*सड़क पर खड़ी चौपहिया वाहन में बाइक सवार ने मारी टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम न्यामूपुर के निकट लहरपुर विश्वा मार्ग पर सड़क पर खड़ी चौपहिया वाहन में बाइक सवार ने मारी टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल, एक की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दाऊद पुत्र कलामुद्दीन 18 वर्ष निवासी ग्राम सेखवापुर अंगराशी व निहाल पुत्र अंसार 18 वर्ष निवासी ग्राम खानपुर सादात कोतवाली लहरपुर बिना हेलमेट लगाए बाइक से अंगरासी जा रहे थे।

तभी ग्राम न्यामूपुर के निकट सड़क पर खड़ी एक अज्ञात कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसस दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, टक्कर लगते ही कार मौके से फरार हो गई।

घायलों को ग्रामीणों ने एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में भर्ती कराया जहां दाऊद की गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

*ग्राम अकैचनपुर टप्पा में तेंदुआ देखे जाने से मचा हड़कंप*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकैचनपुर टप्पा में तेंदुआ देखे जाने से मचा हड़कंप।

मंगलवार देर रात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकैचनपुर टप्पा में तेंदुआ देखे जाने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया, बताया जाता है कि गांव के दो लोगों के द्वारा खेत देखने जाते समय तेंदुआ को करीब से देखा गया ।

तेंदुवे को देखकर वाहिद बदहोश हो गया, ग्रामीणों ने बताया कि वाहिद खेत बचाने के लिए गया हुआ था तभी तेंदुए को खेत में देखा जिसके बाद शोर मचाने पर गांव में हड़कंप मच गया।

भारी संख्या में ग्रामीण देर रात हाथों में लाठियां लेकर गांव में जमा हो गए और आसपास के खेतों में काफी तलाश की, लेकिन तेंदुआ की कोई जानकारी नहीं हो सकी।

ग्राम प्रधान पुत्तन खान के द्वारा मामले की सूचना वन विभाग को देने की कोशिश की गई लेकिन वन क्षेत्राधिकारी का फोन नंबर बंद था, फिलहाल गांव में दहशत का माहौल है।

इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी बृजेश पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, तेंदुए की खबरों को सुनकर ग्रामीण भयभीत हैं, वन कर्मियों को मौके पर जांच हेतू भेजा जा रहा है।

*नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 77 वां स्वतंत्रता दिवस भारी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 77 वां स्वतंत्रता दिवस भारी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस मौके पर घर-घर तिरंगा फहराया गया एवं विभिन्न विद्यालयों ने प्रभात फेरी निकाली और देशभक्ति से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रम नाटक, एकांकी प्रस्तुत किए गए ।

नगर के सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती, अशोक शिशु वाटिका, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, अराइज इंडिया पब्लिक स्कूल, प्रभात मन्नूलाल विमला देवी इंटर व डिग्री कॉलेज, आदर्श कैलाश नाथ विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, एसआर पब्लिक स्कूल, ओम कमल पब्लिक स्कूल, मॉडर्न इंटर कॉलेज, सेंट बिलाल, प्राथमिक विद्यालय ईरापुर, कंपोजिट विद्यालय लहरपुर, कंपोजिट विद्यालय गोरिया, नगर पालिका परिषद, तहसील लहरपुर, हिंदी साहित्य परिषद कार्यालय, बसर पब्लिक स्कूल, खेमकरण इंटर कॉलेज सहित क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।

सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती अशोक वाटिका एवं सरस्वती विद्या मंदिर के भैया बहनों ने घोष के साथ नगर के विभिन्न मार्गो पर पथ संचलन कर देशभक्ति के नारों से वातावरण को गूंजायमान कर दिया।

इस मौके पर ई रिक्शा चालकों ने तिरंगा फहराकर नगर के विभिन्न मार्गो में रैली निकाली, स्वतंत्रता दिवस पर्व को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया।

*भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोले शंकर की विशेष पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर प्रांगण में बुधवार को अमावस्या के पावन अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोले शंकर की विशेष पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।

