*लखनऊ में बेटा-बेटी की हत्या करने के बाद मां फांसी पर झूली, बिहार का रहने वाला था परिवार*

Image 2Image 3

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आयी है। एक मां अपने ही बेटी-बेटी की हत्या करने के बाद उन्हें फंदे से टांग दिया। इसके बाद फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी। पति होटल से घर वापस लौटा, तो उसने पत्नी को आवाज लगाई।

फिर दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब कोई रिस्पॉन्स नहीं आया था, तो खिड़की से झांक कर देखा तो फंदे पर शव लटक रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शवों को बाहर निकाला। घटना मार्टिन का पुरवा में गुरुवार रात की है।

हजरतगंज एसीपी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले होटल कर्मी रवि सिंह परिवार के साथ मार्टिन का पुरवा में किराए पर रहते हैं। गुरुवार रात करीब 1 बजे पति रवि होटल से घर लौटा। उसने बताया कि दरवाजा अंदर से बंद था।

पत्नी सौम्या को आवाज देकर बुलाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। फिर दरवाजा पीटने लगा। इसके बाद भी कोई रिस्पॉन्स नहीं आया। इसी बीच दरवाजा पीटने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग जुट गए। जब उसने खिड़की से अंदर झांक कर देखा, तो उसकी सौम्या (24) और उसका बेटा विराट (3) और बेटी अंशु (2) का शव फंदे से लटक रहा था।

एसीपी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि रवि की सूचना पर इंस्पेक्टर गौतमपल्ली रिकेश कुमार सिंह टीम के साथ पहुंचे। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने बेलचे की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़कर तीनों को नीचे उतारा। इसके बाद उन्हें सिविल हॉस्पिटल लेकर गए।

जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।एसीपी बताया कि शुरुआती जांच में पारिवारिक कलह की बात सामने आ रही है। टीन शेड में एंगल में सौम्या का शव साड़ी और उसके दोनों बच्चों के शव दुपट्टा के सहारे लटक रहा था। पुलिस टीम ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके की जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए है।

*विधानसभा में अखिलेश यादव ने महंगाई को लेकर सरकार को घेरा, सीएम योगी बोले- 2024 में सपा का खाता भी नहीं खुलने वाला*

Image 2Image 3

लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है। सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने महंगाई पर निशाना साधा। साथ ही एक घंटे चार मिनट लगातार सरकार से मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा साढ़े छह साल में एक भी नई मंडी नहीं बनी। आज किसानों को सही दाम नहीं मिल रहा है। किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही गई थी। लेकिन कुछ नहीं हुआ। सरकार ने मक्का नहीं खरीदी।

अखिलेश यादव ने कहा कि आलू का भाव नहीं मिल रहा है, अगर अभी कोल्ड स्टोरेज से आलू नहीं निकला तो आलू के भाव कहां जाएगा। अखिलेश यादव ने कहा कि डेरी सेक्टर मदद कर सकता है किसानों की आए बढ़ाने के लिए। इस सेक्टर को बजट देकर इसे बेहतर बनाया गया। इस सरकार ने कहा कि गाय का दूध का क्या करना है, हम भेंस का दूध लेंगे। आज स्थिति ऐसी है कि वो डेरी प्लांट बंद है। इसके साथ ही अखिलेश ने गुलदार और टाइगर का मुद्दा उठाया। उनका कहना था कि किसान इस कारण से खेतों में काम नहीं कर पा रहा है।

इन्होंने कम से कम 40 लोगों की जान ली और अभी तो मैं साड़ की बात नहीं कर रहा। अगर किसान डर के कारण छह सात महिने से किसान खेत में नहीं जा पा रहे हैं तो ये सरकार कर क्या रही है? इससे संबंधित विभाग कर क्या रहा है।उत्तर प्रदेश की सरकार बताए कि उत्तर प्रदेश के अंडे की मार्केट क्या है और कितना बाहर से मंगाया जा रहा है। इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है। अगर सरकार एक ट्रिलियन की इकनॉमी का सपना देख रहे हैं तो आपको इस पर काम करना होगा। मेरठ के लोग जानते हैं 236 करोड़ दिए गए थे। क्या डेरी प्लांट आज चल रहे हैं? अब सुनने में आ रहा है कि डेरी प्लांट को प्राइवेट कंपनियों को देने की तैयारी की जा रही है। इस तरह आप कैसे किसानों की मदद करेंगे। मेरठ का प्लांट तो बंद हो गया।

