*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल को दी श्रद्धांजलि*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। सीएम ने अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ लखनऊ के लोकभवन परिसर में स्थापित अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस मौके पर उन्होंने एक्स पर संदेश देते हुए कहा है कि कर्तव्य के पुनीत पथ को, हमने स्वेद से सींचा है, कभी-कभी अपने अश्रु और प्राणों का अर्घ्य भी दिया है।

किंतु, अपनी ध्येय-यात्रा में हम कभी रुके नहीं हैं, किसी चुनौती के सम्मुख, कभी झुके नहीं हैं। पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन!।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और कहा की उनके नेतृत्व से भारत को बहुत फायदा हुआ है। उन्होंने भारत की प्रगति को बढ़ावा देने और कई क्षेत्रों में इसे 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पीएम ने कहा, मैं भारत के 140 करोड़ लोगों की तरफ से अटल जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को छह साल तक सफलतापूर्वक गठबंधन सरकार चलाने का श्रेय दिया जाता है। इस दौरान उन्होंने सुधारों को आगे बढ़ाया और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा दिया। 2018 में 93 वर्ष की आयु में वाजपेयी का निधन हो गया था।

*बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने प्रयागराज में बड़े हनुमान जी का किया दर्शन*

लखनऊ । ओलंपिक पदक विजेता भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल बुधवार को संगम नगरी पहुंचीं। उन्होंने त्रिवेणी संगम तट पर पहुंचकर विधि-विधान से पूजा अर्चना की। संगम में सेल्फी लेकर यादें संजोयी। इसके बाद पिता हरवीर सिंह के साथ बड़े हनमुान जी का दर्शन किया।

इसके बाद मंदिर के महंत बलवीर गिरि से मुलाकात की। उन्होंने अंगवस्त्रम, रूदाक्ष की माला व प्रसाद भेंट कर मनोकामनापूर्ति का आशीर्वाद दिया। साइना का दौर व्यक्तिगत है। वह जुलाई 2021 में भी इसी तरह प्रयागराज आयी थीं।

*मथुरा में ढही पुरानी बिल्डिंग, पांच लोगों की दबकर मौत, सीएम योगी ने जताया दुख*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मथुरा नगरी में मंगलवार की शाम बड़ा हादसा हो गया । यहां एक पुरानी बिल्डिंग ढह गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गये। जिन्हें आनन-फानन में निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिलते ही अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। यहीं मुख्यमंत्री सीएम योगी ने हादसे को संज्ञान में लेते हुए गहरा दुख व्यक्त किया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का आदेश दिया है।

मथुरा-वृंदावन नगर निगम क्षेत्र में करीब 200 से अधिक ऐसी बिल्डिंग हैं, जो जर्जर अवस्था में हैं। इनमें से अधिकांश बिल्डिंग 150 से 200 साल पुरानी हैं। यह बिल्डिंग भूकंप की दृष्टि से तो किसी दशा में सुरक्षित नहीं हैं। इनमें प्राचीन मंदिर भी शामिल हैं। इन बिल्डिंग से होने वाले हादसों को लेकर अधिकारी लापरवाह रहते हैं। किसी हादसे के बाद ही उन्हें इनकी याद आती है। इसके बाद कार्रवाई महज नगर निगम से नोटिस तक सीमित होकर रह जाती है। मथुरा-वृंदावन की इन जर्जर बिल्डिंग के हिस्से आए दिन गिर जाते हैं।

इसमें मथुरा की पुरानी जर्जर बिल्डिंग टीलेनुमा आबादी के बीच स्थित हैं। यहां हादसा होने की दशा में मदद के लिए न एंबुलेंस पहुंच सकती है न कोई और चार पहिया वाहन। वृंदावन में भी ऐसी अनेक बिल्डिंग संकरी गलियों में मौजूद हैं। मंगलवार को हुए इस हादसे से जुड़ा दुसायत मोहल्ला भी बेहद संकरी गली में है। यह रास्ता बिहारी जी के मंदिर को जोड़ता है।हादसा वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में बांके बिहारी मंदिर से मजह 200 मीटर दूर स्थित स्नेह बिहारी जी मंदिर के पास हुआ। यहां भगवाला पार्किंग के सामने दूसयात मोहल्ला में बनी पुरानी बिल्डिंग अचानक से धराशायी हो घई। बिल्डिंग गिरने से रास्ते से निकल रहे श्रद्धालु मलबे में दब गए।

