lucknow

Aug 15 2023, 12:36

*पुलिस आयुक्त ने रिजर्व पुलिस लाइन्स में किया ध्वजारोहण*

लखनऊ । 15 अगस्त 2023 को आजादी के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर पुलिस आयुक्त लखनऊ एसबी शिरडकर द्वारा 77 वें स्वतंत्रता दिवस के महापर्व पर रिजर्व पुलिस लाइन्स लखनऊ मे ध्वजारोहण किया गया।

ध्वजारोहण कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त लखनऊ द्वारा उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को भारतवर्ष के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराते हुए शपथ दिलायी गयी कि सभी पुलिसकर्मी अपने-अपने कार्यों का पूरे मनोयोग व ईमानदारी से निर्वाहन करते हुये देश की एकता व अखण्डता को बनाये रखेंगे तथा देश के प्रगति में अपना योगदान देंगे।

पुलिस आयुक्त लखनऊ द्वारा ध्वजारोहण के बाद पुलिस कर्मियों को मिष्ठान वितरण किया गया तथा पुलिस विभाग में रहते हुये अपनी मेहनत व लगन से कर्तव्यो का पालन करते हुये उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह गोल्ड व सिल्वर मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

lucknow

Aug 15 2023, 11:49

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7वीं बार विधानसभा में फहराया तिरंगा, हेलीकाॅप्टर से की पुष्प वर्षा, राष्ट्रगान के दौरान 52 सेकेंड के लिए थम गया प

लखनऊ । स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7वीं बार विधानसभा लखनऊ में तिरंगा फहराया। इस दौरान हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। झंडा रोहण के दौरान पूरा लखनऊ शहर थोड़ी देर के लिए थम गया। चूंकि राष्ट्रगान के सम्मान में 52 सेकेंड तक पूरे शहर का ट्रैफिक सिग्नल रेड कर दिया गया था। यही नहीं, पूरे शहर में 19 चौराहों पर राष्ट्रगान का लाइव टेलीकॉस्ट किया गया।

इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज हम सब एक नए भारत को देख रहे हैं। हमारे संस्कार हमें सदैव 'माता, भूमि, पुत्र, हम प्रतिज्ञा' के साथ जोड़ते रहे हैं। हमने इस धरती को कभी धरती का टुकड़ा नहीं माना बल्कि हमने इसे मां का दर्जा दिया है।

सीएम ने कहा, " आज ही के दिन 1974 में हमारा देश गुलामी की बेड़ियों को तोड़ते हुए स्वतंत्र हुआ था। स्वतंत्रता का मतलब आज हम लोग महसूस करते हैं। जब जीवन के हर क्षेत्र में अपनी पारिवारिक, सामाजिक, राजनीतिक सांस्कृतिक और धार्मिक व्यवस्था को आगे बढ़ाने के स्वतंत्रता मिली है।"

उन्होंने कहा, ' एक स्वतंत्र देश के नागरिक के रूप में आर्थिक नीतियां है। हर भारत वासी एक स्वतंत्र नागरिक के रूप में न केवल विरासत के रूप में गौरव अनुभूति अनुभव कर सकता है। बल्कि भारत को एक विकसित भारत के रूप में स्थापित करने के लिए अपने बेहतर योगदान को कर सकता है।

सीएम ने कहा कि 75 जिलों में 58 हजार ग्राम पंचायतों और 762 नगर पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आज हम सब एक नए भारत का दर्शन कर रहे हैं। हमारी संस्कृति हमारी मातृभूमि को जोड़ती है। इस धरती को मां के रूप में सम्मान दिया है।

सीएम ने कहा, 'काशी आज एक नई काशी के रूप में लोगों को आकर्षित कर रही है। पिछले साल यहां 10 करोड़ लोग दर्शन करने आए थे। यूपी टूरिज्म का एक नया डेस्टिनेशन बन गया है। साल 2019 में कुंभ से शुरू हुई यात्रा काशी, अयोध्या, मथुरा और हेरिटेज के रूप में बढ़ता जा रहा है। वाटर ट्रांसपोर्ट का एक्सपेंशन बनारस में देखने को मिल रहा है।

वर्तमान में 13 नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण और 5 एक्सप्रेस-वे के साथ एक्सप्रेस प्रदेश बन रहा है। साल 2017 तक जिस प्रदेश में जहां 2 एयरपोर्ट थे। वहां आज 13 एयरपोर्ट हैं। साल के अंत तक 5 और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट शुरू हो जाएंगे।

