मुविवि के बीएड एवं बी एड स्पेशल की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की सत्र 2023- 24 की बी एड एवं बी एड स्पेशल एजुकेशन की प्रवेश परीक्षा का परिणाम कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने घोषित कर दिया। परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

प्रवेश परीक्षा गत शनिवार को प्रदेश के 10 जिलों के 15 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई थी। विश्वविद्यालय ने निर्धारित तिथि से पूर्व ही परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। इसके लिए कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने प्रवेश परीक्षा आयोजन एवं संचालन समिति के प्रति आभार व्यक्त किया। बता दें कि इसके पूर्व विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम परीक्षा के मात्र 5 घंटे बाद ही घोषित कर रिकॉर्ड कायम किया था।

प्रवेश परीक्षा आयोजन एवं संचालन समिति के समन्वयक प्रोफेसर पी के पांडेय ने बताया कि बी एड प्रवेश परीक्षा में हापुड़ के बृजभूषण शर्मा प्रथम स्थान पर रहे जबकि बी एड स्पेशल एजुकेशन में रामपुर के शिवम गंगवार ने मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों प्रवेश परीक्षाओं में प्रथम 10 स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों की वरीयता सूची भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डिस्प्ले कर दी गई है।

प्रोफेसर पांडेय ने बताया कि अभ्यर्थियों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए प्रवेश परीक्षा प्रदेश के आगरा, अयोध्या, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, वाराणसी एवं प्रयागराज में आयोजित की गयी थी।

उन्होंने बताया कि शीघ्र ही विश्वविद्यालय प्रवेश हेतु काउंसलिंग की तिथि निर्धारित करेगा। जिसकी सूचना सफल अभ्यर्थियों को प्रेषित की जाएगी। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।

शिक्षण संस्थान संगठित तरीके से समाधान करें रैगिंग का- प्रोफेसर पी के साहू मुक्त विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग दिवस पर ओरिएंटेशन कार्यक्रम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज की शिक्षा विद्या शाखा द्वारा एंटी रैगिंग दिवस के अवसर पर शनिवार को ऑनलाइन ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता प्रो पी के साहू, पूर्व कुलपति, इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने कहा कि निश्चित रूप से भारत परिवर्तन के इस दौर में विश्व पटल पर अपनी श्रेष्ठता स्थापित किए हुए है।

उन्होंने कहा कि आज के दौर में रैगिंग की जो कुपरंपरा व्याप्त है। वह निश्चित रूप से भयावह रूप ग्रहण कर चुका है।

सभी शैक्षिक संस्थानों में इसे चुनौती देने की जरूरत है। प्रोफेसर साहू ने कहा कि रैगिंग की भयावह स्थिति को दूर करने की आवश्यकता है ताकि शांत वातावरण में विद्यार्थी खुद को समाहित करते हुए शिक्षा ग्रहण करें।

उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षण संस्थाओं का व्यवहार ऐसा बनाना चाहिए कि सभी विद्यार्थी एक दूसरे के साथ मिलकर एवं एक दूसरे का सहयोग करते हुए आगे बढ़ें। शिक्षण संस्थान सभी कठिनाइयों का संगठित तरीके से समाधान करने का प्रयास करें।

प्रोफेसर साहू ने कहा कि शांति के तीन पक्ष हो सकते हैं।

आत्मिक, पारिवारिक व सामूहिक। तीनों में तालमेल बनाते हुए हमें ऐसा वातावरण तैयार करना होगा, जहां शांति एवं सुरक्षा का भाव प्रकट हो।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो एस. कुमार, निदेशक, समाज विज्ञान विद्या शाखा ने कहा कि भारत के मूल में जो दर्शन है वह महात्मा बुद्ध की विरासत है।

उन्होंने गौतम बुद्ध के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अहिंसा के बिना सत्य की खोज असंभव है। सत्य व अहिंसा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। बुद्ध के व्यक्तित्व से व्यक्ति बनने पर बल देना आज के वातावरण की प्रासंगिकता है।

कार्यक्रम के आरंभ में विद्वतजनों का वाचिक स्वागत शिक्षा विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर पी के स्टालिन द्वारा किया गया।

