स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर में तीन आउटपोस्ट का हुआ शुभारंभ, अपराधिक गतिविधियों पर लगेगा अंकुश
रोहतास : आज 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में अपराधियों पर लगाम कसने एवं विधि व्यवस्था संधारण को देखते हुए रोहतास एसपी विनीत कुमार की पहल पर तीन आउटपोस्ट का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान स्थानीय विधायक राजेश कुमार गुप्ता, जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं एसपी विनीत कुमार ने विधिवत पूजा अर्चना करते हुए जिला मुख्यालय सासाराम में तीन आउटपोस्ट का संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया तथा तीनों आउटपोस्ट प्रभारियों को उनके बेहतर कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस संदर्भ में रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि जैसे जैसे देश विकास कर रहा है और लोगों की आबादी बढ़ती जा रही है उसी हिसाब से प्रशासन पुलिस के समक्ष चुनौतियां भी बढ़ती जा रही है। जिसको देखते हुए आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर में 3 आउटपोस्ट का शुभारंभ किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिले में कुल 13 आउटपोस्ट खोले जाएंगे। जिससे रोहतास पुलिस को आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने एवं विधि व्यवस्था संधारण में मदद के साथ-साथ आम लोगों को भी सुविधा मिलेगी।
एसपी ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शेष 10 आउटपोस्ट भी 1 सप्ताह के भीतर सुचारु रुप से चालू कर दिए जाएंगे। ताकि रोहतास पुलिस द्वारा गश्ती समेत बेहतर पुलिसिंग को अंजाम दिया जा सके।
वही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर में तीन आउटपोस्ट खोले जाने को लेकर कई समाजसेवी और बुद्धिजीवी लोगों ने भी रोहतास पुलिस के इस कदम का स्वागत किया है। उनका कहना है कि कई वर्षों से शहरवासियों द्वारा इसकी मांग की जा रही थी। जिसे आज रोहतास एसपी विनीत कुमार के सहयोग से सुचारू रूप से चालू कर दिया गया।
शहर में आउटपोस्ट के क्रियाशील होने से स्वभाविक रुप से अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा तथा आम लोग भी खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Aug 16 2023, 18:28