सीएम ने कहा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया। इसमें 36 लाख करोड़ का निवेश मिला। जिससे एक करोड़ नौजवानों को रोजगार की गारंटी मिलेगी। 2 करोड़ नौजवानों को लैपटॉप-टैबलेट बांटा जा रहा है। साथ ही स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम चल रहे हैं। आज दुनिया के बड़े-बड़े लोग यूपी में निवेश करने के लिए आ रहे हैं।

lucknow

Aug 15 2023, 11:47

*विधायक ने केक काटकर मनाया भाजपा कार्यकर्ता का जन्मदिन*

लखनऊ। बीकेटी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक योगेश शुक्ला ने भारतीय जनता पार्टी के आपदा राहत एवं सहायता प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक विनोद सिंह का जन्मदिन अंग वस्त्र पहनाकर व केक काटकर मनाया।

इस अवसर पर प्रमोद सिंह सुबोध सिंह देवा वरिष्ठ पत्रकार नरसिंह नारायण पांडेय श्रेष्ठ तिवारी समेत कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

lucknow

Aug 15 2023, 10:22

*मुविवि की कुलपति ने बनाए कुम्हार की चाक पर दिए,मेरी माटी मेरा देश अभियान में शहीदों को दिए जलाकर दी श्रद्धांजलि*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में सोमवार को मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कुम्हार के चाक पर मिट्टी के दिए बनाए। इस अवसर पर उन्होंने कुम्हार के परिजनों को सम्मानित भी किया। फाफामऊ बाजार में मुक्त विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह एवं विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं अधिकारी जब कुम्हार के यहां पहुंचे तो वहां कौतूहल का वातावरण उत्पन्न हो गया।

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह, कुलसचिव कर्नल विनय कुमार, डॉ मीरा पाल एवं निदेशकों ने कुम्हार के चाक पर अपना हुनर दिखाया और मिट्टी के दिए एवं बर्तन बनाएं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में 151 दीपों को प्रज्ज्वलित कर शहीदों को नमन किया गया। इस अवसर पर पंच प्रण शपथ एवं वसुधा वंदना की गयी।

मुक्त विश्वविद्यालय का परिसर आज देशभक्ति से सराबोर रहा। रैपिड एक्शन फोर्स के कमांडेंट ने जवानों के साथ विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह को तिरंगा भेंट किया। देशभक्ति परक नारों से परिसर गुंजायमान हो उठा।एक अन्य कार्यक्रम में आज एंटी रैगिंग सप्ताह के अवसर पर उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के गंगा परिसर में प्रातः 10:45 बजे विश्वविद्यालय के शिक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों को एंटी रैगिंग के प्रति जागरूक करने के लिए एंटी रैगिंग शपथ पत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

एंटी रैगिंग कार्यक्रम में कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने विश्वविद्यालय में शिक्षण कर रहे शिक्षार्थियों एवं अभिभावकों को शपथ दिलाई। उक्त अवसर पर कार्यक्रम निदेशक प्रो. पी. के. स्टालिन ने अपने उद्बोधन में कहा कि जूनियर अपने सीनियर से जुड़ने का प्रयास करें और अभिभावक सभी बच्चों के भाव को समझने का प्रयास करें।

उक्त कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल, प्रो. पी.पी. दुबे विनय कुमार, , कृषि विज्ञान विद्याशाखा के निदेशक प्रो. पी.पी. दुबे, प्रो. आशुतोष गुप्ता,

प्रो. सत्यपाल तिवारी, प्रो. जे. पी. यादव,डॉ मीरा पाल, शिक्षक, कर्मचारी एवम् विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

इसी कड़ी में स्वतंत्रता दिवस को पूर्वान्ह 10:15 बजे ध्वजारोहण के पश्चात मेरी माटी मेरा देश अभियान में वीर शहीदों को याद करते हुए देश भक्ति परक गीतों का आयोजन मानविकी विद्या शाखा के तत्वावधान में पूर्वाह्न11:00 बजे लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में किया गया है। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।

lucknow

Aug 15 2023, 10:20

*स्वतंत्रता दिवस पर विधान भवन में होने वाले कार्यक्रम के दौरान इन रास्तों पर बदला रहेगा ट्रैफिक*

