स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के पूर्व किया गया कार्यक्रम का रिहर्सल

चाईबासा:- पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के पूर्व आज मुख्य कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन केंद्र-चाईबासा में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के नेतृत्व तथा पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की मौजूदगी में मुख्य समारोह दौरान होने वाले परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। 

समारोह में मुख्य कार्यक्रम हेतु निर्धारित समयानुसार मंच पर सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक तदुपरांत उपायुक्त के आगमन पश्चात परेड में शामिल प्लाटून के द्वारा द्वय पदाधिकारियों को सलामी दिया गया, 

सलामी उपरांत उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का निरीक्षण तथा ध्वजारोहण किया गया। फुल ड्रेस रिहर्सल समारोह से पूर्व सीआरपीएफ-174 के जवानों द्वारा पुलिस लाइन केंद्र से शहर में जय जवान, वंदे मातरम् आदि उद्घोष के साथ बाइक रैली का भी आयोजन किया गया।

पश्चिमी सिंहभूम जिला में पुलिस लाइन केंद्र-चाईबासा में आयोजित राजकीय समारोह में राज्य की महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री श्रीमती जोबा माझी के कर-कमलो द्वारा पूर्वाह्न 9:05 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम स्थल के बाद पूर्वाह्न 10:10 बजे सिंहभूम आयुक्त कार्यालय सहित जिला परिषद कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय-सदर चाईबासा, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी का कार्यालय तथा पूर्वाह्न 10:50 बजे जिला समाहरणालय में ध्वजारोहण किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त 2023 को चाईबासा स्थित पिल्लई सभागार में अपराह्न 1:30 से स्कूली बच्चों की सहभागिता से सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2023 को अपराह्न 1:30 से फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा।

पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत पूरे हर्षोल्लास तथा गौरवमयी वातावरण में स्वतंत्रता दिवस को समारोह पूर्वक मनाने तथा प्रत्येक नागरिक का ऑनलाइन माध्यम से चाईबासा में आयोजित मुख्य समारोह में भाग लेने को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से DC West singhbhum फेसबुक पेज के माध्यम से राजकीय केंद्रीय रिजर्व बल, जिला सशस्त्र पुलिस (महिला/पुरुष), गृह रक्षक, सहायक पुलिस (महिला/पुरुष), एनसीसी-टाटा कॉलेज, संत जेवियर उच्च विद्यालय-लुपंगुटू, स्काउट एंड गाइड-चाईबासा, जेवियर गाइड-चाईबासा की कुल 10 प्लाटून तथा संत जेवियर उच्च विद्यालय-लुपंगुटू की बैंड पार्टी परेड में शामिल है।

सरायकेला:जिले में पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हैं पुलिस अधीक्षक,लगातार कर रहे हैं थाना का औचक निरीक्षण


सरायकेला : जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ० विमल कुमार अपने पदस्थापना के बाद से ही जिला में औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की गतिविधियों का जायजा ले रहे हैं.

 अपने दौरे के क्रम में एसपी क्षेत्र में आपराधिक गतिविधि ओर गैर कानूनी धंधे साथ ही पुलिस की क्रियाकलापों का आंकलन करने पहुंचे । इसी क्रम में बीते देर रात वे जिले के सीमावर्ती थाना तिरुलडीह पहुंचे ।  

पश्चिम बंगाल पुरुलिया जिला बाघमुंडी रहना क्षेत्र की सीमा से सटे तिरुलडीह थाना पहुंचकर उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने तिरुलडीह थाना प्रभारी चित्तरंजन कुमार से थाना क्षेत्र में चल रही गतिविधियों की जानकारी ली । 

उन्होंने थाना के सभी लंबित मामलों का निष्पादन त्वरीत रूप से करते हुए थाना क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाने का निर्देश दिया । एसपी ने तिरुलडीह थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मियों की भी जानकारी ली।

मिलन चौक में बैंक की सुरक्षा का लिया जायजा

तिरुलडीह थाना का निरीक्षण कर निकलने के बाद पुलिस कप्तान ईचागढ़ थाना के मिलन चौक पहुंचे. मिलन चौक में सुरक्षा व्यवस्था और अन्य गतिविधियों का जायजा लेते हुए वे बैंक ऑफ इंडिया के सितु मिलन चौक शाखा पहुंचे. बैंक की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेने के बाद उन्होंने पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर अन्य गतिविधियों की जानकारी ली. इस संबंध में उन्होंने कहा कि जिलावासियों को 24 घंटे पुलिस की सुरक्षा मिले, सुरक्षा के दृष्टिकोण से लोग पुलिस पर पूरा विश्वास करें और नियमित रूप से क्षेत्र में पुलिस की गश्ती हो, इसके लिए हरसंभव काम केिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे जिले में अपराधी किस्म के लोगों की पहचान कराकर उनपर नजर रखी जा रही है. 

