*प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) । राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तत्वाधान में प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सकों के द्वारा छात्रों के वजन, लंबाई और स्वास्थ्य की जांच की गई और बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में उपस्थित शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए डाक्टर सैयद राशिद अली ने कहा कि, सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए और संतुलित आहार, स्वच्छ जल और नियमित व्यायाम करने से व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ रहता है।
किसी भी तरह की परेशानी महसूस होने पर डॉक्टर से सलाह लें। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनवर अली ने स्वच्छ भारत मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बच्चों को प्रतिदिन स्वच्छ ड्रेस पहन कर विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया ।
ए एन एम अंजली तिवारी ने बच्चों में होने वाली बीमारियों औऊ उससे बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए टीकाकरण कराने हेतु हेतु। शिविर में शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, उमेश चन्द्र, रामावती वर्मा, राजीव कुमार, आंगन वाड़ी कार्यकत्री प्रेमावती, आशा बहू प्रेमा अभिभावक मैना देवी, विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरिपाल, लल्ली देवी, ज्ञानवती, रमाशंकर आदि मौजूद थे। स्वास्थ्य शिविर में 114 छात्रों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।
जिसमें चर्म, दंत और त्वचा रोग से ग्रसित 12 छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर इलाज के लिए चिंहित किया गया।
Aug 17 2023, 15:55