saraikela

Aug 16 2023, 17:31

सरायकेला : ओलचिकी व संताली भाषा अध्ययन केन्द्र का उद्घाटन


सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत गांगूडीह पुनर्वास में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ओलचिकी व संथाली भाषा पठन पाठन के लिए टाटा स्टील फाउन्डेशन जमशेदपुर व गुरू गोमके पं० रघुनाथ मुर्मू एकाडेमी द्वारा संचालित ओलचिकी अध्ययन केन्द्र का उद्घाटन किया गया।

इस ओल चिकी उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के मामा गुरूचरण किस्कू व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सुधीर किष्कु ने पं० रघुनाथ मुर्मू के तस्वीर पर श्रद्धांजलि देकर पठन पाठन अध्ययन केन्द्र का किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने नामांकन का शुरूआत किया।

 मौके पर गुरूचरण किष्कु ने कहा संभाली भाषा की ओलचिकी लिपि से पढ़ाई चालू होने से संभाल बच्चे अपने भाषा लिपि जानने के साथ साथ संस्कृति को भी सिख सकेंगे।मौके पर मांझी बाबा बितन हांसदा,श्यामल मार्डी, विभूति मुर्मू ग्राम प्रधान बनी सिंह सरदार, नेपाल बसेरा, महेश्वर मुर्मू अनिमा टुडू,बहादुर कुम्भकार आदि मौजूद थे।

saraikela

Aug 16 2023, 17:28

प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर श्रवण दास के दो हार्डकोर सहयोगी गिरफ्तार


सरायकेला :खूंटी पुलिस ने कर्रा थाना क्षेत्र के कटमकुटू जंगल से प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर श्रवण दास के दो हार्डकोर सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।

खूंटी पुलिस अधीक्षक अमन कुमार को कर्रा थाना क्षेत्र के कटमकुटू जंगल मे नक्सलियों के भ्रमणशील होने की गुप्त सूचना मिली थी और उस जंगल मे नक्सलियों के बैठक होने की भी पूर्व सूचना थी। इसी सूचना पर एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ ओपी तिवारी की अगुवाई में कर्रा थाना की छापेमारी टीम का गठन किया गया। 

छापामारी टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कटमकुटू जंगल से पीएलएफआई के एरिया कमांडर श्रवण दास के दो हार्डकोर सक्रिय सहयोगियों को को 2 देशी कट्टा, 3 गोली, एक मोटरसाइकिल, पीएलएफआई पर्चा एवं अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया है।

saraikela

Aug 16 2023, 16:20

देश के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले वीर बलिदानी आकलुनाथ आदित्यदेव की विधवा को सम्मानित किया गया.

सरायकेला : देश के 77 वें 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले वीर बलिदानी आकलुनाथ आदित्यदेव की विधवा को सम्मानित किया गया.

 नीमडीह थाना परिसर में आयोजित समारोह में नीमडीह के अंचल अधिकारी सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय पांडेय, थाना प्रभारी तंजील खान और सीआरपीएफ के अधिकारियों ने स्वाधीनता दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण के बाद आयोजित समारोह में शहीद की विधवा वीरांगना अंगूरा वाला देवी को शॉल ओढ़ाकर और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. 

1987 में दार्जिलिंग में शहीद हुए थे आकलुनाथ वर्ष 1987 में जब पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग क्षेत्र में अलगाववाद और आतंकवाद चरम पर था. उस समय चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दुलमी गांव के वीर सपूत अकलुनाथ आदित्यदेव सीआरपीएफ की 34वीं बटालियन में हेड कांस्टेबल के रूप में पदस्थापित है. 

29 दिसंबर 1987 को आकलुनाथ आदित्यदेव अपनी टीम के साथ आतंकियों के खिलाफ गश्ती पर थे, उसी दौरान आतंकियों ने विस्फोट कर गश्ती वाहन को उड़ा दिया था. इस वारदात में वीर आकलुनाथ आदित्यदेव अपने सहकर्मियों के साथ शहीद हो गए थे. श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण भी शामिल हुए हैं.

saraikela

Aug 16 2023, 15:21

सरायकेला: अज्ञात टिप ट्रेलर की चपेट में आने से एक बाइक सवार व्यक्ति की घटना स्थल पर हुई मौत


सरायकेला: सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह थाना अंतर्गत  पितकी गांव दक्षिण पूर्व रेलवे के फाटक के समीप बुधवार की दोपहर करीब 1 बजे आसपास अज्ञात टिप ट्रेलर की चपेट में आने से एक बाइक सवार व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गई ।

मृतक की पहचान नीमडीह थाना क्षेत्र के होदागोड़ा गांव निवासी सतीश महतो (58) के रूप में पहचना किया गया । मिली जानकारी के अनुसार सतीश महतो मोटर साइकिल पर चांडिल की ओर आ रहा था ।तभी अज्ञात टिप टेलर की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