आभासी मंच पर उपस्थित अतिथियों का परिचय डॉ सुरेंद्र कुमार ने तथा कार्यक्रम की विषय वस्तु के बारे में डॉ बाल गोविंद सिंह ने विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ पुष्पेंद्र कुमार वर्मा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन कर्नल विनय कुमार, कुलसचिव ने किया। परविंद कुमार वर्मा व डा आर. एन. सिंह ने दस्तावेजीकरण में सहयोग प्रदान किया।

ऑनलाइन ओरिएंटेशन कार्यक्रम में निदेशक, आचार्य, सह आचार्य, सहायक आचार्य, कर्मचारियों व शिक्षार्थियों सहित दो दर्जन से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी

डॉ प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।

*अनौरा कला प्राथमिक विद्यालय में वितरित की गई मच्छर जनित बीमारियों से बचाव की सामग्रियां*

लखनऊ। चिनहट ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय अनौरा कला के विद्यालय परिसर में मच्छर जनित बीमारियों के बचाव के लिए सामग्रियों का वितरण किया गया।

इस दौरान विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को ग्राम प्रधान व प्रधान संघ लखनऊ के जिला अध्यक्ष अमित राज यादव , डेटॉल इंडिया प्लान इंडिया के कोऑर्डिनेटर दिलीप सिंह और विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कुसुमलता त्रिपाठी व बीडीसी सदस्य राकेश कुमार यादव उर्फ राका के सहयोग से हैंडवाश सैनिटाइजर तथा मच्छरदानी हमें मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए सामग्रियों का वितरण किया गया।

इस दौरान क्षेत्रीय निवासियों के अलावा कई सम्राट व्यक्तियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

*लखनऊ में बेटा-बेटी की हत्या करने के बाद मां फांसी पर झूली, बिहार का रहने वाला था परिवार*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आयी है। एक मां अपने ही बेटी-बेटी की हत्या करने के बाद उन्हें फंदे से टांग दिया। इसके बाद फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी। पति होटल से घर वापस लौटा, तो उसने पत्नी को आवाज लगाई।

फिर दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब कोई रिस्पॉन्स नहीं आया था, तो खिड़की से झांक कर देखा तो फंदे पर शव लटक रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शवों को बाहर निकाला। घटना मार्टिन का पुरवा में गुरुवार रात की है।

हजरतगंज एसीपी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले होटल कर्मी रवि सिंह परिवार के साथ मार्टिन का पुरवा में किराए पर रहते हैं। गुरुवार रात करीब 1 बजे पति रवि होटल से घर लौटा। उसने बताया कि दरवाजा अंदर से बंद था।

पत्नी सौम्या को आवाज देकर बुलाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। फिर दरवाजा पीटने लगा। इसके बाद भी कोई रिस्पॉन्स नहीं आया। इसी बीच दरवाजा पीटने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग जुट गए। जब उसने खिड़की से अंदर झांक कर देखा, तो उसकी सौम्या (24) और उसका बेटा विराट (3) और बेटी अंशु (2) का शव फंदे से लटक रहा था।

एसीपी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि रवि की सूचना पर इंस्पेक्टर गौतमपल्ली रिकेश कुमार सिंह टीम के साथ पहुंचे। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने बेलचे की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़कर तीनों को नीचे उतारा। इसके बाद उन्हें सिविल हॉस्पिटल लेकर गए।

जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।एसीपी बताया कि शुरुआती जांच में पारिवारिक कलह की बात सामने आ रही है। टीन शेड में एंगल में सौम्या का शव साड़ी और उसके दोनों बच्चों के शव दुपट्टा के सहारे लटक रहा था। पुलिस टीम ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके की जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए है।

*विधानसभा में अखिलेश यादव ने महंगाई को लेकर सरकार को घेरा, सीएम योगी बोले- 2024 में सपा का खाता भी नहीं खुलने वाला*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है। सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने महंगाई पर निशाना साधा। साथ ही एक घंटे चार मिनट लगातार सरकार से मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा साढ़े छह साल में एक भी नई मंडी नहीं बनी। आज किसानों को सही दाम नहीं मिल रहा है। किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही गई थी। लेकिन कुछ नहीं हुआ। सरकार ने मक्का नहीं खरीदी।

