lucknow

Aug 14 2023, 16:04

*तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर टीनशेड से टकराई, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल*

लखनऊ। कृष्णानगर में एक तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर टीन शेड के पोल से टकराने के बाद एक लोहे के गेट से टकराते हुए दीवार में जा घुसी।

जिसमें बाइक सवार तीन दोस्त में एक की मौत हो गई। वहीं दो गंभीर रूप से घाटल हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई।

सीसीटीवी में दिख रहा है कि केशरी खेड़ा में एक बाइक तेज रफ्तार से आ रही है। जिस पर तीन लोग सवार हैं। बाइक अनियंत्रित होकर सौभाग्य मैरिज लॉन के बाहर लगे टीन शेड के पोल में टकराते हुए एक दीवार में घुस रही है।जिससे बाइक सवार विकास वर्मा (32), रिंकू (28) और प्रभात (29) गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं।

पुलिस राहगीरों की मदद से तीनों को लोकबंधु अस्पताल ले जाती है।क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यदि हेलमेट लगाए होते और रफ्तार पर नियंत्रण होता तो शायद सबकी जान बच जाती।

इस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि पारा काशीराम कॉलोनी निवासी मिट्टी लाल वर्मा का बेटा विकास अपनी बाइक से दोस्तों के साथ घूमने निकला था। जिसको अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

वहीं दोस्त रिंकू और प्रभात का इलाज चल रहा है। दोनों की हालत खतरे के बाहर है। विकास निजी कार चालक था। उसके परिवार में मां पार्वती, भाई धर्मेंद्र और सिम्पल हैं।

lucknow

Aug 14 2023, 15:57

*वीरता पदक से 12 पुलिस कर्मियों को किया जाएगा सम्मानित, इन्हें भी मिलेगा पुरस्कार*

लखनऊ । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के 12 पुलिसकर्मियों को गृह मंत्रालय का वीरता पदक (पीएमजी) प्रदान किया गया है। इसके अलावा छह पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा और 71 को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक दिया जाएगा। प्रदेश पुलिस को इस बार भी राष्ट्रपति का वीरता पदक (पीपीएमजी) नहीं मिल सका है। एसटीएफ के डिप्टी एसपी डीके शाही को तीसरी बार वीरता पदक देकर सम्मानित किया जाएगा।

एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेंद्र कुमार शाही, निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह (दूसरी बार पीएमजी), मुख्य आरक्षी यशवंत सिंह (दूसरी बार पीएमजी), एडीजी मोहित अग्रवाल, एसपी विपिन टांडा, एसपी अनिल कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, निरीक्षक राकेश सिंह, उप निरीक्षक दिनेश कुमार गौतम, आरक्षी मोहम्मद इमरान, प्रवीण कुमार, नवीन कुमार यादव।

उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक

एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर, डीआईजी ईओडब्ल्यू अखिलेश कुमार निगम, निरीक्षक मोहम्मद हाशिम, राजवीर सिंह, प्रमोद कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक दिनेश प्रताप सिंह।

सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक

आईजी प्रयागराज रेंज चंद्रप्रकाश द्वितीय, एसपी प्रकाश स्वरूप पांडेय, ब्रजेश सिंह, राजेश कुमार यादव, एएसपी निधि सोनकर, सुशील कुमार, पुलिस उपाधीक्षक रवि कुमार वर्मा, निरीक्षक मदन गोपाल, अमरीश कुमार, कामिनी राठौर, राम प्रकाश, बसंत कुमार दुबे, राम सिंह यादव, प्रेम प्रकाश शर्मा, शशि भूषण मिश्रा, अब्दुल रईस खान, कंपनी कमांडर अंजनी कुमार सिंह, महेंद्र कुमार पांडेय, राम सिंह, रकम सिंह, गजेंद्र पाल त्यागी, एसीपी (लिपिक) सूर्य कुमार सिंह वर्मा, प्लाटून कमांडर सुरेंद्र पाल सिंह, खदेरू प्रसाद, गया प्रसाद, उप निरीक्षक मलखान सिंह यादव, धर्मवीर राज, हंसराज यादव, कलक्टर कुमार दीक्षित, मोहम्मद आदिल, रसाल सिंह, रामतीर्थ दुबे, जयवीर सिंह, मोहम्मद नाइश सिद्दीकी।

