Sitapur

Aug 14 2023, 16:07

*विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर हुए विविध आयोजन*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। भारत विभाजन के दौरान अपना प्राण न्यौछावर करने वालों की स्मृति में सोमवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में एक गोष्ठी आयोजित की गयी।

जिसमें त्रासदी के दौरान प्राणोत्सर्ग करने वाले लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस न सिर्फ हमें भेदभाव, वैमनस्य एवं दुर्भावना को खत्म करने की याद दिलायेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सदभाव और मानव सशक्तिकरण की प्रेरणा मिलेगी।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।विभाजन विभीषिका से संबंधित अभिलेख प्रदर्शनी का डीएम ने किया उद्घाटन

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने विकास भवन में विभाजन विभीषिका से संबंधित अभिलेख प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया। विकास भवन सभागार में विभाजन विभीषिका से जुड़ी हुयी डाक्यूमेंट्री का एलईडी एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शन भी किया गया, जिसे सभी ने देखा। इसके उपरान्त विकास भवन सभागार में उपस्थित लोगों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर त्रासदी के दौरान प्राणोत्सर्ग करने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, जिला विकास अधिकारी हरिशचन्द्र प्रजापति, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरिपाल सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर निकाला गया मौन जुलूस

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर लालबाग स्थित शहीद पार्क से उत्सव गेस्ट हाउस तक मौन जुलूस का आयोजन किया गया, जो लालबाग पार्क से पड़ाव बाजार, लालकपड़ा कोठी, ट्रांसपोर्ट चौराहा होते हुये उत्सव गेस्ट हाउस में समाप्त हुआ।

इस अवसर पर सांसद सीतापुर राजेश वर्मा, सांसद मिश्रिख अशोक रावत, विधायक बिसवां निर्मल वर्मा, विधायक सिधौली मनीष रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी सहित संबंधित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Sitapur

Aug 14 2023, 15:51

*श्री राम का सोते समय सपने में भी दर्शन हो जाए तो जीवन सफल हो जाता है : संत शिरोमणि*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) । छन्नूलाल द्वारका प्रसाद मंदिर बेहटी में चल रही श्रीराम कथा में संत शिरोमणि श्री 1008 परम पूज्य वेदांती श्री राम शंकर दास जी महाराज अयोध्या धाम ने कहा कि जो भी प्रभु ने दिया है उस पर संतोष करना चाहिए। क्योंकि जिसमें संतोष नहीं होता है वही सबसे बड़ा दरिद्र है।

श्री राम नाम की महिमा का वर्णन करते हुए संत शिरोमणि ने कहा श्री राम कथा सबको आनंद देती है, उन्होंने प्रभु श्री राम नाम की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि यदि भगवान श्री राम का सोते समय सपने में भी दर्शन हो जाए तो जीवन सफल हो जाता है।

उन्होंने कहा कि भगवान के दर्शन में ही भक्तों के नेत्रों की सफलता है संसार की अन्य चीजों के दर्शन से कोई भी लाभ नहीं होने वाला है भक्ति के माध्यम से ही प्रभु की कृपा को प्राप्त किया जा सकता है।

जिस शरीर से भगवान की भक्ति की जाय वह शरीर सुंदर हो जाता है, शरीर की बाहरी सुंदरता से शरीर सुंदर नहीं हो जाता, इसलिए इस शरीर से प्रभु श्री राम नाम का जाप करें और सत्य कर्म करें।

Sitapur

Aug 14 2023, 15:50

*छठे सोमवार को लेकर क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा जंगली नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। पवित्र श्रावण मास के छठे सोमवार को लेकर क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा जंगली नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, मंदिर जाने वाले मार्ग पर आस्था का उमड़ा जनसैलाब, भारी संख्या में कावड़ियों ने भी किया जलाभिषेक, भारी संख्या में महिलाएं बच्चे और श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य देव भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की कामना की।

आज छठे सोमवार को क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा जंगली नाथ के दर्शन किये, मंदिर जाने वाले मार्ग पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था, नाचते गाते, नंगे पैर, भजन कीर्तन करते हुए श्रद्धालुओं की टोली एवं अपनी मनौती पूर्ण करने के लिए दंडवत करते हुए भक्त मंदिर जा रहे थे, जिससे सारा वातावरण भक्तिमय नजर आ रहा था, भारी संख्या में कांवड़ियों ने भी बाबा जंगली नाथ के दर्शन कर जलाभिषेक किया।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल, फायर ब्रिगेड, महिला पुलिस बल तैनात रहा। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण में विधि विधान से हवन पूजन कर रुद्राभिषेक किया।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जगह-जगह बाबा के भक्तों ने भंडारों का आयोजन किया, मुख्य भंडारा पप्पू गुप्ता के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर लगाए गए मेले में जहां बच्चों ने मेले में लगाए गए झूलों का आनंद उठाया वहीं श्रद्धालुओं ने मेले में अपनी आवश्यकता की वस्तुओं की जमकर खरीदारी की।

