झारखंड क्रांति मोर्चा के हार्डकोर नक्सली शंकर राम और पत्नी कविता भुईया को किया गया गिरफ्तार

Image 2Image 3Image 4Image 5

लातेहार: पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब नक्सली संगठन झारखंड क्रांति मोर्चा के के नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर हथियार और कारतूस छुपा कर रखे हैं ।

 लातेहार एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के मिलने पर पुलिस की एक टीम गठित की गई जिसमे सीआरपीएफ 214 बटालियन के सीओ केडी जोशी और 2 आईसी अभिनव आनंद के नेतृत्व के लातेहार सदर थाना क्षेत्र के बेंदी जंगल मे सर्च अभियान चलाकर झारखंड क्रांति मोर्चा के हार्डकोर नक्सली शंकर राम को और उसकी पत्नी कविता भुईया को गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने 3 देशी पिस्टल , 1 देशी राईफल , 5 जिंदा कारतूस 1 खाली खोखा , नक्सली वर्दी नक्सली जूते बरामद किया है ।

 नक्सलियों के विरुद्ध एक बड़ी सफलता मिली है वही सीआरपीएफ के कमांडेंट केडी जोशी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की झारखंड क्रांति मोर्चा के नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है । 

जिसको लेकर नक्सली हथियार छुपाए थे पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर दो नक्सलियों को पकड़ा बल्कि उनके पास से हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं यह पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है ।

सरायकेला : अमृत काल में राष्ट्र की एकता और समृद्धि में अपना सर्वोत्तम योगदान देने का संकल्प लें - लखन मार्डी

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : घाटशिला मंडल के राजस्टेट चालकडीह गांव में भारतीय जनता पार्टी घाटशिला मंडल अध्यक्ष राहुल पांडे के नेतृत्व में झंडोत्तोलन किया गया। इस झंडोत्तोलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे घाटशिला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी लखन मार्डी जी।

श्री मार्डी जी ने झंडोत्तोलन किए एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा आज भारतीय जनता पार्टी घाटशिला मंडल अध्यक्ष राहुल पांडे के नेतृत्व में इस अनुसूचित जनजाति के एक बड़े गांव में झंडोत्तोलन कार्यक्रम रखा गया है।

भारत आज 77 वीं स्वतंत्रता दिवस मना रहा है देश की आजादी में स्वतंत्रता देने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानी को कोटि-कोटि नमन करता हूं यह दिन स्वतंत्रता के यज्ञ में स्वयं को आरती करने वाले अमर बलिदानियों के स्वप्न के स्वर्णिम भारत के निर्माण के प्रति हमारा कर्तव्य का भी स्मारक करता है आजादी के अमृत काल में राष्ट्र की एकता और समृद्धि में अपना सर्वोत्तम योगदान देने का संकल्प ले।

मौके पर मुख्य रुप से उपस्थित घाटशिला मंडल अध्यक्ष राहुल पांडे, मंडल उपाध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष कौशिक कुमार, उपमुखिया सुजन कुमार मन्ना, मीडिया प्रभारी स्वागत चक्रवर्ती, शंकर कालिंदी फूफा बारिक, स्वपन बागती समय काफी संख्या में ग्रामीण छोटे-छोटे बच्चे उपस्थित थे।

सरायकेला : लखन मार्डी बड़ाजोड़ी निवासी जलधर पाल के श्राद्धकर्म में हुए उपस्थित


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : भारतीय जनता पार्टी घाटशिला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी लखन मार्डी ने घाटशिला प्रखंड के दामपाड़ा क्षेत्र का दौरा के क्रम में बड़ाजुड़ी पंचायत के बड़ाजुड़ी निवासी कमल पाल का घर पहुंचे। पिछले दिनों कमल पाल का बड़े भाई जलधर पाल का देहांत हुआ था। 

आज श्राद्ध कर्म में उनके घर मे उपस्थित होकर लखन मार्डी ने श्रद्धांजलि दी परिजनों से मिलकर ढांढस बांधाया और आर्थिक सहयोग देकर सहयोग किया। 

साथ में भाजपा दामपड़ा मंडल अध्यक्ष मुकेश भगत, कौशिक कुमार, नंदलाल भगत,रुद्र नारायण सिंह, जितेन महतो, खगेन महतो, जन्मेनजय बारिक आदि और बड़ाजोड़ी के ग्रामीण उपस्थित थे।