गोपाल बाबू, राजवीर शर्मा, रामकृपाल मिश्रा, कृष्ण कुमार तिवारी, लक्ष्मण पाल, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, प्रवेंद्र सिंह चौहान, विजय नारायण पांडेय, जाकिर हुसैन, मदन जी शुक्ला, रामप्रकाश, राजपाल सिंह, शेर सिंह, राम नरेश सिंह, धर्मेंद्र कुमार, रघुवीर सरन, मुख्य आरक्षी दिनेश प्रताप सिंह, मंगला सिंह यादव, अभय नारायण यादव, विनोद कुमार तिवारी, विशेष चंद्र, कामेश्वर प्रसाद गुप्ता, महेंद्र पाल गौतम, नेम सिंह, उमाकांत सिंह, ज्वाला प्रसाद, कृष्ण कांत पांडेय, सत्यपाल सिंह, अर्जुन प्रसाद यादव, हल्के राम, रामदयाल सिंह, प्रमोद कुमार, राम सेवक, हरिनाथ यादव, हेम नारायण राम, अशोक कुमार व जयशंकर सिंह।

lucknow

Aug 14 2023, 14:15

*लखनऊ के गौरिया गांव में चौकीदार की गला रेतकर हत्या ,सड़क किनारे स्थित दुकान की छत पर मिला शव*

लखनऊ । पीजीआई थाना क्षेत्र में महिला की हत्या के बाद अब गोसाईगंज में चौकीदार की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इसकी जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर डीसीपी व एडीसीपी ने थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर पड़ताल की।

चौकीदार के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया । मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

राजधानी क्षेत्र में एक के बाद एक हत्या हो रही है। मोहनलाल गंज में किसान की सिर कूच की हत्या और पीजीआई में महिला की गला दबाकर हत्या की घटना के चौबीस घंटे भी नहीं बीते कि गोसाईगंज में एक चौकीदार की गला रेतकर हत्या कर दी गई।

मृतक का नाम शिवराज उम्र करीब 45 वर्ष है और गौरिया गोसाईगंज का निवासी था। शिवराज गौरिया पर बनी दुकानों की रखवाली करता था। हर दिन की तरह रविवार को भी घर से भोजन करने के बाद दुकान की रखवाली करने के लिए गौरिया गया था। शिवराज रात में दुकान के छत पर सो गया।

सोमवार की सुबह लोगों ने देखा तो होश उड़ गये। शिवराज का गला रेता हुआ था और चारों तरफ खून फैला हुआ था। चौकीदार की हत्या की खबर क्षेत्र में आग की तरफ फैल गयी और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस के आलाधिकारी और थानाप्रभारी भी पहुंच गये। पूछताछ करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को पुलिस ने भेज दिया।

मृतक के पुत्र धमेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही घटना का पर्दाफाश करने के लिए टीम गठित कर दी गई है। पुलिस का दावा है जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

lucknow

Aug 14 2023, 12:28

*उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाओं को एक और राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाओं को एक और राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा। MaNTrA ऐप यानी मां नवजात ट्रैकिंग एप्लीकेशन को केंद्र सरकार की ओर से ई-गवर्नेंस स्कीम के तहत सिल्वर अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है।इस मंत्र ऐप के माध्यम से प्रसव संबंधी सुविधाओं की समस्त जानकारी आसानी से मिल जाती है। इसी महीने मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली नेशनल कांफ्रेंस में अवार्ड दिया जाएगा।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि 24-25 अगस्त को इंदौर में आयोजित होने वाली 26वीं ई गवर्नेंस नेशनल कांफ्रेंस में यह पुरस्कार दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लांच किए गए मंत्र ऐप के माध्यम से किस केंद्र पर कितना प्रसव हुआ और प्रसव संबंधी सुविधाओं की समस्त जानकारी आसानी से मिल जाती है।