Sitapur

Aug 13 2023, 20:54

*अयोध्या धाम से आए संत शिरोमणि राम शंकर वेदांती महाराज के नगर आगमन पर जगह-जगह किया गया भव्य स्वागत*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अयोध्या धाम से आए संत शिरोमणि राम शंकर वेदांती महाराज के नगर आगमन पर जगह-जगह किया गया भव्य स्वागत।

ज्ञातव्य है कि श्री श्री 1008 संत शिरोमणि रामशंकर वेदांती महाराज अयोध्या धाम के दो दिवसीय श्री राम कथा की अमृत वर्षा कार्यक्रम को लेकर नगर में आगमन हुआ, मिनी अयोध्या के नाम से विख्यात लहरपुर के श्रद्धालुओं द्वारा उनका गेट पर भव्य स्वागत किया गया।

नगर में श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर उनकी आरती उतारी गई और श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

जिसमें प्रमुख रूप से निरंकार मेहरोत्रा, वीरेंद्र पुरी, उमेश मेहरोत्रा, हरीश रस्तोगी, संजू पुरी, धीरज पुरी, पंकज पुरी, बिभू पुरी, भगवान दीन त्रिवेदी, धर्मेंद्र पांडे, प्रमोद बाजपेई उत्कर्ष टंडन, सूरज पांडे, रघुवंश अवस्थी, विपुल मेहरोत्रा, सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Sitapur

Aug 12 2023, 20:42

*गाली गलौज का विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेखनापुर में अकारण गाली गलौज करने का विरोध करने पर, महिला को जमकर पीटा, हालत गंभीर, जिला अस्पताल लखीमपुर खीरी में भर्ती। महिला के बेटे ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार भदपर चौकी के ग्राम शेखनापुर निवासी सरोज पुत्र परशुराम ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, शुक्रवार रात किशोर, भूरे, छोटू व जयद्रथ शराब पीकर उसे गालियां दे रहे थे, मेरी मां मूला देवी के मना करने पर उन लोगों ने लाठी डंडों से उनको जमकर मारा पीटा जिससे वह बेहोश हो गई।

मां की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल लखीमपुर खीरी में भर्ती कराया गया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि सरोज की तहरीर पर धारा 308, 323, 504, 506 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Aug 12 2023, 20:41

*नशे में धुत्त चालक ने तेज रफ्तार में दौड़ाया ट्रैक्टर, बाल-बाल बचे राहगीर*

नशे में धुत्त एक शख्स सड़क पर तेज रफ्तार से ट्रैक्टर भगाता नजर आया। ग्रामीणों के अनुसार तालगांव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जीतामऊ से ट्रैक्टर चालक नीरज नशे की हालत में तेज रफ्तार और लापरवाही से चलता हुआ आ रहा था। रास्ते से गुजर रहे मीडिया कर्मियों को भी टक्कर मारने की कोशिश की, लेकिन मीडिया कर्मी बाल बाल बच गए। मीडिया ने कर्मियों ट्रैक्टर चालक का पीछा कर वीडियो भी बनाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर चालक नीरज काफी नशे में था और तेज और लापरवाही से चलता हुआ अकबरपुर होते हुए लहरपुर पहुंचा। बता दें कि इस समय सड़क पर भारी संख्या में कांवरिया भी निकल रहे हैं। जिससे एक बड़ा हादसा भी हो सकता था। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लच्छन नगर में नशे में धुत्त नीरज तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चलाता हुआ गांव पहुंच गया। अच्छी बात यह रही, रास्ते में कोई भी घटना नहीं घटी, लेकिन ट्रैक्टर चालक की लापरवाही को देखते हुए लोगों ने भाग कर अपनी जान जरूर बचाई।

नाराज लोगों ने उसका पीछा किया। गांव में शराबी नीरज ने लोगों के साथ बदतमीजी भी करने की कोशिश की।मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।

Sitapur

Aug 12 2023, 16:19

*जर्जर भवन का मलबा पास की इमारत पर गिरने से हुआ नुकसान*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट के प्रांगण में नीलामी के बाद जर्जर भवन का मलबा हटाया जा रहा था। शनिवार को जर्जर भवन के बगल में बने जयति भारतम् संस्था द्वारा बनाए गए कक्ष को मलबे से काफी नुकसान पहुंचा है।