उन्होंने कहा कि अपराधी या तो अपराध छोड़ दें या क्षेत्र. उन्होंने आम लोगों से अपराध, गैरकानूनी धंधे या अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को देने की अपील की है, ताकि उसपर तत्काल कार्रवाई की जा सके.

वज्रपात से काशीडीह निवासी चंद्र शेखर हंसदा की हुई मौत।


सरायकेला : नीमडीह सीएचसी क्षेत्र के काशीडीह निवासी चंद्र शेखर राम हांसदा की ठनका लगने मौत उम्र 45बर्ष है।मृतक के पुत्र प्रभाकर हंसदा और उनके चाचा ज्योति लाल हंसदा ने बताया कि शाम को सुवर्णरेखा चांडिल डेम जलाशय में स्नान करने के दौरान ब्रजप्रांत से मौत हो गया । 

रिमझिम बारिश और बिजली कड़कने से जोरदार ठनका मारा जिसे उसको मौत हो गया।नीमडीह सीएचसी चिकित्सक वाणीपदो सिंह सरदार ने जांच करने के बाद परिजन को मृत होने की बाते कही।

उनके परिजन प्रकृति आपदा से हुई मौत पर प्रशासन से क्षतिपूर्ति की मांग की गई।

सरायकेला:सुवर्ण रेखा फ्लैट कॉरिडोर पार्ट दो का रेल जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने किया उद्घाटन


सरायकेला :- दक्षिण पूर्वी के रेलवे कॉलोनी आदित्यपुर में सुवर्ण रेखा फ्लैट कॉरिडोर पार्ट दो का दक्षिण पूर्वी रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने उद्घाटन किया । मौके पर उनके साथ चक्रधरपुर के डीआरएम श्री राठौर भी मौजूद थे।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भविष्य में टाटानगर का सेटेलाइट स्टेशन के रूप में आदित्यपुर विकसित होगा आदित्यपुर तक थर्ड लाइन का परिचालन इस वित्तीय वर्ष अप्रैल 2025 में होगा.जीएम ने पौधरोपण भी किया.

उन्होंने कहा कि आदित्यपुर स्टेशन के फूल फ्लेज बनने में अभी दो साल लगेंगे. उन्होंने बताया कि वे सभी सीनी से लौट रहे हैं. सीनी रेल इंजीनियरिंग फैक्टरी का सौंवा साल था. 

उन्होंने बताया कि वहां जोनल रेलवे प्रशिक्षण केंद्र का भी अवलोकन किया गया । इस प्रशिक्षण केंद्र में स्टेशन मास्टर और गार्ड को प्रशिक्षण दिया जाता है. जीएम करीब आधे घंटे तक रुके और आदित्यपुर में बन रहे रेल्वे फ्लैटों का निरीक्षण किया. 

उन्होंने फ्लैट के बनावट और पार्किंग स्पेस को देख कर प्रसन्नता जाहिर की. उन्होंने कॉलोनी में पौधरोपण भी किया. और रेलवे स्टेशन पर बन रहे नए स्टेशन का भी निरीक्षण किया।

सरायकेला :जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र अभियान को लेकर की जा रही कार्यों का उपायुक्त ने किया समीक्षा


सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के अध्यक्षता में जन्म-मृत्यु निबंध अभियान को लेकर समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल श्री रंजीत लोहारा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री धनवीर लकड़ा, सहायक संख्यीकी पदाधिकारी श्री ओमप्रकाश सिन्हा, कार्यपालक दण्डधिकारी श्रीमती बबली, डॉ सुधा वर्मा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान 14 जुलाई से 14 अगस्त तक छूटे हुए बच्चों का शत प्रतिशत जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने, जन्म एवं मृत्यु का पंजीकरण को लेकर जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जन्म एवं मृत्यु निबंधन को लेकर निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध प्राप्त आवेदन में निष्पादित मामले सम्बन्धित विभिन्न जानकारी प्राप्त कर उपायुक्त ने अभियान को सफल बनाने को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 जिला सांख्यिकी कार्यालय से सहायक पदाधिकारी श्री गंगा सागर के द्वारा बताया गया की इस अभियान के तहत जिले मे जन्म निबंधन हेतु प्राप्त कुल 9564 आवेदन में 1836 का आवेदन का निष्पादन किया गया है वहीं मृत्यु निबंधन हेतु प्राप्त कुल 623 आवेदन में 103 आवेदन का निष्पादन किया गया है। जिसपर उपायुक्त ने कहा यह उपलब्धि काफी कम है, उन्होने अभियान के प्रति जनजागरूकता लाते हुए सभी प्रखंड एवं नगर निकाय क्षेत्रों में विशेष कैंप लगाकर दिनांक 14 अगस्त 2023 तक ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए। साथ ही आवेदनों के समयबद्ध निष्पादन पर भी बल दिया गया। उन्होने कहा कि उक्त प्रमाण पत्र सामान्य प्रक्रिया के तहत आम नागरिकों को उपलब्ध हो इसे सुनिश्चित करे। 

इस दौरान उपायुक्त ने जिला पदाधिकारी, शिक्षा अधीक्षक, एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दो दिन के अंदर विद्यालय स्तर एवं आंगनवाड़ी स्तर पर प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या जिला मुख्यालय कार्यालय मे उपलब्ध कराने के निदेश दिए।

उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता मे अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अनुपालन को लेकर हुई समीक्षा बैठक

सरायकेला :समाहरणालय सभागार मे उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के अध्यक्षता मे अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत की गईं। बैठक मे उपायुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री लक्ष्मण हरिजन तथा माननीय सांसद एवं विधायक प्रतिनिधिगण एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक मे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कुल छः मामलो पर बिंदुवार चर्चा क़र समिति सदस्यों के सर्वसहमति से पीड़ितों को प्रथम किस्त के रूप मे 25% अनुदान राशि का भुगतान करने तथा पोस्ट मैट्रिक 2022-23 के लिए 4025 छात्रों के सुकृति पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया। 

इस दौरान उपायुक्त ने कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित (CMEGP) मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के कार्य प्रगति का समीक्षा करते हुए प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध में लंबित मामलों का नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड स्तर पर विशेष अभियान चलाकर नए आवेदन जनरेट कर अधिक से अधिक इच्छुक लोगों स्वरोजगार से जुड़ने हेतु योजना के लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता मे अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अनुपालन को लेकर हुई समीक्षा बैठक

सरायकेला :समाहरणालय सभागार मे उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के अध्यक्षता मे अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत की गईं। बैठक मे उपायुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री लक्ष्मण हरिजन तथा माननीय सांसद एवं विधायक प्रतिनिधिगण एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक मे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कुल छः मामलो पर बिंदुवार चर्चा क़र समिति सदस्यों के सर्वसहमति से पीड़ितों को प्रथम किस्त के रूप मे 25% अनुदान राशि का भुगतान करने तथा पोस्ट मैट्रिक 2022-23 के लिए 4025 छात्रों के सुकृति पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया। 

इस दौरान उपायुक्त ने कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित (CMEGP) मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के कार्य प्रगति का समीक्षा करते हुए प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध में लंबित मामलों का नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड स्तर पर विशेष अभियान चलाकर नए आवेदन जनरेट कर अधिक से अधिक इच्छुक लोगों स्वरोजगार से जुड़ने हेतु योजना के लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

सरायकेला-उपायुक्त की अध्यक्षता मे राजस्व एवं आंतरिक संसाधन से संबंधित हुई समीक्षा बैठक


लंबित आवेदन का नियमानुसार निष्पादन का दिया गया निर्देश

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में राजस्व एवं आंतरिक संसाधन से संबंधित समीक्षा बैठक आहूत की गई। गूगल मीट की माध्यम से आयोजित इस वर्चुअल बैठक में मुख्य रूप से अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, वाणिज्य कर आयुक्त आदित्यपुर एवं चाईबासा अंचल, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, जिला खनन पदाधिकारी, विद्युत प्रमंडल सरायकेला एवं आदित्यपुर एवं विभिन्न नगर निकाय क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।

