महिला सिपाही ने अपने सहकर्मी पर नहाते हुए वीडियो बनाने का लगाया आरोप, एसपी ने आरोपी सिपाही को किया निलंबित


रोहतास : जिले के पुलिस केंद्र डेहरी से एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। जहां एक ट्रेनी कांस्टेबल ने महिला सिपाही का हीं अपने मोबाईल फोन में आपत्तिजनक वीडियो बना लिया है। 

मामले में पीड़ित महिला सिपाही द्वारा स्थानीय महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें महिला सिपाही ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वीडियो बनाने वाला सिपाही बिक्रमगंज थाना में पदस्थापित है। 

महिला थाने की थानाध्यक्ष लक्ष्मी पटेल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी सिपाही फरार है। पुलिस के अनुसार, महिला सिपाही जिला पुलिस में तैनात है। वह मंगलवार को बाथरूम में स्नान कर रही थी तो उसकी नजर बाथरूम की दीवार पर रखे मोबाइल फोन पर पड़ी। इसके बाद वह शोर मचाने लगी। 

पीड़िता ने बताया कि वह जब बाथरूम से निकली तो उसने प्रशिक्षु सिपाही को भागते हुए देखा। बताया जा रहा है कि प्रशिक्षु सिपाही बिसैप का प्रशिक्षण ले रहा है। 

मामले की पुष्टि करते हुए रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि पुलिस केंद्र डेहरी में कथित तौर पर एक बाथरूम में ताक झांक करने का मामला सामने आया है। जिसमें एक महिला सिपाही द्वारा पुरूष सिपाही पर बाथरूम में तांक झांक करने एवं वीडियो बनाने का आरोप लगाया गया है। 

बीते सोमवार को महिला सिपाही द्वारा महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें अनुसंधान चल रहा है। वहीं एसपी ने बताया कि जप्त मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा तथा फिलहाल आरोपी को लाइन से हटाते हुए निलम्बित कर दिया गया है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर में तीन आउटपोस्ट का हुआ शुभारंभ, अपराधिक गतिविधियों पर लगेगा अंकुश

रोहतास : आज 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में अपराधियों पर लगाम कसने एवं विधि व्यवस्था संधारण को देखते हुए रोहतास एसपी विनीत कुमार की पहल पर तीन आउटपोस्ट का शुभारंभ किया गया। 

इस दौरान स्थानीय विधायक राजेश कुमार गुप्ता, जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं एसपी विनीत कुमार ने विधिवत पूजा अर्चना करते हुए जिला मुख्यालय सासाराम में तीन आउटपोस्ट का संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया तथा तीनों आउटपोस्ट प्रभारियों को उनके बेहतर कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं। 

इस संदर्भ में रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि जैसे जैसे देश विकास कर रहा है और लोगों की आबादी बढ़ती जा रही है उसी हिसाब से प्रशासन पुलिस के समक्ष चुनौतियां भी बढ़ती जा रही है। जिसको देखते हुए आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर में 3 आउटपोस्ट का शुभारंभ किया गया है। 

उन्होंने बताया कि जिले में कुल 13 आउटपोस्ट खोले जाएंगे। जिससे रोहतास पुलिस को आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने एवं विधि व्यवस्था संधारण में मदद के साथ-साथ आम लोगों को भी सुविधा मिलेगी। 

एसपी ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शेष 10 आउटपोस्ट भी 1 सप्ताह के भीतर सुचारु रुप से चालू कर दिए जाएंगे। ताकि रोहतास पुलिस द्वारा गश्ती समेत बेहतर पुलिसिंग को अंजाम दिया जा सके। 

वही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर में तीन आउटपोस्ट खोले जाने को लेकर कई समाजसेवी और बुद्धिजीवी लोगों ने भी रोहतास पुलिस के इस कदम का स्वागत किया है। उनका कहना है कि कई वर्षों से शहरवासियों द्वारा इसकी मांग की जा रही थी। जिसे आज रोहतास एसपी विनीत कुमार के सहयोग से सुचारू रूप से चालू कर दिया गया। 

शहर में आउटपोस्ट के क्रियाशील होने से स्वभाविक रुप से अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा तथा आम लोग भी खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास में प्रभारी मंत्री जयंत राज ने ध्वजारोहण कर जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई, स्वतंत्रता सेनानियों को किया सम्मानित

रोहतास : आज पूरे भारत में देश का 77 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वततंत्रता दिवस के रंग में पूरा रोहतास जिला मंगलवार को डूबा रहा। जहां लोगों ने अपने-अपने अंदाज में राष्ट्रीवय पर्व को सेलिब्रेट किया। 

