सरायकेल:उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक संपन्न


आवास, मनरेगा, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना एवं जेएसएलपीएस अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा 

सरायकेला : समाहरणालय सभाकक्ष में आज जिला दंडाधिकारी -सह-उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला पशुपालन पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी BPM, BPO एवं सभी ब्लॉक कोडीनेटर उपस्थित रहे।

 बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना,बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर आवास योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना एवं JSLPS अंतर्गत संचालित योजना का विस्तृत समीक्षा कर विभिन्न योजनाओं के तहत लंबित कार्यों मे सुधारात्मक प्रगति लाने तथा योजनाओं के तहत सुयोग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करने के निदेश दिए।

आवास योजना

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सर्वप्रथम उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना (2016-23) एवं बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर आवास योजनाओं (2016-2023) की समीक्षा कर प्रखंडवार लंबित आवास को पूर्ण करने हेतु यथोचित करवाई करने के निदेश दिए।

 समीक्षा क्रम मे उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारीयों को प्रखंड स्तर पर संचालित योजनाओं को निर्धारित समयावधि मे पूर्ण करने को लेकर क्षेत्रीय पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक करने तथा विभिन्न योजनाओं का स्थल निरिक्षण करने के निदेश दिए।

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत पशु सेड निर्माण, पशु वितरण की समीक्षा क्रम मे उपायुक्त ने पोल्ट्री सेड निर्माण एवं गाँव सेड निर्माण हेतू प्रखंडवार सेंगसन किए गए योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निदेश दिए।

मनरेगा

मनरेगा की समीक्षा क्रम मे पी. डी. जेनरेशन, दीदी बगिया, फील्ड बंड, आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण, बिरसा सिचाई कूप, वीर सहीद पोटो हो खेल मैदान, बिरसा हरित ग्राम योजना, पोषण वाटिका, NMMS, आधार सिडिंग इत्यादि का समीक्षा कर लंबित कार्यों मे प्रगति लाने तथा योजनाओं को निर्धारित समयावधि मे पूर्ण करने को लेकर आवश्यक दिशा निदेश दिए। समीक्षा क्रम मे उपायुक्त ने प्रत्येक पंचायत मे पांच से अधिक योजनाएँ संचालित कर मानव सृजन मे वृद्धि लाने, बिरसा सिचाई कूप के शेष बचे कार्य को यथा शीघ्र पूर्ण करने, वीर सहीद पोटो हो खेल मैदान के प्रथम चरण के 83 योजनाओं मे आगामी 15 अक्टूबर तक चेंजिंग रूम बनाने के निदेश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने "मेरी मिट्टी मेरा देश" कार्यक्रम के तहत किए जा रही कार्यों की जानकारी लेकर प्राप्त निदेश के आलोक मे सभी गतिविधियां सुनिश्चित करने के संबंध मे आवश्यक दिशा निदेश दिए। वही "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत शत प्रतिशत तिरंगा वितरण कर हर घर तिरंगा लगाने हेतू प्रेरित कर अभियान को सफल बनाने के निदेश दिए।

सरायकेला:जिले में बढ़ रहे डेंगू और चिकनगुनिया की बीमारी को लेकर उपायुक्त ने सिविल सर्जन कार्यालय में हाई लेवल मीटिंग की


सरायकेला :- पूर्वी सिंभूम जिले में लगातार बढ़ रहे डेंगू और चिकनगुनिया की बीमारी को लेकर जिले के उपायुक्त ने सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में हाई लेवल मीटिंग की जहां इस बैठक में सभी नगर निकाय के पदाधिकारी सारे हॉस्पिटल के मैनेजर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद थे।

पूर्वी सिंहभूम जिले में लगातार डेंगू और चिकनगुनिया के मामले में बढ़ोतरी हो रही है इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग व सतर्क है, ऐसी स्थिति में जिले के उपयुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने खास महल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ संबंधित विभाग के पदाधिकारी के साथ की।

सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश जारी किया गया है लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो किसी तरह का लक्षण दिखने पर विशेषज्ञों की सलाह के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया साथ ही साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में एंटी लारवा का छिड़काव, लोगों को जल जमाव की स्थिति पैदा ना हो उसके लिए जागरूक करना समेत कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक उपरांत उपायुक्त ने पूरे सदर अस्पताल का निरीक्षण किया और सदर अस्पताल की व्यवस्थाओं पर अपनी प्रसन्नता ज़ाहिर की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि बढ़ते डेंगू और चिकनगुनिया के मामले को लेकर विशेष बैठक आयोजित की गई है।

संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं अर्बन ओर रूरल क्षेत्र में ध्यान केंद्रित करते हुए जलजमाव को रोकने एंटी लारवा का छिड़काव करने अस्पतालों में उचित व्यवस्था करने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने पर ध्यान केंद्रित किया गया है 

उन्होंने आम लोगों से अपील की घरों पर मच्छरदानी का प्रयोग करें पूरी तरह से शरीर को ढकने वाले कपड़े ही पहने और किसी तरह की परेशानी होने पर टोल फ्री नंबर संपर्क करें साथ ही साथ उन्होंने आम लोगों से अपील की अपने घर के आस-पास किसी भी परिस्थिति पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होने ना दें।

झालसा रांची एव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला खरसावां द्वारा हर घर तिरंगा जागरुकता अभियान चलाया गया


सरायकेला : झालसा रांची एव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला खरसावां निर्देश अनुसार ईचागढ़ प्रखण्ड अन्तर्गत गांव : दालग्राम एवं राणीडीह गाँव मे ग्रामीणो के साथ हर घर तिरंगा जागरुकता अभियान चलाया गया ।

 चाण्डील अनुमण्डलीय न्यायालय विधिक सेवा समिति चाण्डील के तत्वावधान मे 1 जुलाई  से 30 सितम्बर तक विशेष मध्यस्थता अभियान एवं विभिन्न प्रकार के वादो जैसे पारिवारिक विवाद जमीन से संबंधित विवाद छुआछूत संबंधित विवाद डायन प्रथा संबंधित विवाद घरेलू हिंसा से संबंधित विवाद कोई भी पुराना से पुराना विवाद आदि का तय निपटारा नि: शुल्क किया जाऐगा। 

इस संबंध मे PLV कार्तिक गोप ने ग्रामीणो को जानकारी दी साथ ही  ग्रामीणॊ को ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को भाग लेने की अपील किया गया। उपस्थित ग्रामीण  जल सहिया करुणा गोप पवन गोप अलका गोप रमेशं तांती लक्ष्मी कान्त गोप सुभद्रा गोप कालि लायक बाघमबर दास सेविका रुक मनी दास आदि काभी संख्या मे ग्रामीण उपस्थिति थे।

ईचागढ़ विधानसभा में आजसू पार्टी का गिरा ताज,कार्तिक महतो सहित कई वरिष्ठ नेता ने पार्टी को कहा अलविदा

सराइकेला :जिला के ईचागढ़ विधानसभा में आज प्रेस वार्ता कर आजसू पार्टी के कई बड़े विधानसभा स्तर के नेताओ ने आज से पार्टी को छोड़ने एलान किया,

आजसू पार्टी छोड़ने का क्या है कारण : 

वरिष्ठ नेता कार्तिक महतो का कहना है कि विधानसभा क्षेत्र में पिछले जून महीने में आदिवासी समुदाय की ओर से जनाक्रोश रैली निकाले गए थे,जनाक्रोश रैली को आजसू पार्टी के महामंत्री असित सिंह पात्र संबोधित किया था। आजसू पार्टी के महामंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के ही वरिष्ठ नेता विश्वरंजन महतो उर्फ कार्तिक महतो के पिता स्वर्गीय धनंजय महतो को भरी सभा में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए, कुड़मी समुदाय के लोगो वली चढ़ाने सहित पूरे सभा में मेरे पिताजी का बदनाम किया गया था जिसकी सूचना आजसू पार्टी के सुप्रीमो को किया गया था परंतु अभी तक पार्टी के महामंत्री खिलाप करवाई नहीं किया गया

 श्री महतो का कहना हे कि मेरे पिता देश को आजादी दिलाने के लिए ब्रिटिशों से युद्ध तक किया था साथ ही मुझ जैसे पार्टी के सक्रिय नेता के जन्मदाता के इज्जत को धूमिल किया जायेगा वैसे पार्टी को अलविदा करना ही मेरा धर्म हे।

