saraikela

Aug 11 2023, 13:01

जमशेदपुर : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम में नशा मुक्ति को लेकर सीतारामडेरा और सिद्धगोडा थाना के पुलिस ने चलाया अभियान,कहा नशे से रहे दूर

एसएसपी के निर्देश के बाद नशा मुक्ति को लेकर थानों की पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। सीतारामडेरा और सिदगोड़ा थाना की पुलिस ने चौक-चौराहों के साथ- साथ बस्ती क्षेत्र में माइकिंग कर लोगों को जागरूक किया।

नशीले पदार्थ की खरीद-बिक्री का धंधा करने वालों को चेतावनी दी गई कि धंधा करना बंद कर दें। अन्यथा पुलिस के पास कई उपाय है। वहीं लोगों से अपील की गई कि नशा से दूर रहे।... सिदगोड़ा और सीतारामडेरा थाना पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में माइकिंग कर नशे के विरुद्ध अभियान चलाया, किसी तरह से अवैध नशे का कारोबार होता है तो इसकी सूचना पुलिस को दे। सूचना देने वाले की जानकारी को गुप्त रखी जाएगी। वहीं सूचना पर कार्रवाई भी को जाएगी।

saraikela

Aug 11 2023, 11:55

चक्रधरपुर रेल मंडल के चक्रधरपुर-टाटा सवारी को जहां-तहां रोके जाने से यात्री भड़के,किया चक्का जाम

सराईकेला:(झा.डेस्क )चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत चक्रधरपुर-टाटा सवारी गाड़ी को रोजाना जहां-तहां रोके जाने से आक्रोशित यात्री शुक्रवार को भड़क गये. इस दौरान शुक्रवार सुबह गम्हरिया थाना अंतर्गत यशपुर रेलवे फाटक के पास करीब आधे घंटे तक ट्रेन के रोके जाने से आक्रोशित यात्रियों ने रेल चक्का जाम कर दिया. 

साथ ही सभी यात्री रेल पटरी पर बैठक कर रेल परिचालन पूरी तरह से बाधित कर दिया. इसकी सूचना पाकर रेलवे के पदाधिकारी व गम्हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच यात्रियों को समझाने का प्रयास कर रही है।

लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हो रहे है. इसकी वजह से रेल जाम सुबह आठ बजे से जारी है. यात्रियों के अनुसार उक्त ट्रेन के सभी यात्री आदित्यपुर-गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र में काम कने जाते है. रोजाना ट्रेन लेट से पहुंचने से वे अपने काम पर देर से पहुंचते है.

saraikela

Aug 10 2023, 19:22

सरायकेला: स्नातक में नामांकन पोर्टल पुनः चालू करने को लेकर एआईडीएसओ ने सौंपा ज्ञापन


सरायकेला :- ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन सिंहभूम कॉलेज कमिटी द्वारा गुरुवार को स्नातक में नामांकन पोर्टल पुनः चालू करने को लेकर सिंहभूम कॉलेज के प्राचार्य डॉ सरोज केइबर्तो द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय के डीएसडबल्यू के नाम ज्ञापन सौंपा। 

संगठन के कॉलेज कमिटी सदस्य राजा प्रमाणिक ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक में ऑनलाइन नामांकन के लिए अप्लाई करने की तिथि 18 जुलाई तक निर्धारित की थी। 

हम जानते हैं कि विश्वविद्यालय के अंतर्गत काफी सुदूर और ग्रामीण क्षेत्रों से छात्र-छात्राएं अध्ययन करने के लिए आते हैं, जहां इंटरनेट की व्यवस्था भी नहीं है और वेबसाइट में भी काफी समस्या थी। जिसके कारण छात्र छात्राएं अप्लाई और कुछ का पेमेंट भी नहीं हो पाया है। साथ ही सीयूईटी का स्कोर भी नही अपलोड कर पाए हैं, इसलिए ऑनलाइन नामांकन अप्लाई की तिथि को बढ़ाया जाए। 

ज्ञापन सौंपने में कॉलेज कमिटी सदस्य राजा प्रमाणिक, टोकन पांडे, शिवजी, मनोज, कर्मू आदि छात्र उपस्थित थे।

saraikela

Aug 10 2023, 19:11

सरायकेला :झारखंड के सबसे बड़े औद्योगिक जिले सरायकेला में अल्पसंख्यक नाबालिग मजदूर की मौत की कीमत 5 लाख