सरायकेला : ओलचिकी व संताली भाषा अध्ययन केन्द्र का उद्घाटन


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत गांगूडीह पुनर्वास में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ओलचिकी व संथाली भाषा पठन पाठन के लिए टाटा स्टील फाउन्डेशन जमशेदपुर व गुरू गोमके पं० रघुनाथ मुर्मू एकाडेमी द्वारा संचालित ओलचिकी अध्ययन केन्द्र का उद्घाटन किया गया।

इस ओल चिकी उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के मामा गुरूचरण किस्कू व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सुधीर किष्कु ने पं० रघुनाथ मुर्मू के तस्वीर पर श्रद्धांजलि देकर पठन पाठन अध्ययन केन्द्र का किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने नामांकन का शुरूआत किया।

 मौके पर गुरूचरण किष्कु ने कहा संभाली भाषा की ओलचिकी लिपि से पढ़ाई चालू होने से संभाल बच्चे अपने भाषा लिपि जानने के साथ साथ संस्कृति को भी सिख सकेंगे।मौके पर मांझी बाबा बितन हांसदा,श्यामल मार्डी, विभूति मुर्मू ग्राम प्रधान बनी सिंह सरदार, नेपाल बसेरा, महेश्वर मुर्मू अनिमा टुडू,बहादुर कुम्भकार आदि मौजूद थे।

प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर श्रवण दास के दो हार्डकोर सहयोगी गिरफ्तार


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :खूंटी पुलिस ने कर्रा थाना क्षेत्र के कटमकुटू जंगल से प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर श्रवण दास के दो हार्डकोर सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।

खूंटी पुलिस अधीक्षक अमन कुमार को कर्रा थाना क्षेत्र के कटमकुटू जंगल मे नक्सलियों के भ्रमणशील होने की गुप्त सूचना मिली थी और उस जंगल मे नक्सलियों के बैठक होने की भी पूर्व सूचना थी। इसी सूचना पर एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ ओपी तिवारी की अगुवाई में कर्रा थाना की छापेमारी टीम का गठन किया गया। 

छापामारी टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कटमकुटू जंगल से पीएलएफआई के एरिया कमांडर श्रवण दास के दो हार्डकोर सक्रिय सहयोगियों को को 2 देशी कट्टा, 3 गोली, एक मोटरसाइकिल, पीएलएफआई पर्चा एवं अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया है।

देश के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले वीर बलिदानी आकलुनाथ आदित्यदेव की विधवा को सम्मानित किया गया.

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : देश के 77 वें 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले वीर बलिदानी आकलुनाथ आदित्यदेव की विधवा को सम्मानित किया गया.

 नीमडीह थाना परिसर में आयोजित समारोह में नीमडीह के अंचल अधिकारी सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय पांडेय, थाना प्रभारी तंजील खान और सीआरपीएफ के अधिकारियों ने स्वाधीनता दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण के बाद आयोजित समारोह में शहीद की विधवा वीरांगना अंगूरा वाला देवी को शॉल ओढ़ाकर और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. 

1987 में दार्जिलिंग में शहीद हुए थे आकलुनाथ वर्ष 1987 में जब पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग क्षेत्र में अलगाववाद और आतंकवाद चरम पर था. उस समय चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दुलमी गांव के वीर सपूत अकलुनाथ आदित्यदेव सीआरपीएफ की 34वीं बटालियन में हेड कांस्टेबल के रूप में पदस्थापित है. 

29 दिसंबर 1987 को आकलुनाथ आदित्यदेव अपनी टीम के साथ आतंकियों के खिलाफ गश्ती पर थे, उसी दौरान आतंकियों ने विस्फोट कर गश्ती वाहन को उड़ा दिया था. इस वारदात में वीर आकलुनाथ आदित्यदेव अपने सहकर्मियों के साथ शहीद हो गए थे. श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण भी शामिल हुए हैं.

सरायकेला: अज्ञात टिप ट्रेलर की चपेट में आने से एक बाइक सवार व्यक्ति की घटना स्थल पर हुई मौत


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला: सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह थाना अंतर्गत  पितकी गांव दक्षिण पूर्व रेलवे के फाटक के समीप बुधवार की दोपहर करीब 1 बजे आसपास अज्ञात टिप ट्रेलर की चपेट में आने से एक बाइक सवार व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गई ।

मृतक की पहचान नीमडीह थाना क्षेत्र के होदागोड़ा गांव निवासी सतीश महतो (58) के रूप में पहचना किया गया । मिली जानकारी के अनुसार सतीश महतो मोटर साइकिल पर चांडिल की ओर आ रहा था ।तभी अज्ञात टिप टेलर की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

