Sitapur

Aug 11 2023, 17:30

*वन कर्मियों ने क्षेत्र में कांबिंग कर जंगली जानवर की तलाश की परंतु कोई पद चिन्ह या उसका पता नहीं लग सका*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेलवा में शुक्रवार फिर एक जंगली जानवर देखे जाने की खबर पर भारी संख्या में ग्रामीणों एवं वन कर्मियों ने क्षेत्र में कांबिंग कर जंगली जानवर की तलाश की परंतु कोई पद चिन्ह या उसका पता नहीं लग सका।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार चिन्हित गन्ने के खेत में संभावित तेंदुआ होने की खबर पर वन विभाग द्वारा गोला दागे गए और ग्रामीणों ने जमकर शोर मचाया परंतु तेंदुए का कुछ पता नहीं चल सका। क्षेत्र के ग्रामीणों के अनुसार फुद्दा के गन्ने के खेत के निकट किसी जंगली जानवर द्वारा किसी जानवर के शव के खाए हुए कुछ अवशेष मिले हैं।

गांव के भगवानी ने सुबह खेत जाते समय जंगली जानवर को देखा था जो गन्ने के खेत में गायब हो गया था, जंगली जानवर के देखे जाने की खबर पर भारी संख्या में ग्रामीण लाठी डंडा लेकर मौके पर पहुंच गए और वन विभाग को जंगली जानवर देखे जाने की सूचना दी।

वन क्षेत्राधिकारी ब्रजेश कुमार पांडे ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर उप वन क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार, हरीश श्रीवास्तव, अरविंद गिरी, ओमप्रकाश, राजकुमार, रामबक्श ग्रामीणों के साथ क्षेत्र की कांबिंग कर रहे हैं।

किसी भी जंगली जानवर के होने की पुष्टि नहीं हो सकी है ना ही कोई पद चिन्ह देखे गए हैं।

Sitapur

Aug 10 2023, 18:23

*विभिन्न स्थानों पर बाघ व तेंदुआ देखे जाने के फर्जी वीडियो व मैसेज वायरल कर बनाया दहशत का माहौल*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर बाघ व तेंदुआ देखे जाने के फर्जी वीडियो व मैसेज वायरल कर बनाया दहशत का माहौल।

कल बुधवार रात नगर क्षेत्र में शेरों के टहलने के वीडियो व मैसेज वायरल किए गए जिससे नगर क्षेत्र में दहशत छा गई, और देर रात तक लोगों के फोन वायरल वीडियो का सच जानने के लिए मीडिया कर्मियों के पास आते रहे। आज गुरुवार को ग्राम गणेशपुर नेवादा के पास तेंदुआ देखे जाने की सूचना व वीडियो वायरल होने पर लोगों में हड़कंप मच गया कुछ प्रत्यक्ष दर्शियों के द्वारा तेंदुआ देखे जाने की पुष्टि की गई।

इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं स्वयं मौके पर हूं पैरों के निशान तलाशे जा रहे हैं, कोई निशान नहीं मिले हैं, उन्होंने सभी से अफवाहों पर ध्यान न देने व सावधान रहने की अपील की। विभिन्न स्थानों से आ रही अफवाहों के चलते लोग दहशत में हैं, तेंदुए की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।

Sitapur

Aug 10 2023, 17:24

*सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर बाबा साहेब की मूर्ति स्थापित किए जाने पर मुकदमा दर्ज*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निबौरी की ग्राम प्रधान ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर बाबा साहेब की मूर्ति स्थापित किए जाने पर दर्ज कराया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत निबोरी की ग्राम प्रधान सीमा देवी ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत निबौरी में ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन के लिए आर,आर सेंटर निर्माण हेतु ग्राम समाज के मजरा तमोलिन पूरवा में गाटा संख्या 1326/0162 हेक्टर नवीन परती भूमि का चयन विगत 1 अगस्त को भूखंड की पैमाइश व निशान देही कर किया गया था।