इस पावन अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु भगवान कामेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।

बुधवार को अमावस्या के पावन अवसर पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालुओं ने सूर्य कुंड मंदिर स्थित पवित्र सरोवर में स्नान कर कामेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।

इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह हवन पूजन किया और अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर सत्यनारायण भगवान की कथा का श्रवण किया, इस मौके पर आयोजित भंडारों में भारी संख्या लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

अमावस्या के पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण में एक विशाल मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें आए हुए श्रद्धालुओं ने अपनी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की और बच्चों ने मेले का आनंद उठाया।

सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा।

*नगर पालिका परिषद गेट के सामने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर पालिका परिषद के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कराई जा रही सजावट के चलते सोमवार को हाइड्रोलिक ट्राली से गिरकर एक युवक समीर 20 वर्ष निवासी महाराज नगर लखीमपुर-खीरी की दर्दनाक मौत हो गई थी।

शव के पीएम के उपरांत परिजनों के द्वारा मंगलवार को शव लखीमपुर न ले जाकर, नगर पालिका परिषद गेट के सामने सड़क पर शव रखकर जोरदार प्रदर्शन किया , परिजनों ने पुलिस पर अपराध ना दर्ज करने का आरोप लगाया।

ज्ञातव्य है कि सोमवार को शहर बाजार के निकट चौधरी मार्केट में हाइड्रोलिक ट्राली टूट कर गिर गयी थी जिससे एक मजदूर की मौत हो गई थी, पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

मंगलवार को परिजनों के द्वारा नगर पालिका परिषद के सामने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया गया, घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे।

सूचना मिलते ही नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध कुमार पटेल भी मौके पर आ गए, पीड़ित परिवार को समझने का प्रयास किया और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया, अंत में पालिका अध्यक्ष की तरफ से मृतक के परिजनों को तीन लाख मुआवजा दिए जाने और नौकरी देने का आश्वासन दिया।

जिसके उपरांत मृतक के परिजन शव लेकर लखीमपुर रवाना हो गए, और अंत में 2 घंटे से अधिक चले हाई वोल्टेज ड्रामा का पटाक्षेप हो गया।

*वन विभाग द्वारा किया गया बृहद वृक्षारोपण*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर वन विभाग द्वारा किया गया बृहद वृक्षारोपण।

मुख्य कार्यक्रम क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर पर आयोजित किया गया जहां वन क्षेत्र अधिकारी बृजेश कुमार पांडे एवं वन कर्मियों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया।

इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रवि वर्मा, प्रधान संघ अध्यक्ष महेश वर्मा, प्रधान राम भूखन वर्मा, वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे, डिप्टी रेंजर सुनील कुमार सिंह, उप क्षेत्राधिकारी हरीश श्रीवास्तव, राजकुमार, अरविंद गिरी, विधानसभा अध्यक्ष अपना दल दिनेश पटेल ने भी हरिशंकरी, आम, पाकड, आदि के पौधों का रोपण कर, लगाए गए पौधों को संरक्षित रखने का संकल्प लिया।

इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी बृजेश पांडे ने बताया कि शारदा नहर के किनारे किनारे 16000 पौधों का रोपण किया गया है जिसको सुरक्षित रखने के लिए ग्राम वासियों एवं बनकर्मियों को संकल्प दिलाया गया है।

*पंडित वेदांती महाराज ने प्रभु श्रीराम के नाम की महिमा की महिमा का वर्णन कर श्रद्धालुओं को किया मंत्रमुग्ध*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। छन्नूलाल द्वारका प्रसाद मंदिर प्रांगण में चल रही परम मोक्ष दायिनी श्रीरामकथा की अमृत वर्षा करते हुए पंडित राम शंकर दास वेदांती महाराज ने प्रभु श्रीराम के नाम की महिमा की महिमा का वर्णन करते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 संत शिरोमणि महाराज ने कहा कि 84 लाख योनियों में भटकने के बाद यह देव दुर्लभ मानव शरीर भगवान ने आपको दिया है इसका आप लोग लाभ उठाएं मानव शरीर पाने का लक्ष्य भगवत भजन है ना की सांसारिक मोहमाया में लिप्त होकर संसार की सुख संपत्ति को बटोरना है। 