ईचागढ़ प्रमुख एवं युवा समाजसेवी खगेन महतो ने कहा कि आजसू पार्टी को सालो पहले जुड़े थे तब पार्टी का विचारधारा,न्याय के लिए लड़ना पीड़ित शोषित वर्ग के मदद लेकिन अब पार्टी के सुप्रीमो को पैसे की लत और पार्टी के वरिष्ठ और कर्मठ कार्यकर्ता को दरकिनार कर चलना आजसू पार्टी को अलविदा करने में मजबूर किया। आजसू पार्टी अब ब्यावशायीकरण की ओर अग्रसर हे इस कारण पार्टी को अलविदा किया गया। अब पार्टी से अलग होकर काम करने की आवश्यकता हे,युवा समाजसेवी श्री महतो ने कहा कि अब सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में विधानसभा क्षेत्र वासी को सेवा देंगे।

इन्होंने पार्टी को कहा अलविदा : पूर्व विधायक प्रत्याशी विश्वरंजन महतो उर्फ कार्तिक महतो,युवा समाजसेवी खगेन महतो,सक्रिय कार्यकर्ता दिलीप महतो,ईचागढ़ प्रमुख गुरुपद मार्डी,संजय मंडल,तपन भारती ।

जनता दल यूनाइटेड प्रदेश कमेटी के पदाधिकारियों का जिला कमेटी ने किया स्वागत

सरायकेला : आदित्यपुर.जनता दल यूनाइटेड के द्वारा रविवार को आदित्यपुर स्थित आवासीय कार्यालय एमआईजी 2/1 में प्रदेश कमेटी के नव मनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत किया गया. कोल्हान क्षेत्र के नव मनोनीत प्रदेश पदाधिकारी में झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ बीरेंद्र पासवान, प्रदेश महासचिव संजय ठाकुर, महासचिव कौशल कुमार, महासचिव अंजली सिंह, प्रदेश सचिव सत्यप्रकाश का अभिनंदन किया गया. 

समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने किया. इसमें काफी संख्या में जिला के पदाधिकारी एवं जदयू के कार्यकर्ता मौजूद थे. सम्मानित पदाधिकारियों को जिला अध्यक्ष ने अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. 

मनोनीत पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मिशन 2024 में आप सभी लग जाएं. हमें विकास पुरुष बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करना है. जो विकास बिहार ने देखा है अब पूरा देश देखेगा. 

स्वागत समारोह में बृजमोहन सिंह, शंकर प्रसाद, लव नारायण राय, अरुण सिंह, अशोक राम, मनीष कुमार रजक, तरुण जी, रविशंकर शर्मा, अमर शर्मा, शिवम कुमार, देवेन मंडल, मधुसूदन मंडल, सोनाराम टूडू, उमाशंकर प्रसाद एवं कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

सरस्वती सदन पुस्तकालय के छात्र- छात्राओं को अजय- पुरेंद्र ने किया प्रोत्साहित

सरायकेला : आदित्यपुर गम्हरिया विकास समिति द्वारा एवं नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में 40 छात्र छात्राओं को सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया.सरस्वती सदन पुस्तकालय के प्रतियोगी परीक्षाओं यथा - झारखंड सचिवालय सहायक प्रतियोगिता, भारतीय रेल सेवा प्रतियोगिता, बिहार उच्च न्यायालय सहायक भर्ती प्रतियोगिता, भारतीय तकनीकी एवं सेवा प्रतियोगिता, बिहार दरोगा प्रतियोगिता परीक्षा, झारखंड पब्लिक सर्विस प्रतियोगिता, बिहार पब्लिक सर्विस प्रतियोगिता, बिहार सचिवालय सहायक प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्र- छात्राओं सम्मानित किया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रकाशन के निदेशक अजय कुमार मौजूद रहे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सभी छात्र- छात्राओं को पुस्तक एवं कॉपी प्रदान किए गए.इस अवसर पर अजय कुमार, विशिष्ट अतिथि पुरेंद्र नारायण सिंह सहित अन्य अतिथियों के कर कमलों द्वारा स्पर्धा प्रकाशन की नई पुस्तक संपूर्ण झारखंड का विमोचन भी किया गया. 