अखिलेश यादव ने कहा कि आलू का भाव नहीं मिल रहा है, अगर अभी कोल्ड स्टोरेज से आलू नहीं निकला तो आलू के भाव कहां जाएगा। अखिलेश यादव ने कहा कि डेरी सेक्टर मदद कर सकता है किसानों की आए बढ़ाने के लिए। इस सेक्टर को बजट देकर इसे बेहतर बनाया गया। इस सरकार ने कहा कि गाय का दूध का क्या करना है, हम भेंस का दूध लेंगे। आज स्थिति ऐसी है कि वो डेरी प्लांट बंद है। इसके साथ ही अखिलेश ने गुलदार और टाइगर का मुद्दा उठाया। उनका कहना था कि किसान इस कारण से खेतों में काम नहीं कर पा रहा है।

इन्होंने कम से कम 40 लोगों की जान ली और अभी तो मैं साड़ की बात नहीं कर रहा। अगर किसान डर के कारण छह सात महिने से किसान खेत में नहीं जा पा रहे हैं तो ये सरकार कर क्या रही है? इससे संबंधित विभाग कर क्या रहा है।उत्तर प्रदेश की सरकार बताए कि उत्तर प्रदेश के अंडे की मार्केट क्या है और कितना बाहर से मंगाया जा रहा है। इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है। अगर सरकार एक ट्रिलियन की इकनॉमी का सपना देख रहे हैं तो आपको इस पर काम करना होगा। मेरठ के लोग जानते हैं 236 करोड़ दिए गए थे। क्या डेरी प्लांट आज चल रहे हैं? अब सुनने में आ रहा है कि डेरी प्लांट को प्राइवेट कंपनियों को देने की तैयारी की जा रही है। इस तरह आप कैसे किसानों की मदद करेंगे। मेरठ का प्लांट तो बंद हो गया।

अखिलेश यादव ने कहा कि जो लाइन ऑर्डर पर नो टॉलरेंस की बात करते हैं। इस सरकार में कुल एनकाउंटर 10000 है। पुलिस बहुत ही गजब है ये सिर्फ अपराधियों के पैर में गोली मारते हैं। बाइक पर चलते अपराधी के पैर में भी गोली मार देते हैं। आप तो कानून व्यवस्था का बड़ा हवाला देते हैं। जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले लोग आखिर कर क्या रहे हैं। एनसीआरबी के आंकड़े देखें तो आपको इसका अंदाजा होगा। पिछड़ों से सबसे ज्यादा अपराध, महिलाओं से अपराध।

अखिलेश यादव ने राजभर पर तंज कसते हुए कहा-हमारे एक साथी थे। ऑर्बिट बदल गई है। जब हमारे साथ थे तो गाना गाते थे। चल सन्यासी मन्दिर में...। अब एक लाइन मैंने गा दी। दूसरी आप गाएं। राजभर तुरंत बोले- मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है। अखिलेश ने पलटवार कहा ये लाइन नेता सदन ने इनके सामने गाया था। मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है।सपा अध्यक्ष ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर फुंकने का अगर कोई जिम्मेदार है तो सरकार है। बिजली की समस्या का सही से समाधान नहीं हो रहा है। सरकारी अस्पताल भी ये नहीं चला पा रहे हैं। अब सुनने में आ रहा है कि ये भी ये प्राइवेट को देने जा रहे हैं। क्या आपको अस्पतालों की हालत नजर नहीं आती। यूपी के बहराइच में डॉक्टर की जगह सांड़ पहुंचा। सरकारी अस्पतालों में सरकारी बेड पर कुत्ते सोते हुए मिले। किस जिले का बताऊं, बताएं आप। कोई ऑपरेशन नहीं करा पा रहा है, सरकारी अस्पतालों में भीड़ देखने लायक है। दवाई नहीं, इंतजाम नहीं, डॉक्टर नहीं आखिर आप कर रहे हैं