हादसा देख मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग भागकर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अदिकारी मौके पर पहुंचे। मलबे में दबे लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया। उन्हें तत्काल ई रिक्शा की मदद से सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया गया। यहां जाच के बाद डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि कई लोगों का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। मृतकों में गीता कश्यप निवासी कानपुर, अरविंद कुमार निवासी कानपुर नगर, रश्मि गुप्ता निवासी कानपुर, अंजू मुगयी निवासी वृंदावन और एक अज्ञात शामिल है।

*उप निरीक्षक मदन शुक्ला को मिला राष्ट्रपति पदक*

लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर उप निरीक्षक मुनि शुक्ल को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है। मदन शुक्ल वर्तमान में जिला गोंडा में अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पेशकार के रूप में तैनात हैं।

उप निरीक्षक मदन शुक्ल को उत्कृष्ट कार्यों के लिए भारत सरकार ने चयनित किया था। जिसके बाद स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया।

श्री शुक्ल उत्तर प्रदेश के बाराबंकी, गोरखपुर, सीतापुर, बस्ती समेत कई जनपदों में सेवा दे चुके हैं।

इससे पहले महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा सराहनीय सेवा पदक उत्कृष्ट पदक समेत कई पदों से सम्मानित किया जा चुका है

*गुमनाम नायकों की गाथाओं को सामने लाएगा मुक्त विश्वविद्यालय- कुलपति*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा हमारी अस्मिता का प्रतीक है। आज भारत विश्व गुरुबनने की ओर अग्रसर है। यह तभी संभव होगा जब हम अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। हम जहां पर हैं, जिस पद पर हैं, वहां पूरी ईमानदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करें।

प्रोफेसर सीमा सिंह ने आजादी के दीवानों को याद करते हुए कहा कि उन्हें यकीं था कि यह जमीं और आसमां हमारा होगा। उनके सपने साकार हुए और आज देश में चारों ओर उत्सव का माहौल है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम का वह दौर बहुत कठिन दौर था। देश को आजाद कराने में जांबाजों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। आज हम उन सब को नमन करते हैं। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत रत्न राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

तिरंगा हमारी अस्मिता का प्रतीक- प्रोफेसर सीमा सिंह

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग तथा शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की योजना को साकार करते हुए मानविकी विद्या शाखा के तत्वावधान में वीरों का वंदन तथा मिट्टी एंथम कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर गुमनाम नायकों का नमन विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले बलिदानियों का उल्लेख करते हुए कहा कि गुमनाम नायक अब गुमनाम नहीं रह गए बल्कि उनका नाम सामने आ गया है इसलिए अब ऐसे नायकों की वीर गाथा को हमें जनमानस के सामने लाने के लिए कार्य करना है। जिसमें मुक्त विश्वविद्यालय अग्रणी भूमिका निभाएगा।

कार्यक्रम निदेशक प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी ने कुलपति का स्वागत किया। विषय प्रवर्तन डॉ अतुल कुमार मिश्र ने तथा संचालन डॉ स्मिता अग्रवाल ने किया। गोष्ठी का संयोजन डॉ अनिल कुमार यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी, प्रोफेसर पी पी दुबे, प्रोफेसर पीके स्टालिन, प्रोफेसर एस कुमार, प्रोफेसर पी के पांडेय, प्रोफेसर विनोद कुमार गुप्ता आदि ने कई गुमनाम नायकों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।

इसके पूर्व डॉक्टर अब्दुल रहमान, डॉ पुष्पेंद्र कुमार वर्मा, परमानंद उपाध्याय एवं अभिमन्यु ने माटी गीत प्रस्तुत किया। जिन्हें कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने सम्मानित किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने पर मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र को भी कुलपति प्रोफेसर सिंह ने विशेष रूप से सम्मानित किया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।

*पुलिस आयुक्त ने रिजर्व पुलिस लाइन्स में किया ध्वजारोहण*

लखनऊ । 15 अगस्त 2023 को आजादी के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर पुलिस आयुक्त लखनऊ एसबी शिरडकर द्वारा 77 वें स्वतंत्रता दिवस के महापर्व पर रिजर्व पुलिस लाइन्स लखनऊ मे ध्वजारोहण किया गया।