शहर के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में बनाए गए मुख्य समारोह स्थल को आकर्षक रूप से सजाते हुए तिरंगे के रंग में रंग दिया गया था तथा जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान, विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालय, समाजसेवी संगठनों सहित कई भवन एवं इमारतों पर भी लोगों ने तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया। 

खासकर स्कूाली बच्चों में स्वतंत्रता दिवस का उत्सा्ह देखते ही बन रहा था। नन्हे मुन्ने बच्चे अपने हाथों में तिरंगे झंडे को लेकर पारंपरिक परिधानों में दिखाई दिए तथा देश भक्ति गीतों से शहर पूरे दिन गुंजायमान रहा। 

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह स्थल पर बिहार सरकार के लघु एवं सिंचाई मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री जयंत राज ने जिले के सभी आला अधिकारियों की उपस्थिति में झंडोत्तोलन कर तिरंगे झंडे को सलामी दी और बच्चों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। इस दौरान उन्होंने डीएम एसपी संग परेड का भी निरीक्षण किया तथा एनसीसी कैडेटों एवं स्कूली बच्चों के मार्च पास्ट का अवलोकन किया। 

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा सुन्दर एवं मनोरम झांकियां प्रस्तुत की गई तथा कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जबकि सुबह में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली गई। जिसमें शिक्षक व स्कूली बच्चों के साथ साथ जिले के कई आला अधिकारी भी शामिल रहे। 

कार्यक्रम के संबोधन में लघु एवं जल संसाधन मंत्री जयंत राज ने पूरे जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए उपस्थित लोगों के बीच सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। 

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें हमारे देश के वीर शहीदों को याद करने और उनके सम्मान में एकजुट होने का पर्व है। जिसे हम बड़े हीं गर्व के साथ मनाते हैं। इस अवसर पर जिले के कई स्वतंत्रता सेनानियों को प्रभारी मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया तथा अंत में नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर मौके से रवाना किया गया। 

मौके पर जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, डीएफओ मनीष वर्मा, उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, एडीएम चंद्र शेखर प्रसाद, सदर एसडीओ मनोज कुमार, डीएसपी संतोष कुमार राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार, ओएसडी राहुल कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी, नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा सहित सभी आला अधिकारी मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

पीएम मोदी ने परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण पर किया कड़ा प्रहार, भारत के विकसित देश बनने की राह में बताया सबसे बड़ा रोड़ा

#pmmodiattackedcorruptionfamilialism_polarisation 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश के विकास में आने वाली सबसे बड़े रोड़ों का जिक्र किया। लाल किले पर तिरंगा लहराने के बाद पीएम मोदी ने देशवासियों के सामने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। वहीं देश के विकास में आ रही बाधा की बात करते हुए परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण के बहाने विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में इन तीन बुराइयों को खत्म करने का संकल्प लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सपनों को सिद्ध करने के लिए भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण का आंख में आंख डालकर सामना करने की बात कही।

मोदी का कमिटमेंट है कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा-पीएम मोदी

लाल किले के प्राचीर से भाषण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " भ्रष्टाचार देश को दीमक की तरह खोखला कर रहा है। इसने देश के सामर्थ्य को बुरी तरह नोंच लिया है। यह मोदी के जीवन का कमिटमेंट है, यह मेरे व्यक्तित्व की प्रतिबद्धता है कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें भ्रष्टाचार से मुक्ति पानी है। इस देश में पिछले नौ साल में दस करोड़ लोगों को मैंने गलत फायदा उठाने से रोक दिया। ये दस करोड़ लोग वो थे, जिनका जन्म ही नहीं हुआ था। वे विधवा, वृद्ध, दिव्यांग हो जाते थे। दस करोड़ बेनामी चीजों को रोका है। भ्रष्टाचारियों की संपत्ति पहले की तुलना में 20 गुना ज्यादा जब्त की है। पीएम मोदी ने बताया कि इस सरकार ने सरकारी व्यवस्था में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए पिछली सरकारों की तुलना अदालत में ज्यादा चार्जशीट दायर की हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ नफरत का माहौल बनाना होगा। जैसे गंदगी हमारे मन में नफरत पैदा करती है, वैसे ही सार्वजनिक जीवन की इस गंदगी को भी दूर करना होगा।

