रोहतास में प्रभारी मंत्री जयंत राज ने ध्वजारोहण कर जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई, स्वतंत्रता सेनानियों को किया सम्मानित
रोहतास : आज पूरे भारत में देश का 77 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वततंत्रता दिवस के रंग में पूरा रोहतास जिला मंगलवार को डूबा रहा। जहां लोगों ने अपने-अपने अंदाज में राष्ट्रीवय पर्व को सेलिब्रेट किया।
शहर के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में बनाए गए मुख्य समारोह स्थल को आकर्षक रूप से सजाते हुए तिरंगे के रंग में रंग दिया गया था तथा जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान, विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालय, समाजसेवी संगठनों सहित कई भवन एवं इमारतों पर भी लोगों ने तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
खासकर स्कूाली बच्चों में स्वतंत्रता दिवस का उत्सा्ह देखते ही बन रहा था। नन्हे मुन्ने बच्चे अपने हाथों में तिरंगे झंडे को लेकर पारंपरिक परिधानों में दिखाई दिए तथा देश भक्ति गीतों से शहर पूरे दिन गुंजायमान रहा।
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह स्थल पर बिहार सरकार के लघु एवं सिंचाई मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री जयंत राज ने जिले के सभी आला अधिकारियों की उपस्थिति में झंडोत्तोलन कर तिरंगे झंडे को सलामी दी और बच्चों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। इस दौरान उन्होंने डीएम एसपी संग परेड का भी निरीक्षण किया तथा एनसीसी कैडेटों एवं स्कूली बच्चों के मार्च पास्ट का अवलोकन किया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा सुन्दर एवं मनोरम झांकियां प्रस्तुत की गई तथा कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जबकि सुबह में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली गई। जिसमें शिक्षक व स्कूली बच्चों के साथ साथ जिले के कई आला अधिकारी भी शामिल रहे।
कार्यक्रम के संबोधन में लघु एवं जल संसाधन मंत्री जयंत राज ने पूरे जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए उपस्थित लोगों के बीच सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें हमारे देश के वीर शहीदों को याद करने और उनके सम्मान में एकजुट होने का पर्व है। जिसे हम बड़े हीं गर्व के साथ मनाते हैं। इस अवसर पर जिले के कई स्वतंत्रता सेनानियों को प्रभारी मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया तथा अंत में नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर मौके से रवाना किया गया।
मौके पर जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, डीएफओ मनीष वर्मा, उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, एडीएम चंद्र शेखर प्रसाद, सदर एसडीओ मनोज कुमार, डीएसपी संतोष कुमार राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार, ओएसडी राहुल कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी, नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा सहित सभी आला अधिकारी मौजूद रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Aug 15 2023, 17:39