ऐप के माध्यम से नवजात शिशु के जन्म, टीकाकरण और प्रसव से सम्बंधित अन्य जानकारियों को उपचारिका एवं वार्डबाय इस ऐप के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध कराते हैं। यही नहीं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य संबधी आंकड़े भी डिजिटल हो गए हैं। गर्भवती महिला को भर्ती करते वक्त स्टाफ नर्स द्वारा भर्ती का समय, उसके स्वास्थ्य की स्थिति और दिए जा रहे उपचार को फीड किया जाता है। इससे पहले ABHA ऐप के प्रयोग में भी यूपी के कई अस्पतालों का दबदबा रहा हैं।

lucknow

Aug 14 2023, 12:26

*अयोध्या में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, जलाभिषेक के लिए भक्तों का का लगा रहा तांता*

लखनऊ । सावन के 6वें सोमवार पर प्रदेश भर के शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने वाले भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी पड़ी। काशी , मथुरा के अलावा राम नगरी अयोध्या में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। राम नाम से गूंजने वाली अयोध्या शिव की उपासना में लीन नजर आ रही है। अयोध्या में उमड़े भक्तों ने सबसे पहले सरयू में डुबकी लगाई।

इसके बाद रामनगरी के प्राचीन शिवालय नागेश्वर नाथ में जलाभिषेक के लिए भक्तों का तांता लग गया। नागेश्वर नाथ में पूजन के लिए करीब 1 किलोमीटर तक लंबी लाइन लग गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन द्वारा जत्थे में भक्तों को दर्शन पूजन कराया जा रहा है।

यहां से पूजन के बाद भक्तों का रेला अन्य शिवालयों में भी श्रद्धा अर्पित करने निकल रहा है। शिवालयों के अलावा श्रीराम जन्मभूमि कनक भवन व हनुमानगढ़ी में भी दर्शन पूजन के लिए भक्तों की कतार लगी हुई है। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने रामनगरी में यातायात डायवर्जन लागू किया है। सीसीटीवी से मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ताकि भक्तों को कहीं किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

lucknow

Aug 13 2023, 11:29

*बाराबंकी में मादक पदार्थ तस्कर की 2 करोड़ 30 लाख की संपत्ति कुर्क*

लखनऊ । बाराबंकी पुलिस व प्रशासन द्वारा मादक पदार्थ तस्कर, गिरोह सरगना की चल व अचल सम्पत्ति कीमत लगभग दो करोड़ 30 लाख रुपये को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मुकदमा यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त गिरोह सरगना व मादक पदार्थ तस्कर मोहम्मद अलीम उर्फ साधू पुत्र मोहम्मद उमर निवासी टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी द्वारा अपने गिरोह के सक्रिय सदस्य जीपी सिंह पुत्र साहबलाल निवासी रसूलपुर थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी ,शनाउल्ला पुत्र अताउर्रहमान, मोहम्मद मारुफ पुत्र मोहम्मद यामीन उर्फ चुन्ना, मोहम्मद कैफ पुत्र मोहम्मद अलीम उर्फ साधू निवासीगण टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह बनाया था।

इनके द्वारा विगत 20 वर्षों से आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ हेतु मादक पदार्थ की तस्करी कर अवैध रूप से धनोपार्जन कर स्वयं एवं परिजनों के नाम अर्जित की गई चल/अचल सम्पत्ति कीमत लगभग 02 करोड़ 30 लाख रुपये को चिन्हित कर जिला मजिस्ट्रेट बाराबंकी को आख्या प्रेषित की गई । जिसके आधार पर जिला मजिस्ट्रेट बाराबंकी द्वारा कुर्की का आदेश पारित किया गया।

