मणिपुर में जारी हिंसक घटनाओं के विरोध में यूनाइटेड यूथ फेलोशिप के बैनर तले चाईबासा के ईसाई समुदाय ने रैली निकाली
चाईबासा: मणिपुर में जारी हिंसक घटनाओं के विरोध में रविवार को यूनाइटेड यूथ फेलोशिप के बैनर तले चाईबासा के ईसाई समुदाय द्वारा रैली निकाली गई। रैली सीएनआई चर्च परिसर से आरंभ होकर संत जेवियर स्कूल मैदान में समाप्त हुई. लोगों को संबोधित करते हुए विषप फूलचंद महतो ने कहा कि आज इस तरह की घटना मणिपुर में हुई है यह मानवता को शर्मसार कर रही है यह इंसानियत को खत्म कर देने वाली घटना है .
ऐसा किसी के साथ भी नहीं होना चाहिए आज इस घटना के बाद से 3 महीने हो गए बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं उनका भविष्य अंधकार में है महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है आज पूरे मणिपुर में शांति व्यवस्था चरमरा गई है.
मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए आज हम लोगों ने एक शांति रैली निकालकर मणिपुर में शांति बहाल करने की मांग की है, हम लोग सरकार से यह मांग करते हैं कि मणिपुर में फिर से शांति बहाल हो और वहां के लोग शांति से अपना जीवन बसर कर सके.
यह घटना मानवता को शर्मसार करती है, महिलाओं का प्रतिनिधि तो करते हुए सिस्टर मैरी ने कहा कि आज महिलाएं उत्पीड़न का शिकार हो रही है.
महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है महिलाओं को नंगा करके रेड करवाई गई यह शर्मनाक बात है आज महिला के बिना समाज का विकास संभव नहीं है समाज की उत्पत्ति संभव नहीं है.
आज पुरुष वर्ग भी महिलाओं के बिना अधूरा है महिलाएं एक आधार है जीवन बनाने की महिलाओं से जीवन की उत्पत्ति होती है महिलाएं देवी का स्वरूप है.
बावजूद इसके महिलाओं के साथ इस तरह की घटना शर्मनाक है हमें इन सब पर रोक लगानी चाहिए और हम यह सरकार से मांग करते हैं कि फिर से मणिपुर में शांति बहाल हो और महिलाएं स्वयं को सुरक्षित समझें.
Aug 14 2023, 10:13