उन्होंने कहा कि प्रभु ने आपको यह शरीर दिया है जिससे आप भगवान का भजन कर सत्कर्म करते हुए सन्मार्ग पर चलें तभी आप संसार सागर को पार कर पाएंगे।

 संत शिरोमणि ने श्री राम कथा में कहा कि श्री राम कथा समस्त दुखों को हरने वाली है उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति प्रभु का नाम एक बार भी सच्चे हृदय से पुकार लेता है तो उसे नरक के कष्ट से मुक्ति मिल जाती है और यमदूत भी उसके पास फटकने में डरते हैं संत शिरोमणिकहा कि समय का सदु उपयोग करें और प्रभु के नाम सुमिरन करें।

 श्री राम कथा का रसपान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में मौजूद थे।

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7वीं बार विधानसभा में फहराया तिरंगा, हेलीकाॅप्टर से की पुष्प वर्षा, राष्ट्रगान के दौरान 52 सेकेंड के लिए थम गया प

लखनऊ । स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7वीं बार विधानसभा लखनऊ में तिरंगा फहराया। इस दौरान हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। झंडा रोहण के दौरान पूरा लखनऊ शहर थोड़ी देर के लिए थम गया। चूंकि राष्ट्रगान के सम्मान में 52 सेकेंड तक पूरे शहर का ट्रैफिक सिग्नल रेड कर दिया गया था। यही नहीं, पूरे शहर में 19 चौराहों पर राष्ट्रगान का लाइव टेलीकॉस्ट किया गया।

 इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज हम सब एक नए भारत को देख रहे हैं। हमारे संस्कार हमें सदैव 'माता, भूमि, पुत्र, हम प्रतिज्ञा' के साथ जोड़ते रहे हैं। हमने इस धरती को कभी धरती का टुकड़ा नहीं माना बल्कि हमने इसे मां का दर्जा दिया है।  

 सीएम ने कहा, " आज ही के दिन 1974 में हमारा देश गुलामी की बेड़ियों को तोड़ते हुए स्वतंत्र हुआ था। स्वतंत्रता का मतलब आज हम लोग महसूस करते हैं। जब जीवन के हर क्षेत्र में अपनी पारिवारिक, सामाजिक, राजनीतिक सांस्कृतिक और धार्मिक व्यवस्था को आगे बढ़ाने के स्वतंत्रता मिली है।"

उन्होंने कहा, ' एक स्वतंत्र देश के नागरिक के रूप में आर्थिक नीतियां है। हर भारत वासी एक स्वतंत्र नागरिक के रूप में न केवल विरासत के रूप में गौरव अनुभूति अनुभव कर सकता है। बल्कि भारत को एक विकसित भारत के रूप में स्थापित करने के लिए अपने बेहतर योगदान को कर सकता है।

सीएम ने कहा कि 75 जिलों में 58 हजार ग्राम पंचायतों और 762 नगर पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आज हम सब एक नए भारत का दर्शन कर रहे हैं। हमारी संस्कृति हमारी मातृभूमि को जोड़ती है। इस धरती को मां के रूप में सम्मान दिया है।

सीएम ने कहा, 'काशी आज एक नई काशी के रूप में लोगों को आकर्षित कर रही है। पिछले साल यहां 10 करोड़ लोग दर्शन करने आए थे। यूपी टूरिज्म का एक नया डेस्टिनेशन बन गया है। साल 2019 में कुंभ से शुरू हुई यात्रा काशी, अयोध्या, मथुरा और हेरिटेज के रूप में बढ़ता जा रहा है। वाटर ट्रांसपोर्ट का एक्सपेंशन बनारस में देखने को मिल रहा है।

 वर्तमान में 13 नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण और 5 एक्सप्रेस-वे के साथ एक्सप्रेस प्रदेश बन रहा है। साल 2017 तक जिस प्रदेश में जहां 2 एयरपोर्ट थे। वहां आज 13 एयरपोर्ट हैं। साल के अंत तक 5 और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट शुरू हो जाएंगे।

