*विभिन्न स्थानों पर बाघ व तेंदुआ देखे जाने के फर्जी वीडियो व मैसेज वायरल कर बनाया दहशत का माहौल*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर बाघ व तेंदुआ देखे जाने के फर्जी वीडियो व मैसेज वायरल कर बनाया दहशत का माहौल।
कल बुधवार रात नगर क्षेत्र में शेरों के टहलने के वीडियो व मैसेज वायरल किए गए जिससे नगर क्षेत्र में दहशत छा गई, और देर रात तक लोगों के फोन वायरल वीडियो का सच जानने के लिए मीडिया कर्मियों के पास आते रहे। आज गुरुवार को ग्राम गणेशपुर नेवादा के पास तेंदुआ देखे जाने की सूचना व वीडियो वायरल होने पर लोगों में हड़कंप मच गया कुछ प्रत्यक्ष दर्शियों के द्वारा तेंदुआ देखे जाने की पुष्टि की गई।
इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं स्वयं मौके पर हूं पैरों के निशान तलाशे जा रहे हैं, कोई निशान नहीं मिले हैं, उन्होंने सभी से अफवाहों पर ध्यान न देने व सावधान रहने की अपील की। विभिन्न स्थानों से आ रही अफवाहों के चलते लोग दहशत में हैं, तेंदुए की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
Aug 11 2023, 17:30