*वन कर्मियों ने क्षेत्र में कांबिंग कर जंगली जानवर की तलाश की परंतु कोई पद चिन्ह या उसका पता नहीं लग सका*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेलवा में शुक्रवार फिर एक जंगली जानवर देखे जाने की खबर पर भारी संख्या में ग्रामीणों एवं वन कर्मियों ने क्षेत्र में कांबिंग कर जंगली जानवर की तलाश की परंतु कोई पद चिन्ह या उसका पता नहीं लग सका।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार चिन्हित गन्ने के खेत में संभावित तेंदुआ होने की खबर पर वन विभाग द्वारा गोला दागे गए और ग्रामीणों ने जमकर शोर मचाया परंतु तेंदुए का कुछ पता नहीं चल सका। क्षेत्र के ग्रामीणों के अनुसार फुद्दा के गन्ने के खेत के निकट किसी जंगली जानवर द्वारा किसी जानवर के शव के खाए हुए कुछ अवशेष मिले हैं।
गांव के भगवानी ने सुबह खेत जाते समय जंगली जानवर को देखा था जो गन्ने के खेत में गायब हो गया था, जंगली जानवर के देखे जाने की खबर पर भारी संख्या में ग्रामीण लाठी डंडा लेकर मौके पर पहुंच गए और वन विभाग को जंगली जानवर देखे जाने की सूचना दी।
वन क्षेत्राधिकारी ब्रजेश कुमार पांडे ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर उप वन क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार, हरीश श्रीवास्तव, अरविंद गिरी, ओमप्रकाश, राजकुमार, रामबक्श ग्रामीणों के साथ क्षेत्र की कांबिंग कर रहे हैं।
किसी भी जंगली जानवर के होने की पुष्टि नहीं हो सकी है ना ही कोई पद चिन्ह देखे गए हैं।
Aug 11 2023, 19:14