आंतरिक संसाधन की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किए गए राजस्व संग्रहण के संबंध में जानकारी लेकर ऐसे विभागीय पदाधिकारी जिनका कार्य प्रदर्शन बेहतर पाया गया उन्हें इसी प्रकार नियमित कार्य करने तथा ऐसे पदाधिकारी जिनका लक्ष्य के विरुद्ध कार्य प्रगति धीमा पाया गया उन्हें कार्य योजना निर्धारित कर निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने तथा समय-समय पर कार्य का समीक्षा करने के निदेश दिए।

राजस्व से सम्बन्धित समीक्षा बैठक मे दाखिल ख़ारिज, सक्सेशन-म्यूटेशन, सीमांकन, परिसोधन पोर्टल पर प्राप्त आवेदन की वास्तु स्थिति, इ-गवर्नन्स कोर्ट से सम्बन्धित मामले, न्यायालय से सम्बन्धित लंबित वाद, जाति एवं आय प्रमाण पत्र इत्यादि का क्रमवार समीक्षा कर लंबित मामलो का नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने तथा रिजेक्ट किए गए आवेदनों के कारण सहित सूची तैयार कर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के निदेश दिए। उपायुक्त ने कहा आमजनो द्वारा प्राप्त आवेदन अनावश्यक रिजेक्ट ना हो यह सुनिश्चित करे, आवेदन रिजेक्ट करने के साथ कारण इंगित करे ताकि लोगो को सुलियत हो। उपायुक्त ने लंबित कार्यों मे सुधरात्मक प्रगति लाने हेतु अपर उपायुक्त को समय-समय पर कार्यों का समीक्षा करने के निदेश दिए।

सरायकेला :ऑपरेशन "अमानत" के अंतर्गत आरपीएफ पोस्ट चांडिल ने अमानत धारी यात्री को वापस किया अमानत


सरायकेला : दक्षिण पूर्वी रेलवे आद्रा प्रमंडल अन्तर्गत चांडिल रेलवे स्टेशन के आर पी एफ प्रभारी अजित कुमार ने जानकारी दिया की ट्रैन पर यात्रा करते समय यात्री का सुरक्षित अमानतधारी को वापस किया गया। 

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुचना के आधार पर या,आर पी एफ कर्मी रेल गश्ती के दौरान आरपीएफ पोस्ट चांडिल को चाकुलिया से टाटा के लिए टिकट संख्या UWF51936415 वाली एक स्वस्थ महिला यात्री से मोबाइल फोन पर सामान्य डिब्बे में उसके कैरी बैग (प्रेशर कुकर, कढ़ाई, टिफिन, पहने हुए कपड़े) छूट जाने के बारे में जानकारी मिली। इंजन से तीसरा) टी/नंबर- 18019 (झारग्राम-धनबाद मेमू)। आरपीएफ पोस्ट चांडिल के एसआई/जी.प्रसाद और सीटी/आर.के.मीणा ने पीएफ नंबर 2 पर चांडिल स्टेशन पर उसी ट्रेन के आगमन पर भाग लिया और पीछे छोड़े गए कैरी बैग को हटा दिया और उचित औपचारिकताओं के बाद उसे मूल मालिक को सौंप दिया।

 श्वेता मैती, उम्र लगभग 23 वर्ष, सी/ओ- मोहन लाल मैती, नमोपारा, काली मंदिर के पास, चाकुलिया, पूर्वी सिंहभूम, झारखंड, 832301 आरपीएफ पोस्ट सीएनआई पर। महिला यात्री ने आरपीएफ पोस्ट चांडिल और भारतीय रेलवे को बहुत-बहुत धन्यवाद कहा। 

ऑपरेशन "अमानत" के तहत आरपीएफ पोस्ट चांडिल द्वारा अच्छा कार्य किया गया (मूल्य लगभग 2500/-)

5 वर्षों बाद हुआ मिसिर बेसरा की कोर टीम के साथ सुरक्षा बलों का सीधा मुठभेड़,ठिकाना ध्वस्त,हथियार बरामद


चाईबासा : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भा०क०पा० (माओवादी) के शीर्ष नसाली मिसिर बेसरा, रमेश उर्फ अनल, अजय महतो, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है।

उक्त आसूचना के आलोक में इनके विरूद्ध कारगर कार्रवाई हेतु चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सी०आर०पी०एफ० 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 134 BN, 193 BN, 07 BN, 26 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है।इसी क्रम में दिनांक 08.08.2023 से एक विशेष संयुक्त अभियान टोन्टो थानान्तर्गत सरजामबुरू, रेंगड़ाहातु, लुईया एवं हुसीपी के मध्य में अवस्थित जंगल क्षेत्र में संचालित किया जा रहा था।

