India

Aug 13 2023, 21:53

राजभवन के सामने महिला ने दिया बच्चे को जन्म​​​​​, समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस, नवजात की मौत

डेस्क: लखनऊ में आज राजभवन के सामने एक महिला ने रोड पर ही एक बच्चे को जन्म दे दिया। सड़क पर पैदा हुए नवजात को बचाया नहीं जा सका। दरअसल, रूपा नाम की महिला को आज दर्द हुआ, तो वो सिविल अस्पताल पहुंची। अस्पताल ने इंजेक्शन लगाकर महिला को वापस भेज दिया। घर पहुंचकर महिला को पेट में फिर दर्द हुआ, तो वो रिक्शे से अपने पति के साथ झलकारी बाई अस्पताल जाने लगी, लेकिन अस्पताल के रास्ते में ही राजभवन के सामने महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। 

वहां गुजर रही कुछ महिलाओं ने साड़ी का पर्दा किया और प्रसव कराया। आरोप है कि एंबुलेंस को बार-बार फोन करने पर भी एंबुलेंस नहीं पहुंची और महिला को सड़क पर प्रसव कराना पड़ा। इसमें नवजात की जान चली गई। घटना का वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने इस मामले का संज्ञान लिया और महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया। 

 

पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए 

राजभवन के सामने सड़क पर जहां महिला का प्रसव कराया गया, उसके पास ही राजभवन कॉलोनी में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक का सरकारी आवास है। घटना की जानकारी होने पर ब्रजेश पाठक अपनी पत्नी के साथ अस्पताल पहुंचे। ब्रजेश पाठक ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अब जांच करेंगे कि एंबुलेंस मौके पर क्यों नहीं पहुंची और सिविल अस्पताल में महिला को ठीक इलाज मिला या नहीं। ब्रजेश पाठक शिशु के पिता को बैकुंठ धाम ले गए और वहां नवजात का अंतिम संस्कार कराया।

स्वास्थ्य सेवाओं पर विपक्ष ने उठाए सवाल

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रदेश की राजधानी में स्वास्थ्य सेवाओं का इस कदर बिगड़े हाल को लेकर अब विपक्ष की ओर से सवाल उठाए जा रहे हैं। विपक्ष का दावा है कि राजभवन के सामने पैदा हुए बच्चे को समय पर इलाज नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई। यूपी की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी सरकार पर हमला किया और इसे स्वास्थ्य व्यवस्था की नाकामी बताया गया। 

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया, "अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिलने पर लखनऊ में राजभवन के गेट पर ही गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया, जिसकी मृत्यु हो गई। बीजेपी सरकार और स्वास्थ्य विभाग की नाकामी राज्यपाल के घर के बाहर उजागर हो गई। बच्चें की मौत की दोषी ये नाकारा सरकार है, पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए।"

India

Aug 13 2023, 21:52

न्याय संहिता बिल पर भड़के कपिल सिब्बल, बोले- न्यायधीश हो जाएं चौकन्ने, सरकार ला रही है डरावना कानून

डेस्क: राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने भारतीय न्याय संहित बिल को लेकर प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आज न्यायधीशों से आग्रह करता हूं कि वे चौकन्ने रहें क्योंकि इसके जरिए सभी संस्थानों पर सरकार का कंट्रोल रहेगा। कपिल सिब्बल ने कहा, 'मैं आग्रह करता हूं कि तुरंत इस कानून को वापस लिया जाए। यह बिल बहुत खतरनाक है। विपक्षी दलों को मिलकर यह बात आगे रखनी चाहिए क्योंकि यह कानून संवैधानिक ढांचे के लिए खतरा है। यह न्यायपालिका की स्वतंत्रता को नजरअंदाज करने वाला है। यह पूरी तरह से असंवैधानिक है।'

न्याय संहित बिल असंवैधानिक

कपिल सिब्बल ने कहा कि कौन ऐसा अधिकारी होगा जो सरकार के इशारो पे नहीं चलेगा? सबको लगेगा की किसी भी अधिकारी पे कभी भी कोई भी आरोप लग सकता है। ऐसे में अगर आरोप लगा तो 3 साल तक की सजा का प्रावधान है। उन्होंने कहा, 'मैं जानना चाहता हूं कि किस मंशा के साथ यह कानून लाया गया है। गृह मंत्री जी आपने क्या कानून पढ़ा था? अगर कोई पुलिसकर्मी इनके खिलाफ गया तो इस कानून की वजह से पुलिस कर्मी भी जेल जाएंगे। ऐसा कानून तो महाराजा लोग भी नहीं लाए थे। अंग्रेजो ने भी कभी ऐसा नहीं किया था।'