ध्वजारोहण कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त लखनऊ द्वारा उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को भारतवर्ष के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराते हुए शपथ दिलायी गयी कि सभी पुलिसकर्मी अपने-अपने कार्यों का पूरे मनोयोग व ईमानदारी से निर्वाहन करते हुये देश की एकता व अखण्डता को बनाये रखेंगे तथा देश के प्रगति में अपना योगदान देंगे।

पुलिस आयुक्त लखनऊ द्वारा ध्वजारोहण के बाद पुलिस कर्मियों को मिष्ठान वितरण किया गया तथा पुलिस विभाग में रहते हुये अपनी मेहनत व लगन से कर्तव्यो का पालन करते हुये उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह गोल्ड व सिल्वर मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7वीं बार विधानसभा में फहराया तिरंगा, हेलीकाॅप्टर से की पुष्प वर्षा, राष्ट्रगान के दौरान 52 सेकेंड के लिए थम गया प

लखनऊ । स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7वीं बार विधानसभा लखनऊ में तिरंगा फहराया। इस दौरान हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। झंडा रोहण के दौरान पूरा लखनऊ शहर थोड़ी देर के लिए थम गया। चूंकि राष्ट्रगान के सम्मान में 52 सेकेंड तक पूरे शहर का ट्रैफिक सिग्नल रेड कर दिया गया था। यही नहीं, पूरे शहर में 19 चौराहों पर राष्ट्रगान का लाइव टेलीकॉस्ट किया गया।

इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज हम सब एक नए भारत को देख रहे हैं। हमारे संस्कार हमें सदैव 'माता, भूमि, पुत्र, हम प्रतिज्ञा' के साथ जोड़ते रहे हैं। हमने इस धरती को कभी धरती का टुकड़ा नहीं माना बल्कि हमने इसे मां का दर्जा दिया है।

सीएम ने कहा, " आज ही के दिन 1974 में हमारा देश गुलामी की बेड़ियों को तोड़ते हुए स्वतंत्र हुआ था। स्वतंत्रता का मतलब आज हम लोग महसूस करते हैं। जब जीवन के हर क्षेत्र में अपनी पारिवारिक, सामाजिक, राजनीतिक सांस्कृतिक और धार्मिक व्यवस्था को आगे बढ़ाने के स्वतंत्रता मिली है।"

उन्होंने कहा, ' एक स्वतंत्र देश के नागरिक के रूप में आर्थिक नीतियां है। हर भारत वासी एक स्वतंत्र नागरिक के रूप में न केवल विरासत के रूप में गौरव अनुभूति अनुभव कर सकता है। बल्कि भारत को एक विकसित भारत के रूप में स्थापित करने के लिए अपने बेहतर योगदान को कर सकता है।

सीएम ने कहा कि 75 जिलों में 58 हजार ग्राम पंचायतों और 762 नगर पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आज हम सब एक नए भारत का दर्शन कर रहे हैं। हमारी संस्कृति हमारी मातृभूमि को जोड़ती है। इस धरती को मां के रूप में सम्मान दिया है।

सीएम ने कहा, 'काशी आज एक नई काशी के रूप में लोगों को आकर्षित कर रही है। पिछले साल यहां 10 करोड़ लोग दर्शन करने आए थे। यूपी टूरिज्म का एक नया डेस्टिनेशन बन गया है। साल 2019 में कुंभ से शुरू हुई यात्रा काशी, अयोध्या, मथुरा और हेरिटेज के रूप में बढ़ता जा रहा है। वाटर ट्रांसपोर्ट का एक्सपेंशन बनारस में देखने को मिल रहा है।

वर्तमान में 13 नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण और 5 एक्सप्रेस-वे के साथ एक्सप्रेस प्रदेश बन रहा है। साल 2017 तक जिस प्रदेश में जहां 2 एयरपोर्ट थे। वहां आज 13 एयरपोर्ट हैं। साल के अंत तक 5 और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट शुरू हो जाएंगे।

सीएम ने कहा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया। इसमें 36 लाख करोड़ का निवेश मिला। जिससे एक करोड़ नौजवानों को रोजगार की गारंटी मिलेगी। 2 करोड़ नौजवानों को लैपटॉप-टैबलेट बांटा जा रहा है। साथ ही स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम चल रहे हैं। आज दुनिया के बड़े-बड़े लोग यूपी में निवेश करने के लिए आ रहे हैं।