सीएम ने कहा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया। इसमें 36 लाख करोड़ का निवेश मिला। जिससे एक करोड़ नौजवानों को रोजगार की गारंटी मिलेगी। 2 करोड़ नौजवानों को लैपटॉप-टैबलेट बांटा जा रहा है। साथ ही स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम चल रहे हैं। आज दुनिया के बड़े-बड़े लोग यूपी में निवेश करने के लिए आ रहे हैं।

*खण्ड शिक्षा अधिकारी ऐलिया की अनोखी पहल, ऐलिया में होगा शिक्षक समाधान दिवस का आयोजन*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। विकास खण्ड ऐलिया के खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने शिक्षक हितों के लिए एक अनोखी पहल की है। जो कि सीतापुर जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश में शिक्षकों के लिए एक नजीर बनेगी।

श्री कुमार ने शिक्षकों की शिकायतों व समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए हर माह की 15 तारीख को बीआरसी ऐलिया में "शिक्षक समाधान दिवस" आयोजित किये जाने का निर्णय लिया है।

इस आशय का पत्र जारी कर उन्होंने कहा है कि प्रधानाचार्य मासिक समीक्षा बैठक में प्रायः यह देखा जाता है कि शिक्षकों के प्रकरण व समस्याओं का समाधान समय पर नहीं हो पाता है।

जिससे शिक्षक पूर्ण मनोयोग से शिक्षण व अन्य विभागीय कार्य नहीं कर पाते हैं। इसलिए प्रत्येक माह की 15 तारीख को बीआरसी ऐलिया में "शिक्षक समाधान दिवस" का आयोजन विद्यालय समय के बाद शाम पांच बजे तक किया जाएगा।

जिसमें शिक्षक अपनी समस्याओं की शिकायत प्रार्थना पत्र के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं। जिसका त्वरित निस्तारण किया जाएगा।

*यूजीसी नेट क्वालीफाई करने वाली छात्राओं को किया सम्मानित*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)।

भारत विकास परिषद स्थानीय शाखा एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा जी आर एफ, यूजीसी नेट क्वालीफाई करने वाली छात्राओ को तहसील सभागार में अनिल कुमार उप जिलाधिकारी तथा जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल सीतापुर भगवती गुप्ता के द्वारा सम्मानित किया गया।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी ने बताया यह बड़े गौरव की बात है कि तहसील लहरपुर की एक बेटी प्रतीक्षा त्रिपाठी ने यूपीपीसीएस में टॉप किया इसके अलावा तीन बेटियां जिसमें कृतिका रस्तोगी ने 99. 90 प्रतिशत सीआरएफ यूजीसी नेट क्वालीफाई करके एक इतिहास रच दिया।

इस श्रृंखला में सालेहा कुरेशी नवाब साहब पुरवा तंबौर ने कड़ी मेहनत परिश्रम लगन से यूजीसी नेट परीक्षा क्वालीफाई कर के तहसील लहरपुर का नाम रोशन किया, उन्होंने बताया कि छात्रा अर्शिया ना़ज जिसने JEE मेंस परीक्षा क्वालीफाई करने के साथ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में EEE की परीक्षा में विश्वविद्यालय में टॉप टेन में स्थान प्राप्त किया है।

बधाई की पात्र हैं, सभी छात्राओं को मेडल, सर्टिफिकेट और एक किट देकर सम्मानित किया गया इसी के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शशी बिंद द्विवेदी तहसीलदार, वाजिद हुसैन नायब तहसीलदार, दिलीप कुमार नायब तहसीलदार, भाजपा नेता वीरेंद्र पुरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष रियाज अहमद, भारत विकास परिषद अध्यक्ष हरीश रस्तोगी, अधिवक्ता जेड आर रहमानी, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी, बृजेश रस्तोगी, निर्मल निगम, विभू पुरी, सलीम बैग, राजू कुरैशी, अफान, सलीम, सहित गणमान्य नागरिक छात्र-छात्राए उपस्थित थे।