Sitapur

Aug 12 2023, 15:16

*संदिग्ध परिस्थितियों में 50 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मूडी खेरा स्थित नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ। बता जा रहा है कि ये व्यक्ति अपनी बेटी से मिलने गया था। जिसका शव तालाब के पास नाले में पड़ा मिला।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

थाना हरगांव के ग्राम अरमी निवासी श्रीपाल पुत्र मुल्हे ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, उनका भाई बालकराम पुत्र मोलहे 50 वर्ष निवासी ग्राम अर्मी थाना हरगांव कोतवाली लहरपुर के ग्राम सादुल्लापुर अपनी लड़की मालती के घर शुक्रवार को गया था, जिसका शव मुड़ीखेरा के तालाब के पास एक नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में पडा हुआ पाया गया है, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, शव का पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है, पीएम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों द्वारा कोई भी आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया जा रहा है।

Sitapur

Aug 12 2023, 15:14

*कांवरियों के कई जत्थे छोटी काशी गोलागोकरण नाथ के लिए रवाना*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- पवित्र श्रावण मास में भोले शंकर का जलाभिषेक कर उनकी पूजा अर्चना करने के उद्देश्य से कांवरियों के कई जत्थे शनिवार को छोटी काशी गोलागोकरण नाथ को रवाना हुए। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से कांवरियों के विशाल जत्थों के द्वारा क्षेत्र के भोलिया बाबा मंदिर, जंगली बाबा मंदिर एवं सूर्यकुंड मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर पवित्र सरोवरों से जल भरकर शिव भक्तों के विशाल जत्थे डीजे की धुन पर भोले के भजनों पर नाचते गाते अपने आराध्य देव की दर्शन की अभिलाषा लेकर छोटी काशी को रवाना हुए।

सड़कों पर दूर-दूर तक कांवरिया ही नजर आ रहे थे और बम भोले के भजनों पर नाचते गाते वातावरण को भक्त मय बना रहे थे। सभी शिव भक्तों को विदाई देने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण व नगर वासी भी शामिल हुए। नगर क्षेत्र से मोहल्ला ठठेरीटोला से दो, मोहल्ला बेहटी से एक, मोहल्ला अंबर सराय व मोहल्ला मिश्रपुर के सभासद क्रांति का एक विशाल जत्था छोटी काशी गोला गोकरण नाथ को क्षेत्र के सूर्य मंदिर के सरोवर से पवित्र जल भरकर रवाना हुआ। शिव भक्त क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में विधि विधान से पूजा अर्चना कर जल भरकर छोटी काशी गोला के लिए रवाना हुए।

शिव भक्तों की इस कांवड़ यात्रा में भारी संख्या में बच्चे बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल हैं, जो कि भोले के भजनों पर नाचते गाते वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे। बता दें कि शिव भक्तों के स्वागत के लिए जगह जगह भंडारों का आयोजन किया गया। मुख्य भंडारा केशरी गंज चौराहे के निकट पप्पू गुप्ता के द्वारा किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर छोटीकाशी को रवाना हुए।

Sitapur

Aug 12 2023, 15:11

*व्यापारी सुरक्षा पंजीकरण शिविर का आयोजन, बड़ी संख्या में दस्तकार, छोटे दुकानदार और कारीगर हुए शामिल*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई के द्वारा मोहल्ला इंदिरा नगर में व्यापारी सुरक्षा पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी अनिल कुमार ने किया। लहरपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष हाजी रियाज अहमद बबलू ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर भारी संख्या में दस्तकार, छोटे दुकानदार और कारीगर आदि मौजूद रहे।

उप जिलाधिकारी अनिल कुमार ने पंजीकरण शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि, सरकार की मंशा है कि समाज के अंतिम पावदान पर खड़े छोटे से छोटे दुकानदार और कारीगर की सुरक्षा और विकास हो इसके लिए सरकार के द्वारा बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई हैं। व्यापारी सुरक्षा पंजीकरण कराने से दुकानदारों, दस्तकारो और कारीगरों को बहुत से लाभ प्राप्त होंगे इसलिए सभी पात्र लोग अपना पंजीकरण कराकर लाभ प्राप्त करें।

व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष भगवती गुप्ता ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि, सरकार छोटे व्यापारियों, दुकानदार, कारीगर, और दस्तकारो के हितों के लिए सदैव तत्पर है। व्यापारी सुरक्षा पंजीकरण कराने से प्रत्येक व्यापारी का पांच लाख का बीमा हो जाता है, साथ ही साथ बहुत सी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने का पात्र हो जाता है।

इस मौके पर सीतापुर नगर अध्यक्ष बृजेश रास्तोंगी, विधानसभा अध्यक्ष राहुल सिंह, हरीश रस्तोगी, कानूनी सलाहकार जेड आर रहमानी एडवोकेट ने व्यापारियों को पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित किया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री हरीश रस्तोगी तथा हरीश जायसवाल ने व्यापारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन अनवर बिस्वानी ने किया।

