*विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर हुए विविध आयोजन*
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। भारत विभाजन के दौरान अपना प्राण न्यौछावर करने वालों की स्मृति में सोमवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में एक गोष्ठी आयोजित की गयी।
जिसमें त्रासदी के दौरान प्राणोत्सर्ग करने वाले लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस न सिर्फ हमें भेदभाव, वैमनस्य एवं दुर्भावना को खत्म करने की याद दिलायेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सदभाव और मानव सशक्तिकरण की प्रेरणा मिलेगी।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।विभाजन विभीषिका से संबंधित अभिलेख प्रदर्शनी का डीएम ने किया उद्घाटन
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने विकास भवन में विभाजन विभीषिका से संबंधित अभिलेख प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया। विकास भवन सभागार में विभाजन विभीषिका से जुड़ी हुयी डाक्यूमेंट्री का एलईडी एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शन भी किया गया, जिसे सभी ने देखा। इसके उपरान्त विकास भवन सभागार में उपस्थित लोगों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर त्रासदी के दौरान प्राणोत्सर्ग करने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, जिला विकास अधिकारी हरिशचन्द्र प्रजापति, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरिपाल सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर निकाला गया मौन जुलूस
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर लालबाग स्थित शहीद पार्क से उत्सव गेस्ट हाउस तक मौन जुलूस का आयोजन किया गया, जो लालबाग पार्क से पड़ाव बाजार, लालकपड़ा कोठी, ट्रांसपोर्ट चौराहा होते हुये उत्सव गेस्ट हाउस में समाप्त हुआ।
इस अवसर पर सांसद सीतापुर राजेश वर्मा, सांसद मिश्रिख अशोक रावत, विधायक बिसवां निर्मल वर्मा, विधायक सिधौली मनीष रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी सहित संबंधित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Aug 14 2023, 16:29