लखनऊ । स्वतंत्रता दिवस पर विधान भवन में होने वाले कार्यक्रम के चलते आज सुबह छह से दोपहर दो बजे तक हजरतगंज की तरफ जाने वाले रास्तों पर ट्रैफिक बदला रहेगा। वहीं दोपहर तीन बजे से कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन क्रिश्चियन कॉलेज के नेतृत्व में मार्च पास्ट के चलते गोलागंज कैसरबाग से शहीद स्मारक रोड का भी यातायात बदला रहेगा।जबकि राजभवन के कार्यक्रम के चलते शाम तीन बजे से राजभवन की तरफ जाने वाले मार्गों का रूट बदला गया है।

विधानसभा मार्ग पर सुबह से बदला रहेगा रूट

विधानभवन पर झंडारोहण के समय विधानसभा मार्ग पर रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा और हजरतगंज (अटल चौक) चौराहा के बीच वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।चारबाग की तरफ से आने वाले रोडवेज सिटी बसे/कामर्शियल बड़े वाहन केकेसो तिराहे से हुसैनगंज, रॉयल होटल विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे बल्कि ये वाहन लोको चौराहा, कैण्ट या हुसैनगंज चौराहे से कैसरबाग होते हुए जाएंगे।चारबाग से स्टेशन रोड गुरुगोविन्द सिंह मार्ग (राणा प्रताप) चौराहा से आने वाले छोटे वाहन हसनगंज चौराहे से रॉयल होटल विधानसभा मार्ग की और नहीं जा सकेंगे बल्कि ये वाहन कैसरबाग सदर कैण्ट होते हुए जा सकेंगे।

महानगर, निशातगंज पीएनटी की ओर से आने वाले रोडवेज सिटी बसेकामर्शियल वाहन संकल्प वाटिका से सिकन्दरबान, हजरतगंज चौराहा विधानसभा मार्ग होते हुए नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह बैकुण्ठधाम, पीएनटी, सेतु गोल्फ क्लब, बंदरियाबाग, लालबत्ती कैण्ट होकर जा सकेंगे।महानगर, निशातगंज/पीएनटी की ओर से आने वाले छोटे वाहन (सिकन्दरबाग से हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगें बल्कि यह चाहन महारगंज चिरैयाझील या यूपीटेक चौराहा, 1090 चौराहा होकर जा सकेंगे।सुभाष चौराहा से हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग की ओर सामान्य यातायात नहीं आ सकेगा बल्कि ये यातायात कैसरबाग या केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा, चिरैयाझील तिराहा से सिकन्दरबाग से यूपी टेक चौराहा या संकल्प वाटिका ओवर ब्रिज, पीएनटी (बालू अड्डा), 1090 चौराहा होकर जा सकेंगे।

कैसरबाग, वीआईपी रोड सुल्तानपुर रोड़ से आने वाले सामान्य यातायात गोल्फ क्लब चौराहा बंदरियाबाग चौराहे, डीएसओ हजरतगंज चौराहा, विधान भवन मार्ग की ओर नहीं जा सकेगें बल्कि ये वाहन गोल्फ क्लब, गांधी सेतु (1090) चौहा या लालबत्ती चौराहा कष्ट होकर जा सकेंगे। गोमतीनगर, अयोध्या रोड, 1090 चौराहे से आने वाला सामान्य / रोडवेज बताया गोल्फ क्लब चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, पार्क रोड या हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात लालबत्ती चौराहा, कैण्ट होकर जा सकेंगे।

गोलोगांज से शुरू होगा पास्ट मार्च

कॉलेज ऑफ फिजिकल एजूकेशन क्रिश्चियन कॉलेज से मार्च पास्ट शुरू होकर कैसरबाग बस अड्डा चौराहा से बाएं चकबस्त चौराहा, कलेक्ट्रेट से टेलीफोन एक्सचेंज स्वास्थ्य भवन चौराहा से सीधे पुराना सीडीआरआई तिराहा से बाएं कमिश्नर कार्यालय मोड़, परिवहन मुख्यालय के सामने से शहीद स्मारक पर खत्म होगा। इसके चलते इन मार्गों पर रूट बदला रहेगा। दोपहर दो बजे से रूट डाइवर्जन लागू होगा।

राजभवन के रास्तों पर दोपहर तीन बजे से लागू होगा डायवर्जन

बन्दरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात गोल्फ क्लब या एसएओवर ब्रिज होकर जाएगा।लालबत्ती चौराहा से प्रेरणा केन्द्र तिराहा, एनेक्सी तिराहा, सिसेण्डी की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा बल्कि बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब अथवा एसएओवर ब्रिज होकर जा सकेगा।