गांव के अगस्त, राजेश व रामकिशन ने उक्त चयनित भूमि पर अवैध कब्जा कर चबूतरा बनाकर बाबासाहेब की मूर्ति की स्थापना कर दिया है, जिसको लेकर उक्त चयनित भूमि पर आर आर सेंटर का निर्माण अब नहीं किया जा सकता। कोतवाली पुलिस ने ग्राम प्रधान सीमा देवी की तहरीर पर धारा 447 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 2 व 3 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ की।

Sitapur

Aug 10 2023, 17:23

*आटा पिसाने गया 15 वर्षीय बालक पट्टे में फंस कर बुरी तरह घायल*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम जीतामऊ में चक्की में आटा पिसाने गया 15 वर्षीय बालक पट्टे में फंस कर बुरी तरह घायल, जिला अस्पताल रेफर।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजन पुत्र बबलू 15 वर्ष निवासी ग्राम जीतामऊ गांव के ही विमलेश के यहां चक्की पर आटा पिसाने गया था , आटा पिसाते समय वह अचानक चक्की के पट्टे में फंस कर बुरी तरह जख्मी हो गया।

बालक के घायल होने की सूचना पर परिजन एवं चक्की मालिक विमलेश ने उसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Sitapur

Aug 10 2023, 17:21

*डीएम, एसपी व विधायक ने संयुक्त रूप से किया बाढ़ग्रस्त गांवों का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। गुरुवार को रामपुर मथुरा के गांव फत्तेपुरवा एवं अखरी गांव का विधायक ज्ञान तिवारी, जिलाधिकारी अनुज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से वार्ता करते हुए बाढ़ से निपटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। गांव फत्तेपुरवा में नदी के तट पर पहुंचकर बाढ़ से बढ़े पानी को देखते हुए निर्देश दिये कि जो भी बाढ़ से बचाव के कार्य किये जा रहे हैं उनमें गतिशीलता लायी जाए ताकि गांव वालों को कोई परेशानी न हो।

तत्पश्चात अखरी गांव पहुंचकर जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देश दिये कि क्षतिग्रस्त गांव के खडंजे को जल्द से जल्द ठीक कराया जाये ताकि ग्रामीणों को आवागमन में कोई परेशानी न उत्पन्न हो। बंधे के तट पर पहुंचकर बाढ़ से निपटने की तैयारियों की स्थितियों का जायेजा लेते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि बाढ़ से कटान को रोकने हेतु जो भी आवश्यक कार्य कराये जा रहे है उनमें और तेजी लायी जाये एवं नदी के किनारे जो भी लोग अभी तक बसे हैं उनको सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के साथ ही उनके रूकने का भी आवश्यक प्रबंध किये जाये।

विधायक ज्ञान तिवारी ने संबंधित को निर्देश दिये कि ग्रमीणों को मुख्यमंत्री आवास दिया जाए ताकि बाढ़ से प्रभावित लोगों को रुकने हेतु आसरा मिल सके तथा ग्रामीणों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। बंधा जहाँ जहाँ पर कट गया है उसको ठीक करा दिया जाए ताकि और न कट जाए तथा बंधे के दोनों ओर लाइट लगवा दी जाए ताकि पर्याप्त मात्रा मे रोशनी रहे।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी महमूदाबाद शिखा शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, अधिशासी अभियंता शारदा नहर विशाल पोरवाल सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Sitapur

Aug 10 2023, 16:24

*नसबंदी के प्रति पुरुष नहीं गंभीर, शिविर में एक पुरुष पहुंचा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को आयोजित नसबंदी शिविर में एक पुरुष को प्रेरित कर सफलतापूर्वक उसकी नसबंदी की गई। ज्ञातव्य है कि परिवार कल्याण अपनाने में महिलाओं की भागीदारी अधिक रहती है ।