Sitapur

Aug 11 2023, 19:16

*कांवरियों के कई जत्थे का जगह- जगह स्वागत*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। पवित्र श्रावण मास में अपने आराध्य देव भगवान शंकर का जलाभिषेक करने के उद्देश्य से कांवरियों के कई जत्थे शनिवार को छोटी काशी गोलागोकरण नाथ को रवाना हुए।

क्षेत्र के ग्राम मोहिउद्दीनपुर, दरियापुर, रवाशीं से शिव भक्तों का विशाल जत्था गांव से भोले के भजनों पर नाचता गाता वातावरण को भक्त मय बनाता हुआ गांव से बाहर निकाला सभी भक्तों को विदाई देने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण भी विदा करने आए, शिव भक्तों को क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर मंदिर परिसर स्थित सरोवर से जल भरकर छोटी काशी गोला के लिए रवाना हुए।

शिव भक्तों की इस कांवड़ यात्रा में भारी संख्या में बच्चे बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल थीं जो कि भोले के भजनों पर नाचते गाते वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे, ज्ञातव्य है कि शिव भक्तों के स्वागत के लिए जगह जगह भंडारों का आयोजन किया गया मुख्य भंडारा केशरी गंज चौराहे के निकट पप्पू गुप्ता के द्वारा किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर छोटीकाशी को रवाना हुए।

एक और कांवड़ यात्रियों का जत्था क्षेत्र के ग्राम दरियापुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम लखन वर्मा के नेतृत्व में छोटी काशी बाबा के भजनों पर नाचता गाता रवाना हुआ कावड़ यात्रियों का नगर क्षेत्र में भव्य स्वागत किया गया।

Sitapur

Aug 11 2023, 19:14

*भू पैमाइश के दौरान दो पक्षों में मारपीट*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गंगुवा बेहड़ में भू पैमाइश के दौरान दो पक्षों में मारपीट, भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गंगुवा बेहड़ में नायब तहसीलदार दिलीप कुमार , राजस्व निरीक्षक विक्रम प्रताप, राजस्व निरीक्षक चकबंदी रत्नेश मिश्रा, चकबंदी लेखपाल राज कुमार की मौजूदगी में पैमाइश चल रही थी।

तभी पक्षों में विवाद हो गया जिसमें प्रथम पक्ष मुखिया पुत्र राम प्रसाद विपक्षी शत्रोहन पुत्र श्री राम निवासी गंगुवा बेहड़ मध्य मारपीट हो गई जिसमें प्रथम पक्ष के रंजीत का मारपीट के दौरान कान भी कट गया, मारपीट की घटना में दूसरे पक्ष के लोगों को भी चोंटे आई हैं ।

मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं, मामले को शांत कराया घायल का अस्पताल में इलाज जारी है।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से प्राप्त तहरीर के आधार पर अपराध दर्ज किया जा रहा है।

Sitapur

Aug 11 2023, 17:30

*वन कर्मियों ने क्षेत्र में कांबिंग कर जंगली जानवर की तलाश की परंतु कोई पद चिन्ह या उसका पता नहीं लग सका*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेलवा में शुक्रवार फिर एक जंगली जानवर देखे जाने की खबर पर भारी संख्या में ग्रामीणों एवं वन कर्मियों ने क्षेत्र में कांबिंग कर जंगली जानवर की तलाश की परंतु कोई पद चिन्ह या उसका पता नहीं लग सका।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार चिन्हित गन्ने के खेत में संभावित तेंदुआ होने की खबर पर वन विभाग द्वारा गोला दागे गए और ग्रामीणों ने जमकर शोर मचाया परंतु तेंदुए का कुछ पता नहीं चल सका। क्षेत्र के ग्रामीणों के अनुसार फुद्दा के गन्ने के खेत के निकट किसी जंगली जानवर द्वारा किसी जानवर के शव के खाए हुए कुछ अवशेष मिले हैं।

गांव के भगवानी ने सुबह खेत जाते समय जंगली जानवर को देखा था जो गन्ने के खेत में गायब हो गया था, जंगली जानवर के देखे जाने की खबर पर भारी संख्या में ग्रामीण लाठी डंडा लेकर मौके पर पहुंच गए और वन विभाग को जंगली जानवर देखे जाने की सूचना दी।

वन क्षेत्राधिकारी ब्रजेश कुमार पांडे ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर उप वन क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार, हरीश श्रीवास्तव, अरविंद गिरी, ओमप्रकाश, राजकुमार, रामबक्श ग्रामीणों के साथ क्षेत्र की कांबिंग कर रहे हैं।

किसी भी जंगली जानवर के होने की पुष्टि नहीं हो सकी है ना ही कोई पद चिन्ह देखे गए हैं।

Sitapur

Aug 10 2023, 18:23

*विभिन्न स्थानों पर बाघ व तेंदुआ देखे जाने के फर्जी वीडियो व मैसेज वायरल कर बनाया दहशत का माहौल*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर बाघ व तेंदुआ देखे जाने के फर्जी वीडियो व मैसेज वायरल कर बनाया दहशत का माहौल।