अभियान के दौरान दिनांक 09.08.2023 को टोन्टो थानान्तर्गत रेरडाकोचा जंगल के समीप पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भा०क०पा० (माओवादी) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा की कोर टीम के साथ 05 वर्षो के बाद सुरक्षा बलों के बीच लगभग आधा घंटा सीधा मुठभेड़ हुआ एवं सरजामबुरू से विस्थापित होने के बाद उनका नया मुख्यालय ध्वस्त किया गया।

मुठभेड़ के क्रम सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल एवं पहाड़ का लाभ उठाते हुए भाग खड़े हुए।

अग्रतर सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में गोला-बारूद एवं दैनिक उपयोग का सामानों की बरामदगी की गई। दिनांक 10.08.2023 को अग्रतर सर्च अभियान में नक्सलियों के उस क्षेत्र में बनाये हुए कई बंकर सुरक्षा बलों ने ध्वस्त किया गया। अग्रतर सर्च में अलग-अलग स्थानों पर कुल 11 बंकर, जिसमें उनकी भारी मात्रा में गोला-बारूद एवं दैनिकी उपयोग की सामग्री पाया गया, जिसको ध्वस्त किया गया है, जिसमें सबसे बड़ा बंकर 50 फीट x 25 फीट का था।

इस अभियान के दौरान अभीतक कुल 17 आई०ई०डी० बरामद किया गया।अभियान के क्रम में आज दिनांक 11.08.2023 को समय लगभग 11.00 बजे पूर्वाह्न में टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी और तिलायबेड़ा के बीच पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भा०क०पा० (माआवादी) के उग्रवादियों एवं सुरक्षा बलों के बीच लगभग आधा घंटा तक पुनः मुठभेड़ हुआ । मुठभेड के क्रम सी०टी० / जी०डी० मुन्नालाल यादव एवं सी०टी० / जी०डी० सुशांता कुमार खुंटिया, 60 BN. सी०आर०पी०एफ० के जख्मी हुए है।पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड, रॉची एवं सी०आर० पी०एफ० झारखण्ड सेक्टर, झारखण्ड रांची के सहयोग से हेलीकॉप्टर के माध्यम से तत्काल प्राथमिकी उपचार के बी पश्चात जख्मी सुरक्षा कर्मियों को उच्चत्तर ईलाज हेतु रॉची ले जाया गया, जहाँ ईलाज के क्रम में सी०टी० / जी०डी० सुशांत कुमार खुंटिया 60 BN. सी०आर०पी०एफ० शहीद हो गये तथा जख्मी सुरक्षा कर्मी सी०टी० / जी०डी० मुन्नालाल यादव की स्थिति स्थिर है।झारखण्ड पुलिस एवं अभियान में शामिल सभी संयुक्त बलों के द्वारा सी०टी० / जी०डी० सुशांत कुमार खुंटिया को उनकी शहादत के लिए अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते है।संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है।

