चांद के बाद इसरो की सूरज पर नजर, चंद्रयान के बाद अब मिशन 'सूर्ययान' की तैयारी, सितंबर के पहले हफ्ते में लॉन्चिंग संभव

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) की नजर चांद के बाद अब सूरज पर है। चंद्रमा पर तीसरा चंद्रयान भेजने के बाद अब इसरो की सूर्य मिशन की तैयारी पूरी हो चुकी है।इसके लिए आदित्य L-1 नाम की ऑब्जर्वेटरी को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। इसकी लॉन्चिंग की तारीख अभी सामने नहीं आई है। इसरो ने बताया कि आदित्य एल1 आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट पहुंच चुका है। इसरो का कहना है कि सितंबर के पहले हफ्ते में आदित्य एल1 की लॉन्चिंग हो सकती है। बता दें कि चंद्रयान-3 जल्द ही चांद की सतह पर लैंड करने वाला है और हर किसी को इस ऐतिहासिक पल का इंतजार है।

सूरज का अध्ययन करने वाला पहला भारतीय मिशन

आदित्य L-1 सूरज का अध्ययन करने वाला पहला भारतीय मिशन होगा। ये स्पेसक्राफ्ट लॉन्च के चार महीने बाद सूरज-पृथ्वी के सिस्टम में लैगरेंज पॉइंट-1 (L-1) तक पहुंचेगा। इस पॉइंट पर ग्रहण का प्रभाव नहीं पड़ता, जिसके चलते यहां से सूरज की स्टडी आसानी से की जा सकती है। इसरो ने कहा, इससे वास्तविक समय में सौर गतिविधियों और अंतरिक्ष मौसम पर इसके प्रभाव को देखने का अधिक लाभ मिलेगा।

पृथ्वी से लैगरेंज पॉइंट की दूरी 15 लाख किमी

पृथ्वी और सूरज के बीच की दूरी करीब 15 करोड़ किमी है। जहां इस सैटलाइट आदित्य L-1 को प्लेस किया जाएगा वो लैगरेंज पॉइंट L-1 धरती से करीब 15 लाख किलोमीटर दूर है। इस ऑब्जर्वेटरी को बेंगलुरु स्थित यूआर राव सैटेलाइट सेंटर में बनाया गया है। यहां से इसे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर लाया गया है।

इसरो सात पेलोड्स भेजने वाला है

L1 पॉइंट से सूर्य को लगातार देखा जा सकेगा। इससे सोलर गतिविधियों की आसानी से स्टडी की जा सकेगी और वास्तविक समय में अंतरिक्ष के मौसम के बारे में पता लगाया जा सकेगा। इनके अलावा सूर्य के आसपास किसी भी बदलाव का अंतरिक्ष के मौसम पर क्या प्रभाव पड़ता है, इसपर नजर रखा जा सकेगा। आदित्याL1 सैटेलाइट के साथ इसरो सात पेलोड्स भेजने वाला है। ये पैलोड सूरज की फोटोस्फीयर, क्रोमोस्फीयर और सबसे बाहरी परत का अध्ययन इलेक्ट्रोमैग्नेटिक और पार्टिकल और मैग्नेटिक फील्ड डिटेक्टर्स की मदद से करेंगे। इनमें से चार पैलोड लगातार सूर्य पर नजर रखेंगे और बाकी तीन पैलोड परिस्थितियों के हिसाब से पार्टिकल और मैग्नेटिक फील्ड का अध्ययन करेंगे। इसरो ने बताया कि आदित्य एल1 के पैलोड सूरज की कोरोनल हीटिंग, कोरोनल मास इजेक्शन, प्री फ्लेयर और फ्लेयर गतिविधियों के बारे में और सूरज में होने वाली गतिविधियों के अंतरिक्ष के मौसम पर पड़ने वाले असर के बारे में अहम जानकारी देंगे।

अनुमंडल पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी,एमसीएमसी कोषांग की अध्यक्षता में 33-डुमरी विधानसभा उप चुनाव के अंतर्गत पेड न्यूज़ से संबंधित हुई बैठक


गिरिडीह:आज अनुमंडल पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी, एमसीएमसी कोषांग की अध्यक्षता में 33-डुमरी विधानसभा उप चुनाव के अंतर्गत पेड न्यूज़ से संबंधित बैठक आयोजित हुई। 

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा एमसीएमसी कोषांग में नामित सभी अधिकारियों व कर्मियों से प्राप्त किया गया। साथ ही उन्होंने एमसीएमसी कोषांग में नामित सभी अधिकारियों व कर्मियों को उनके दायित्वों और कर्तव्यों से अवगत कराया तथा उसके सफल क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। 

जिसमें समाचार पत्रों व टीवी/न्यूज में आने वाले पेड न्यूज का सावधानी पूर्वक अवलोकन करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही यदि कोई पेड न्यूज से संबंधित मामला आता है, तत्काल उसकी सूचना देने की बात कही गई। 

वहीं कोई भी अभ्यर्थी या राजनीतिक दल द्वारा अपने प्रचार कार्य प्रमाणीकरण से संबंधित जो भी आवेदन प्राप्त हो, उसका स-समय निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा। 

 साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि दिनांक 16.08.23 को प्रिटिंग प्रेस/सिनेमा हॉल प्रबंधक/न्यूज चैनल प्रबंधक के साथ बैठक कर उन्हें एमसीएमसी कोषांग से संबंधित दायित्व व कर्तव्य से अवगत करवाया जायेगा।जबकि सभी राजनीतिक दलों/अभ्यर्थीयों/मीडिया कर्मियों को एमसीएमएसी कोषांग की बैठक से संबंधित जानकारी दी जाएगी।

इसके साथ ही धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की समाप्ति की गई। बैठक में उपरोक्त के अलावा फनीन्दर कुमार,सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक, गिरिडीह, रमेश कुमार प्रभाकर, डीडी न्यूज, गिरिडीह,मनीष मोहन, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, गिरिडीह व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

गिरिडीह:क्रेशर के पास गावां में मिला वृद्ध व्यक्ति का शव,पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु भेजा


गिरिडीह:जिले,के गावां थाना क्षेत्र अंतर्गत मालहेट क्रेशर के पास एक होटलनुमा मकान से आज एक वृद्ध व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया। 

गावां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार गावां थाना क्षेत्र के पटना निवासी 80 वर्षीय वृद्ध टुक्कन मिस्त्री का शव ग्रामीणों ने होटलनुमा घर में देखा। जिसके बाद इसकी सूचना गावां पुलिस को दी गई। 

सूचना मिलने के बाद गावां थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया।

बताया गया कि वृद्ध व्यक्ति जानवरों को चराने का काम करता था और बीती रात को वह घर नहीं पहुंचा था। शव के सिर पर गहरी चोट के निशान मिले हैं।हालांकि वृद्ध व्यक्ति की मौत कैसे हुई है, इसकी स्पष्ट जानकारी पोस्टमार्ट रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगी।

गिरिडीह:डुमरी उपचुनाव को लेकर एसडीएम डुमरी ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वायरल मैसेज की स्थिति में कार्रवाई हेतु दिया निर्देश


गिरिडीह:- 33 डुमरी विधानसभा उपचुनाव 2023 से संबंधित सोशल मिडिया पर वायरल मैसेज के रोकथाम हेतु 

एसडीएम डुमरी ने सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी, डुमरी,सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी, नावाडीह और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चन्द्रपुरा को निर्देश जारी किया।

उन्होंने कहा है कि 33 डुमरी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर सोशल मिडिया या अन्य कोई प्लेटफार्म से चुनाव संबंधित आपत्तिजनक मैसेज प्राप्त होता हो, जिससे विधि-व्यवस्था संबंधित समस्या उत्पन्न होने की संभावना हो तो पुलिस उपाधीक्षक, साईबर, गिरिडीह के मोबाईल नं 9155080083 पर सूचना उपलब्ध करा कर अग्रेतर कार्रवाई की जा सकती है।

साथ ही एसडीएम डुमरी ने यह भी निर्देश दिया कि उक्त मोबाईल नंबर का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाना सुनिश्चित की जाए।

गिरिडीह:ट्रक ने पीछे से बाइक को मारी टक्कर,बाइक सवार 2 लोगों की हुई मौत


गिरिडीह:जिले में सड़क दुर्घटना में बाइक और ट्रक में भिड़ंत से एक महिला व एक बच्ची दो व्यक्तियों की मौत हो गई।घटना को लेकर अक्रोशित ग्रामीणों ने डुमरी-गिरिडीह मार्ग को किया जाम।

जिले के मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी-गिरिडीह मार्ग पर करमगड्डा मोड़ के पास आज अपराह्न ट्रक द्वारा एक बाइक में ठोकर मार दिये जाने से बाइक पर सवार निमियाघाट थाना क्षेत्र के मटियो निवासी रामप्रसाद तुरी की पत्नी उमा देवी की दर्दनाक मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे 

डुमरी रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज हेतु धनबाद रेफर कर दिया।जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई।

घटना के बाद जुटे ग्रामीणों ने ट्रक के चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। जिसके बाद पुलिस वाहन को जब्त कर थाना ले गई। साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया।

इस बाबत मृतका का भाई व बाइक चालक पीरटांड़ निवासी भरत तुरी ने बताया कि वह अपनी बहन उमा देवी और बहन की गोतनी की ढाई वर्षीय बेटी के साथ

डुमरी कस्तूरबा आवासीय विद्यालय अपनी भांजी से भेंट करने जा रहे थे कि उक्त स्थान पर ट्रक ने पीछे से

ठोकर मार दिया।

घटना में उमा देवी की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जबकि बच्ची गंभीर रुप से घायल

हो गई।घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने करीब दस मिनट के लिए डुमरी गिरिडीह पथ को जाम कर दिया।हालांकि पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटाया।

गिरिडीह: उपचुनाव को लेकर एसपी व एएसपी ने डुमरी में मतदान केन्द्रों व कलस्टरों का लिया जायजा

गिरिडीह:डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डुमरी प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र छछंदो पंचायत के जोभी,दलान चलकरी,बरमसिया व बरियारपुर में अवस्थित मतदान केन्द्रों तथा कलस्टरों का एसपी दीपक कुमार शर्मा व एएसपी अभियान गुलशन तिर्की ने निरीक्षण किया।