घटना के बाद स्थानीय लोगों की हुजूम उमड़ पड़ा , स्थानीय लोगों ने जर्जर सड़क की मरम्मती, तीन टाइम सड़क पर पानी छिड़काव करने, तेज रफ्तार हाईवा व टिप टेलर पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर टाटा पुरुलिया राजमार्ग एनएच 32 सड़क को बाधित कर दिया। वहीं घटना की खबर सुनते ही नीमडीह पुलिस घटनास्थल पहुंची व स्थानीय लोगों को शांत कराने में जुटे। खबर लिखे जाने तक स्थानीय लोगों ने मृतक के शव को उठाने नहीं दिया और एनएच 32 को जाम कर रखा था।

नक्सली के साथ हुए मुठभेड़ में शहीद जवानों का हुआ राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

Image 2Image 3Image 4Image 5

चाईबासा में नक्सल हमले में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर अमित कुमार तिवारी पंचतत्व में विलीन हो गये. उनके पैतृक गांव पलामू के तोलरा में राजकीय सम्मान के साथ अमित कुमार तिवारी का अंतिम संस्कार किया गया. 

इस दौरान पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम, आईजी राजकुमार लकड़ा, एसपी रिष्मा रमेशन, एएसपी ऋषभ गर्ग, एसडीपीओ सुरजीत कुमार समेत हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.

 इससे पहले अमित कुमार का पार्थिव शरीर मंगलवार देर रात करीब दो बजे तोलरा गांव स्थित उनके घर पहुंचा था. शहीद के अंतिम दर्शन के लिए रात से ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी थी.

पूर्वी सिंहभूम जिले में इस बार बारिश कम होने के बाद यहां खेती हुई 61% तक


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :पूर्वी सिंहभूम जिले में इस बार खेती 61% तक हो चुकी है, भले ही इस बार बरसात देर से होने से धान की रोपनी काफी देर से हो रही है, जहां धान की रोपनी जुलाई अंतिम तक पूरी हो जानी चाहिए, आज अगस्त में रोपनी काफी तेजी से ग्रामीण कर रहे हैं।

 कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के कृषि विभाग किसानों को किसी तरह कोई परेशानी ना हो उस को लेकर विशेष रूप से तैयारी में जुटा हुआ है।

 कृषि विभाग के पदाधिकारी मिथलेश कुमार कालिंदी ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस बार धान की रोपनी ज्यादा हो रही है, और बरसात अच्छी हुई तो धान भी अच्छा होगा, हालांकि किसानों के लिए खाद विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है, और बारि देर से होने के कारण सरका द्वारा किसानों को अच्छे धान के बीज दिए गए हैं जो कम समय पर तैयार हो सके, वही रुक-रुक कर बारिश से किसान तेजी से धान की रोपनी कर रहे हैं, सरकार के दिशा निर्देश के बाद

 कृषि विभाग लगातार खेती पर नजर बनाया हुआ है.

 वहीं जिन जिन क्षेत्रों में बारिश नहीं हो रही है वहां पर भी विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है और सरकार के दिशा निर्देश के बाद सुखाड़ की स्थिति होती है तो किसानों को मदद पहुंचाई जाएगी.

पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के कृषि विभाग किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो उसको लेकर विशेष रूप से तैयारी में जुटे


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला: पूर्वी सिंहभूम जिले में इस बार खेती 61% तक हो चुकी है, भले ही इस बार बरसात देर से होने से धान की रोपनी काफी देर से हो रही है, जहां धान की रोपनी जुलाई अंतिम तक पूरी हो जानी चाहिए, आज अगस्त में रोपनी काफी तेजी से ग्रामीण कर रहे हैं।

 कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के कृषि विभाग किसानों को किसी तरह कोई परेशानी ना हो उस को लेकर विशेष रूप से तैयारी में जुटा हुआ है।


Image 2Image 3Image 4Image 5

 कृषि विभाग के पदाधिकारी मिथलेश कुमार कालिंदी ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस बार धान की रोपनी ज्यादा हो रही है, और बरसात अच्छी हुई तो धान भी अच्छा होगा, हालांकि किसानों के लिए खाद विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है, और बारिश देर से होने के कारण सरकार द्वारा किसानों को अच्छे धान के बीज दिए गए हैं जो कम समय पर तैयार हो सके, वही रुक-रुक कर बारिश से किसान तेजी से धान की रोपनी कर रहे हैं।

सरकार के दिशा निर्देश के बाद कृषि विभाग लगातार खेती पर नजर बनाया हुआ है, वहीं जिन जिन क्षेत्रों में बारिश नहीं हो रही है वहां पर भी विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है और सरकार के दिशा निर्देश के बाद सुखाड़ की स्थिति होती है तो किसानों को मदद पहुंचाई जाएगी ।