बरामदगी:-

20

1. 84 एम0एम0 इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार 1 नग

2. 84 एम0एम0 इम्प्रोवाइज्ड बम-6 नग

3 51 एम0एम0 पैरा मोर्टार बम-1 नग

4. इम्प्रोवाइज्ड एच0ई0 04 एम0एम0 मोर्टार - 01 नग

5. डाइरेक्शनल बम-1 नग

6. नक्सल तीर और धनुष-1 नग

7. तीर बम-36 नग

8. केन आई0ई0डी0 ( 10 किग्रा / 03 किग्रा) - 4 नग

9. गन पाउडर-15 किग्रा

10. विस्फोटक अमोनियम पाउडर ( गन पाउडर / यूरिया / सल्फर) - 45 किग्रा

11. कोर्डेक्स वायर-205 मीटर

12. डेटोनेटर-151 नग

13. ए0एन0एफ0ओ0-15 किग्रा

14 इलेक्ट्रिक वायर - 150 मीटर,

15. इलेक्ट्रिक वायर (केबल) - 50 मीटर

16. बैटरी (12 वोल्ट) - 1 नग

17. बैटरी (9 वोल्ट)-23 नग

18. पेंसिल बैटरी-1 पैकेट

19. आई0ई0डी0 केन कंटेनर 15 नग

20. लोहे के छरे-3 किग्रा

21. नक्सल यूनिफॉर्म-1 नग

22. नक्सल बैनर 15 नग

23. नक्सल शहीद वेदी- 1 नग

24. प्रिंटर-4 नग

25. प्रिंटर इक-1 कार्टून,

26. कार्बन पैड 2 नग

27. साईकिल - 2 नग

28. मच्छरदानी-2 नाग

29. सुतली रस्सी-2 किग्रा0

30. यूनिफार्म बेल्ट-1 नग

,

31. टेबल फैन 1 नग

32. ड्रिल मशीन बिट 10 नग

33. सोलर प्लेट-2 नग

34. इक्सप्लोजिव आई0डी0एल0-03 नग

35. डाइरेक्शनल पाइप आई०ई०डी०- 1 नग

36. डूरा सेल बैटरी-10 नग

37. इलेक्ट्रिक वायर- 150 मीटर,

38. पौच-8 नग

39. लाल सलाम (चिन्ह) - 1 नग

40. स्पोर्ट्स शूज - 2 नग,

41. हवाई चप्पल - 12 जोडी

42. पुल थ्रू -1 नग

43. स्टील केन (03 लीटर)-1 नग

44. लेहे की भट्टी - 1 नग

45. फावडा-2 नग

46. बेलचा - 2 नग

47. आरी-2 नग

48. हथौड़ा - 1 नग

49. रेती- 1 नग

50. औजार बाक्स-1 नग

51. स्टील मैग/प्लेट-2 नग

52. इंजन ऑयल-1 लीटर

53.

पेट्रोल-1 लीटर

54. पेंट-10 लीटर

55. वाशर-5 पैकेट

56. प्लास्टिक शीट-2 पैकेट

57. सुई 100 नग 58. चारकोल 10 किग्रा

59. एम सील-20 नग 60. स्विच-10 नग

61. पीली रस्सी-2 बैग

62. गैती-1 नग,

63. सब्बल बडा-1 नग,

64. कुल्हाडी - 2 नग,

65. तसला बड़ा / छोटा-09 नग,

66. डेकची बड़ा / छोटा-04 नग,

67. पानी केन (10 लीटर)-9 नग,

68. मस्टर्ड आयल टिन (15 लीटर) - 01 नग,

69. चावल-300 किग्रा,

70. अरहर दाल-30 किग्रा,

71. मसूर दाल 20 किग्रा,

72. चीनी-5 किग्रा,

73. मटर (सफेद) -30 किग्रा,

74. देशी चना 35 किग्रा,

75. आटा-3 किग्रा.

76. मैदा- 500 ग्राम,

77. काली मिर्च- 400 ग्राम,

78. पोहा- 500 ग्राम,

79. मेथी- 250 ग्राम,

80. अजवाइन - 200 ग्राम,

81. खडा जीरा - 500 ग्राम,

82. राई - 100 ग्राम,

83. अमूल दूध पाउडर (छोटा) - 8 पैकेट,

84. दलिया (500 ग्राम) - 13 पैकेट,

85. सूजी (500 ग्राम) - 14 पैकेट,

86. बेसन- 4 किग्रा,

87. नमक (500 ग्राम) - 45 पैकेट,

88. सरसो तेल-6 लीटर,

89. सर्फेक्सल पाउडर- 1 पाउच,

90. घडी सर्फ पाउडर - 10 पाउच,

91. होण्डा जेनरेटर-1 नग,

92. की-बोर्ड-1 नग,

93. डाटा केवल-1 नग,

94. चार्जर - 01 नग,

95. सी०डी०- 1 नग,

96. चार्जर सॉकेट-1 नग,

97. तार-1 बंडल,

98. इक्सटेंशन बोर्ड-1 नग,

99. टिफिन-1 नग,

100. विभिन्न प्रकार के आवश्यक जीवनरक्षक दवाईयाँ अत्यधिक मात्रा में ।

अभियान दल:-

1. चाईबासा पुलिस

2. झारखण्ड जगुआर

3. कोबरा 209 BN, 203 BN.

4. सी0आर0पी0एफ0 197 बीएन। 193 बीएन, 174 बीएन, 157 बीएन, 134 बीएन, 60 बीएन, 26 बीएन, 07 बीएन।

5. बम निरोधक दस्ता कोबरा 203 BN. / 209 BN. / झारखण्ड जगुआर