जिसके अनुपालन में थाना जहांगीराबाद बाराबंकी पुलिस एवं प्रशासन द्वारा अन्तर्गत धारा 14(1) उप्र गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत राज्य के पक्ष में कुर्क किया गया।बाराबंकी पुलिस द्वारा लगातार मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उनके द्वारा अपराध से अर्जित की गयी चल/अचल सम्पत्ति को चिन्हित कर राज्य के पक्ष में कुर्क कराए जाने हेतु कार्यवाही प्रचलित है।

lucknow

Aug 13 2023, 09:17

*लखनऊ के निगाेहां में युवक की र्इंट से कूचकर हत्या ,पंद्रह साल से अपनी बहन के घर रह रहा था*

लखनऊ । राजधानी लखनऊ के निगोहा थानाक्षेत्र में युवक की र्इंट से हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही घटना का सफल अनावरण करने के लिए चार टीमों का गठन किया गया। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। युवक का शव घर से सौ मीटर दूरी पर एक खेत में मिला।

डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल ने बताया कि भक्तवत्सल उर्फ सोनू पुत्र अनुरूद्ध कुमार उर्फ राजाराम निवासी ग्राम पुरहिया ने थाना निगोहां पर सूचना दिया कि शुक्रवार को समय करीब रात्रि एक बजे वादी की माताजी को नीचे कुछ खटखटाहट की आवाज सुनाई दी तो उनकी मां फूलमती छत से नीचे आयी तो कुछ बातचीत की आवाज सुनी तो वापस ऊपर आकर उन्हे व घर की छत पर सो रहे परिवार के सभी लोगों का जगाया।

परिवार के सभी लोग नीचे उतर कर आये तो देखा कि बाहर का दरवाजा खुला है व उनका के मामाजी सुन्दर पुत्र स्व. जंगली निवासी ग्राम कलुईखेड़ा थाना बछरावां जनपद रायबरेली उम्र करीब 48 वर्ष जो बाहर के बरामदे में तख्त पर सो रहे थे। वह उस तख्त पर नहीं हैं। उसी तख्त पर बिछे बिस्तर में काफी खून लगा है तथा सड़क का एक पत्थर बिस्तर पर पड़ा है जिस पर काफी खून लगा है।

जब वादी व परिवार के सभी लोगों ने वादी के मामा सुन्दर उपरोक्त को उसी समय इधर-उधर तलाश किया तो घर के पास ही थोड़ी दूर पर रास्ते के किनारे रवि शुक्ला के खेत में खून से लथपथ वादी के मामा घायल अवस्था में पड़े हुये हैं। जिन्हें इलाज के लिए मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनलालगंज पर ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनके के मामा की हत्या अज्ञात लोगों ने कर दिया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

डीसीपी दक्षिणी ने बताया कि उनके द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। सुंदरलाल का शव घर से सौ मीटर दूरी खेत पर पड़ा मिला। सुंदरलाल की शादी नहीं हुई थी और पिछले पंद्रह साल से अपनी बहन के घर पुरहिया में रह रहा था। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। हत्या का खुलासा करने के लिए चार टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही घटना का पदार्फाश कर दिया जाएगा।

lucknow

Aug 13 2023, 09:15

*प्रदेशभर में ऑपरेशन कनिवक्शन अभियान के तहत 40 दिन में 471 को कराई गई सजा : डीजीपी*

लखनऊ । यूपी पुलिस के द्वारा प्रदेशभर में आॅपरेशन कनविक्शन अभियान चलाया जा रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके। पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के द्वारा अपराध व अपराधियों और माफियाओं के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति तथा अपराध होने पर उनकी गिरफ्तारी और न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर उनको कथा कठोर सजा दिलाई जा रही है। वहीं स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि पंद्रह अगस्त को देखते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्ष एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।