*विधायक ने केक काटकर मनाया भाजपा कार्यकर्ता का जन्मदिन*

लखनऊ। बीकेटी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक योगेश शुक्ला ने भारतीय जनता पार्टी के आपदा राहत एवं सहायता प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक विनोद सिंह का जन्मदिन अंग वस्त्र पहनाकर व केक काटकर मनाया।

इस अवसर पर प्रमोद सिंह सुबोध सिंह देवा वरिष्ठ पत्रकार नरसिंह नारायण पांडेय श्रेष्ठ तिवारी समेत कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

*मुविवि की कुलपति ने बनाए कुम्हार की चाक पर दिए,मेरी माटी मेरा देश अभियान में शहीदों को दिए जलाकर दी श्रद्धांजलि*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में सोमवार को मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कुम्हार के चाक पर मिट्टी के दिए बनाए। इस अवसर पर उन्होंने कुम्हार के परिजनों को सम्मानित भी किया। फाफामऊ बाजार में मुक्त विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह एवं विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं अधिकारी जब कुम्हार के यहां पहुंचे तो वहां कौतूहल का वातावरण उत्पन्न हो गया।

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह, कुलसचिव कर्नल विनय कुमार, डॉ मीरा पाल एवं निदेशकों ने कुम्हार के चाक पर अपना हुनर दिखाया और मिट्टी के दिए एवं बर्तन बनाएं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में 151 दीपों को प्रज्ज्वलित कर शहीदों को नमन किया गया। इस अवसर पर पंच प्रण शपथ एवं वसुधा वंदना की गयी।

मुक्त विश्वविद्यालय का परिसर आज देशभक्ति से सराबोर रहा। रैपिड एक्शन फोर्स के कमांडेंट ने जवानों के साथ विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह को तिरंगा भेंट किया। देशभक्ति परक नारों से परिसर गुंजायमान हो उठा।एक अन्य कार्यक्रम में आज एंटी रैगिंग सप्ताह के अवसर पर उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के गंगा परिसर में प्रातः 10:45 बजे विश्वविद्यालय के शिक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों को एंटी रैगिंग के प्रति जागरूक करने के लिए एंटी रैगिंग शपथ पत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

एंटी रैगिंग कार्यक्रम में कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने विश्वविद्यालय में शिक्षण कर रहे शिक्षार्थियों एवं अभिभावकों को शपथ दिलाई। उक्त अवसर पर कार्यक्रम निदेशक प्रो. पी. के. स्टालिन ने अपने उद्बोधन में कहा कि जूनियर अपने सीनियर से जुड़ने का प्रयास करें और अभिभावक सभी बच्चों के भाव को समझने का प्रयास करें।

उक्त कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल, प्रो. पी.पी. दुबे विनय कुमार, , कृषि विज्ञान विद्याशाखा के निदेशक प्रो. पी.पी. दुबे, प्रो. आशुतोष गुप्ता,

प्रो. सत्यपाल तिवारी, प्रो. जे. पी. यादव,डॉ मीरा पाल, शिक्षक, कर्मचारी एवम् विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

इसी कड़ी में स्वतंत्रता दिवस को पूर्वान्ह 10:15 बजे ध्वजारोहण के पश्चात मेरी माटी मेरा देश अभियान में वीर शहीदों को याद करते हुए देश भक्ति परक गीतों का आयोजन मानविकी विद्या शाखा के तत्वावधान में पूर्वाह्न11:00 बजे लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में किया गया है। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।

*स्वतंत्रता दिवस पर विधान भवन में होने वाले कार्यक्रम के दौरान इन रास्तों पर बदला रहेगा ट्रैफिक*

लखनऊ । स्वतंत्रता दिवस पर विधान भवन में होने वाले कार्यक्रम के चलते आज सुबह छह से दोपहर दो बजे तक हजरतगंज की तरफ जाने वाले रास्तों पर ट्रैफिक बदला रहेगा। वहीं दोपहर तीन बजे से कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन क्रिश्चियन कॉलेज के नेतृत्व में मार्च पास्ट के चलते गोलागंज कैसरबाग से शहीद स्मारक रोड का भी यातायात बदला रहेगा।जबकि राजभवन के कार्यक्रम के चलते शाम तीन बजे से राजभवन की तरफ जाने वाले मार्गों का रूट बदला गया है।