अखिलेश यादव ने कहा कि जो लाइन ऑर्डर पर नो टॉलरेंस की बात करते हैं। इस सरकार में कुल एनकाउंटर 10000 है। पुलिस बहुत ही गजब है ये सिर्फ अपराधियों के पैर में गोली मारते हैं। बाइक पर चलते अपराधी के पैर में भी गोली मार देते हैं। आप तो कानून व्यवस्था का बड़ा हवाला देते हैं। जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले लोग आखिर कर क्या रहे हैं। एनसीआरबी के आंकड़े देखें तो आपको इसका अंदाजा होगा। पिछड़ों से सबसे ज्यादा अपराध, महिलाओं से अपराध।

अखिलेश यादव ने राजभर पर तंज कसते हुए कहा-हमारे एक साथी थे। ऑर्बिट बदल गई है। जब हमारे साथ थे तो गाना गाते थे। चल सन्यासी मन्दिर में...। अब एक लाइन मैंने गा दी। दूसरी आप गाएं। राजभर तुरंत बोले- मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है। अखिलेश ने पलटवार कहा ये लाइन नेता सदन ने इनके सामने गाया था। मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है।सपा अध्यक्ष ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर फुंकने का अगर कोई जिम्मेदार है तो सरकार है। बिजली की समस्या का सही से समाधान नहीं हो रहा है। सरकारी अस्पताल भी ये नहीं चला पा रहे हैं। अब सुनने में आ रहा है कि ये भी ये प्राइवेट को देने जा रहे हैं। क्या आपको अस्पतालों की हालत नजर नहीं आती। यूपी के बहराइच में डॉक्टर की जगह सांड़ पहुंचा। सरकारी अस्पतालों में सरकारी बेड पर कुत्ते सोते हुए मिले। किस जिले का बताऊं, बताएं आप। कोई ऑपरेशन नहीं करा पा रहा है, सरकारी अस्पतालों में भीड़ देखने लायक है। दवाई नहीं, इंतजाम नहीं, डॉक्टर नहीं आखिर आप कर रहे हैं

नेता प्रतिपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- शिवपाल जी आपकी कीमत यह लोग नहीं समझेंगे। आपके प्रति हमारी बहुत सहानुभूति है। आपके साथ अन्याय हुआ है। हम जानते हैं। 2024 में सपा का खाता भी नहीं खुलने वाला है। चाचू अभी से रास्ता तय कर लो।सांड को लेकर योगी बोले- हम तो नंदी के रूप में पूजा करते हैं। शिवपाल जी क्या आप नंदी के रूप में पूजा नहीं करते। राजभर का बिना नाम लिए शिवपाल की तरफ देखते हुए योगी बोले- कुछ तो अपने मित्र से सीख लेना चाहिए। अखिलेश बोले- इकरार हुआ है।योगी ने कहा- योगी ने कहा- नेता विरोधी दल की बातों को सुना। एक घंटे के भाषण में उन्हें सिर्फ गोरखपुर का जलजमाव दिखाई पड़ा। गोरखपुर में एक ही रात 133 मिमी बारिश हुई, इस वजह से जलजमाव हुआ। वहां लोग खुश हैं। उन्हें पता है कि अब जल जमाव नहीं होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अखिलेश यादव पर पलटवार बोला है। उन्होंने कहा कि किसानों, गरीबों की पीड़ा को नहीं समझेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महोदय, नौ नदियों को पुर्नजीवित किया गया है। प्रदेश में विद्युत की आपूर्ति की स्थिति पहले कैसी थी यह किसी से छिपी नहीं है। पहले तो कुछ जिले ही थे जहां पर पूर्ण सप्लाई होती थी। हमें विरासत में एक जर्जर व्यवस्था मिली थी उसे ठीक करने में समय तो लगता है। कोई भी व्यक्ति अगर सांप के काटने से, वन्यजीव से या सांड के हमले से मरने पर इसे आपदा की श्रेणी में रखा गया है।

उत्तर प्रदेश पहला राज्य है जिसने ऐसा किया। सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष अपनी विफलता को छुपाने के लिए, अब गरीबों को जो सरकारी आयुष्मान के कारण सुविधा मिल रही है वो नहीं दिखाई दे रही है। हमें विरासत में एक जर्जर व्यवस्था मिली थी उसे ठीक करने में समय तो लगता है। योगी ने विपक्ष पर तंज कसा कि 2024 में आपका खाता भी नहीं खुलने वाला है। 24 में फिर से डबल इंजन की सरकार आने वाले है। शिवपाल जी मैं कह रहा हूं आपके पास भी मौका है आपना रास्ता चुन लीजिए।

*सगड़ी के पूर्व विधायक की गोली मारकर हत्या करने का आरोपित गिरफ्तार*

लखनऊ । सगड़ी के पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की गोली मारकर हत्या करने के आरोपित अरविंद कश्यप उर्फ पिंटू निवासी कसरावल थाना मेंहनजर आजमगढ़ को एसटीएफ ने पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया है। बसपा के नेता रहे सर्वेश सिंह सीपू की हत्या वर्ष 2013 में 19 जुलाई को की गई थी। उक्त प्रकरण में वर्ष 2022 में 16 मार्च को हत्यारोपित ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू समेत सात हत्यारों को गुनाह साबित होने पर उम्र कैद की सजा हो चुकी है।