देश के विकास के लिए परिवारवाद से मुक्ति जरूरी

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि 'लोकतंत्र में यह कैसे हो सकता है, विशेष बल देकर राजनीतिक दलों के बारे में कह रहा हूं। यह बुराई है परिवारवादी पार्टियां। उनका मूल मंत्र है उनका राजनीतिक दल, परिवार का, परिवार के द्वारा और परिवार के लिए काम करे। परिवारवाद और भाई-भतीजावाद प्रतिभाओं के दुश्मन होते हैं। किसी राजनीतिक दल का प्रभारी केवल एक ही परिवार कैसे हो सकता है? देश के विकास के लिए परिवारवाद से मुक्ति जरूरी है।

तुष्टीकरण ने सामाजिक न्याय को मौत के घाट उतार दिया-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि तुष्टीकरण ने सामाजिक न्याय का सबसे बड़ा नुकसान किया है। सामाजिक न्याय को तबाह किसी ने किया है तो वह तुष्टीकरण की राजनीति ने किया है। इसने सामाजिक न्याय को मौत के घाट उतार दिया है। 

इनसे लड़ने के लिए संकल्प लेने का आहवान

इन तीन बुराइयों के बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने देश को इनसे पूरे सामर्थ्य के साथ लड़ने का संकल्प लेने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि इन बुराइयों से देश के लोगों की आकांक्षाओं का दमन होता है और ये बुराइयां लोगों के सामर्थ्य का शोषण करती हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गरीब, दलित, पिछड़े, पसमांदा, आदिवासी, माता-बहनों को उनका हक दिलाने के लिए देश को इन तीन बुराइयों से मुक्ति पाना होगा।

लोकसभा चुनाव से पहले यह प्रधानमंत्री का लाल किले से आखिरी संबोधन, किये ये बड़े ऐलान

#independence_day_pm_modi_red_fort_speech

देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश के लोगों को संबोधित किया।इस दौरान पीएम मोदी ने लाल किले से नई योजनाओं का ऐलान किया, साथ ही कई वादे भी किए।साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यह प्रधानमंत्री का लाल किले से आखिरी संबोधन है, ऐसे में इस संबोधन के कई राजनीतिक मायने भी हैं।

-लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलान किया कि वह सुनार, सुतार, राजमिस्त्री, बाल काटने वाले, औजारों-हाथों से काम करने वाले वर्ग को नई ताकत देने वाले हैं। इसके लिए वह विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा योजना शुरू करेंगे।इसकी शुरुआत 13 से 15 हजार करोड़ रुपये से की जाएगी।

-पीएम मोदी ने घोषणा करते हुए कहा कि देश में अभी तक 10 हजार जन औषधि केंद्र थे, अब हम इस लक्ष्य को 25 हजार जन औषधि केंद्र तक पहुंचा रहे हैं और आने वाले वक्त में इस ओर काम शुरू हो जाएगा।

-पीएम ने ऐलान किया कि मोदी की गारंटी है कि आने वाले पांच साल में देश दुनिया की टॉप-3 अर्थव्यवस्था में शामिल होगा।

-शहरों में जो लोग किराये पर रहते हैं या जिनके पास अपना घर नहीं है या जो अनाधिकृत कॉलोनी में रहते हैं, उनको अपना घर बनाने के लिए बैंक से जो लोन मिलता है, उसके ब्याज में राहत दी जाएगी और इसके लिए जल्द योजना का ऐलान होगा।

-प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा नया लक्ष्य गांव में 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है, एग्रीकल्चर सेक्टर के जरिए हम वुमेन सेल्फ हेल्प ग्रुप की ट्रेनिंग देंगे जिसमें महिलाओं को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। हम गांव में महिलाओं को मजबूत करना चाहते हैं और इस ओर यह कदम अहम है।

भाजपा ने मनाया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, मौन जुलूस निकालकर महापुरुषों को किया गया याद

रोहतास : धर्म के आधार पर 14 अगस्त 1947 को देश बंटवारे में बलिदान हुए लोगों की स्मृति में भारतीय जनता पार्टी की रोहतास जिला इकाई ने सोमवार को शहर के एक निजी भवन में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया।

कार्यक्रम के शुरुआत में भाजपा के संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।

जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओ ने नवनियुक्त प्रदेश पधाधिकारी शिवेश राम और त्रिविक्रम नारायण सिंह को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी।

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय सांसद छेदी पासवान ने कहा कि देश की विभाजन विभीषिका में लगभग 6 लाख लोगो ने कुर्बानियां दी। आज का दिन उन सभी वीर सपूतों को याद करने का दिन है।

