*यूजीसी नेट क्वालीफाई करने वाली छात्राओं को किया सम्मानित*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)।
भारत विकास परिषद स्थानीय शाखा एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा जी आर एफ, यूजीसी नेट क्वालीफाई करने वाली छात्राओ को तहसील सभागार में अनिल कुमार उप जिलाधिकारी तथा जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल सीतापुर भगवती गुप्ता के द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी ने बताया यह बड़े गौरव की बात है कि तहसील लहरपुर की एक बेटी प्रतीक्षा त्रिपाठी ने यूपीपीसीएस में टॉप किया इसके अलावा तीन बेटियां जिसमें कृतिका रस्तोगी ने 99. 90 प्रतिशत सीआरएफ यूजीसी नेट क्वालीफाई करके एक इतिहास रच दिया।
इस श्रृंखला में सालेहा कुरेशी नवाब साहब पुरवा तंबौर ने कड़ी मेहनत परिश्रम लगन से यूजीसी नेट परीक्षा क्वालीफाई कर के तहसील लहरपुर का नाम रोशन किया, उन्होंने बताया कि छात्रा अर्शिया ना़ज जिसने JEE मेंस परीक्षा क्वालीफाई करने के साथ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में EEE की परीक्षा में विश्वविद्यालय में टॉप टेन में स्थान प्राप्त किया है।
बधाई की पात्र हैं, सभी छात्राओं को मेडल, सर्टिफिकेट और एक किट देकर सम्मानित किया गया इसी के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शशी बिंद द्विवेदी तहसीलदार, वाजिद हुसैन नायब तहसीलदार, दिलीप कुमार नायब तहसीलदार, भाजपा नेता वीरेंद्र पुरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष रियाज अहमद, भारत विकास परिषद अध्यक्ष हरीश रस्तोगी, अधिवक्ता जेड आर रहमानी, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी, बृजेश रस्तोगी, निर्मल निगम, विभू पुरी, सलीम बैग, राजू कुरैशी, अफान, सलीम, सहित गणमान्य नागरिक छात्र-छात्राए उपस्थित थे।
Aug 14 2023, 18:53