घटना के बाद स्थानीय लोगों की हुजूम उमड़ पड़ा , स्थानीय लोगों ने जर्जर सड़क की मरम्मती, तीन टाइम सड़क पर पानी छिड़काव करने, तेज रफ्तार हाईवा व टिप टेलर पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर टाटा पुरुलिया राजमार्ग एनएच 32 सड़क को बाधित कर दिया। वहीं घटना की खबर सुनते ही नीमडीह पुलिस घटनास्थल पहुंची व स्थानीय लोगों को शांत कराने में जुटे। खबर लिखे जाने तक स्थानीय लोगों ने मृतक के शव को उठाने नहीं दिया और एनएच 32 को जाम कर रखा था।

saraikela

Aug 16 2023, 14:32

नक्सली के साथ हुए मुठभेड़ में शहीद जवानों का हुआ राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

चाईबासा में नक्सल हमले में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर अमित कुमार तिवारी पंचतत्व में विलीन हो गये. उनके पैतृक गांव पलामू के तोलरा में राजकीय सम्मान के साथ अमित कुमार तिवारी का अंतिम संस्कार किया गया. 

इस दौरान पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम, आईजी राजकुमार लकड़ा, एसपी रिष्मा रमेशन, एएसपी ऋषभ गर्ग, एसडीपीओ सुरजीत कुमार समेत हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.

 इससे पहले अमित कुमार का पार्थिव शरीर मंगलवार देर रात करीब दो बजे तोलरा गांव स्थित उनके घर पहुंचा था. शहीद के अंतिम दर्शन के लिए रात से ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी थी.

saraikela

Aug 16 2023, 14:22

पूर्वी सिंहभूम जिले में इस बार बारिश कम होने के बाद यहां खेती हुई 61% तक


सरायकेला :पूर्वी सिंहभूम जिले में इस बार खेती 61% तक हो चुकी है, भले ही इस बार बरसात देर से होने से धान की रोपनी काफी देर से हो रही है, जहां धान की रोपनी जुलाई अंतिम तक पूरी हो जानी चाहिए, आज अगस्त में रोपनी काफी तेजी से ग्रामीण कर रहे हैं।

 कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के कृषि विभाग किसानों को किसी तरह कोई परेशानी ना हो उस को लेकर विशेष रूप से तैयारी में जुटा हुआ है।

 कृषि विभाग के पदाधिकारी मिथलेश कुमार कालिंदी ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस बार धान की रोपनी ज्यादा हो रही है, और बरसात अच्छी हुई तो धान भी अच्छा होगा, हालांकि किसानों के लिए खाद विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है, और बारि देर से होने के कारण सरका द्वारा किसानों को अच्छे धान के बीज दिए गए हैं जो कम समय पर तैयार हो सके, वही रुक-रुक कर बारिश से किसान तेजी से धान की रोपनी कर रहे हैं, सरकार के दिशा निर्देश के बाद

 कृषि विभाग लगातार खेती पर नजर बनाया हुआ है.

 वहीं जिन जिन क्षेत्रों में बारिश नहीं हो रही है वहां पर भी विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है और सरकार के दिशा निर्देश के बाद सुखाड़ की स्थिति होती है तो किसानों को मदद पहुंचाई जाएगी.

saraikela

Aug 16 2023, 14:20

पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के कृषि विभाग किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो उसको लेकर विशेष रूप से तैयारी में जुटे


सरायकेला: पूर्वी सिंहभूम जिले में इस बार खेती 61% तक हो चुकी है, भले ही इस बार बरसात देर से होने से धान की रोपनी काफी देर से हो रही है, जहां धान की रोपनी जुलाई अंतिम तक पूरी हो जानी चाहिए, आज अगस्त में रोपनी काफी तेजी से ग्रामीण कर रहे हैं।

 कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के कृषि विभाग किसानों को किसी तरह कोई परेशानी ना हो उस को लेकर विशेष रूप से तैयारी में जुटा हुआ है।


 कृषि विभाग के पदाधिकारी मिथलेश कुमार कालिंदी ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस बार धान की रोपनी ज्यादा हो रही है, और बरसात अच्छी हुई तो धान भी अच्छा होगा, हालांकि किसानों के लिए खाद विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है, और बारिश देर से होने के कारण सरकार द्वारा किसानों को अच्छे धान के बीज दिए गए हैं जो कम समय पर तैयार हो सके, वही रुक-रुक कर बारिश से किसान तेजी से धान की रोपनी कर रहे हैं।

सरकार के दिशा निर्देश के बाद कृषि विभाग लगातार खेती पर नजर बनाया हुआ है, वहीं जिन जिन क्षेत्रों में बारिश नहीं हो रही है वहां पर भी विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है और सरकार के दिशा निर्देश के बाद सुखाड़ की स्थिति होती है तो किसानों को मदद पहुंचाई जाएगी ।

saraikela

Aug 16 2023, 14:18

नारायण प्राइवेट आईटीआई कॉलेज परिसर में 77 वीं स्वतंत्रता दिवस धूमधाम में मनाई गई


सरायकेला : नारायण प्राइवेट आईटीआई कॉलेज परिसर में 77 वीं स्वतंत्रता दिवस धूमधाम में मनाई गई और इस शुभ अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे जी ने कहा की आज, हम सभी यहाँ एक महत्वपूर्ण और गर्वशील दिन के अवसर पर इकट्ठे हुए हैं - स्वतंत्रता दिवस यह दिन न केवल हमारे देश के इतिहास में महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हमारी आत्मा के स्वतंत्रता की याद दिलाता है और हमें अपने देश के प्रति प्रेम और समर्पण की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों और महान नेताओं के बलिदान की स्मृति में मनाया जाता है, जिन्होंने हमारे देश को आज़ादी दिलाने के लिए अपना जीवन कुर्बान किया।

