*नगर पालिका परिषद गेट के सामने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर पालिका परिषद के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कराई जा रही सजावट के चलते सोमवार को हाइड्रोलिक ट्राली से गिरकर एक युवक समीर 20 वर्ष निवासी महाराज नगर लखीमपुर-खीरी की दर्दनाक मौत हो गई थी।
शव के पीएम के उपरांत परिजनों के द्वारा मंगलवार को शव लखीमपुर न ले जाकर, नगर पालिका परिषद गेट के सामने सड़क पर शव रखकर जोरदार प्रदर्शन किया , परिजनों ने पुलिस पर अपराध ना दर्ज करने का आरोप लगाया।
ज्ञातव्य है कि सोमवार को शहर बाजार के निकट चौधरी मार्केट में हाइड्रोलिक ट्राली टूट कर गिर गयी थी जिससे एक मजदूर की मौत हो गई थी, पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
मंगलवार को परिजनों के द्वारा नगर पालिका परिषद के सामने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया गया, घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे।
सूचना मिलते ही नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध कुमार पटेल भी मौके पर आ गए, पीड़ित परिवार को समझने का प्रयास किया और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया, अंत में पालिका अध्यक्ष की तरफ से मृतक के परिजनों को तीन लाख मुआवजा दिए जाने और नौकरी देने का आश्वासन दिया।
जिसके उपरांत मृतक के परिजन शव लेकर लखीमपुर रवाना हो गए, और अंत में 2 घंटे से अधिक चले हाई वोल्टेज ड्रामा का पटाक्षेप हो गया।
Aug 16 2023, 14:02