नक्सलियों के विरूद्ध सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने एक महिला नक्सली समेत दो को किया गिरफ्तार
थ्री नॉट फिफटीन राइफल समेत देशी पिस्टल, कारतूस, पिट्ठू, वर्दी और नक्सली साहित्य बरामद,
लातेहार : जिला में आंतरिक सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबलों को नक्सलियों के विरूद्ध जारी ऑपरेशन के बीच बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। उक्त कामयाबी सदर थानाक्षेत्र के लोधवा गांव के तराई में अवस्थित जंगल से प्राप्त हुई है।
सीआरपीएफ सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड क्रांति मोर्चा नक्सलियों के जमावड़ा की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद लातेहार जिला पुलिस के साथ सीआरपीएफ 214वीं बटालियन ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान जंगल में दो लोगों को संदिग्ध हालत में भ्रमण करते देखा गया। जिन्हें रूकने को लेकर आवाज दी गई। किन्तु आवाज के साथ भागने लगे।
जिन्हें मुस्तैद जवानों ने दौड़ाकर धर दबोचने में सफल रहे। जिनसे पूछताछ में संगठन का सुप्रीमों शंकर राम और पत्नी कविता भुइंया के रूप में शिनाख्त हुई। इधर गिरफ्तार नक्सलियों के निशानदेही पर सुरक्षाबलों को मैगजीन लगा हुआ थ्री फिफटीन का एक राइफल, तीन देशी पिस्टल, कारतूस, पिट्ठू, वर्दी समेत दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया।
बताया जा रहा है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में जुटे थे। वहीं गिरफ्तार नक्सलियों से पुलिस को कई अहम जानकारी हाथ लगी है। जिसे गुप्त रखकर अग्रेतर कार्रवाई जारी है।
Aug 17 2023, 11:32