पुरुष इस संबंध में उदासीन रहते हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहली बार पुरुष नसबंदी डिप्टी सीएमओ डॉ अब्बास अंसारी, डॉक्टर गोविंद गुप्ता, ओटी टेक्नीशियन अमित कुमार, स्टाफ नर्स बबली रावत के सहयोग से एक पुरुष नसबंदी का सफल ऑपरेशन किया गया, उन्होंने बताया कि पुरुष नसबंदी में कोई भी टांका नहीं लगाया जाता है और यह पूर्णतया सुरक्षित है।

इस आपरेशन में मरीज को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती, डॉक्टर मित्रा ने बताया कि पुरुष नसबंदी के लिए कई योग्य दंपतियों को प्रेरित किया गया है, शीघ्र अधिक संख्या में पुरुष नसबंदी की जाएंगी।

Sitapur

Aug 10 2023, 15:38

*मुख्य विकास अधिकारी ने प्रेरणा कैंटीन का किया शुभारंभ*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। परसेंडी विकासखंड परिसर में मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा ने सामुदायिक शौचालय व विद्या ज्ञान स्वयं सहायता समूह के द्वारा संचालित प्रेरणा कैंटीन का शुभारंभ स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ किया।

इस अवसर पर सीडीओ अक्षत वर्मा ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का उत्साहवर्धन किया और जागरूक करते हुए कहा कि अपने आस-पड़ोस की महिलाओं को और जागरूक करें,जिससे समूह में अधिक से अधिक महिलाएं जुड़े और सरकार द्वारा दिए लाभ प्राप्त कर सके,इस प्रकार महिलाएं समूह के माध्यम से रोजगार करने व पड़ोसी को रोजगार दिलाने में समर्थ हो सकेंगी, इस अवसर पर उन्होंने ब्लॉक परिषद में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण भी किया उन्होंने इस अवसर पर लगाए गए पौधों को सुरक्षित रखने की अपील की।

परिसर में आयोजित बैठक में ब्लाक प्रमुख राजेंद्र राजवंशी व ग्राम प्रधानों ने सीडीओ अक्षत वर्मा को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा ने कहा कि, ग्राम पंचायत में बिना भेदभाव के वृद्धा पेंशन,अटल पेंशन, शौचालय, आवास, पात्र लाभार्थियों को अवश्य दिलाए, अधिक से अधिक कार्य अपनी अपनी ग्राम पंचायत में कराए जिससे ग्राम पंचायत और अधिक सुंदर हो सके। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लाक प्रमुख राजेंद्र राजवंशी, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर सुनील वर्मा, खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी ऋषिकेश सिंह, ब्लॉक पशु चिकित्सक डाक्टर कलीम, एडीओ आईएसबी मोहम्मद सलीम, ब्लॉक मिशन प्रबंधक संदीप मिश्रा, अभिषेक बाजपेई, संजय वर्मा, मंजीत सिंह, अनूप सिंह, राहुल सिंह, अब्दुल सलाम , अनिलेश यादव , मनोज मौर्य, कनक सुंदरी, प्रदीप गौतम , अजय वर्मा , आनंद सिंह, अवनीश कुमार,शिवनंदन,दिनेश कुमार, व सैकड़ो की संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिलाये उपस्थित रही।

Sitapur

Aug 10 2023, 12:54

*लोकतंत्र सेनानियों को जल्द गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराने की मांग*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष राम सेवक यादव ने बीते दिन विधानपरिषद में लोकतंत्र सेनानियों की सम्मान राशि बढ़ाने की मांग उठाने के लिए सपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी का आभार जताते हुए कहा कि इस मुद्दे पर विधानपरिषद सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित तमाम विधानपरिषद सदस्यों ने जिस तरह समर्थन किया उसके लिए प्रदेश के तमाम लोकतंत्र सेनानी उनके हृदय से आभारी हैं।