अजय कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य छात्रों का प्रभावशाली तरीके से मार्गदर्शन कियाl अजय कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के लिए छात्र बड़ा लक्ष्य निर्धारित कर उस दिशा में स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़े.और छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि हम अपनी क्षमता में थोड़ी सी भी वृद्धि कर लें, तो साधारण से असाधारण बन जाते हैं और अपनी मंजिल को पा सकते हैंl ऋषि वाल्मीकि और तुलसीदास को उद्मृत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के अंदर असीम संभावना छिपी हुई है. हमें उसकी पहचान कर सही दिशा में उपयोग लाने की जरूरत है.

 उन्होंने कहा कि जब 12वीं फेल मनोज शर्मा आईपीएस बन सकते हैं, तो एक औसत दर्जे का छात्र भी क्यों नहीं कुछ कर सकताl कार्यक्रम को सम्मानित अतिथि समाजसेवी अरविंद कुमार, आयकर विभाग के इंस्पेक्टर संतोष कुमार चौबे, राजद प्रदेश सचिव देव प्रकाश, अधिवक्ता संजय कुमार, वरिष्ठ समाजसेवी पी एन तिवारी, मुंशी चौधरी, शीला नाथ ठाकुर ने भी संबोधित किया.कार्यक्रम को सफल बनाने में बैजू यादव, रोहित शर्मा, कन्हैया झा, मनीष शाह, आलोक झा, जितेंद्र कुमार, दीपक कुमार शर्मा, श्वेतांक कुमार, राजा कुमार आदि मौजूद रहे.

मणिपुर में जारी हिंसक घटनाओं के विरोध में यूनाइटेड यूथ फेलोशिप के बैनर तले चाईबासा के ईसाई समुदाय ने रैली निकाली


चाईबासा: मणिपुर में जारी हिंसक घटनाओं के विरोध में रविवार को यूनाइटेड यूथ फेलोशिप के बैनर तले चाईबासा के ईसाई समुदाय द्वारा रैली निकाली गई। रैली सीएनआई चर्च परिसर से आरंभ होकर संत जेवियर स्कूल मैदान में समाप्त हुई. लोगों को संबोधित करते हुए विषप फूलचंद महतो ने कहा कि आज इस तरह की घटना मणिपुर में हुई है यह मानवता को शर्मसार कर रही है यह इंसानियत को खत्म कर देने वाली घटना है .

ऐसा किसी के साथ भी नहीं होना चाहिए आज इस घटना के बाद से 3 महीने हो गए बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं उनका भविष्य अंधकार में है महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है आज पूरे मणिपुर में शांति व्यवस्था चरमरा गई है.

मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए आज हम लोगों ने एक शांति रैली निकालकर मणिपुर में शांति बहाल करने की मांग की है, हम लोग सरकार से यह मांग करते हैं कि मणिपुर में फिर से शांति बहाल हो और वहां के लोग शांति से अपना जीवन बसर कर सके.

 यह घटना मानवता को शर्मसार करती है, महिलाओं का प्रतिनिधि तो करते हुए सिस्टर मैरी ने कहा कि आज महिलाएं उत्पीड़न का शिकार हो रही है.

महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है महिलाओं को नंगा करके रेड करवाई गई यह शर्मनाक बात है आज महिला के बिना समाज का विकास संभव नहीं है समाज की उत्पत्ति संभव नहीं है.

आज पुरुष वर्ग भी महिलाओं के बिना अधूरा है महिलाएं एक आधार है जीवन बनाने की महिलाओं से जीवन की उत्पत्ति होती है महिलाएं देवी का स्वरूप है.

बावजूद इसके महिलाओं के साथ इस तरह की घटना शर्मनाक है हमें इन सब पर रोक लगानी चाहिए और हम यह सरकार से मांग करते हैं कि फिर से मणिपुर में शांति बहाल हो और महिलाएं स्वयं को सुरक्षित समझें.

