांडिल डैम का दो रेडियाल गेट खुला है। परियोजना के प्रशासन की ओर से बताया गया कि सुरक्षा के लिए ऐहतियात के तौर पर एक रेडियल गेट को खोला गया है।

ताकि बारिश के बीच अचानक जलस्तर बढ़ने पर डूब क्षेत्र के किसी भी गांव में पानी ना प्रवेश कर न सेके।

प्रत्येक वर्ष डूब क्षेत्र के गावं होते हैं जलमग्न

बारिश के मौसम में चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ने के बाद प्रतिवर्ष डुब क्षेत्र के विस्थापित गांव जलमग्न हो जाते हैं । इससे विस्थापितों को काफी नुकसान होता है और इस दौरान उन्हें विकट स्थिति का सामना भी करना पड़ता है। बारिश होते ही विस्थापितों की दिल की धड़कन बढ़ जाती है ।

तेज बारिश होने पर डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ता है, जिसके कारण डैम के किनारे पर बसे डूब क्षेत्र के गांवों में डैम का पानी घुस जाता है। विस्थापित बताते हैं कि विस्थापन के बाद परियोजना प्रशासन की ओर से उन्हें संपूर्ण मुआवजा और पुनर्वास की सुविधा नहीं मिला है। जिसके कारण सैकड़ों की संख्या में विस्थापित परिवार अब भी अपने पुराने गांव में ही रहते हैं।

वहीं, अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच ने इसे आंदोलन का परिणाम बताया है। मंच के अध्यक्ष राकेश महतो ने कहा कि दस सूत्री मांगों के समर्थन में मंच के बैनर तले विस्थापित 16 जून से अनिश्चितकाली धरना दे रहे है।

बैंक का कर्जा नहीं चुकाने पर आदित्यपुर जियाडा के सैकेंड फेज स्थित कंपनी इंडिका कंपोजिट को बैंक ने शील कर कब्जा में ले लिया

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : बैंक का कर्जा नहीं चुकाने पर गुरुवार को आदित्यपुर जियाडा के सैकेंड फेज की कंपनी इंडिका कंपोजिट को शील कर बैंक ने कब्जा में ले लिया।

बैंक अधिकारी तहसीलदार भारी पुलिस बल के साथ कार्रवाई के लिए पहुंचे। मामला बैंक ऑफ बरोडा साकची जमशेदपुर ब्रांच का है।

असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर शनि ने बताया कि बैंक से इंडिका कंपोजिट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ने 2 करोड़ 40 लाख का लोन लिया था।

अमानत के तौर पर इस इंडिका कंपोजिट कंपनी के 4-5 पार्टनर की प्रोपर्टी के कागजात रखे हुए थे और किसी कारण बस लोन की क़िस्त जमा नही होने इस बीच कई नोटिस दिए गए इसके बाद जिला कलेक्टर को संपत्ति कब्जे में लेने के लिए निवेदन किया गया और जाब्ता मुहैया कराने के लिए लिखा गया था।

गुरुवार को तय कार्यक्रमानुसार बैंक कब्जा लेने पहुंचा कार्रवाई के दौरान बैंक के मैनेजर शनि दास सहित ब्रांच अधिकारी तहसीलदार मनोज सिंह और स्थानीय थाना के वरीय अधिकारी समेत फोर्स मौजूद रहे। बैंक का कहना है कि पार्टी यदि पैसा चुका देती है तो अगर पैसा देती तो ये सब करना ही नही पड़ता ।

इधर कंपनी के प्रोपराइटर ने कहा कि बैंक ऑफ बरोदा के साकची जमशेदपुर ब्रांच के लोग आए हमारी कंपनी को शील करने के लिए जिसका कोई भी इनके पास नोटिस या कागजात नही हा कंपनी पर लोन है बैंक का लेकिन की इस कंपनी के 4-5 पार्टनर होने और कुछ अन्द्रोणी कलह क्लेश के कारण लोगो ने लोन नही दिया था जिसके चलते कंपनी का केश भी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था जिसे हमने जीत लिया है और हमारे पास कोर्ट के आदेश भी जिसकी जानकारी जियाडा के निर्देशक औऱ जिले के उपायुक्त को भी दिया हुआ है फाइल बना कर इसके बाद भी इन लोगो ने कंपनी को शील कर रहे है और हम लोगो को बाहर निकाल रहे है।

वहीं दूसरी तरफ सरायकेला जिला के उपायुक्त के निर्देशअनुसार गम्हरिया प्रखंड के सीओ के निर्देश पर तहसीलदार मनोज सिंह ने स्थानीय थाना के फोर्स के साथ दल बल के साथ इंडिका कंपोजिट कंपनी को शील कराया है जिसमे कंपनी के मालिकों एवं अधिकारी के साथ बहस बाजी भी हुई है जिसमे तहसीलदार मनोज सिंह का कहना है कि हमे आदेश है इस लिए फोर्स के साथ आए ।

