*स्वतंत्रता दिवस पर विधान भवन में होने वाले कार्यक्रम के दौरान इन रास्तों पर बदला रहेगा ट्रैफिक*
लखनऊ । स्वतंत्रता दिवस पर विधान भवन में होने वाले कार्यक्रम के चलते आज सुबह छह से दोपहर दो बजे तक हजरतगंज की तरफ जाने वाले रास्तों पर ट्रैफिक बदला रहेगा। वहीं दोपहर तीन बजे से कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन क्रिश्चियन कॉलेज के नेतृत्व में मार्च पास्ट के चलते गोलागंज कैसरबाग से शहीद स्मारक रोड का भी यातायात बदला रहेगा।जबकि राजभवन के कार्यक्रम के चलते शाम तीन बजे से राजभवन की तरफ जाने वाले मार्गों का रूट बदला गया है।
विधानसभा मार्ग पर सुबह से बदला रहेगा रूट
विधानभवन पर झंडारोहण के समय विधानसभा मार्ग पर रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा और हजरतगंज (अटल चौक) चौराहा के बीच वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।चारबाग की तरफ से आने वाले रोडवेज सिटी बसे/कामर्शियल बड़े वाहन केकेसो तिराहे से हुसैनगंज, रॉयल होटल विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे बल्कि ये वाहन लोको चौराहा, कैण्ट या हुसैनगंज चौराहे से कैसरबाग होते हुए जाएंगे।चारबाग से स्टेशन रोड गुरुगोविन्द सिंह मार्ग (राणा प्रताप) चौराहा से आने वाले छोटे वाहन हसनगंज चौराहे से रॉयल होटल विधानसभा मार्ग की और नहीं जा सकेंगे बल्कि ये वाहन कैसरबाग सदर कैण्ट होते हुए जा सकेंगे।
महानगर, निशातगंज पीएनटी की ओर से आने वाले रोडवेज सिटी बसेकामर्शियल वाहन संकल्प वाटिका से सिकन्दरबान, हजरतगंज चौराहा विधानसभा मार्ग होते हुए नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह बैकुण्ठधाम, पीएनटी, सेतु गोल्फ क्लब, बंदरियाबाग, लालबत्ती कैण्ट होकर जा सकेंगे।महानगर, निशातगंज/पीएनटी की ओर से आने वाले छोटे वाहन (सिकन्दरबाग से हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगें बल्कि यह चाहन महारगंज चिरैयाझील या यूपीटेक चौराहा, 1090 चौराहा होकर जा सकेंगे।सुभाष चौराहा से हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग की ओर सामान्य यातायात नहीं आ सकेगा बल्कि ये यातायात कैसरबाग या केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा, चिरैयाझील तिराहा से सिकन्दरबाग से यूपी टेक चौराहा या संकल्प वाटिका ओवर ब्रिज, पीएनटी (बालू अड्डा), 1090 चौराहा होकर जा सकेंगे।
कैसरबाग, वीआईपी रोड सुल्तानपुर रोड़ से आने वाले सामान्य यातायात गोल्फ क्लब चौराहा बंदरियाबाग चौराहे, डीएसओ हजरतगंज चौराहा, विधान भवन मार्ग की ओर नहीं जा सकेगें बल्कि ये वाहन गोल्फ क्लब, गांधी सेतु (1090) चौहा या लालबत्ती चौराहा कष्ट होकर जा सकेंगे। गोमतीनगर, अयोध्या रोड, 1090 चौराहे से आने वाला सामान्य / रोडवेज बताया गोल्फ क्लब चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, पार्क रोड या हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात लालबत्ती चौराहा, कैण्ट होकर जा सकेंगे।
गोलोगांज से शुरू होगा पास्ट मार्च
कॉलेज ऑफ फिजिकल एजूकेशन क्रिश्चियन कॉलेज से मार्च पास्ट शुरू होकर कैसरबाग बस अड्डा चौराहा से बाएं चकबस्त चौराहा, कलेक्ट्रेट से टेलीफोन एक्सचेंज स्वास्थ्य भवन चौराहा से सीधे पुराना सीडीआरआई तिराहा से बाएं कमिश्नर कार्यालय मोड़, परिवहन मुख्यालय के सामने से शहीद स्मारक पर खत्म होगा। इसके चलते इन मार्गों पर रूट बदला रहेगा। दोपहर दो बजे से रूट डाइवर्जन लागू होगा।
राजभवन के रास्तों पर दोपहर तीन बजे से लागू होगा डायवर्जन
बन्दरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात गोल्फ क्लब या एसएओवर ब्रिज होकर जाएगा।लालबत्ती चौराहा से प्रेरणा केन्द्र तिराहा, एनेक्सी तिराहा, सिसेण्डी की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा बल्कि बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब अथवा एसएओवर ब्रिज होकर जा सकेगा।
हजरतगंज की ओर से आने वाला सामान्य यातायात डीएसओ चौराहे की तरफ नही जा सकेगा बल्कि यह यातायात पार्क रोड होकर नहीं जा सकेगा।रॉयल होटल चौराहा से सिसेण्डी, डीएसओ, एनेक्सी, प्रेरणा केन्द्र तिराहा की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा बल्कि यह यातायात हजरतगंज अथवा बलिग्टन चौराहा होकर जाएगा। डीएसओ चौराहा से पार्क रोड चौराहा, पार्क रोड चौराहा से हजरतगंज चौराहा एकल मार्ग निलम्बित रहेगा।
Aug 15 2023, 10:22