सरायकेला: स्व्तंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम एवं परेड के रिहर्सल का उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक किया निरीक्षण

सरायकेला : 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में परेड रिहर्सल का उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने निरीक्षण किया।

 परेड रिहर्सल के पश्चात उपायुक्त ने सभी का उत्साह व‌र्द्धन करते हुए कहा कि चेहरे पर आत्मविश्वास, उत्साह व देश प्रेम की ऊर्जा के साथ कार्यक्रम को भव्य बनाने में अपना शत-प्रतिशत योगदान देने की बात कही। उपायुक्त ने जिलावासियों से बिरसा मुंडा स्टेडियम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। निरिक्षण कार्यक्रम के पश्चात उपायुक्त ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।

 इस क्रम में उपायुक्त ने ग्राउंड समतलिकरण, रंग रोगन, एवं टेंट इत्यादि के लंबित कार्यों को ससमय पूर्ण करने के निदेश दिए।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि माननीय श्री चंपई सोरेन आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री, झारखंड सरकार उपस्थित होंगे, परेड में कुल छः टुकड़ियां शामिल होंगी जिसमें सीआरपीएफ 01, जिला पुलिस बल 02, होम गार्ड 01 एवं KGBV सरायकेला के 02 टुकड़िया हिस्सा लेंगी। वही बैंड पार्टी बल के रूप मे KGBV राजनगर एवं गम्हरिया की बालिकाओं की टीम हिस्सा लेंगी।

वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने परेड को लेकर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने सभी टीमों को उनकी बेहतर प्रस्तुति के लिए धन्यवाद दिया।

सरायकेला :आदित्यपुर में ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौके पर मौत।


सरायकेला : आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक रेल फाटक के पास आज सुबह ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। 

मृत व्यक्ति के शव की पहचान नहीं हो पाई है।घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सुबह आदित्यपुर रेलवे फाटक के पास अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कुद कर अपनी जान दे दिया...इधर घटना की सुचना पर आरपीएफ मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

झारखंड यदुवंशी एकता मंच कोल्हान की बैठक में हुआ तय, इंडिया गठबंधन के वर्तमान सांसद गीता कोड़ा को फिर एक बार भारी मतों से जीत दिलाना है


सरायकेला : आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी शिव मंदिर प्रांगण में झारखंड यदुवंशी एकता मंच कोल्हान के बैनर तले अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस पार्टी के द्वारा राहुल यादव को आदित्यपुर का नवनिर्मित नगर अध्यक्ष बनाया गया ।

जिसमें पार्टी द्वारा वर्ष 2024 में इंडिया महागठबंधन के फर्ज अदा करते हुए आगामी लोक सभा चुनाव में अपने लोकप्रिय सांसद को फिर एक बार भारी मतों से जीत दिलाने की घोषणा की ओर आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हाथो को मजबूती प्रदान मिल सके ।इसको लेकर यदुवंशी समाज के युवा साथी राहुल यादव को नगर अध्यक्ष बनाया गया है ।

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक तरफ एनडीए तो दूसरी तरफ इंडिया महागठबंधन का जोर चल रहा है जिसमे तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने पार्टी को मजबूती प्रदान करने को लेकर बनभोज का कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी और पार्टी के अन्य कार्यकर्ता को जोड़ने का काम कर रही है जिसमे कांग्रेस पार्टी भी अब नई ऊर्जा के साथ उभर रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के साथ एक नई ऊर्जा पार्टी में देखने को मिल रही हैं और नए युवा भी कांग्रेस पार्टी से जुड़ रही जिसके दौरान आज कांग्रेस पार्टी के द्वारा बनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया और पार्टी में यदुवंशी एकता मंच के बैनर तले युवा साथी राहुल यादव को पार्टी में शामिल कर उन्हें नवनिर्मित नगर अध्यक्ष बनाया गया।

 जिसमें पार्टी ने राहुल यादव के कंधों पर एक पार्टी की जिम्मेदारी सौपी है और पार्टी ने वादा किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में अपने लोकप्रिय सांसद गीता कोड़ा को फिर एक बार भारी मतों से जीत दिलाना है और केंद्र में बन रही इंडिया महागठबंधन की सरकार में केबीनेट मंत्री बनाना है ।

वहीं।दूसरी तरफ यह भी चर्चा है कि कांग्रेस की पक्षिम सिंहभूम की लोकप्रिय सांसद गीता कोड़ा लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को छोड़ बीजेपी में शामिल होने की चर्चा है इसपर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष का कहना है कि यह चर्चा एक अपवाह है और लोग अपवाहों पर ध्यान न दे माननीय सांसद की जो लोकप्रियता है जितना उन्होंने काम किया है जो विकास किया है मुझे नही लगता कि इस प्रकार की बातों पर ध्यान देना नही चाहिए ।