सरकार बना रही डरावने कानून

उन्होंने कहा कि यह कानून कहता है कि अगर किसी ने गिरफ्तारी देने से मना किया तो उसको भी 2 साल कि सजा हो सकती है। उन्होंने कहा, 'सरकार कॉलोनीयल एरा के कानून खत्म तो कर रही है लेकिन अब उनसे भी डरावने कानून ला रही है। आप किस लोकतंत्र की बात कर रहे हैं? यह तो Father of Dictatorship वाली बात हो गई।

India

Aug 13 2023, 20:36

शिकागो में होने जा रही विश्व धर्म संसद, 80 देश ढूंढ़ेंगे रूस-यूक्रेन युद्ध जैसी वैश्विक समस्याओं का समाधान

डेस्क: शिकागो में आगामी 14 से 18 अगस्त तक विश्व धर्म संसद का आयोजन होने जा रहा है। इस दौरान दुनिया के 80 देशों के 10 हजार धार्मिक प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। धर्मगुरु मिलकर रूस-यूक्रेन युद्ध जैसी वैश्विक समस्याओं का समाधान खोजेंगे। जैन समुदाय के प्रतिष्ठित धार्मिक नेता आचार्य लोकेश मुनि ने कहा है कि दुनिया के प्रमुख धर्मों एवं आस्थाओं के नेता मानवता के सामने मौजूद यूक्रेन युद्ध जैसी बड़ी चुनौतियों का समाधान करने और स्थायी शांति स्थापित करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। वह भी शिकागो में होने वाली 2023 विश्व धर्म संसद में भाग लेने शिकागो पहुंचे हैं।

इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में 80 देशों से करीब 10,000 प्रतिनिधि शामिल होंगे। लोकेश मुनि विश्व के उन कुछ धार्मिक नेताओं में शामिल हैं, जिन्हें पूर्ण सत्र में वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया गया है। आचार्य मुनि ने कहा, ‘‘अब समय आ गया है कि विश्व के नेता शांतिपूर्ण एवं समृद्ध समाज एवं दुनिया के लिए एक रूपरेखा तैयार करें।’’ उन्होंने कहा कि विश्व के प्रमुख धर्मों और आस्थाओं के नेता मानवता के सामने मौजूदा प्रमुख चुनौतियों को हल करने और ऐसे समय में स्थायी शांति लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, तब यूक्रेन में युद्ध जारी है।

मानवीय समस्याओं का समाधान हिंसा, युद्ध और आतंक से नहीं हो सकता

जैन मुनि ने कहा कि मानवता जिन समस्याओं से जूझ रही है, उनमें से किसी का भी समाधान युद्ध, हिंसा एवं आतंक नहीं है तथा सभी मतभेदों एवं विवादों को वार्ता के जरिए सुलझाया जा सकता है। उन्होंने युक्रेन में जारी युद्ध के संदर्भ में कहा कि वर्षों के युद्ध के बाद भी जंग केवल वार्ता के जरिए ही समाप्त होती है, तो ‘‘इंतजार क्यों करना? वार्ता और कूटनीति को अभी शुरू किया जाए।’’ लोकेश मुनि ने कहा, ‘‘युद्ध समाप्त करने के लिए वार्ता अहम है। मेरी अगले सप्ताह विश्व धर्म संसद में इस मामले को उठाने की योजना है।’’

वह पिछले कुछ महीनों से अमेरिका के विभिन्न स्थानों की यात्रा पर हैं। उन्होंने कहा कि बंदूक हिंसा की समस्या के समाधान के लिए नैतिक और मूल्य-आधारित शिक्षा अहम है तथा इसे प्राथमिक विद्यालय के स्तर से शुरू किया जाना चाहिए। लोकेश मुनि ने कहा कि बंदूकों पर प्रतिबंध बंदूक हिंसा का दीर्घकालीन समाधान नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को हालिया संवाद में यही संदेश दिया था।