विधानसभा मार्ग पर सुबह से बदला रहेगा रूट

विधानभवन पर झंडारोहण के समय विधानसभा मार्ग पर रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा और हजरतगंज (अटल चौक) चौराहा के बीच वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।चारबाग की तरफ से आने वाले रोडवेज सिटी बसे/कामर्शियल बड़े वाहन केकेसो तिराहे से हुसैनगंज, रॉयल होटल विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे बल्कि ये वाहन लोको चौराहा, कैण्ट या हुसैनगंज चौराहे से कैसरबाग होते हुए जाएंगे।चारबाग से स्टेशन रोड गुरुगोविन्द सिंह मार्ग (राणा प्रताप) चौराहा से आने वाले छोटे वाहन हसनगंज चौराहे से रॉयल होटल विधानसभा मार्ग की और नहीं जा सकेंगे बल्कि ये वाहन कैसरबाग सदर कैण्ट होते हुए जा सकेंगे।

महानगर, निशातगंज पीएनटी की ओर से आने वाले रोडवेज सिटी बसेकामर्शियल वाहन संकल्प वाटिका से सिकन्दरबान, हजरतगंज चौराहा विधानसभा मार्ग होते हुए नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह बैकुण्ठधाम, पीएनटी, सेतु गोल्फ क्लब, बंदरियाबाग, लालबत्ती कैण्ट होकर जा सकेंगे।महानगर, निशातगंज/पीएनटी की ओर से आने वाले छोटे वाहन (सिकन्दरबाग से हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगें बल्कि यह चाहन महारगंज चिरैयाझील या यूपीटेक चौराहा, 1090 चौराहा होकर जा सकेंगे।सुभाष चौराहा से हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग की ओर सामान्य यातायात नहीं आ सकेगा बल्कि ये यातायात कैसरबाग या केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा, चिरैयाझील तिराहा से सिकन्दरबाग से यूपी टेक चौराहा या संकल्प वाटिका ओवर ब्रिज, पीएनटी (बालू अड्डा), 1090 चौराहा होकर जा सकेंगे।

कैसरबाग, वीआईपी रोड सुल्तानपुर रोड़ से आने वाले सामान्य यातायात गोल्फ क्लब चौराहा बंदरियाबाग चौराहे, डीएसओ हजरतगंज चौराहा, विधान भवन मार्ग की ओर नहीं जा सकेगें बल्कि ये वाहन गोल्फ क्लब, गांधी सेतु (1090) चौहा या लालबत्ती चौराहा कष्ट होकर जा सकेंगे। गोमतीनगर, अयोध्या रोड, 1090 चौराहे से आने वाला सामान्य / रोडवेज बताया गोल्फ क्लब चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, पार्क रोड या हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात लालबत्ती चौराहा, कैण्ट होकर जा सकेंगे।

गोलोगांज से शुरू होगा पास्ट मार्च

कॉलेज ऑफ फिजिकल एजूकेशन क्रिश्चियन कॉलेज से मार्च पास्ट शुरू होकर कैसरबाग बस अड्डा चौराहा से बाएं चकबस्त चौराहा, कलेक्ट्रेट से टेलीफोन एक्सचेंज स्वास्थ्य भवन चौराहा से सीधे पुराना सीडीआरआई तिराहा से बाएं कमिश्नर कार्यालय मोड़, परिवहन मुख्यालय के सामने से शहीद स्मारक पर खत्म होगा। इसके चलते इन मार्गों पर रूट बदला रहेगा। दोपहर दो बजे से रूट डाइवर्जन लागू होगा।

राजभवन के रास्तों पर दोपहर तीन बजे से लागू होगा डायवर्जन

बन्दरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात गोल्फ क्लब या एसएओवर ब्रिज होकर जाएगा।लालबत्ती चौराहा से प्रेरणा केन्द्र तिराहा, एनेक्सी तिराहा, सिसेण्डी की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा बल्कि बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब अथवा एसएओवर ब्रिज होकर जा सकेगा।

हजरतगंज की ओर से आने वाला सामान्य यातायात डीएसओ चौराहे की तरफ नही जा सकेगा बल्कि यह यातायात पार्क रोड होकर नहीं जा सकेगा।रॉयल होटल चौराहा से सिसेण्डी, डीएसओ, एनेक्सी, प्रेरणा केन्द्र तिराहा की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा बल्कि यह यातायात हजरतगंज अथवा बलिग्टन चौराहा होकर जाएगा। डीएसओ चौराहा से पार्क रोड चौराहा, पार्क रोड चौराहा से हजरतगंज चौराहा एकल मार्ग निलम्बित रहेगा।