हजरतगंज की ओर से आने वाला सामान्य यातायात डीएसओ चौराहे की तरफ नही जा सकेगा बल्कि यह यातायात पार्क रोड होकर नहीं जा सकेगा।रॉयल होटल चौराहा से सिसेण्डी, डीएसओ, एनेक्सी, प्रेरणा केन्द्र तिराहा की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा बल्कि यह यातायात हजरतगंज अथवा बलिग्टन चौराहा होकर जाएगा। डीएसओ चौराहा से पार्क रोड चौराहा, पार्क रोड चौराहा से हजरतगंज चौराहा एकल मार्ग निलम्बित रहेगा।

lucknow

Aug 15 2023, 10:12

*राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस की प्रदेश और देशवासियों को दी बधाई*

लखनऊ । राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस की प्रदेश और देशवासियों को बधाई दी है। राज्यपाल ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस हमें हमारे देश के बलिदानियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व देशहित में सर्वस्व न्योछावर करने वालों की याद दिलाता है। हमें अपने देश की प्रगति में पूर्ण समर्पण के साथ योगदान देने की प्रेरणा भी देता है।

बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि भारत की स्वाधीनता के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष, त्याग और बलिदान का आदरपूर्वक स्मरण करना हम सभी का कर्तव्य है। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ 75 वर्षों की विकास यात्रा के आत्मावलोकन के साथ-साथ आगामी 25 वर्ष के अमृत काल में नये भारत के निर्माण का अवसर है।

प्रधानमंत्री ने अमृत काल में ‘पंचप्रण’ के माध्यम से देशवासियों से विकसित भारत, गुलामी के हर एक अंश से मुक्ति, अपनी विरासत के प्रति गर्व, एकता और एकजुटता और नागरिक कर्तव्यों के पालन का आह्वान किया है।

इसलिए ‘पंचप्रण‘ के संकल्प को अंगीकार करते हुए कार्य करना आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के मंत्र के अनुरूप राज्य सरकार प्रदेश के सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी एवं समग्र विकास के लिए कार्य कर रही है।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधान परिषद सभापति मानवेंद्र सिंह, उपमुख्यमंत्री द्वय केशव मौर्य व ब्रजेश पाठक, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल ने भी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

lucknow

Aug 15 2023, 10:07

*देशभक्ति वाली फिल्में भाग मिल्खा भाग और आईबी-71 का 14 स्क्रीन में मुफ्त प्रदर्शन किया जाएगा, नि:शुल्क रहेगा टिकट*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभक्ति वाली फिल्में भाग मिल्खा भाग और आईबी-71 का 14 स्क्रीन में मुफ्त प्रदर्शन किया जाएगा। शहर के अलग-अलग इलाकों के मल्टीप्लेक्स की स्क्रीन पर जिला प्रशासन ने यह इंतजाम किया है। फिल्मों का प्रदर्शन नि:शुल्क रहेगा और टिकटों का वितरण पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।

डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि 15 अगस्त को भाग मिल्खा भाग के 12 और आईबी-71 के दो शो रहेंगे। कुल 2218 टिकट का इंतजाम शहर के लोगों के लिए किया गया है जिन्हें मल्टीप्लेक्स से जाकर लिया जा सकता है।

सिनेपोलिस फन मॉल गोमतीनगर में 217 और पीवीआर फीनिक्स मॉल कानपुर रोड में 124 सीट पूरी तरह बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूली बच्चों के लिए आरक्षित रखी गई हैं।

इसके अलावा 12 जगहों पर 30 फीसदी सीट वरिष्ठ नागरिक, 10 फीसदी दिव्यांग, 30 फीसदी स्कूली बच्चों के लिए आरक्षित रहेंगीं। किसी तरह की दिक्कत होने पर सहायक आयुक्त वाणिज्य से 7376113756 और वाणिज्य कर अधिकारी से 9450730345 पर संपर्क कर सकते हैं।