वहीं प्रदेश मंत्री त्रिविक्रम नारायण सिंह ने कहा की सरदार वल्लभ भाई पटेल अगर देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो देश का और चहुंमुखी विकास होता और विभाजन की विभीषिका इतनी भयावह नहीं होती।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुशील चंद्रवंशी व् संचालन जिला उपाध्यक्ष विवेक सिंह ने किया। जबकि कार्यक्रम का समापन जिला महामंत्री अशोक शाह द्वारा किया गया। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने मौन जुलूस निकालकर स्वतंत्रता सेनानी निशान सिंह के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश के बलिदानों को भी याद किया।

मौके पर विधान पार्षद संतोष सिंह, पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भोला, प्रमोद सिंह, जिला महामंत्री विजय सिंह, प्यारेलाल ओझा, अशोक शाह, विवेक सिंह, पंकज सिंह, प्रमोद कुशवाहा, रेखा नागमणी, मंगलानंद पाठक, अरुण पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी ई पुलकित सिंह, जिला मंत्री रेशमा पटेल, संध्या श्रीवास्तव, अभिषेक तिवारी, नवीनचंद शाह, नगर अध्यक्ष संदीप सोनी, शिवनाथ चौधरी, सरताज हुसैन, सरदार सूचित सिंह, प्रकाश गोस्वामी, बबल कश्यप, भोला कुमार, रामायण पासवान, सत्यनारायण पासवान, सुधीर सिंह, रामास्रेराम , शरदचंद संतोष, अजीत सिंह, विनोद सिंह समेत सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

खाद की कालाबाजारी को लेकर डीएम सख्त, जांच टीम का गठन कर उर्वरक विक्रेताओं के औचक निरीक्षण का दिया निर्देश


रोहतास : जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आज सोमवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कृषि एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

इस दौरान विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई तथा कई दिशा निर्देश जारी हुए।

जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला स्तरीय उर्वरक जांच टीम का गठन कर जिले के सभी खुदरा एवं थोक उर्वरक विक्रेताओं के दुकानों का नियमित रूप से औचक निरीक्षण कराना सुनिश्चित करें। जिससे जिले के किसानों को उचित दर पर पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध कराया जा सके।

वहीं शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि डिहरी प्रखंड अर्न्तगत नव सृजित प्रा विद्यालय तेन्दुआ दुसाधी के भूमि संबंधित प्रस्ताव अंचल स्तर से भेजा जा चुका है तथा नोखा प्रखंड अन्तर्गत नवसृजित प्रा० विद्यालय कठवलिया टोला के भूमि सीमांकन हेतु नोखा के अंचल अधिकारी से भी अनुरोध किया गया है।

जिसको लेकर डीएम ने विशेष कार्य पदाधिकारी को संबंधित भूमि का शीघ्र सीमांकन कराते हुये भूमि उपलब्ध कराने के लिए अंचल अधिकारी को पत्र के माध्यम से सूचित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने डीईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विद्यालयों में जिला योजना कार्यालय से उपलब्ध कराए गए उपस्करों की आवश्यकता नहीं है उन्हें जरूरतमंद विद्यालयों में अविलंब भेज दिया जाए। ताकि उसका उपयोग किया जा सके।

साथ हीं आवश्यकतानुसार बेंच, डेस्क आदि की सूची बनाते हुये जिला योजना पदाधिकारी से विमर्श कर अग्रेतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी, ओएसडी राहुल कुमार, शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

स्वतंत्रता दिवस परेड का डीएम एसपी ने किया पूर्वाभ्यास, झंडे को दी सलामी

रोहतास : जिला मुख्यालय सासाराम के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में रविवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर चल रही तैयारियों एवं स्वतंत्रता दिवस परेड के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया। 

स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन न्यू स्टेडियम में होना सुनिश्चित किया गया है जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है। निरीक्षण के दौरान डीएम एसपी ने समारोह स्थल पर रिहर्सल परेड का निरीक्षण करते हुए तिरंगे झंडे को सलामी दी। जहां परेड में शामिल जिले के पुलिस बल, महिला पुलिस बल, सैप, होमगार्ड आदि जवानों का नेतृत्व एवं संचालन सार्जेंट मेजर ने किया। 

उक्त अवसर पर डीएम ने अन्य चल रही तैयारियों का भी बारीकी से निरीक्षण करते हुए सभी लोगों से आह्वान किया कि हमें पूरे अनुशासन, दृढ़ संकल्प एवं उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाना है। 