भवन पर मलबा गिरने से दीवारों पर दरारें व लेंटर टूट कर गिर गया। जयंति भारतम् संस्था के राहुल कुमार वर्मा ने खंड शिक्षा अधिकारी लहरपुर को पत्र भेज कर जर्जर भवन के नीलामी स्वामित्व से कक्ष की क्षतिपूर्ति कराये जाने की मांग की है।

इस संबंध में उच्च प्राथमिक विद्यालय लहरपुर कंपोजिट के प्रधानाचार्य अशोक कुमार अवस्थी ने भी नीलामी के उपरांत स्वामित्व के द्वारा मलवा हटाए जाने से विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष को पहुंची क्षति के चलते, क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की है।

Sitapur

Aug 12 2023, 16:00

*प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निर्माणीन भवन का लेंटर गिरा, बाल-बाल बचे मजदूर*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- तहसील क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरकड़ा में निर्माणाधीन कोविड सेंटर का लेंटर गिर गया। इस हादसे में मजदूर बाल बाल बच गए। बता दें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरकड़ा में कोविड सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें मानक के अनुरूप सामग्री का प्रयोग नहीं किया जा रहा है एवं मानक विहीन निर्माण सामग्री के उपयोग के कारण डाला गया लेंटर गिर गया।

बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य में मात्र एक सरिया डाली गई थी एवं मसाले का भी सही ढंग से प्रयोग नहीं किया गया था। जिसके चलते शनिवार को भवन पर डाले गए लेंटर की स्लैब खोलते ही गिर गई और स्लैब खोल रहे मजदूर बाल-बाल बच गए।

इस संबंध में जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक तंबौर डॉ अनंत मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है जांच कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है।

Sitapur

Aug 12 2023, 15:16

*संदिग्ध परिस्थितियों में 50 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मूडी खेरा स्थित नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ। बता जा रहा है कि ये व्यक्ति अपनी बेटी से मिलने गया था। जिसका शव तालाब के पास नाले में पड़ा मिला।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

थाना हरगांव के ग्राम अरमी निवासी श्रीपाल पुत्र मुल्हे ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, उनका भाई बालकराम पुत्र मोलहे 50 वर्ष निवासी ग्राम अर्मी थाना हरगांव कोतवाली लहरपुर के ग्राम सादुल्लापुर अपनी लड़की मालती के घर शुक्रवार को गया था, जिसका शव मुड़ीखेरा के तालाब के पास एक नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में पडा हुआ पाया गया है, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, शव का पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है, पीएम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों द्वारा कोई भी आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया जा रहा है।

Sitapur

Aug 12 2023, 15:14

*कांवरियों के कई जत्थे छोटी काशी गोलागोकरण नाथ के लिए रवाना*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- पवित्र श्रावण मास में भोले शंकर का जलाभिषेक कर उनकी पूजा अर्चना करने के उद्देश्य से कांवरियों के कई जत्थे शनिवार को छोटी काशी गोलागोकरण नाथ को रवाना हुए। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से कांवरियों के विशाल जत्थों के द्वारा क्षेत्र के भोलिया बाबा मंदिर, जंगली बाबा मंदिर एवं सूर्यकुंड मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर पवित्र सरोवरों से जल भरकर शिव भक्तों के विशाल जत्थे डीजे की धुन पर भोले के भजनों पर नाचते गाते अपने आराध्य देव की दर्शन की अभिलाषा लेकर छोटी काशी को रवाना हुए।

सड़कों पर दूर-दूर तक कांवरिया ही नजर आ रहे थे और बम भोले के भजनों पर नाचते गाते वातावरण को भक्त मय बना रहे थे। सभी शिव भक्तों को विदाई देने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण व नगर वासी भी शामिल हुए। नगर क्षेत्र से मोहल्ला ठठेरीटोला से दो, मोहल्ला बेहटी से एक, मोहल्ला अंबर सराय व मोहल्ला मिश्रपुर के सभासद क्रांति का एक विशाल जत्था छोटी काशी गोला गोकरण नाथ को क्षेत्र के सूर्य मंदिर के सरोवर से पवित्र जल भरकर रवाना हुआ। शिव भक्त क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में विधि विधान से पूजा अर्चना कर जल भरकर छोटी काशी गोला के लिए रवाना हुए।

शिव भक्तों की इस कांवड़ यात्रा में भारी संख्या में बच्चे बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल हैं, जो कि भोले के भजनों पर नाचते गाते वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे। बता दें कि शिव भक्तों के स्वागत के लिए जगह जगह भंडारों का आयोजन किया गया। मुख्य भंडारा केशरी गंज चौराहे के निकट पप्पू गुप्ता के द्वारा किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर छोटीकाशी को रवाना हुए।