*कांवरियों के कई जत्थे छोटी काशी गोलागोकरण नाथ के लिए रवाना*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- पवित्र श्रावण मास में भोले शंकर का जलाभिषेक कर उनकी पूजा अर्चना करने के उद्देश्य से कांवरियों के कई जत्थे शनिवार को छोटी काशी गोलागोकरण नाथ को रवाना हुए। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से कांवरियों के विशाल जत्थों के द्वारा क्षेत्र के भोलिया बाबा मंदिर, जंगली बाबा मंदिर एवं सूर्यकुंड मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर पवित्र सरोवरों से जल भरकर शिव भक्तों के विशाल जत्थे डीजे की धुन पर भोले के भजनों पर नाचते गाते अपने आराध्य देव की दर्शन की अभिलाषा लेकर छोटी काशी को रवाना हुए।
सड़कों पर दूर-दूर तक कांवरिया ही नजर आ रहे थे और बम भोले के भजनों पर नाचते गाते वातावरण को भक्त मय बना रहे थे। सभी शिव भक्तों को विदाई देने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण व नगर वासी भी शामिल हुए। नगर क्षेत्र से मोहल्ला ठठेरीटोला से दो, मोहल्ला बेहटी से एक, मोहल्ला अंबर सराय व मोहल्ला मिश्रपुर के सभासद क्रांति का एक विशाल जत्था छोटी काशी गोला गोकरण नाथ को क्षेत्र के सूर्य मंदिर के सरोवर से पवित्र जल भरकर रवाना हुआ। शिव भक्त क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में विधि विधान से पूजा अर्चना कर जल भरकर छोटी काशी गोला के लिए रवाना हुए।
शिव भक्तों की इस कांवड़ यात्रा में भारी संख्या में बच्चे बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल हैं, जो कि भोले के भजनों पर नाचते गाते वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे। बता दें कि शिव भक्तों के स्वागत के लिए जगह जगह भंडारों का आयोजन किया गया। मुख्य भंडारा केशरी गंज चौराहे के निकट पप्पू गुप्ता के द्वारा किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर छोटीकाशी को रवाना हुए।
Aug 12 2023, 15:16