वहीं एसपी आशीष भारती ने सभी परेडों में भाग लेने वाले पलाटून्स को सही ढंग से परेड करने, वेशभूषा, बॉडी लैंग्वेज, मास्क इत्यादि से संबंधित कई सूक्ष्म एवं अत्यंत महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने अपने संबोधन में सभी जवानों से ऊर्जा, उत्साह से भरपूर अपने शरीर एवं मन को एकाग्र करते हुए एक ही लय और कदमताल से परेड करने का आह्वान किया। 

विदित हो कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में समारोह स्थल पर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का देर शाम तक आयोजन किया जाता है। जिसको लेकर मुख्य समारोह स्थल को काफी आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। मुख्य समारोह स्थल पर पूर्वाहन 9:00 बजे से ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद जिले के अन्य सभी विभागों एवं परिसरों में झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित होंगे। 

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, सदर एसडीओ मनोज कुमार, एसडीपीओ संतोष कुमार, ओएसडी राहुल कुमार, जिला योजना पदाधिकारी भानु प्रकाश, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम, नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारी व जवान मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर भाजयुमो ने निकाला भव्य तिरंगा यात्रा

रोहतास : भारतीय जनता युवा मोर्चा की रोहतास जिला इकाई ने आज रविवार को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर शहर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाला। सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी की अध्यक्षता में देशभक्ति गानों के साथ हाथों मे तिरंगा लिए यात्रा में शामिल हुए। जिसकी शुरुआत नेहरू पार्क स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा से की गई। 

इस दौरान सैकड़ो युवाओं ने भारत माता की जय बोलते हुए आजादी के दीवानों को याद किया तथा नम आंखों से अपने देश पर मर मिटने का जज्बा दिखाते हुए बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के समीप यात्रा का समापन किया। वहीं यात्रा में शामिल सभी युवाओं ने विकसित भारत, गुलामी से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता व एकजुटता और नागरिकों के कर्तव्य का संकल्प भी लिया। 

इस संदर्भ में जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने बताया की आजादी का अमृत महोत्सव आजादी की ऊर्जा, स्वाधीनता सेनानियों से प्रेरणा, नए विचारों एवं नए संकल्पों का अमृत है तथा यह महोत्सव राष्ट्र के जागरण का महोत्सव है। जो सुराज्य के सपने को पूरा करेगा। 

मौके पर महामंत्री विजय सिंह, प्यारेलाल ओझा, अशोक साह, उपाध्यक्ष मंगलानंद पाठक, पंकज सिंह, जिला मंत्री रेशमा पटेल, नगर अध्यक्ष संदीप सोनी, शिवनाथ चौधरी, पुष्पा, शशि बाला, प्रेम पांडेय, मन्ना पांडेय, सरताज हुसैन, सुधीर सिंह, धीरज गुप्ता, रवि पांड़े, इन्दृजीत सिंह, विकास गुप्ता, रजनीश वर्मा, बिट्टू सिंह, बिट्ट दुबे, शिवम तिवारी,डब्लू पासवान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

टॉप 20 में शामिल दो शातिर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

रोहतास: पुलिस ने अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे टॉप 20 में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।

जिसमें एक लूट कांड का आरोपी बताया जाता है जबकि दूसरा अंतरराज्यीय शराब कारोबारी है।

 इस संदर्भ में शनिवार को एसपी विनीत कुमार ने डेहरी स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि सासाराम नगर थाना अंतर्गत गौरक्षणी ओवर ब्रिज पर विगत 21 अगस्त 2020 में कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा अवैध हथियार का भय दिखाकर मोटरसाइकिल, मोबाइल एवं नकद पैसा लूट-पाट करने की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसको लेकर पीड़ित राजू रंजन ने सासाराम नगर थाना में लूटपाट की एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसे रोहतास पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी। 

इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि उक्त घटना में संलिप्त एक अपराधकर्मी सासाराम मुफस्सिल थानांतर्गत नहौना गुमटी के पास देखा गया है। सूचना का सत्यापन कर पुलिस हरकत में आई और छापेमारी के दौरान एक अपराधकर्मी पवन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। जो शिवसागर थाना क्षेत्र के सिलारी गांव का निवासी है।

वहीं दूसरी ओर अंतर्राज्यीय एक शराब कारोबारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार आरोपी हरियाणा के प्रताप सिंह का पुत्र हैप्पी सिंह बताया गया है। उक्त शराब कारोबारी सासाराम मुफस्सिल थाना में दर्ज कांड का आरोपी बताया जाता है। 

एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। जिससे अन्य अपराधियों तक भी पहुंचा जा सके तथा छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।