प्रदेश भर में चलाया जा रहा है आॅपरेशन कनविक्शन अभियान

डीजीपी ने बताया कि आॅपरेशन कन्विक्शन के अन्तर्गत महिला सम्बन्धी अपराध, हत्या, लूट, डकैती, गोकशी, धर्म परिवर्तन माफिया सम्बन्धी अपराध एवं अन्य सनसनी खेज अपराधों को सम्मिलित किया गया था। आॅपरेशन कन्विक्शन का संचालन पूरे प्रदेश में किया गया एवं तकनीकी सेवाएं मुख्यालय द्वारा इसका एक पोर्टल बनाकर अभियान की समीक्षा की जा रही है। उनके द्वारा स्वयं अभियान का प्रतिदिन पर्यवेक्षण किया गया । जिसके फलस्वरूप इस अभियान के पिछले 40 दिनों में बहुत अच्छा परिणाम सामने निकल कर आया है। इस अभियान में अब तक 471 मामलों में सजा दिलाई जा चुकी है। जिनमें तीन अभियोगों मृत्युदण्ड एवं 149 अभियोगों में आजीवन कारावास की सजा कराई गई है।

149 को अजीवन कारावास, तीन को मृत्यदण्ड की सुनाई गई सजा

अभियान के तहत प्रदेश के चार माफियाओं, पास्को और महिला संबंधित 242, गंभीर व सनसनीखेज 193 और अन्य 32 मामले समेत 471 मामलों में बीते 1 जुलाई से अब तक आॅपरेशन कनविक्शन के तहत सजा दिलाई गई। चार माफिया जिनको सजा सुनाई गई है उसमे नोएडा के अनिल दुजाना गैंग के मेंबर कृष्ण मूढी, बस्ती के गैंगस्टर नीरज पांडे और राजू उर्फ जरांडे, पीलीभीत के माफिया एजाज अहमद को दो मामलों में सजा सुनाई गई है।डीजीपी ने कहा कि 40 दिन में 149 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

15 अगस्त को लेकर रहेगा अलर्ट : स्पेशल डीजी

मुख्यमंत्री द्वारा अपराध, अपराधियों एवं माफियाओं के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति तथा अपराध होने पर उनकी शीघ्र गिरफ़्तारी एवं न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर उनको कठोर सजा सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए थे। इस पर और बल देते हुए मिशन मोड में कार्रवाई किये जाने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदेश में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने, अपराधियों के विरूद्ध न्यायालय में विचाराधीन मुकदमों की पैरवी कर अधिकाधिक सजा कराये जाने के उद्देश्य से एक जुलाई से प्रदेश में आॅपरेशन कन्विक्शन अभियान संचालित किया जा रहा है।

lucknow

Aug 13 2023, 09:12

*पति ने पत्नी का गला दबा कर की हत्या, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार*

लखनऊ । राजधानी के थाना गोसाईगंज में आपसी कहासुनी के बाद पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। साथ ही मौके से आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रसूलपुर आंशिक अली का मामला। यहां के निवासी सूरजपाल पुत्र स्व. प्रहलाद का दिन में करीब दो बजे पत्नी ममता उम्र करीब 23 वर्ष से किसी बात को लेकर घर में कहासुनी हो गयी।

दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पति आपा खो बैठा और पत्नी की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी। इसकी जानकारी मिलते ही गांव में भारी भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेने के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।

मृतका का एक ढाई वर्ष का पुत्र है। पति मजदूरी करता है। पति से पुलिस पूछताछ कर रही है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि पत्नी की गला दबाकर हत्या करने वाले पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उसके द्वारा बताया गया कि शादी के बाद से लगातार दोनों में विवाद हो रहा था। जिससे वह आजिज आकर शनिवार को उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को एक झाड़ी में फेंककर घर भाग आया था।

lucknow

Aug 13 2023, 09:11

*स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए चला सघन चेकिंग अभियान*

लखनऊ । स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा विभिन्न स्थानों पर लिया जा रहा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा प्रमुख स्थानों व मॉल पर बम डिस्पोजल दस्ता के साथ चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान । डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ,एडीसीपी मनीषा सिंह,एसीपी अरविन्द कुमार वर्मा सहित बम निरोधक दस्ता के साथ सहारा गंज में चेकिंग की गई।