India

Aug 13 2023, 19:53

नूंह में जहां हुआ था दंगा, वहीं फिर निकाली जाएगी जलाभिषेक यात्रा, हिंदू महापंचायत ने लिया फैसला


डेस्क: नूंह में हुई हिंसा के बाद पलवल में आज हिंदू संगठनों द्वारा महापंचायत का आयोजन किया गया। 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा के बाद विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को रोक दिया गया था। लेकिन एक बार फिर ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को पूरा करने पर आज फैसला लिया गया। हिंदू महापंचायत में पंच रतन सिंह ने फैसला सुनाया। उन्होंने कहा 'नूंह हिंसा की जांच राज्य सरकार से नहीं बल्कि एनआईए से कराई जाए। हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को 1 करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी दी जाए।'

हिंदू महापंचायत ने दिया ये फैसला

हिंदू महापंचायत ने मांग की है कि हिंसा में घायल लोगों को 50 लाख रुपये दिए जाए। साथ ही जिनका भी नुकसान हुआ है उसका आंकलन किया जाए और पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए। नूंह जिले से सभी विदेशी लोगों को बाहर निकाला जाए। हिंदू महापंचायत ने कहा, 'अगर लोग आत्मरक्षा के लिहाज से हथियार लें तो उनपर सरकार सख्ती न करे।' 

हिंदू महापंचायत ने प्रस्ताव में कहा कि केंद्रीय फोर्स का एक हेडक्वार्टर मेवात में खोला जाए। दंगाइयों की पहचान करने के बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पंचायत ने सरकार से मांग की है कि नूह जिले का स्टेट्स खत्म किया जाए। साथ ही इलाके को गौ हत्या मुक्त घोषित किया जाए। क्योंकि सारे झगड़े की जड़ यही है। 

नूंह में फिर निकाली जाएगी जलाभिषेक यात्रा

हिंदू महापंचायत ने अपील की कि सभी लोग अपने घरों में गाय पाले। वहीं एक अहम फैसला यह भी लिया गया कि 28 अगस्त को शोभायात्रा दोबारा निकाली जाएगी। बता दें कि 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा के बाद विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को रोकना पड़ा था। इस महापंचायत में इसपर फैसला आ गया है। बता दें कि 28 अगस्त का सावन का अंतिम सोमवार है। इसी दिन जलाभिषेक यात्रा फिर निकाली जाएगी।

India

Aug 13 2023, 18:59

रिलीज से पहले पचड़े में फंसी शाहरुख खान की फिल्म 'जवान', लेनी पड़ी मुबंई पुलिस की मदद

डेस्क: बॅालीवुड के किंग खान शाहरुख खान फिल्म 'पठान' के बाद अब 'जवान' के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। फिल्म 'जवान' में एक बार फिर शाहरुख बड़े पर्दे पर एक्शन करते नजर आएंगे। लेकिन इसी बीच किंग खान की इस फिल्म का एक विडियो इंटरनेट पर लीक हो गया है । जिसके बाद से हर तरफ इसी की चर्चा हो रही है। 

'जवान' का क्लिप हुआ लीक

दरअसल बीते दिन फिल्म 'जवान' के दूसरे गाने 'छलेया' का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था। जिसे फैंस का काफी अच्छा रिस्पाॅस भी मिला। इसी बीच फिल्म के एक सीन को किसी ने चोरी कर सोशल मीडिया पर लीक कर दिया है। जिसके बाद शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुंबई के सांता क्रूज़ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया है। 

प्रोडक्शन हाउस का कहना है कि 'जवान' की शूटिंग के समय भी फिल्म के सेट्स पर फोन और कोई दूसरा रिकॉर्डिंग डिवाइस इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं थी। इसके बावजूद फिल्म की क्लिप वायरल हो गई है। जिसकी वजह से फिल्म से एक्टर्स के लुक लीक हो गए हैं। इससे फिल्म प्रमोशन की स्ट्रैटेजी पर बुरा असर पड़ रहा है।

मुंबई पुलिस ने दर्ज किया केस 

रिपोर्ट के मुताबिक 5 ट्विटर अकाउंट्स से 'जवान' का क्लिप को शेयर किया गया है। ऐसे में इन सभी को लीगल नोटिस भेजे गए हैं। इस मामले को पुलिस ने आईपीसी के सेक्शन 379 (चोरी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के 43(बी) के तहत दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है। 

'जवान' इस दिन होगी रिलीज

बता दें कि 'जवान' फिल्म 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने वाली है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा दिखने वाली है। फिल्म का निर्देशन साउथ डायरेक्टर एटली ने किया है। शाहरुख कान के इस फिल्म के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

India

Aug 13 2023, 18:02

सीमा हैदर पर बन रही फिल्म को लेकर राज ठाकरे की पार्टी ने दी चेतावनी, 'ये सब बंद करो नहीं तो...'

डेस्क: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के एक नेता ने चेतावनी दी है. सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी पर एक फिल्म बन रही है. जिसमें सीमा हैदर भी एक्टिंग कर रही हैं. इसी को लेकर मनसे नेता ने वार्निंग दी है. सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन से मिलने पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आई थी. 

मनसे नेता अमय खोपकर ने शनिवार (12 अगस्त) को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, "इस तरह के नाटक को बंद किया जाना चाहिए नहीं तो मनसे की कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें." दोनों की लव स्टोरी पर फिल्म निर्माता अमित जानी 'कराची टू नोएडा' नाम की फिल्म बना रहे हैं. जिसकी शूटिंग चल रही है.  

मनसे ने सीमा हैदर की फिल्म को लेकर दी चेतावनी

अमय खोपकर ने ट्वीट कर कहा, "हम अपने इस रुख पर कायम हैं कि किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय फिल्म उद्योग में कोई जगह नहीं मिलनी चाहिए. पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर इस समय भारत में हैं. ऐसी अफवाहें भी थीं कि वह आईएसआई एजेंट हैं. हमारी इंडस्ट्री में कुछ लोग पब्लिसिटी पाने के लिए सीमा हैदर को अभिनेत्री बनाने की कोशिश कर रहे हैं." 

"ऐसे तमाशे तुरंत बंद करें"

उन्होंने कहा, "इन देशद्रोही निर्माताओं को शर्म कैसे नहीं आती? मनसे ये सार्वजनिक चेतावनी दे रही है कि ऐसे तमाशे तुरंत बंद करें, अन्यथा मनसे की धड़क कार्रवाई के लिए तैयार रहें. अगर नहीं सुनेंगे तो राडा तो होगा ही." 

सीमा-सचिन पर बन रही फिल्म

हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सीमा 'कराची टू नोएडा' के लिए ऑडिशन देती नजर आ रही थीं. अमित जानी ने कहा, "हम दुनिया को बताना चाहते हैं कि पबजी खेलने के दौरान ये प्रेम कहानी कैसे शुरू हुई, सीमा भारत कैसे और क्यों आई. हम अपनी फिल्म में इस बारे में बताना चाहते हैं. इसलिए, हम सीमा हैदर के बारे में हर जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं." 

पबजी खेलते समय हुई थी मुलाकात

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने बताया था कि कोविड-19 महामारी के दौरान पबजी गेम खेलते समय उसे ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहने वाले 22 वर्षीय सचिन मीणा से प्यार हो गया था. सीमा पहले से ही शादीशुदा थी और उनके साथ चार बच्चे भी भारत आए हैं. अवैध तरीके से भारत आने को लेकर सीमा और सचिन को गिरफ्तार भी किया गया था. हालांकि बाद में दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया था.

India

Aug 13 2023, 17:09

15 अगस्त को यूपी को दहलाने की साजिश नाकाम, आतंकी हमले को लेकर ATS ने किया बड़ा खुलासा

डेस्क: उत्तर प्रदेश की आतंक रोधी शाखा ने राज्य में 15 अगस्त पर होने वाले एक आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। ATS ने 3 अगस्त को गिरफ्तार किए गए हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े आतंकी अहमद रजा से पूछताछ में कई बातें मालूम हुईं। आतंकी की निशानदेही पर ATS ने एक पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। इसके साथ आतंकी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह पाकिस्तान में बैठे कई दहशतगर्दों के साथ संपर्क में था। 

15 अगस्त को था बड़े हमले की फिराक में  

ATS ने बताया कि अहमद रजा अपने साथी के साथ मिलकर आगामी स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी आतंकवादी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। उसने आतंकी वारदात के लिए एक पिस्टल भी खरीदी थी, जिसे मुरादाबाद में गांव के पास छिपाकर रखा है। एटीएस की टीम शुक्रवार को अहमद रजा की निशानदेही पर 1 पिस्टल 32 बोर मय मैगजीन और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पिस्टल पर ऑटोमेटिक पिस्टल मेड इन यूएसए लिखा हुआ है।

अहमद रजा से एटीएस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी हिजबुल मुजाहिद्दीन के पोस्टर ब्यॉय बुरहान वानी और जाकिर मूसा से प्रेरित था और उसको अपना आदर्श मानता था। जिसके मोबाइल से वीडियो, फोटो और व्हाट्सएप्प, फेसबुक मैसेंजर चैट प्राप्त हुई है।

 फिरदौस ने अहमद रजा को कश्मीर बुलाकर अनंतनाग की पहाड़ियों में आंतकवादी ट्रेनिंग दी थी। वहीं व्हाट्सएप्प, फेसबुक मैसेंजर चैट्स से यह भी सामने है कि आतंकी अहमद रजा पाकिस्तानी व अफगानी आतंकवादियों के सम्पर्क में था और वो हथियारों की ट्रेनिंग ले रहा था।

India

Aug 13 2023, 16:30

करोड़ों बैंक ग्राहकों को बड़ी राहत, KYC कराने के लिए ब्रांच जाने की नहीं होगी जरूरत, घर बैठे ऐसे होगा

डेस्क: देश के करोड़ों बैंक ग्राहकों को जल्द बड़ी राहत मिलने वाली है। दरअसल, उनको KYC कराने के लिए बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, इसके लिए जरूरी होगा कि आपने पहले से बैंक के पास वैध दस्तावेज जमा कर दिए हैं और अपना पता नहीं बदला है। ऐसे बैंक ग्राहक अपने घर बैठे रजिस्टर्ड ईमेल-आईडी, पंजीकृत मोबाइल नंबर, एटीएम या किसी अन्य डिजिटल माध्यम से स्व-घोषणा (self-declaration) प्रस्तुत कर केवाईसी अपडेट पूरा कर सकते हैं।

रिजर्व बैंक ने जारी किया सर्कुलर

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने इस संदर्भ में एक सर्कुलर जारी किया है। उसमें कहा गया है कि अगर KYC जानकारी में कोई बदलाव नहीं हुआ है, तो बैंक ग्राहक स्व-घोषणा के माध्यम से पुनः-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आरबीआई के सर्कुलर में बैंकों से कहा गया है कि वे अपने ग्राहक को केवाईसी प्रक्रिया को पूरी करने के लिए रजिस्टर्ड ईमेल-आईडी, पंजीकृत मोबाइल नंबर, एटीएम, डिजिटल माध्यम से यह सुविधा प्रदान करें। 

ऑनलाइन केवाईसी अपडेट कैसे करें 

अगर आप किसी बैंक के ग्राहक हैं और आपके पते में कोई बदलाव नहीं हुआ है और जमा किए गए केवाईसी दस्तावेज़ अभी भी प्रासंगिक हैं, तो आप अपने केवाईसी को अपडेट करने के लिए एक स्व-घोषणा पत्र जमा कर सकते हैं। 

हालांकि, “यदि केवल पते में परिवर्तन हुआ है, तो ग्राहक इनमें से किसी भी चैनल (ऊपर उल्लिखित) के माध्यम से संशोधित/अद्यतन पते प्रस्तुत कर सकते हैं, जिसके बाद, बैंक दो महीने के भीतर घोषित पते का सत्यापन करेगा। हाल के दिनों में कई प्राइवटे और सरकारी बैंकों ने केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएं हैं।

India

Aug 13 2023, 16:08

*शाइस्ता-गुड्डू के बाद अब अतीक का गुर्गा साबिर भी भगोड़ा घोषित, पुलिस ने घर पर चिपकाया नोटिस*


डेस्क: माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और बमबाज गुड्डू मुस्लिम को भगोड़ा घोषित करने के बाद पुलिस ने अतीक के गुर्गे साबिर पर भी शिकंजा कसा है। पुलिस ने उसके खिलाफ भी धारा 82 के तहत कार्रवाई करते हुए उसे भगोड़ा घोषित कर दिया है। साबिर भी उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी है और उस पर पुलिस ने 5 लाख रुपये का इनाम रखा है। 

गनर को मारी थी गोली

साबिर वही शख्स है जिसने उमेश पाल की हत्या की वारदात में राईफल से सड़क पर फायर किया था और उसी की गोली से उमेश पाल के एक गनर की मौत हुई थी। उमेश पाल मर्डर की वारदात के बाद से साबिर शाइस्ता के साथ ही फरार हुआ था। कई बार साबिर की लोकेशन पुलिस को कौशाम्बी के पास पास मिली थी लेकिन उसके बाद से उसका कुछ पता नही चला।

अतीक का भरोसेमंद

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शूटर साबिर अतीक का भरोसेमंद गुर्गा है और शाइस्ता भी उसी के साथ हो सकती है। पांच लाख के इनामी साबिर के मरियाडीह गांव में डुगडुगी पिटवाकर पुलिस ने उसके मकान पर सीआरपीसी की धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा किया है।

अब तक नहीं मिले गुड्डू-शाइस्ता

उमेश पाल मर्डर में आरोपी गुड्डू मुस्लिम और अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी लंबे समय से फरार चल रहे हैं। पुलिस ने दोनों की तलाश में कई जगहों पर दबिश दी है लेकिन अभी तक कामयाबी हाथ नहीं लगी है। पुलिस ने शाइस्ता पर 50 हजार तो वहीं, गुड्डू मुस्लिम पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। पुलिस शाइस्ता पर घोषित इनाम की रकम को जल्द ही बढ़ा भी सकती है।

India

Aug 13 2023, 15:00

शरद पवार से भतीजे की सीक्रेट मीटिंग पर बोले संजय राउत– ‘अजित पवार को INDIA में शामिल होने का दिया होगा न्योता',

डेस्क: नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के शरद पवार और अजित पवार की मुलाकात पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है. रविवार (13 अगस्त) को राउत ने कहा कि जब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पीएम नरेंद्र मोदी मिल सकते हैं तो ये क्यों नहीं मिल सकते. उन्होंने यहां तक कह दिया कि शायद शरद पवार ने अजित पवार को विपक्षी गठबंधन INDIA में शामिल होने का न्योता दिया होगा.

संजय राउत से सवाल किया गया कि शरद पवार और अजित पवार की बैठक हुई, ऐसी खबरें हैं. हालांकि, दोनों नेताओं ने अपनी बात नहीं रखी है. इसके जवाब में संजय राउत ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'जब नवाज शरीफ और पीएम नरेंद्र मोदी मिल सकते हैं तो शरद पवार और अजित पवार क्यों नहीं मिल सकते. शायद शरद पवार ने अजित पवार को न्योता दिया होगा कि आप INDIA में शामिल क्यों नहीं होते हैं. मुलाकात पर शायद एक दो दिन में पवार साहेब अपनी बात रखेंगें.'

पुणे में हुई चाचा-भतीजे की सीक्रेट मीटिंग

सूत्रों के मुताबिक, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार (12 अगस्त) को पुणे के बिजनेसमैन अतुल चोरडिया के बंगले पर मुलाकात की. चाचा-भतीजे अलग-अलग वजहों से पुणे में थे, इसी दौरान दोनों की यह सीक्रेट मीटिंग हुई. चांदनी चौक ब्रिज उद्घाटन के सिलसिले में अजित पवार पुणे में थे और शरद पवार भी शहर में मौजूद थे. अतुल चोरडिया के घर पर मुलाकात के बाद सबसे पहले शरद पवार बंगले से बाहर निकले और थोड़ी देर बाद भतीजे अजित पवार का काफिला बंगले से निकला.

दोनों गुटों के विलय की भी चर्चाएं

कुछ समय से इस तरह की चर्चाएं हो रही हैं कि शरद पवार गुट और अजित पवार गुट का विलय हो सकता है. अब दोनों की इस मुलाकात से सियासी माहौल और गरमा गया है. इससे कुछ दिन पहले ही अजित पवार ने चाचा शरद पवार को लेकर कहा था कि हम और साहेब (शरद पवार) अलग नहीं हैं.