शनिवार को अधिकारियों ने बूथों एवं कलस्टरों का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं,आवागमन के साधन,सुरक्षा 

व्यवस्था आदि का भौतिक सत्यापन किया।इस दौरान उक्त क्षेत्र में अवस्थित विद्यालयों के बच्चों से मिलकर उन्हें नियमित पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। 

साथ ही बच्चों को मिठाई खिलायी।एसपी ने कलस्टरों में मतदान कर्मियों के ठहरने कीसुविधाओं,शौचालय,बिजली,पेयजल की उपलब्धता का निरीक्षण किया। साथ ही बूथों का निरीक्षण करके

उपलब्ध संसाधनों व सुविधाओं का जायजा लिया।

वहीं मोहनपुर सीआरपीएफ कैम्प का भी निरीक्षण एसपी एवं एएसपी अभियान ने किया और सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त किया।इस दौरान एसडीपीओ सुमित प्रसाद, निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार, मधुबन थाना प्रभारी राजू मुण्डा, डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार आदि उपस्थित थे।

डुमरी उपचुनाव को लेकर को गई कुल चार(04) नाम निर्देशन प्रपत्र की बिक्री,किसी ने नहीं किया नामांकन पत्र दाखिल


गिरिडीह:33-डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर निर्धारित समय 11 बजे पूर्वाह्न से लेकर 03 बजे अपराह्न तक 33- डुमरी विद्यानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह अनुमंडल कार्यालय में अभ्यर्थियों का नामंकन किया जा रहा है।

आज दिनांक 12.08.2023 को 33- डुमरी विद्यानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि निर्धारित समय 11 बजे पूर्वाह्न से 3 बजे अपराह्न तक अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन प्रपत्र दाखिल किया जाना था, जिसमें एक भी अभ्यर्थी ने अपना नाम निर्देशन प्रपत्र दाखिल नहीं किया है। 

वहीं कुल चार(04) नाम निर्देशन प्रपत्र क्रमशः 1. श्री नारायण गिरी 2. कमल प्रसाद साहू 3. अब्दुल मोबिन रिज़वी एवं 4. यशोदा देवी को बिक्री की गई है।

अमरनाथ में डियूटी पर तैनात गिरिडीह के जवान का आतंकी हमले में हुए शहीद,गिरिडीह में पसरा मातम


गिरिडीह: आतंकी हमले में गिरिडीह का जवान अजय कुमार राय शहीद हो गया है. परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है. अमरनाथ में डियूटी पर तैनात थे. अहले सुबह पुलवामा में हुई गोलीबारी में शहीद हुए.

गिरिडीह: गावां थाना क्षेत्र के गड़गी में ट्रैक्टर व बाईक की टक्कर में एक युवक की घटना स्थल पर हुई मौत


गिरिडीह. गावां थाना क्षेत्र के गड़गी में ट्रैक्टर व बाईक की टक्कर में एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान काला पत्थर निवासी मुमताज मियां के 19 वर्षीय पुत्र मो.कैफ के रूप में की गई है. 

कैफ़ अपने घर काला पत्थर से पिहरा की ओर जा रहा था. इसी दौरान गड़गी के पास उसकी बाइक ईंट लदे ट्रैक्टर से टकरा गई जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है.

 घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए हैं, वंही घटना की जानकारी मिलने के बाद गावां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है.

गिरिडीह:बजरंग बली की प्रतिमा को खंडित कर शहर का आपसी सौहार्द बिगाड़ने का किया प्रयास;पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी,स्थिति शांतिपूर्ण


गिरिडीह: जिले में फिर एक बार असामाजिक तत्वों ने शहर में आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया है।

आज शनिवार की सुबह लोगों को जैसे ही जानकारी मिली कि बजरंगबली की प्रतिमा को किसी ने खंडित कर दिया है, भारी संख्या में आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और दोषियों को की गिरफ्तारी की मांग करने लगे तथा नारेबाजी करने लगे। घटना गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत कोड मौर्यपुरी की है।

 बताया गया कि बीती रात असामाजिक तत्वों द्वारा बजरंगबली की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया। जैसे ही इसकी जानकारी मोहल्ले के लोगों को लगी काफी संख्या में लोग इकट्ठे होने गए। लोगों ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की। 

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, एसआई प्रमोद प्रसाद भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही उन्होंने आसपास के भवनों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया।

इस संबंध में पुलिस का मानना है कि यह कार्य असामाजिक तत्वों के द्वारा की गई है, जिसकी गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी।

 वहीं स्थानीय निवासियों नरेश वर्मा उमेश यादव सनी कुमार सूरज कुमार शंभू यादव राहुल कुमार मिथिलेश कुमार गुड्डू कुमार आदि ने प्रशासन से जल्द से जल्द प्रतिमा को खंडित करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। इधर वातावरण शांतिपूर्ण बना हुआ है।बता दें कि इस तरह के कार्य इससे पूर्व भी गिरिडीह में किए जा चुके हैं।