*व्यापारी सुरक्षा पंजीकरण शिविर का आयोजन, बड़ी संख्या में दस्तकार, छोटे दुकानदार और कारीगर हुए शामिल*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई के द्वारा मोहल्ला इंदिरा नगर में व्यापारी सुरक्षा पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी अनिल कुमार ने किया। लहरपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष हाजी रियाज अहमद बबलू ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर भारी संख्या में दस्तकार, छोटे दुकानदार और कारीगर आदि मौजूद रहे।
उप जिलाधिकारी अनिल कुमार ने पंजीकरण शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि, सरकार की मंशा है कि समाज के अंतिम पावदान पर खड़े छोटे से छोटे दुकानदार और कारीगर की सुरक्षा और विकास हो इसके लिए सरकार के द्वारा बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई हैं। व्यापारी सुरक्षा पंजीकरण कराने से दुकानदारों, दस्तकारो और कारीगरों को बहुत से लाभ प्राप्त होंगे इसलिए सभी पात्र लोग अपना पंजीकरण कराकर लाभ प्राप्त करें।
व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष भगवती गुप्ता ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि, सरकार छोटे व्यापारियों, दुकानदार, कारीगर, और दस्तकारो के हितों के लिए सदैव तत्पर है। व्यापारी सुरक्षा पंजीकरण कराने से प्रत्येक व्यापारी का पांच लाख का बीमा हो जाता है, साथ ही साथ बहुत सी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने का पात्र हो जाता है।
इस मौके पर सीतापुर नगर अध्यक्ष बृजेश रास्तोंगी, विधानसभा अध्यक्ष राहुल सिंह, हरीश रस्तोगी, कानूनी सलाहकार जेड आर रहमानी एडवोकेट ने व्यापारियों को पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित किया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री हरीश रस्तोगी तथा हरीश जायसवाल ने व्यापारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन अनवर बिस्वानी ने किया।
Aug 12 2023, 20:41