सरायकेला:झारखंड के सबसे बड़े औद्योगिक जिले सरायकेला में मौजूद फैक्ट्री में तमाम आदेशों का उल्लंघन तो साफ दिखता है अब यहां मजदूरों की लाश की कीमत भी लगने लगी है ताजा मामला आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के माई का कष्ट कंपनी का है जहां विगत 2 दिनों पहले एक मजदूर की मौत हो गई मौत के बाद कंपनी प्रबंधन के द्वारा परिजनों को कोई सूचना नहीं दी गई दरअसल इस मामले में एक 16 वर्षीय अल्पसंख्यक नाबालिक लड़के को फुसलाकर एक व्यक्ति कुली का काम करने के उद्देश्य से कंपनी में ले आया जहां काम करने के दरमियान उसे कंपनी के छप्पर पर भेज दिया गया बिना अनुभव के उस बच्चे से काम करवाया जा रहा था जिस कारण ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था छत पर से बच्चे का पैर फिसला और वह सीधे नीचे बड़े-बड़े लोहे के औजार ऊपर गिर पड़ा तड़पता हुआ उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

परिजनों को जब इसकी खबर हुई तब वह आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे उसके बाद उन्होंने कंपनी परिसर के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया प्रदर्शन का माहौल देखकर झारखंड राजनीति मैं फिलहाल कमान संभालने वाले झामुमो के कई नेता भी मामले को रफा-दफा करने के नाम पर एकजुट होने लगे और कंपनी प्रबंधन पर दबाव बनाया जाने लगा जहां मृतक के पिता ने 2000000 रुपए और एक नौकरी की मांग रखी तो कंपनी प्रबंधन एवं उनके साथी मौके से मौके से अपनी कंपनी छोड़कर ही कहीं निकल गए थोड़ी देर बाद नाटक से प्रदर्शन कर रहे लोगों को जमशेदपुर के टाटा मुकेश अस्पताल बुलाया गया जहां जहां नेता और प्रबंधन के बीच वार्ता शुरू की ।

अंततः ₹500000 में पूरे मामले को रफा दफा कर दिया गया आश्चर्य की बात यह रही कि पूरे प्रदर्शन के दौरान नहीं फैक्टरी में इंस्पेक्टर ना ही श्रम निरीक्षक और ना ही पुलिस की कोई टीम मौके पर पहुंची । 

यही नहीं जिसमें प्रदर्शन चल रहा था कोल्हान डीआईजी उसी थाने में मौजूद थे जिस थाना क्षेत्र में यह घटना हुई थी।

saraikela

Aug 10 2023, 18:41

सराईकेला: विश्व आदिवासी दिवस पर मनिता ने उकेरी चित्र


सरायकेला : विश्व आदिवासी दिवस पर के मौके पर चांडिल प्रखंड के घोड़ानेगी ग्राम की रहने वाली छात्रा मनिता महतो ने एक मूल निवासी औरत की तस्वीर उकेरी। छात्रा ने इस मौके पर चित्र के माध्यम से समाज के लोगो के लिए संदेश देते हुए कहा की, यह दिवस स्वदेशी लोगों के कार्यों, उपलब्धियों, योगदानों आदि को पहचानने और सम्मान देने के उद्देश्य से मनाया जाता है। साथ ही, मूल निवासी और भविष्य निर्माण में इनका योगदान बहुत बड़ा है।

 ऐसे समूह जो सभ्य समाजों से दूर जंगल, पहाड़ों अथवा पठारी क्षेत्रों में निवास करते हैं, को जनजाति, आदिम समाज, वन्य जाति, आदिवासी और मूल निवासी आदि नामों से जाना जाता है। इनकी अपनी अलग बोली, भाषा, संस्कृति और परंपराएँ होती हैं।

 अपने सांस्कृतिक मतभेदों के बावजूद, विश्व के स्वदेशी लोग विशिष्ट लोगों के रूप में अपने अधिकारों की सुरक्षा से संबंधित सामान्य समस्याओं को अनुभव करते हैं।

saraikela

Aug 10 2023, 17:10

सरायकेला:फलेरिया उन्मूलन के तहत एमडीए आइडिया अभियान का उपायुक्त नें किया शुभारंभ


सरायकेला : सरायकेला सदर अस्पताल परिसर से आज फ्लेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एमडीए/आईडी अभियान का शुभारम्भ जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा स्वंय फाइलेरिया की दवा खाकर किया गया।

 इस दौरान श्री शुक्ला ने कहा है कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में जन-सहभागिता जरूरी है। अभियान के सफल संचालन के लिए प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों, स्थानीय जन-प्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त करें। इस दौरान उपायुक्त ने अभियान के सफल संचालन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

 उपायुक्त ने कहा कि सभी दवा प्रशासक अभियान के उद्देश्य को पूर्ण करने हेतु शत प्रतिशत योग्य लोगों को मानक के अनुसार दवा खिलाना सुनिश्चित करें साथ ही MDA की सही रिपोर्ट कार्यालय में ससमय उपलब्ध कराएं। इस क्रम में उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न माध्यम से फ्लेरिया के लक्षण उसके बचाव एवं उसके दवा के सेवन के प्रति लोगों को जागरूक करें।

10 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगा अभियान- सिविल सर्जन

 कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर अजय सिन्हा ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 10 से 25 अगस्त तक चलाया जाएगा। इसमें 10 अगस्त को बूथ स्तर पर कार्यक्रम किया जाएगा। 

