*कांवरियों के कई जत्थे का जगह- जगह स्वागत*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। पवित्र श्रावण मास में अपने आराध्य देव भगवान शंकर का जलाभिषेक करने के उद्देश्य से कांवरियों के कई जत्थे शनिवार को छोटी काशी गोलागोकरण नाथ को रवाना हुए।
क्षेत्र के ग्राम मोहिउद्दीनपुर, दरियापुर, रवाशीं से शिव भक्तों का विशाल जत्था गांव से भोले के भजनों पर नाचता गाता वातावरण को भक्त मय बनाता हुआ गांव से बाहर निकाला सभी भक्तों को विदाई देने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण भी विदा करने आए, शिव भक्तों को क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर मंदिर परिसर स्थित सरोवर से जल भरकर छोटी काशी गोला के लिए रवाना हुए।
शिव भक्तों की इस कांवड़ यात्रा में भारी संख्या में बच्चे बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल थीं जो कि भोले के भजनों पर नाचते गाते वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे, ज्ञातव्य है कि शिव भक्तों के स्वागत के लिए जगह जगह भंडारों का आयोजन किया गया मुख्य भंडारा केशरी गंज चौराहे के निकट पप्पू गुप्ता के द्वारा किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर छोटीकाशी को रवाना हुए।
एक और कांवड़ यात्रियों का जत्था क्षेत्र के ग्राम दरियापुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम लखन वर्मा के नेतृत्व में छोटी काशी बाबा के भजनों पर नाचता गाता रवाना हुआ कावड़ यात्रियों का नगर क्षेत्र में भव्य स्वागत किया गया।
Aug 12 2023, 15:11