चाईबासा तांतनगर पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को किया जब्त

चाईबासा :तांतनगर ओपी प्रभारी के नेतृत्व में आज सुबह कोकचो से अवैध बालू लदे एक वगैर नम्बर वाली सोनालिका ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त।

Image 2Image 3Image 4Image 5

जानकारी के अनुसार आज सुबह पुलिस गस्ती के दौरान कोकचो में बिना नम्बर वाली एक ट्रैक्टर बालू लेकर चाईबासा की ओर जा रहा था। पुलिस द्वारा रोकवाने पर ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़ कर भाग गया। किसी तरह पुलिस ट्रैक्टर को थाना लेकर आयी। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ताँतनगर निवासी गारदी बिरूली पिता स्व० मदन बिरूली का बताया जा रहा है। National Green Tribunal (NGT) लागू होने के बावजूद भी ताँतनगर क्षेत्र में कुछ बालू माफियाओं द्वारा अवैध बालू का कारोबार धड़ले से किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इन कारोबारीयों को राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है।

जिस के कारण इन अवैध कारोबारीयों का हौसला काफी उँचा है।

अबैध शराब कारोबार के विरुद्ध चला सघन अभियान,पुलिस ने की कई जगह छापामारी

सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जमशेदपुर पुलिस द्वारा नशामुक्ति अभियान के तहत अवैध नशा के कारोबार के विरुद्ध लगातार चल रहे अभियान के क्रम में आज तड़के सुबह जमशेदपुर पुलिस व मद उत्पाद विभाग द्वारा बिरसानगर थाना के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध महुआ चुलाई शराब उत्पादन व सप्लाई तथा बिक्री के विरुद्ध संयुक्त व समकालिक अभियान चलाते हुए सघन छापामारी व विधिसम्मत आवश्यक कारवाई की गई ।

Image 2Image 3Image 4Image 5

जिसमें दर्जनों अवैध शराब भट्ठियों को तोड़ते हुए क़रीब ड़ेढ़ सौ जावा महुआ वाले ड्राम को भी नेस्तनाबूत किया गया ताकि ना तो भविष्य में इस तरह का अवैध महुआ चुलाई देशी शराब का उत्पादन ना किया जा सके और ना ही शहर के कई क्षेत्रों में इसको बिक्री हेतु सप्लाई किया जा सके ।

वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय जमशेदपुर द्वारा गठित इस संयुक्त छापामारी दल में मुख्य रूप से सीतारामडेरा ,सिदगोड़ा ,टेल्को गोविन्दपुर , बिरसानगर थाना टीम के अलावे उत्पाद विभाग जमशेदपुर और CCR QRT पार्टी मुख्य रूप से शामिल थे जिसका नेतृत्व भूषण कुमार पुनि सह थाना प्रभारी सीतारामडेरा थाना और रणजीत कुमार पु नि सह थानाप्रभारी सिदगोड़ा के अलावे प्रवीण कुमार राणा , उत्पाद निरीक्षक जमशेदपुर संयुक्त रूप से कर रहे थे साथ ही बिरसानगर थानाप्रभारी विवेक कुमार , गोविन्दपुर थानाप्रभारी अमित कुमार सिंह अपने थाना टीम के साथ इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया ।

आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के नेतृत्व में आजसू कार्यकर्ता डुमरी के लिए हुए रवाना

सरायकेला : आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव श्री हरेलाल महतो के नेतृत्व में ईचागढ़ विधानसभा के आजसू पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता डुमरी के लिए रवाना हो गया।

Image 2Image 3Image 4Image 5

डुमरी उपचुनाव के लिए एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी यशोदा देवी के नामांकन में शामिल होने के लिए हरेलाल महतो के नेतृत्व में आजसू के कार्यकर्ता ईचागढ़ प्रखंड के मिलन चौक से रवाना हुए।

सैकड़ों की संख्या में आजसू के कार्यकर्ता उत्साह के साथ डुमरी गए। इस अवसर आजसू नेता हरेलाल महतो ने कहा रामगढ़ उपचुनाव की तरह ही डुमरी में एनडीए गठबंधन की जीत निश्चित है। राज्य की जनता हेमंत सरकार से त्रस्त है।

गलत नीतियों, भ्रष्टाचार, अपराध, बेरोजगारी से राज्य तबाह हो चुकी हैं। डुमरी की जनता चुनाव में हेमंत सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी। इस मौके पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरूपद सोरेन, जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र, प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, अरुण महतो, गोपेश महतो, जीतू महतो, तुलसी महतो, शरत महतो, माधव सिंह मुंडा, गुरुचरण महतो, सुसेन महतो, दामोदर सिंह मुंडा, कार्तिक नापित, दिलीप दास, भगत सिंह मुंडा, धर्मराज प्रधान, निर्मल गोराई, शिबू महतो, प्रदीप गिरी आदि मौजूद थे।

आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के नेतृत्व में आजसू कार्यकर्ता डुमरी के लिए हुए रवाना,विधानसभा उप चुनाव में आजसू प्रत्याशी को जिताने के लिए कर

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव श्री हरेलाल महतो के नेतृत्व में ईचागढ़ विधानसभा के आजसू पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता डुमरी के लिए रवाना हो गया। 

डुमरी उपचुनाव के लिए एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी यशोदा देवी के नामांकन में शामिल होने के लिए हरेलाल महतो के नेतृत्व में आजसू के कार्यकर्ता ईचागढ़ प्रखंड के मिलन चौक से रवाना हुए। 

सैकड़ों की संख्या में आजसू के कार्यकर्ता उत्साह के साथ डुमरी गए। इस अवसर आजसू नेता हरेलाल महतो ने कहा रामगढ़ उपचुनाव की तरह ही डुमरी में एनडीए गठबंधन की जीत निश्चित है। राज्य की जनता हेमंत सरकार से त्रस्त है। 

गलत नीतियों, भ्रष्टाचार, अपराध, बेरोजगारी से राज्य तबाह हो चुकी हैं। डुमरी की जनता चुनाव में हेमंत सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी। इस मौके पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरूपद सोरेन, जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र, प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, अरुण महतो, गोपेश महतो, जीतू महतो, तुलसी महतो, शरत महतो, माधव सिंह मुंडा, गुरुचरण महतो, सुसेन महतो, दामोदर सिंह मुंडा, कार्तिक नापित, दिलीप दास, भगत सिंह मुंडा, धर्मराज प्रधान, निर्मल गोराई, शिबू महतो, प्रदीप गिरी आदि मौजूद थे।

अबैध शराब कारोबार के विरुद्ध चला सघन अभियान,पुलिस ने की कई जगह छापामारी

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जमशेदपुर पुलिस द्वारा नशामुक्ति अभियान के तहत अवैध नशा के कारोबार के विरुद्ध लगातार चल रहे अभियान के क्रम में आज तड़के सुबह जमशेदपुर पुलिस व मद उत्पाद विभाग द्वारा बिरसानगर थाना के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध महुआ चुलाई शराब उत्पादन व सप्लाई तथा बिक्री के विरुद्ध संयुक्त व समकालिक अभियान चलाते हुए सघन छापामारी व विधिसम्मत आवश्यक कारवाई की गई ।

जिसमें दर्जनों अवैध शराब भट्ठियों को तोड़ते हुए क़रीब ड़ेढ़ सौ जावा महुआ वाले ड्राम को भी नेस्तनाबूत किया गया ताकि ना तो भविष्य में इस तरह का अवैध महुआ चुलाई देशी शराब का उत्पादन ना किया जा सके और ना ही शहर के कई क्षेत्रों में इसको बिक्री हेतु सप्लाई किया जा सके । 

वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय जमशेदपुर द्वारा गठित इस संयुक्त छापामारी दल में मुख्य रूप से सीतारामडेरा ,सिदगोड़ा ,टेल्को गोविन्दपुर , बिरसानगर थाना टीम के अलावे उत्पाद विभाग जमशेदपुर और CCR QRT पार्टी मुख्य रूप से शामिल थे जिसका नेतृत्व भूषण कुमार पुनि सह थाना प्रभारी सीतारामडेरा थाना और रणजीत कुमार पु नि सह थानाप्रभारी सिदगोड़ा के अलावे प्रवीण कुमार राणा , उत्पाद निरीक्षक जमशेदपुर संयुक्त रूप से कर रहे थे साथ ही बिरसानगर थानाप्रभारी विवेक कुमार , गोविन्दपुर थानाप्रभारी अमित कुमार सिंह अपने थाना टीम के साथ इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया ।

चाईबासा तांतनगर पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को किया जब्त

 

चाईबासा :तांतनगर ओपी प्रभारी के नेतृत्व में आज सुबह कोकचो से अवैध बालू लदे एक वगैर नम्बर वाली सोनालिका ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त। 

Image 2Image 3Image 4Image 5

जानकारी के अनुसार आज सुबह पुलिस गस्ती के दौरान कोकचो में बिना नम्बर वाली एक ट्रैक्टर बालू लेकर चाईबासा की ओर जा रहा था। पुलिस द्वारा रोकवाने पर ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़ कर भाग गया। किसी तरह पुलिस ट्रैक्टर को थाना लेकर आयी। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ताँतनगर निवासी गारदी बिरूली पिता स्व० मदन बिरूली का बताया जा रहा है। National Green Tribunal (NGT) लागू होने के बावजूद भी ताँतनगर क्षेत्र में कुछ बालू माफियाओं द्वारा अवैध बालू का कारोबार धड़ले से किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इन कारोबारीयों को राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है। 

जिस के कारण इन अवैध कारोबारीयों का हौसला काफी उँचा है।