Image 2Image 3

वारदात के बाद से ही एक लाख रुपये का इनामी और गोली मारने का आरोपित अरविंद कश्यप पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था। इसलिए एसटीएफ वाराणसी भी उसकी गिरफ्तारी में लगी थी कि वह पंजाब के जनपद डाबा लुधियाना में हत्थे चढ़ गया। हत्या माफिया ध्रुव सिंह कुंटू के इशारे पर उसके अपराधिक गिरोह के सदस्यों ने की थी।

*लखनऊ से वाराणसी के लिए उड़ान सेवा शुरू, 55 मिनट में सफर होगा पूरा, सीएम योगी ने किया उद्घाटन*

Image 2Image 3

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ से वाराणसी के लिए पहली उड़ान सेवा का उद्घाटन किया। इंडिगो एयरलाइन्स की ओर से शुरू की गई इस सेवा से मात्र 55 मिनट में वाराणसी और लखनऊ के बीच के सफर को पूरा किया जा सकेगा।

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की राजधानी को देश की आध्यात्मिक राजधानी से जोड़ने का प्रयास सराहनीय है, आज इसकी बहुत आवश्यकता थी। ये सेवा प्रधानमंत्री के उड़ान योजना के उस संकल्प को पूरा करगी जिसमें उन्होंने कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला आम आदमी भी हवाई यात्रा कर सके।

*सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की जल्द कमी होगी दूर, 1,029 विशेषज्ञों की होगी नियुक्ति, डिप्टी सीएम ने विधान परिषद में दी जानकारी*

Image 2Image 3

लखनऊ । प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए अलग से नियमावली बनाई गई है। उप्र लोक सेवा आयोग ने इससे 1,029 विशेषज्ञों की नियुक्ति की। वहीं, 2,382 की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह जानकारी उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विधान परिषद में दी।

एमएलसी नरेश चंद्र उत्तम, लाल बिहारी यादव, स्वामी प्रसाद मौर्य, डॉ. मानसिंह यादव, आशुतोष सिन्हा, मुकुल यादव, मो. जासमीर अंसारी और शाहनवाज खान की ओर से एक मार्च 2023 को परिषद में उठाए गए सवाल का उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बृहस्पतिवार को विस्तृत जवाब दिया। उन्होंने बताया गया कि प्रदेश में आयोग के जरिये डॉक्टरों की भर्ती चल रही है।

पाठक ने बताया कि 48 जिला अस्पतालों को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) का प्रमाणपत्र मिला है। मरीजों को तत्काल चिकित्सा सुविधा देने के लिए 108 व 102 एंबुलेंस का रिस्पांस टाइम 15 मिनट है। 880 नई एंबुलेंस खरीदी जा रही है। राज्य में पहले शिशु मृत्यु दर 57 प्रति हजार थी, जो वर्ष 2020 में घटकर 38 प्रति हजार हो गई है।

*घोसी उप चुनाव में दारा सिंह के नाम पर लगी मुहर, सीएम योगी की मौजूदगी में लिया गया फैसला*

Image 2Image 3

लखनऊ । मऊ जिले के घोसी विधानसभा उप चुनाव में पूर्व मंत्री व सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान पार्टी के प्रत्याशी होंगे। बृहस्पतिवार शाम मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित भाजपा कोर कमेटी की बैठक में दारा सिंह के नाम पर मुहर लगी। दारा सिंह ने भाजपा में शामिल होने के बाद घोसी के विधायक पद से इस्तीफा दिया था। निर्वाचन आयोग ने घोसी में 5 सितंबर को उप चुनाव कराने का कार्यक्रम जारी किया है।

बृहस्पतिवार को दारा सिंह चौहान ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह से मुलाकात की। चौधरी और धर्मपाल ने उन्हें उप चुनाव की तैयारी शुरू करने के संकेत दिए। शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में घोसी सीट पर दारा सिंह को प्रत्याशी बनाने का निर्णय हुआ।

*विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बोले, जातीय जनगणना कराने की योजना नहीं*

लखनऊ । विधानसभा में सरकार ने साफ किया है कि प्रदेश में जातीय जनगणना कराने की कोई योजना नहीं हैं। विधानसभा में सपा विधायक संग्राम सिंह यादव ने बृहस्पतिवार को तारांकित प्रश्न के जरिये जातीय जनगणना का मुद्दा उठाया। हालांकि प्रश्नकाल स्थगित होने के कारण इस मुद्दे पर सदन में चर्चा नहीं हो सकी। लेकिन प्रश्न के लिखित जबाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जातीय जनगणना कराने की योजना नहीं है। जनगणना कराना भारत सरकार की ओर से किया जाता है।