फिल्म देखने के लिए यह समय निर्धारित

वेव सिनेमा में आईबी-71, दोपहर 1 बजे, सीटें- 228

सिनेपोलिस, वन अवध मॉल में भाग मिल्खा भाग, दोपहर 1 बजे, सीटें- 163

सिनेपॉलिस, फन मॉल में भाग मिल्खा भाग, दोपहर 12:30 बजे, 217 सीटें

पीवीआर सहारागंज मॉल में भाग मिल्खा भाग, दोपहर 1:30 बजे, 202 सीटें

पीवीआर सिंगापुर मॉल में भाग मिल्खा भाग, दोपहर 1:30 बजे, सीटें 194

पीवीआर फीनिक्स मॉल में भाग मिल्खा भाग, दोपहर 1:30 बजे, सीटें 124

पीवीआर लुलु मॉल भाग मिल्खा भाग, दोपहर 1:30 बजे, सीटें 74

आईनॉक्स, गोमतीनगर भाग मिल्खा भाग, दोपहर 1 बजे, सीटें- 123

आईनॉक्स गार्डन गैलेरिया तेलीबाग में भाग मिल्खा भाग, दोपहर 1 बजे, सीटें 144

आईनॉक्स उमराव निशातगंज में भाग मिल्खा भाग, दोपहर 1 बजे सीटें 225

आईनॉक्स क्राउन मॉल चिनहट में भाग मिल्खा भाग, दोपहर 1 बजे सीटें 139

आईनॉक्स, एमराल्ड मॉल आशियाना में भाग मिल्खा भाग, दोपहर 1 बजे, सीटें 133

आईनॉक्स, पैलेसियो मॉल में भाग मिल्खा भाग, दोपहर 1 बजे, सीटें 78

मूवीमैक्स, आलमबाग बस अड्डा आईबी-71 दोपहर 12 बजे, सीटें 174 ।

lucknow

Aug 14 2023, 16:04

*तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर टीनशेड से टकराई, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल*

लखनऊ। कृष्णानगर में एक तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर टीन शेड के पोल से टकराने के बाद एक लोहे के गेट से टकराते हुए दीवार में जा घुसी।

जिसमें बाइक सवार तीन दोस्त में एक की मौत हो गई। वहीं दो गंभीर रूप से घाटल हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई।

सीसीटीवी में दिख रहा है कि केशरी खेड़ा में एक बाइक तेज रफ्तार से आ रही है। जिस पर तीन लोग सवार हैं। बाइक अनियंत्रित होकर सौभाग्य मैरिज लॉन के बाहर लगे टीन शेड के पोल में टकराते हुए एक दीवार में घुस रही है।जिससे बाइक सवार विकास वर्मा (32), रिंकू (28) और प्रभात (29) गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं।

पुलिस राहगीरों की मदद से तीनों को लोकबंधु अस्पताल ले जाती है।क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यदि हेलमेट लगाए होते और रफ्तार पर नियंत्रण होता तो शायद सबकी जान बच जाती।

इस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि पारा काशीराम कॉलोनी निवासी मिट्टी लाल वर्मा का बेटा विकास अपनी बाइक से दोस्तों के साथ घूमने निकला था। जिसको अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

वहीं दोस्त रिंकू और प्रभात का इलाज चल रहा है। दोनों की हालत खतरे के बाहर है। विकास निजी कार चालक था। उसके परिवार में मां पार्वती, भाई धर्मेंद्र और सिम्पल हैं।

lucknow

Aug 14 2023, 15:57

*वीरता पदक से 12 पुलिस कर्मियों को किया जाएगा सम्मानित, इन्हें भी मिलेगा पुरस्कार*

लखनऊ । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के 12 पुलिसकर्मियों को गृह मंत्रालय का वीरता पदक (पीएमजी) प्रदान किया गया है। इसके अलावा छह पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा और 71 को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक दिया जाएगा। प्रदेश पुलिस को इस बार भी राष्ट्रपति का वीरता पदक (पीपीएमजी) नहीं मिल सका है। एसटीएफ के डिप्टी एसपी डीके शाही को तीसरी बार वीरता पदक देकर सम्मानित किया जाएगा।

एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेंद्र कुमार शाही, निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह (दूसरी बार पीएमजी), मुख्य आरक्षी यशवंत सिंह (दूसरी बार पीएमजी), एडीजी मोहित अग्रवाल, एसपी विपिन टांडा, एसपी अनिल कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, निरीक्षक राकेश सिंह, उप निरीक्षक दिनेश कुमार गौतम, आरक्षी मोहम्मद इमरान, प्रवीण कुमार, नवीन कुमार यादव।

उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक

एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर, डीआईजी ईओडब्ल्यू अखिलेश कुमार निगम, निरीक्षक मोहम्मद हाशिम, राजवीर सिंह, प्रमोद कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक दिनेश प्रताप सिंह।

सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक

आईजी प्रयागराज रेंज चंद्रप्रकाश द्वितीय, एसपी प्रकाश स्वरूप पांडेय, ब्रजेश सिंह, राजेश कुमार यादव, एएसपी निधि सोनकर, सुशील कुमार, पुलिस उपाधीक्षक रवि कुमार वर्मा, निरीक्षक मदन गोपाल, अमरीश कुमार, कामिनी राठौर, राम प्रकाश, बसंत कुमार दुबे, राम सिंह यादव, प्रेम प्रकाश शर्मा, शशि भूषण मिश्रा, अब्दुल रईस खान, कंपनी कमांडर अंजनी कुमार सिंह, महेंद्र कुमार पांडेय, राम सिंह, रकम सिंह, गजेंद्र पाल त्यागी, एसीपी (लिपिक) सूर्य कुमार सिंह वर्मा, प्लाटून कमांडर सुरेंद्र पाल सिंह, खदेरू प्रसाद, गया प्रसाद, उप निरीक्षक मलखान सिंह यादव, धर्मवीर राज, हंसराज यादव, कलक्टर कुमार दीक्षित, मोहम्मद आदिल, रसाल सिंह, रामतीर्थ दुबे, जयवीर सिंह, मोहम्मद नाइश सिद्दीकी।

गोपाल बाबू, राजवीर शर्मा, रामकृपाल मिश्रा, कृष्ण कुमार तिवारी, लक्ष्मण पाल, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, प्रवेंद्र सिंह चौहान, विजय नारायण पांडेय, जाकिर हुसैन, मदन जी शुक्ला, रामप्रकाश, राजपाल सिंह, शेर सिंह, राम नरेश सिंह, धर्मेंद्र कुमार, रघुवीर सरन, मुख्य आरक्षी दिनेश प्रताप सिंह, मंगला सिंह यादव, अभय नारायण यादव, विनोद कुमार तिवारी, विशेष चंद्र, कामेश्वर प्रसाद गुप्ता, महेंद्र पाल गौतम, नेम सिंह, उमाकांत सिंह, ज्वाला प्रसाद, कृष्ण कांत पांडेय, सत्यपाल सिंह, अर्जुन प्रसाद यादव, हल्के राम, रामदयाल सिंह, प्रमोद कुमार, राम सेवक, हरिनाथ यादव, हेम नारायण राम, अशोक कुमार व जयशंकर सिंह।

lucknow

Aug 14 2023, 14:15

*लखनऊ के गौरिया गांव में चौकीदार की गला रेतकर हत्या ,सड़क किनारे स्थित दुकान की छत पर मिला शव*

लखनऊ । पीजीआई थाना क्षेत्र में महिला की हत्या के बाद अब गोसाईगंज में चौकीदार की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इसकी जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर डीसीपी व एडीसीपी ने थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर पड़ताल की।

चौकीदार के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया । मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

राजधानी क्षेत्र में एक के बाद एक हत्या हो रही है। मोहनलाल गंज में किसान की सिर कूच की हत्या और पीजीआई में महिला की गला दबाकर हत्या की घटना के चौबीस घंटे भी नहीं बीते कि गोसाईगंज में एक चौकीदार की गला रेतकर हत्या कर दी गई।

मृतक का नाम शिवराज उम्र करीब 45 वर्ष है और गौरिया गोसाईगंज का निवासी था। शिवराज गौरिया पर बनी दुकानों की रखवाली करता था। हर दिन की तरह रविवार को भी घर से भोजन करने के बाद दुकान की रखवाली करने के लिए गौरिया गया था। शिवराज रात में दुकान के छत पर सो गया।

सोमवार की सुबह लोगों ने देखा तो होश उड़ गये। शिवराज का गला रेता हुआ था और चारों तरफ खून फैला हुआ था। चौकीदार की हत्या की खबर क्षेत्र में आग की तरफ फैल गयी और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस के आलाधिकारी और थानाप्रभारी भी पहुंच गये। पूछताछ करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को पुलिस ने भेज दिया।

मृतक के पुत्र धमेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही घटना का पर्दाफाश करने के लिए टीम गठित कर दी गई है। पुलिस का दावा है जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।