श्री यादव ने कहा कि बढ़ती मंहगाई के चलते पांच वर्ष के बाद निश्चय ही सम्मान राशि में बढ़ोतरी की आवश्यकता है। इसी के साथ सरकार को अपने आश्वासन के अनुरूप तीन वर्ष से लटका गोल्डन कार्ड का मामला भी वरीयता के आधार पर लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आपातकाल में तमाम ज्यादतियों से अब तक न उबर पाने वाले लोकतंत्र सेनानियों को बढती उम्र में आए दिन बीमारियों से दो चार होना पड़ रहा है। ऐसे में सभी सेनानियों को पूर्व दत्त आश्वासन को अमलीजामा पहनाते हुए गोल्डन कार्ड तत्काल उपलब्ध कराए जाने की पहल की जानी चाहिए।

Sitapur

Aug 10 2023, 12:51

*प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में हर घर तिरंगा, रैली का आयोजन किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में हर घर तिरंगा, रैली का आयोजन किया गया ,जिसमें विद्यालय के छात्रों और अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।

 ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा ने तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, रैली नन्हे-मुन्ने द्वारा गांव के विभिन्न मार्गों पर निकाली गई और भारत माता की जय के गगन भेदी नारों से आसमान को गूंजायमान कर दिया। 

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनवर अली ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए आजादी का अमृत महोत्सव,हमारी माटी हमारा देश तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी से अनुरोध किया कि सभी लोग इन कार्यक्रमों में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग करें और अपने अपने घरों पर तिरंगा फहरायें। 

रैली में विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरिपाल, मां समिति की अध्यक्ष मैना देवी ,शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, उमेश चन्द्र ,रामावती वर्मा ,राजीव कुमार, आंगन वाड़ी कार्यकत्री प्रेमावती ,आशा बहू प्रेमा देवी आदि मौजूद थे।इस मौके पर विद्यालय के छात्रों को घर पर लगाने के लिए तिरंगा झण्डा भी वितरित किया गया।

Sitapur

Aug 09 2023, 18:38

*किसानों को गन्ना उत्पादन के लिए प्रशिक्षित किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर- (सीतापुर)। क्षेत्र के सामोलिया स्थित आदर्श जनता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गन्ना विकास परिषद एवं अवध शुगर एण्ड एनर्जी लिमिटेड हरगांव के संयोजन में उत्तर प्रदेश गन्ना विकास संस्थान शाहजहांपुर के कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा किसानों को गन्ना उत्पादन के लिए प्रशिक्षित किया गया, प्रशिक्षण में किसानों को अधिक गन्ना उत्पादन की नवीन तकनीक के बारे में जानकारी दी गई साथ ही गन्ने में लगने वाले रोग व कीटाणुओं से बचाव के गुर सिखाए गए।

प्रशिक्षण सत्र के दौरान कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा किसानों को रासायनिक खादों की जगह जैविक खादों के उपयोग पर जोर देने की सलाह दी गई और किसानों को कई कीटनाशक घर पर ही बनाने की तकनीक शाहजहांपुर से आए कृषि डॉक्टरों ने दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी दयाल ने की। कार्यक्रम में शरद सिंह अधिशासी उपाध्यक्ष गन्ना ने गन्ना फसल के यंत्रीकरण के बारे में जानकारी दी एवं डॉक्टर आर डी तिवारी ने मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने तथा उर्वरक के संतुलित प्रयोग के बारे में बताया ।

डा एसपी यादव ने गन्ना फसल में उत्पादन वृद्धि हेतु तकनीकी जानकारी दी । पुष्पेंद्र ढाका ने बताया इस वर्ष चीनी मिल द्वारा को0सी0 के0 05191 प्रजाति की खरीद नहीं की जाएगी इसलिए किसान भाई इस प्रजाति की बुवाई कदापि ना करें। राजदेव कपिल ने गन्ना विकास हरगांव द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में जानकारी दी , कार्यक्रम का संचालन पुष्पेंद्र ढाका ने किया। इस अवसर पर हरगांव शुगर मिल के अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा उत्तर प्रदेश विकास गन्ना विकास संस्थान शाहजहांपुर से आए कृषि वैज्ञानिक एवं प्रशिक्षु किसान उपस्थित रहे।