Image 2Image 3

जातीय जनगणना पर चर्चा कराने मांग को लेकर सपाइयों ने विधान परिषद में जमकर हंगामा किया। नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने साफ कह दिया कि जातीय जनगणना कराना राज्य का नहीं, बल्कि केंद्र का विषय है। उन्होंने तंज कसा कि चार बार सत्ता में रहकर सपाई कुंभकर्णी नींद सोते रहे। सत्ता से बेदखल होकर दिन में तारे दिखे तो जातीय जनगणना की याद आई।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने का अभी सरकार का कोई विचार नहीं है। यह बात विधान परिषद में महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विकास मंत्री बेबीरानी मौर्य ने एक सवाल का जवाब देते हुए कही। उन्होंने कहा कि एक साल पहले ही उनका मानदेय बढ़ाया गया है। इस बाबत सदस्य भीमराव अंबेडकर ने सवाल पूछा था।

*बलरामपुर हॉस्पिटल के निदेशक से मिला डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन*

Image 2Image 3

लखनऊ । डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का प्रतिनिधि मण्डल संदीप बडोला, प्रदेश अध्यक्ष डी पी ए उत्तर प्रदेश के साथ आज को शाम 5 बजे डॉ अविनाश कुमार सिंह (निदेशक बलरामपुर हॉस्पिटल लखनऊ ) का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ।

इस अवसर पर डॉ हिमांशु चतुवेर्दी अधीछक बलरामपुर, प्रांतीय महामंत्री उमेश मिश्रा, संरक्षक आर एन द्विवेदी, प्रदेश कोषाध्यक्ष डी पी ए अजय कुमार पाण्डेय, प्रांतीय प्रवक्ता एस एम त्रिपाठी, कपिल वर्मा चीफ फार्मासिस्ट, एवं रजत यादव फार्मासिस्ट आदि लोग उपस्थित रहे।

*मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा के खिलाफ अपील पर पत्रावली तलब*

Image 2Image 3

लखनऊ। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पूर्वांचल के बाहुबली मुख्तार अंसारी की सजा के खिलाफ अपील सुनवाई के लिए स्वीकार कर ली है। कोर्ट ने अधीनस्थ अदालत की पत्रावली तलब की है। कांग्रेस नेता अजय राय के भाई अवधेश राय की हत्या में विशेष अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है।उसे अपील में चुनौती दी गई है।

अपील की सुनवाई 13 सितंबर को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति डा कौशल जयेंद्र ठाकर तथा न्यायमूर्ति उमेश चंद्र शर्मा की खंडपीठ ने दिया है। मुख्तार की तरफ से अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय ने बहस की। एमपी, एमएलए वाराणसी की विशेष अदालत ने बीती पांच जून को मुख्तार अंसारी को हत्या अपराध का दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है।

मामले के अनुसार तीन अगस्त 1991 को वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र में अवधेश राय की हत्या कर दी गई थी। अजय राय एफआईआर दर्ज कराई थी।

*मेरी माटी मेरा देश/आजादी का अमृत महोत्सव रथ यात्रा प्रदेश के 21 जनपदों में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी*

लखनऊ। मेरी माटी मेरा देश, आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत उप्र के संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित अमृत रथ यात्रा प्रदेश के 21 जिलों के विभिन्न स्थानों पर स्वतंत्रता संग्राम में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों के योगदान के बारे में आमजन मानस को एलईडी, लेजर शो तथा म्यूजिकल बैंड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा जानकारी दी जा रही हैै।

Image 2Image 3

यह कार्यक्रम 09 अगस्त से 15 अगस्त, 2023 तक चलाया जायेगा। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कल विभिन्न माध्यमोें से सुसज्जित तीन बसों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न जनपदों को रवाना किया था। यह बसें आज रायबरेली जनपद के कुन्दनगंज, हरिश्चन्द्रपुर तथा जिला मुख्यालय के जीआईसी में कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

इसी प्रकार जनपद बहराइच व कानपुर में 03-03 स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी गई।कला एवं जनजातीय संस्कृति संस्थान के निदेशक अतुल द्विवेदी ने बताया कि अमृत रथ यात्रा प्रदेश के जिन जिलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी। इनमें बाराबंकी, बहराइच, बलरामपुर, गोण्डा, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, उन्नाव, कानपुर, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, सीतापुर, रायबरेली, प्रयागराज, चित्रकूट, बांदा, उरई तथा झांसी शामिल हैं।