कल बुधवार रात नगर क्षेत्र में शेरों के टहलने के वीडियो व मैसेज वायरल किए गए जिससे नगर क्षेत्र में दहशत छा गई, और देर रात तक लोगों के फोन वायरल वीडियो का सच जानने के लिए मीडिया कर्मियों के पास आते रहे। आज गुरुवार को ग्राम गणेशपुर नेवादा के पास तेंदुआ देखे जाने की सूचना व वीडियो वायरल होने पर लोगों में हड़कंप मच गया कुछ प्रत्यक्ष दर्शियों के द्वारा तेंदुआ देखे जाने की पुष्टि की गई।

इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं स्वयं मौके पर हूं पैरों के निशान तलाशे जा रहे हैं, कोई निशान नहीं मिले हैं, उन्होंने सभी से अफवाहों पर ध्यान न देने व सावधान रहने की अपील की। विभिन्न स्थानों से आ रही अफवाहों के चलते लोग दहशत में हैं, तेंदुए की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।

Sitapur

Aug 10 2023, 17:24

*सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर बाबा साहेब की मूर्ति स्थापित किए जाने पर मुकदमा दर्ज*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निबौरी की ग्राम प्रधान ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर बाबा साहेब की मूर्ति स्थापित किए जाने पर दर्ज कराया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत निबोरी की ग्राम प्रधान सीमा देवी ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत निबौरी में ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन के लिए आर,आर सेंटर निर्माण हेतु ग्राम समाज के मजरा तमोलिन पूरवा में गाटा संख्या 1326/0162 हेक्टर नवीन परती भूमि का चयन विगत 1 अगस्त को भूखंड की पैमाइश व निशान देही कर किया गया था।

गांव के अगस्त, राजेश व रामकिशन ने उक्त चयनित भूमि पर अवैध कब्जा कर चबूतरा बनाकर बाबासाहेब की मूर्ति की स्थापना कर दिया है, जिसको लेकर उक्त चयनित भूमि पर आर आर सेंटर का निर्माण अब नहीं किया जा सकता। कोतवाली पुलिस ने ग्राम प्रधान सीमा देवी की तहरीर पर धारा 447 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 2 व 3 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ की।

Sitapur

Aug 10 2023, 17:23

*आटा पिसाने गया 15 वर्षीय बालक पट्टे में फंस कर बुरी तरह घायल*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम जीतामऊ में चक्की में आटा पिसाने गया 15 वर्षीय बालक पट्टे में फंस कर बुरी तरह घायल, जिला अस्पताल रेफर।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजन पुत्र बबलू 15 वर्ष निवासी ग्राम जीतामऊ गांव के ही विमलेश के यहां चक्की पर आटा पिसाने गया था , आटा पिसाते समय वह अचानक चक्की के पट्टे में फंस कर बुरी तरह जख्मी हो गया।

बालक के घायल होने की सूचना पर परिजन एवं चक्की मालिक विमलेश ने उसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Sitapur

Aug 10 2023, 17:21

*डीएम, एसपी व विधायक ने संयुक्त रूप से किया बाढ़ग्रस्त गांवों का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। गुरुवार को रामपुर मथुरा के गांव फत्तेपुरवा एवं अखरी गांव का विधायक ज्ञान तिवारी, जिलाधिकारी अनुज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से वार्ता करते हुए बाढ़ से निपटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। गांव फत्तेपुरवा में नदी के तट पर पहुंचकर बाढ़ से बढ़े पानी को देखते हुए निर्देश दिये कि जो भी बाढ़ से बचाव के कार्य किये जा रहे हैं उनमें गतिशीलता लायी जाए ताकि गांव वालों को कोई परेशानी न हो।

तत्पश्चात अखरी गांव पहुंचकर जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देश दिये कि क्षतिग्रस्त गांव के खडंजे को जल्द से जल्द ठीक कराया जाये ताकि ग्रामीणों को आवागमन में कोई परेशानी न उत्पन्न हो। बंधे के तट पर पहुंचकर बाढ़ से निपटने की तैयारियों की स्थितियों का जायेजा लेते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि बाढ़ से कटान को रोकने हेतु जो भी आवश्यक कार्य कराये जा रहे है उनमें और तेजी लायी जाये एवं नदी के किनारे जो भी लोग अभी तक बसे हैं उनको सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के साथ ही उनके रूकने का भी आवश्यक प्रबंध किये जाये।

विधायक ज्ञान तिवारी ने संबंधित को निर्देश दिये कि ग्रमीणों को मुख्यमंत्री आवास दिया जाए ताकि बाढ़ से प्रभावित लोगों को रुकने हेतु आसरा मिल सके तथा ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। बंधा जहाँ जहाँ पर कट गया है उसको ठीक करा दिया जाए ताकि और न कट जाए तथा बंधे के दोनों ओर लाइट लगवा दी जाए ताकि पर्याप्त मात्रा मे रोशनी रहे।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी महमूदाबाद शिखा शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, अधिशासी अभियंता शारदा नहर विशाल पोरवाल सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।