*आजमगढ़ : हीरक पदक से सम्मानित होंगे आजमगढ़ के डॉ शशिकांत मिश्र, मेरठ जेल अधीक्षक है डॉ शशिकांत मिश्र*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । आज़मगढ़ जिला के मार्टीनगंज तहसील अंतर्गत फूलेश निवासी एवं मेरठ जिले के जेल अधीक्षक डॉ शशिकांत मिश्रा को स्वतंत्रता दिवस के अवसर हीरक मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा । मेरठ के जेल अधीक्षक डॉ शशिकांत मिश्रा को हीरक मेडल मिलने से एक बार फिर आजमगढ़ का नाम सुर्खियों में होगा । इसके पहले भी कई पदक डॉ शशिकांत मिश्र को मिल चुका है । ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कालेज फूलेश के प्रबन्धक और उनके छोटे भाई कृष्ण कांत मिश्र ने कहा कि आजमगढ़ के लिए बड़े हर्ष का विषय है कि डॉ शशिकांत मिश्र जेल अधीक्षक मेरठ को हीरक पदक से सम्मानित होंगे ।
जेल अधीक्षक डॉ शशिकांत मिश्रा मूलरूप से आज़मगढ़ जिला के मार्टीनगंज तहसील अंतर्गत फुलेश के निवासी हैं । डॉ शशिकांत मिश्रा इस समय मेरठ जिले के जेल अधीक्षक पद पर कार्यरत है । मुख्यालय कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं लखनऊ उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रदेश में उत्तम कार्य करने के लिए प्रदेश में मेरठ जेल अधीक्षक डॉ शशिकांत मिश्रा को हीरक मेडल के लिए सूची में प्रथम स्थान पर रखा गया हैं ।
इस बार डॉ शशिकांत मिश्र को हीरक मेडल मिलने से प्रदेश में आजमगढ़ का नाम सुर्खियों में शामिल हुआ है । महानिरीक्षक कारागार के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्हें हीरक पदक से सम्मानित करेंगे । इस बार हीरक मेडल के लिए सूची मे प्रथम स्थान पर शामिल होने पर उनके स्वजनों और आजमगढ जिले के लोगो मे हर्ष व्याप्त है ।
मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के फुलेश गांव निवासी जेल अधीक्षक मेरठ डॉ शशिकान्त मिश्र को प्रशंसा चिन्ह हीरक प्रदान किया जाएगा । यह हीरक पदक महानिरीक्षक कारागार की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्हें सम्मान रूप प्रदान करेंगे । जेल अधीक्षक डॉ शशिकान्त मिश्र को इससे पहले 2006 में राज्यपाल के द्वारा , 2008 में राष्ट्रपति का सराहनीय एवम 2014 में राष्ट्रपति का उत्कृष्ट सेवा मेडल मिल चुका है।
यही नहीं 2019 में उन्हें डी जी जेल की ओर से सिल्वर मेडल तथा 2021 में महानिरीक्षक कारागार की ओर से स्वर्ण पदक में मिला था। बंदियों के पुनर्वास एवं जेल सुधार की दिशा में डॉ शशिकांत मिश्र के प्रयास काफी सराहनीय योगदान रहा है ।
Aug 14 2023, 17:40