ईचागढ़ विधानसभा में आजसू पार्टी का गिरा ताज,कार्तिक महतो सहित कई वरिष्ठ नेता ने पार्टी को कहा अलविदा
सराइकेला :जिला के ईचागढ़ विधानसभा में आज प्रेस वार्ता कर आजसू पार्टी के कई बड़े विधानसभा स्तर के नेताओ ने आज से पार्टी को छोड़ने एलान किया,
आजसू पार्टी छोड़ने का क्या है कारण :
वरिष्ठ नेता कार्तिक महतो का कहना है कि विधानसभा क्षेत्र में पिछले जून महीने में आदिवासी समुदाय की ओर से जनाक्रोश रैली निकाले गए थे,जनाक्रोश रैली को आजसू पार्टी के महामंत्री असित सिंह पात्र संबोधित किया था। आजसू पार्टी के महामंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के ही वरिष्ठ नेता विश्वरंजन महतो उर्फ कार्तिक महतो के पिता स्वर्गीय धनंजय महतो को भरी सभा में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए, कुड़मी समुदाय के लोगो वली चढ़ाने सहित पूरे सभा में मेरे पिताजी का बदनाम किया गया था जिसकी सूचना आजसू पार्टी के सुप्रीमो को किया गया था परंतु अभी तक पार्टी के महामंत्री खिलाप करवाई नहीं किया गया
श्री महतो का कहना हे कि मेरे पिता देश को आजादी दिलाने के लिए ब्रिटिशों से युद्ध तक किया था साथ ही मुझ जैसे पार्टी के सक्रिय नेता के जन्मदाता के इज्जत को धूमिल किया जायेगा वैसे पार्टी को अलविदा करना ही मेरा धर्म हे।
ईचागढ़ प्रमुख एवं युवा समाजसेवी खगेन महतो ने कहा कि आजसू पार्टी को सालो पहले जुड़े थे तब पार्टी का विचारधारा,न्याय के लिए लड़ना पीड़ित शोषित वर्ग के मदद लेकिन अब पार्टी के सुप्रीमो को पैसे की लत और पार्टी के वरिष्ठ और कर्मठ कार्यकर्ता को दरकिनार कर चलना आजसू पार्टी को अलविदा करने में मजबूर किया। आजसू पार्टी अब ब्यावशायीकरण की ओर अग्रसर हे इस कारण पार्टी को अलविदा किया गया। अब पार्टी से अलग होकर काम करने की आवश्यकता हे,युवा समाजसेवी श्री महतो ने कहा कि अब सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में विधानसभा क्षेत्र वासी को सेवा देंगे।
इन्होंने पार्टी को कहा अलविदा : पूर्व विधायक प्रत्याशी विश्वरंजन महतो उर्फ कार्तिक महतो,युवा समाजसेवी खगेन महतो,सक्रिय कार्यकर्ता दिलीप महतो,ईचागढ़ प्रमुख गुरुपद मार्डी,संजय मंडल,तपन भारती ।
Aug 14 2023, 13:06