इस दिन, हमें उनकी महानता और वीरता की याद करनी चाहिए, ताकि हम उनके संघर्षों को समझ सकें और उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प ले सकें। हमारे देश की आज़ादी का मार्ग बहुत कठिन था, लेकिन हमारे पूर्वजों ने उसका सामर्थ्य और संकल्प दिखाया। 

महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे महान नेता ने हमें एकजुट होकर आज़ादी की ओर बढ़ने का मार्ग प्रदर्शित किया। उनका संघर्ष, उनका बलिदान हमें आज भी प्रेरित करता है कि हमें अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध रहना चाहिए। 

स्वतंत्रता की इस महान दिवस पर, हमें यह भी स्मरण करना चाहिए कि हमारी स्वतंत्रता का मतलब सिर्फ राजनीतिक आज़ादी से नहीं है, बल्कि यह हमारे विचारों, विश्वासों और क्रियाओं की आज़ादी भी है। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित थे प्राचार्य महोदय जयदीप पांडे प्रोफेसर सतीश कुमार प्रोफेसर राहुल कुमार अनुदेशक शांति राम महतो एडवोकेट निखिल कुमार हरि नारायण साहू पवन महतो अजय मण्डल सूरज दास,कृष्ण पद महतो,धारणी दास,गौरव महतो, निमाइ मंडल, सेसुमति दास,देब कृष्णा महतो,निर्मल कुंभकार,आदि मौजूद थे।

saraikela

Aug 16 2023, 13:13

सरायकेला :जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ०विमल कुमार ने नीमडीह थाना का किया निरीक्षण


सरायकेला : जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ० विमल कुमार ने नीमडीह थाना का भौतिक, बागमती, क्षेत्र के स्थित से अवगत हुए। नीमडीह थाना को चुस्त दुरुस्त करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। 

नीमडीह थाना दो राज्य के सीमा पर स्थित है इसलिए नीमडीह थाना पर विशेष नजर रहेगी। थाना के सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक कदम भी उठाए जाएंगे। जरूरत पड़ी तो पुलिस बल अन्य सुविधाओं से परिपूर्ण की जाएगी। 

क्षेत्र शांति भंग करने वाले अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने की आवाशयक दिशा निर्देश दी गई। नीमडीह थाना के अधीन चेलियामा में एक पिकेट चल रहा है।पिकेट की स्थिति की भी जानकारी दी। 

नीमडीह के थानेदार मो० तंजिल खान से क्षेत्र की स्थिति लंबित कार्य को शीघ्र पूरा करने की निदेश दिया।

saraikela

Aug 16 2023, 11:26

सरायकेला : जिले का एकमात्र सर्वाधिक ऊंचाई वाला राष्ट्रीय ध्वज मंत्री चंपई सोरेन ने फहराया, 200 पौधारोपण भी किया

सरायकेला : 77 वीं स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड स्थित जल संसाधन विभाग के खरकई बराज पर नवनिर्मित हाई मास्ट तिरंगे झंडे को मंत्री चंपई सोरेन द्वारा लहराया गया।  

सरायकेला जिले में स्थापित एकमात्र सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित मोटराइज्ड राष्ट्रीय ध्वज को मंत्री चंपई सोरेन द्वारा बटन दबाकर फहराया गया। फीट वाला यह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा 24 घंट गंजिया बराज पोस्ट पर लहराता रहेगा. 

जहां रात्रि में भी प्रकाश की व्यवस्था की गई है. इस मौके पर झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन एब जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला द्वारा बराज के आसपास क्षेत्र में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम की भी शुरुआत की गई जहां एक साथ 200 पौधे लगाए गए. 

आगे इस क्षेत्र में 2 हज़ार से अधिक पौधे लगाने का भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस मौके पर अपने संबोधन में मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि गंजिया बराज योजना से किसानों को सर्वाधिक लाभ मिलेगा 12 हज़ार हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई होगी, सालों भर गजिया बराज से संबंधित भूमि की सिचाई होगी, सालो भर किसानों को खेती के लिए पानी उपलब्ध रहेगा .

 इसके अलावा यहां से सीतारामपुर जलाशय में भी शहरी जलापूर्ति योजना को लेकर पानी भेजा जाना है. यह एक अति महत्वकांक्षी योजना है । जिसके शत- प्रतिशत पूरा होने पर बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा.