मणिपुर में जारी हिंसक घटनाओं के विरोध में यूनाइटेड यूथ फेलोशिप के बैनर तले चाईबासा के ईसाई समुदाय ने रैली निकाली


चाईबासा: मणिपुर में जारी हिंसक घटनाओं के विरोध में रविवार को यूनाइटेड यूथ फेलोशिप के बैनर तले चाईबासा के ईसाई समुदाय द्वारा रैली निकाली गई। रैली सीएनआई चर्च परिसर से आरंभ होकर संत जेवियर स्कूल मैदान में समाप्त हुई. लोगों को संबोधित करते हुए विषप फूलचंद महतो ने कहा कि आज इस तरह की घटना मणिपुर में हुई है यह मानवता को शर्मसार कर रही है यह इंसानियत को खत्म कर देने वाली घटना है .

ऐसा किसी के साथ भी नहीं होना चाहिए आज इस घटना के बाद से 3 महीने हो गए बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं उनका भविष्य अंधकार में है महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है आज पूरे मणिपुर में शांति व्यवस्था चरमरा गई है.

मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए आज हम लोगों ने एक शांति रैली निकालकर मणिपुर में शांति बहाल करने की मांग की है, हम लोग सरकार से यह मांग करते हैं कि मणिपुर में फिर से शांति बहाल हो और वहां के लोग शांति से अपना जीवन बसर कर सके.

 यह घटना मानवता को शर्मसार करती है, महिलाओं का प्रतिनिधि तो करते हुए सिस्टर मैरी ने कहा कि आज महिलाएं उत्पीड़न का शिकार हो रही है.

महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है महिलाओं को नंगा करके रेड करवाई गई यह शर्मनाक बात है आज महिला के बिना समाज का विकास संभव नहीं है समाज की उत्पत्ति संभव नहीं है.

आज पुरुष वर्ग भी महिलाओं के बिना अधूरा है महिलाएं एक आधार है जीवन बनाने की महिलाओं से जीवन की उत्पत्ति होती है महिलाएं देवी का स्वरूप है.

बावजूद इसके महिलाओं के साथ इस तरह की घटना शर्मनाक है हमें इन सब पर रोक लगानी चाहिए और हम यह सरकार से मांग करते हैं कि फिर से मणिपुर में शांति बहाल हो और महिलाएं स्वयं को सुरक्षित समझें.

सरायकेला: स्व्तंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम एवं परेड के रिहर्सल का उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक किया निरीक्षण

सरायकेला : 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में परेड रिहर्सल का उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने निरीक्षण किया।

 परेड रिहर्सल के पश्चात उपायुक्त ने सभी का उत्साह व‌र्द्धन करते हुए कहा कि चेहरे पर आत्मविश्वास, उत्साह व देश प्रेम की ऊर्जा के साथ कार्यक्रम को भव्य बनाने में अपना शत-प्रतिशत योगदान देने की बात कही। उपायुक्त ने जिलावासियों से बिरसा मुंडा स्टेडियम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। निरिक्षण कार्यक्रम के पश्चात उपायुक्त ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।

 इस क्रम में उपायुक्त ने ग्राउंड समतलिकरण, रंग रोगन, एवं टेंट इत्यादि के लंबित कार्यों को ससमय पूर्ण करने के निदेश दिए।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि माननीय श्री चंपई सोरेन आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री, झारखंड सरकार उपस्थित होंगे, परेड में कुल छः टुकड़ियां शामिल होंगी जिसमें सीआरपीएफ 01, जिला पुलिस बल 02, होम गार्ड 01 एवं KGBV सरायकेला के 02 टुकड़िया हिस्सा लेंगी। वही बैंड पार्टी बल के रूप मे KGBV राजनगर एवं गम्हरिया की बालिकाओं की टीम हिस्सा लेंगी।

वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने परेड को लेकर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने सभी टीमों को उनकी बेहतर प्रस्तुति के लिए धन्यवाद दिया।

सरायकेला :आदित्यपुर में ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौके पर मौत।


सरायकेला : आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक रेल फाटक के पास आज सुबह ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। 

मृत व्यक्ति के शव की पहचान नहीं हो पाई है।घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सुबह आदित्यपुर रेलवे फाटक के पास अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कुद कर अपनी जान दे दिया...इधर घटना की सुचना पर आरपीएफ मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

झारखंड यदुवंशी एकता मंच कोल्हान की बैठक में हुआ तय, इंडिया गठबंधन के वर्तमान सांसद गीता कोड़ा को फिर एक बार भारी मतों से जीत दिलाना है


सरायकेला : आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी शिव मंदिर प्रांगण में झारखंड यदुवंशी एकता मंच कोल्हान के बैनर तले अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस पार्टी के द्वारा राहुल यादव को आदित्यपुर का नवनिर्मित नगर अध्यक्ष बनाया गया ।

जिसमें पार्टी द्वारा वर्ष 2024 में इंडिया महागठबंधन के फर्ज अदा करते हुए आगामी लोक सभा चुनाव में अपने लोकप्रिय सांसद को फिर एक बार भारी मतों से जीत दिलाने की घोषणा की ओर आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हाथो को मजबूती प्रदान मिल सके ।इसको लेकर यदुवंशी समाज के युवा साथी राहुल यादव को नगर अध्यक्ष बनाया गया है ।

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक तरफ एनडीए तो दूसरी तरफ इंडिया महागठबंधन का जोर चल रहा है जिसमे तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने पार्टी को मजबूती प्रदान करने को लेकर बनभोज का कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी और पार्टी के अन्य कार्यकर्ता को जोड़ने का काम कर रही है जिसमे कांग्रेस पार्टी भी अब नई ऊर्जा के साथ उभर रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के साथ एक नई ऊर्जा पार्टी में देखने को मिल रही हैं और नए युवा भी कांग्रेस पार्टी से जुड़ रही जिसके दौरान आज कांग्रेस पार्टी के द्वारा बनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया और पार्टी में यदुवंशी एकता मंच के बैनर तले युवा साथी राहुल यादव को पार्टी में शामिल कर उन्हें नवनिर्मित नगर अध्यक्ष बनाया गया।

 जिसमें पार्टी ने राहुल यादव के कंधों पर एक पार्टी की जिम्मेदारी सौपी है और पार्टी ने वादा किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में अपने लोकप्रिय सांसद गीता कोड़ा को फिर एक बार भारी मतों से जीत दिलाना है और केंद्र में बन रही इंडिया महागठबंधन की सरकार में केबीनेट मंत्री बनाना है ।

वहीं।दूसरी तरफ यह भी चर्चा है कि कांग्रेस की पक्षिम सिंहभूम की लोकप्रिय सांसद गीता कोड़ा लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को छोड़ बीजेपी में शामिल होने की चर्चा है इसपर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष का कहना है कि यह चर्चा एक अपवाह है और लोग अपवाहों पर ध्यान न दे माननीय सांसद की जो लोकप्रियता है जितना उन्होंने काम किया है जो विकास किया है मुझे नही लगता कि इस प्रकार की बातों पर ध्यान देना नही चाहिए ।

स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के पूर्व किया गया कार्यक्रम का रिहर्सल

चाईबासा:- पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के पूर्व आज मुख्य कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन केंद्र-चाईबासा में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के नेतृत्व तथा पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की मौजूदगी में मुख्य समारोह दौरान होने वाले परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। 

समारोह में मुख्य कार्यक्रम हेतु निर्धारित समयानुसार मंच पर सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक तदुपरांत उपायुक्त के आगमन पश्चात परेड में शामिल प्लाटून के द्वारा द्वय पदाधिकारियों को सलामी दिया गया, 

सलामी उपरांत उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का निरीक्षण तथा ध्वजारोहण किया गया। फुल ड्रेस रिहर्सल समारोह से पूर्व सीआरपीएफ-174 के जवानों द्वारा पुलिस लाइन केंद्र से शहर में जय जवान, वंदे मातरम् आदि उद्घोष के साथ बाइक रैली का भी आयोजन किया गया।

पश्चिमी सिंहभूम जिला में पुलिस लाइन केंद्र-चाईबासा में आयोजित राजकीय समारोह में राज्य की महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री श्रीमती जोबा माझी के कर-कमलो द्वारा पूर्वाह्न 9:05 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम स्थल के बाद पूर्वाह्न 10:10 बजे सिंहभूम आयुक्त कार्यालय सहित जिला परिषद कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय-सदर चाईबासा, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी का कार्यालय तथा पूर्वाह्न 10:50 बजे जिला समाहरणालय में ध्वजारोहण किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त 2023 को चाईबासा स्थित पिल्लई सभागार में अपराह्न 1:30 से स्कूली बच्चों की सहभागिता से सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2023 को अपराह्न 1:30 से फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा।

पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत पूरे हर्षोल्लास तथा गौरवमयी वातावरण में स्वतंत्रता दिवस को समारोह पूर्वक मनाने तथा प्रत्येक नागरिक का ऑनलाइन माध्यम से चाईबासा में आयोजित मुख्य समारोह में भाग लेने को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से DC West singhbhum फेसबुक पेज के माध्यम से राजकीय केंद्रीय रिजर्व बल, जिला सशस्त्र पुलिस (महिला/पुरुष), गृह रक्षक, सहायक पुलिस (महिला/पुरुष), एनसीसी-टाटा कॉलेज, संत जेवियर उच्च विद्यालय-लुपंगुटू, स्काउट एंड गाइड-चाईबासा, जेवियर गाइड-चाईबासा की कुल 10 प्लाटून तथा संत जेवियर उच्च विद्यालय-लुपंगुटू की बैंड पार्टी परेड में शामिल है।

सरायकेला:जिले में पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हैं पुलिस अधीक्षक,लगातार कर रहे हैं थाना का औचक निरीक्षण


सरायकेला : जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ० विमल कुमार अपने पदस्थापना के बाद से ही जिला में औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की गतिविधियों का जायजा ले रहे हैं.

 अपने दौरे के क्रम में एसपी क्षेत्र में आपराधिक गतिविधि ओर गैर कानूनी धंधे साथ ही पुलिस की क्रियाकलापों का आंकलन करने पहुंचे । इसी क्रम में बीते देर रात वे जिले के सीमावर्ती थाना तिरुलडीह पहुंचे ।  

पश्चिम बंगाल पुरुलिया जिला बाघमुंडी रहना क्षेत्र की सीमा से सटे तिरुलडीह थाना पहुंचकर उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने तिरुलडीह थाना प्रभारी चित्तरंजन कुमार से थाना क्षेत्र में चल रही गतिविधियों की जानकारी ली । 

उन्होंने थाना के सभी लंबित मामलों का निष्पादन त्वरीत रूप से करते हुए थाना क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाने का निर्देश दिया । एसपी ने तिरुलडीह थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मियों की भी जानकारी ली।

मिलन चौक में बैंक की सुरक्षा का लिया जायजा

तिरुलडीह थाना का निरीक्षण कर निकलने के बाद पुलिस कप्तान ईचागढ़ थाना के मिलन चौक पहुंचे. मिलन चौक में सुरक्षा व्यवस्था और अन्य गतिविधियों का जायजा लेते हुए वे बैंक ऑफ इंडिया के सितु मिलन चौक शाखा पहुंचे. बैंक की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेने के बाद उन्होंने पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर अन्य गतिविधियों की जानकारी ली. इस संबंध में उन्होंने कहा कि जिलावासियों को 24 घंटे पुलिस की सुरक्षा मिले, सुरक्षा के दृष्टिकोण से लोग पुलिस पर पूरा विश्वास करें और नियमित रूप से क्षेत्र में पुलिस की गश्ती हो, इसके लिए हरसंभव काम केिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे जिले में अपराधी किस्म के लोगों की पहचान कराकर उनपर नजर रखी जा रही है. 

उन्होंने कहा कि अपराधी या तो अपराध छोड़ दें या क्षेत्र. उन्होंने आम लोगों से अपराध, गैरकानूनी धंधे या अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को देने की अपील की है, ताकि उसपर तत्काल कार्रवाई की जा सके.

वज्रपात से काशीडीह निवासी चंद्र शेखर हंसदा की हुई मौत।


सरायकेला : नीमडीह सीएचसी क्षेत्र के काशीडीह निवासी चंद्र शेखर राम हांसदा की ठनका लगने मौत उम्र 45बर्ष है।मृतक के पुत्र प्रभाकर हंसदा और उनके चाचा ज्योति लाल हंसदा ने बताया कि शाम को सुवर्णरेखा चांडिल डेम जलाशय में स्नान करने के दौरान ब्रजप्रांत से मौत हो गया । 

रिमझिम बारिश और बिजली कड़कने से जोरदार ठनका मारा जिसे उसको मौत हो गया।नीमडीह सीएचसी चिकित्सक वाणीपदो सिंह सरदार ने जांच करने के बाद परिजन को मृत होने की बाते कही।

उनके परिजन प्रकृति आपदा से हुई मौत पर प्रशासन से क्षतिपूर्ति की मांग की गई।

सरायकेला:सुवर्ण रेखा फ्लैट कॉरिडोर पार्ट दो का रेल जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने किया उद्घाटन


सरायकेला :- दक्षिण पूर्वी के रेलवे कॉलोनी आदित्यपुर में सुवर्ण रेखा फ्लैट कॉरिडोर पार्ट दो का दक्षिण पूर्वी रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने उद्घाटन किया । मौके पर उनके साथ चक्रधरपुर के डीआरएम श्री राठौर भी मौजूद थे।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भविष्य में टाटानगर का सेटेलाइट स्टेशन के रूप में आदित्यपुर विकसित होगा आदित्यपुर तक थर्ड लाइन का परिचालन इस वित्तीय वर्ष अप्रैल 2025 में होगा.जीएम ने पौधरोपण भी किया.

उन्होंने कहा कि आदित्यपुर स्टेशन के फूल फ्लेज बनने में अभी दो साल लगेंगे. उन्होंने बताया कि वे सभी सीनी से लौट रहे हैं. सीनी रेल इंजीनियरिंग फैक्टरी का सौंवा साल था. 

उन्होंने बताया कि वहां जोनल रेलवे प्रशिक्षण केंद्र का भी अवलोकन किया गया । इस प्रशिक्षण केंद्र में स्टेशन मास्टर और गार्ड को प्रशिक्षण दिया जाता है. जीएम करीब आधे घंटे तक रुके और आदित्यपुर में बन रहे रेल्वे फ्लैटों का निरीक्षण किया. 

उन्होंने फ्लैट के बनावट और पार्किंग स्पेस को देख कर प्रसन्नता जाहिर की. उन्होंने कॉलोनी में पौधरोपण भी किया. और रेलवे स्टेशन पर बन रहे नए स्टेशन का भी निरीक्षण किया।

सरायकेला :जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र अभियान को लेकर की जा रही कार्यों का उपायुक्त ने किया समीक्षा


सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के अध्यक्षता में जन्म-मृत्यु निबंध अभियान को लेकर समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल श्री रंजीत लोहारा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री धनवीर लकड़ा, सहायक संख्यीकी पदाधिकारी श्री ओमप्रकाश सिन्हा, कार्यपालक दण्डधिकारी श्रीमती बबली, डॉ सुधा वर्मा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान 14 जुलाई से 14 अगस्त तक छूटे हुए बच्चों का शत प्रतिशत जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने, जन्म एवं मृत्यु का पंजीकरण को लेकर जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जन्म एवं मृत्यु निबंधन को लेकर निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध प्राप्त आवेदन में निष्पादित मामले सम्बन्धित विभिन्न जानकारी प्राप्त कर उपायुक्त ने अभियान को सफल बनाने को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 जिला सांख्यिकी कार्यालय से सहायक पदाधिकारी श्री गंगा सागर के द्वारा बताया गया की इस अभियान के तहत जिले मे जन्म निबंधन हेतु प्राप्त कुल 9564 आवेदन में 1836 का आवेदन का निष्पादन किया गया है वहीं मृत्यु निबंधन हेतु प्राप्त कुल 623 आवेदन में 103 आवेदन का निष्पादन किया गया है। जिसपर उपायुक्त ने कहा यह उपलब्धि काफी कम है, उन्होने अभियान के प्रति जनजागरूकता लाते हुए सभी प्रखंड एवं नगर निकाय क्षेत्रों में विशेष कैंप लगाकर दिनांक 14 अगस्त 2023 तक ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए। साथ ही आवेदनों के समयबद्ध निष्पादन पर भी बल दिया गया। उन्होने कहा कि उक्त प्रमाण पत्र सामान्य प्रक्रिया के तहत आम नागरिकों को उपलब्ध हो इसे सुनिश्चित करे। 

इस दौरान उपायुक्त ने जिला पदाधिकारी, शिक्षा अधीक्षक, एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दो दिन के अंदर विद्यालय स्तर एवं आंगनवाड़ी स्तर पर प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या जिला मुख्यालय कार्यालय मे उपलब्ध कराने के निदेश दिए।

उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता मे अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अनुपालन को लेकर हुई समीक्षा बैठक

सरायकेला :समाहरणालय सभागार मे उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के अध्यक्षता मे अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत की गईं। बैठक मे उपायुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री लक्ष्मण हरिजन तथा माननीय सांसद एवं विधायक प्रतिनिधिगण एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक मे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कुल छः मामलो पर बिंदुवार चर्चा क़र समिति सदस्यों के सर्वसहमति से पीड़ितों को प्रथम किस्त के रूप मे 25% अनुदान राशि का भुगतान करने तथा पोस्ट मैट्रिक 2022-23 के लिए 4025 छात्रों के सुकृति पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया। 

इस दौरान उपायुक्त ने कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित (CMEGP) मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के कार्य प्रगति का समीक्षा करते हुए प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध में लंबित मामलों का नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड स्तर पर विशेष अभियान चलाकर नए आवेदन जनरेट कर अधिक से अधिक इच्छुक लोगों स्वरोजगार से जुड़ने हेतु योजना के लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।