नेता प्रतिपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- शिवपाल जी आपकी कीमत यह लोग नहीं समझेंगे। आपके प्रति हमारी बहुत सहानुभूति है। आपके साथ अन्याय हुआ है। हम जानते हैं। 2024 में सपा का खाता भी नहीं खुलने वाला है। चाचू अभी से रास्ता तय कर लो।सांड को लेकर योगी बोले- हम तो नंदी के रूप में पूजा करते हैं। शिवपाल जी क्या आप नंदी के रूप में पूजा नहीं करते। राजभर का बिना नाम लिए शिवपाल की तरफ देखते हुए योगी बोले- कुछ तो अपने मित्र से सीख लेना चाहिए। अखिलेश बोले- इकरार हुआ है।योगी ने कहा- योगी ने कहा- नेता विरोधी दल की बातों को सुना। एक घंटे के भाषण में उन्हें सिर्फ गोरखपुर का जलजमाव दिखाई पड़ा। गोरखपुर में एक ही रात 133 मिमी बारिश हुई, इस वजह से जलजमाव हुआ। वहां लोग खुश हैं। उन्हें पता है कि अब जल जमाव नहीं होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अखिलेश यादव पर पलटवार बोला है। उन्होंने कहा कि किसानों, गरीबों की पीड़ा को नहीं समझेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महोदय, नौ नदियों को पुर्नजीवित किया गया है। प्रदेश में विद्युत की आपूर्ति की स्थिति पहले कैसी थी यह किसी से छिपी नहीं है। पहले तो कुछ जिले ही थे जहां पर पूर्ण सप्लाई होती थी। हमें विरासत में एक जर्जर व्यवस्था मिली थी उसे ठीक करने में समय तो लगता है। कोई भी व्यक्ति अगर सांप के काटने से, वन्यजीव से या सांड के हमले से मरने पर इसे आपदा की श्रेणी में रखा गया है।

उत्तर प्रदेश पहला राज्य है जिसने ऐसा किया। सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष अपनी विफलता को छुपाने के लिए, अब गरीबों को जो सरकारी आयुष्मान के कारण सुविधा मिल रही है वो नहीं दिखाई दे रही है। हमें विरासत में एक जर्जर व्यवस्था मिली थी उसे ठीक करने में समय तो लगता है। योगी ने विपक्ष पर तंज कसा कि 2024 में आपका खाता भी नहीं खुलने वाला है। 24 में फिर से डबल इंजन की सरकार आने वाले है। शिवपाल जी मैं कह रहा हूं आपके पास भी मौका है आपना रास्ता चुन लीजिए।

*सगड़ी के पूर्व विधायक की गोली मारकर हत्या करने का आरोपित गिरफ्तार*

लखनऊ । सगड़ी के पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की गोली मारकर हत्या करने के आरोपित अरविंद कश्यप उर्फ पिंटू निवासी कसरावल थाना मेंहनजर आजमगढ़ को एसटीएफ ने पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया है। बसपा के नेता रहे सर्वेश सिंह सीपू की हत्या वर्ष 2013 में 19 जुलाई को की गई थी। उक्त प्रकरण में वर्ष 2022 में 16 मार्च को हत्यारोपित ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू समेत सात हत्यारों को गुनाह साबित होने पर उम्र कैद की सजा हो चुकी है।

वारदात के बाद से ही एक लाख रुपये का इनामी और गोली मारने का आरोपित अरविंद कश्यप पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था। इसलिए एसटीएफ वाराणसी भी उसकी गिरफ्तारी में लगी थी कि वह पंजाब के जनपद डाबा लुधियाना में हत्थे चढ़ गया। हत्या माफिया ध्रुव सिंह कुंटू के इशारे पर उसके अपराधिक गिरोह के सदस्यों ने की थी।

*लखनऊ से वाराणसी के लिए उड़ान सेवा शुरू, 55 मिनट में सफर होगा पूरा, सीएम योगी ने किया उद्घाटन*

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ से वाराणसी के लिए पहली उड़ान सेवा का उद्घाटन किया। इंडिगो एयरलाइन्स की ओर से शुरू की गई इस सेवा से मात्र 55 मिनट में वाराणसी और लखनऊ के बीच के सफर को पूरा किया जा सकेगा।

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की राजधानी को देश की आध्यात्मिक राजधानी से जोड़ने का प्रयास सराहनीय है, आज इसकी बहुत आवश्यकता थी। ये सेवा प्रधानमंत्री के उड़ान योजना के उस संकल्प को पूरा करगी जिसमें उन्होंने कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला आम आदमी भी हवाई यात्रा कर सके।

*सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की जल्द कमी होगी दूर, 1,029 विशेषज्ञों की होगी नियुक्ति, डिप्टी सीएम ने विधान परिषद में दी जानकारी*

लखनऊ । प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए अलग से नियमावली बनाई गई है। उप्र लोक सेवा आयोग ने इससे 1,029 विशेषज्ञों की नियुक्ति की। वहीं, 2,382 की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह जानकारी उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विधान परिषद में दी।

एमएलसी नरेश चंद्र उत्तम, लाल बिहारी यादव, स्वामी प्रसाद मौर्य, डॉ. मानसिंह यादव, आशुतोष सिन्हा, मुकुल यादव, मो. जासमीर अंसारी और शाहनवाज खान की ओर से एक मार्च 2023 को परिषद में उठाए गए सवाल का उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बृहस्पतिवार को विस्तृत जवाब दिया। उन्होंने बताया गया कि प्रदेश में आयोग के जरिये डॉक्टरों की भर्ती चल रही है।

पाठक ने बताया कि 48 जिला अस्पतालों को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) का प्रमाणपत्र मिला है। मरीजों को तत्काल चिकित्सा सुविधा देने के लिए 108 व 102 एंबुलेंस का रिस्पांस टाइम 15 मिनट है। 880 नई एंबुलेंस खरीदी जा रही है। राज्य में पहले शिशु मृत्यु दर 57 प्रति हजार थी, जो वर्ष 2020 में घटकर 38 प्रति हजार हो गई है।

*घोसी उप चुनाव में दारा सिंह के नाम पर लगी मुहर, सीएम योगी की मौजूदगी में लिया गया फैसला*

लखनऊ । मऊ जिले के घोसी विधानसभा उप चुनाव में पूर्व मंत्री व सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान पार्टी के प्रत्याशी होंगे। बृहस्पतिवार शाम मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित भाजपा कोर कमेटी की बैठक में दारा सिंह के नाम पर मुहर लगी। दारा सिंह ने भाजपा में शामिल होने के बाद घोसी के विधायक पद से इस्तीफा दिया था। निर्वाचन आयोग ने घोसी में 5 सितंबर को उप चुनाव कराने का कार्यक्रम जारी किया है।

बृहस्पतिवार को दारा सिंह चौहान ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह से मुलाकात की। चौधरी और धर्मपाल ने उन्हें उप चुनाव की तैयारी शुरू करने के संकेत दिए। शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में घोसी सीट पर दारा सिंह को प्रत्याशी बनाने का निर्णय हुआ।

*विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बोले, जातीय जनगणना कराने की योजना नहीं*

लखनऊ । विधानसभा में सरकार ने साफ किया है कि प्रदेश में जातीय जनगणना कराने की कोई योजना नहीं हैं। विधानसभा में सपा विधायक संग्राम सिंह यादव ने बृहस्पतिवार को तारांकित प्रश्न के जरिये जातीय जनगणना का मुद्दा उठाया। हालांकि प्रश्नकाल स्थगित होने के कारण इस मुद्दे पर सदन में चर्चा नहीं हो सकी। लेकिन प्रश्न के लिखित जबाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जातीय जनगणना कराने की योजना नहीं है। जनगणना कराना भारत सरकार की ओर से किया जाता है।

जातीय जनगणना पर चर्चा कराने मांग को लेकर सपाइयों ने विधान परिषद में जमकर हंगामा किया। नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने साफ कह दिया कि जातीय जनगणना कराना राज्य का नहीं, बल्कि केंद्र का विषय है। उन्होंने तंज कसा कि चार बार सत्ता में रहकर सपाई कुंभकर्णी नींद सोते रहे। सत्ता से बेदखल होकर दिन में तारे दिखे तो जातीय जनगणना की याद आई।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने का अभी सरकार का कोई विचार नहीं है। यह बात विधान परिषद में महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विकास मंत्री बेबीरानी मौर्य ने एक सवाल का जवाब देते हुए कही। उन्होंने कहा कि एक साल पहले ही उनका मानदेय बढ़ाया गया है। इस बाबत सदस्य भीमराव अंबेडकर ने सवाल पूछा था।