*मुक्त विश्वविद्यालय में हुई कौशल प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना,युवाओं के लिए आसान हुई रोजगारपरक कौशल की राह*
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में कौशल प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गई है। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा विश्वविद्यालय को राजकीय प्रशिक्षण केंद्र के रूप में पंजीकृत किया गया है।
विश्वविद्यालय के रजत जयंती वर्ष में चलाए जा रहे अभिनव प्रयास व नूतन दिशाएं कार्यक्रम के अंतर्गत आज गंगा परिसर के कमेटी कक्ष में कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों के लिए पंजीयन कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सिंह ने कहा कि हमारी शिक्षा व्यवस्था रोजगार परक व उद्देश्य पूर्ण होनी चाहिए जो युवाओं में सर्जन का संचार करने में सक्षम हो। जिससे वे राष्ट्र के विकास में अपना महत्व योगदान कर सकें।
इसके लिए रोजगार कौशल ढांचा विकसित करना अति आवश्यक है। कुलपति प्रोफेसर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय का यह कौशल प्रशिक्षण केंद्र युवाओं को रोजगार पर कौशल प्रदान करने तथा उनको सेवायोजित करने में महती भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र के विकास की अवधारणा में शिक्षा, रोजगारपरकता और रोजगार का कौशल प्रबंधन महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलसचिव कर्नल विनय कुमार तथा वित्त अधिकारी शशि भूषण सिंह तोमर ने मिशन द्वारा शुरू किए गए कार्यों की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रशिक्षण एवं सेवा स्थापना प्रकोष्ठ के प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा प्रस्तुत की गई। संचालन डॉ सत्येंद्र बाबू एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ संजय कुमार सिंह के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों के साथ ही विश्वविद्यालय के निदेशक प्रोफेसर पी पी दुबे, प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता, प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी, प्रोफेसर पीके स्टालिन, प्रोफेसर एस कुमार, प्रोफेसर जे पी यादव, डॉ मीरा पाल आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी
डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने दी।
Aug 17 2023, 17:37