उस दिन सभी महत्वपूर्ण जगहों पर बूथ लगाकर लोगों को दवा का सेवन कराया जाएगा। इसके बाद 11 से 25 अगस्त तक घर-घर जाकर दवा प्रशासक लोगों को दवा का सेवन कराएंगे। इस कार्यक्रम में 2 साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को दवा का सेवन नहीं करना है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जब व्यक्तियों को दवा का सेवन कराया जाएगा और उनमें अगर फलेरिया के कृमि मौजूद होंगे तो दवा सेवन के बाद उसके कुछ लक्षण प्रदर्शित होंगे जैसे सर दर्द, उल्टी जैसा महसूस होना या उल्टी होना, बदन दर्द, हल्का बुखार इत्यादि हो सकता है।

फाइलेरिया के लक्षण :

-सामान्यतः तो इसके कोई लक्षण स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देते हैं।

-बुखार, बदन में खुजली तथा पुरुषों के जननांग और उसके आस-पास दर्द और सूजन की समस्या दिखाई देती है।

-पैरों व हाथों में सूजन, हाथी पाँव और हाइड्रोसिल के रूप में भी यह समस्या सामने आती है।

फाइलेरिया से बचाव :

▪️मच्छरो से बचने के लिए मच्छर दानी का प्रयोग करें

▪️घर के आस-पास कूडे को इकठ्ठा न होने दें, कूडेदान का प्रयोग करे

▪️आसपास पानी न जमा होने दे

▪️गन्दे पानी में केरोसिन भी डाल दे

▪️चोट या घाव वाले स्थान को हमेशा साफ़ रखे

▪️पूरी बाजू का कपड़ा पहने

कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा, सदर उपाधीक्षक डॉ नकुल किशोर प्रसाद, डीपीएम निर्मल दास, अर्चना तिग्गा एवं अन्य चिकित्सक, सहिया दीदी उपस्थित रहें।

saraikela

Aug 10 2023, 17:05

सरायकेला-खरसावा :ईवीएम वेयरहाउस में संचालित एफएलसी कार्य का उपायुक्त ने किया निरीक्षण


सरायकेला : सामुदायिक भवन सरायकेला स्थित ईवीएम वेयरहाउस में एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) कार्य का आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने निरीक्षण किया।

 मौके पर उपायुक्त ने इ वी एम कोषांग में प्रतिनिधित्व पदाधिकारी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं वेयरहाउस में चल रहे कार्यों की जानकारी ली, उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सभी राजनीतिक दल के सदस्यों की उपस्थिति में कुल 8 अभियंताओं के द्वारा इ.वी.एम वीवीपीएटी मशीन का फर्स्ट लेवल चेकिंग किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि एफ.एल.सी कार्य 9 अगस्त से 24 अगस्त तक संचालित रहेगी । इस क्रम में उपायुक्त ने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए एफएलसी कार्य पूर्ण करने के निदेश दिए। निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने वेयरहाउस में सुरक्षा प्रोटोकॉल, सीसीटीवी कैमरा, अग्निशामक व्यवस्था समेत अन्य सुविधाओं का जायजा लें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 मौके पर उपायुक्त के अलावे अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री रामकृष्ण कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानूराम नाग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती शोभा उपाध्याय एवं अन्य उपस्थित रहें।

saraikela

Aug 10 2023, 15:31

सरायकेला: फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एमडीए, आईडीए, कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया।

सरायकेला :- जिला के नीमडीह समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का उद्धाटन डाक्टर के सी० मुंडा ने दीप जलाकर किया।

यह कार्यक्रम आज से प्रत्येक बुथ पर दी जाएगी आगमी 11अगस्त 2023 से 25अगस्त 2023 तक घर घर दवा खिलाने कार्यक्रम चलेगा।दवा का मात्रा उम्र और लंम्बाई के अनुसार दी जाएगी।एमडीए,-आइडीए के तहत कार्यक्रम चला जा रहा है। 

नीमडीह समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीन 177बुथ बनया गया।एक सहिया, एक सेविका एक एसएचसी पर एक पर्यवेक्षक प्रति नियुक्ति की गई।, राजेश प्रमाणिक ,दिलीप प्रमाणिक ,दिलीप महतो,जुनेश पोढ़,एम पी डब्लु,सहिया, आंगनवाड़ी केन्द्र के सेविका ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जुटे। नीमडीह समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीन लगभग एक लाख पांच हजार आबादी है।

saraikela

Aug 10 2023, 13:23

आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया स्थित ईश्वर लाल ज्वेलर्स में हुई लाखों की लूट,कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा आदित्यपुर थाना पहुंचे


सरायकेला : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया स्थित ईश्वर लाल ज्वेलर्स में हुई लाखों की लूट और विधि व्यवस्था की समीक्षा करने गुरुवार को कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा आदित्यपुर थाना पहुंचे. 

उन्होंने परेड की सलामी लेने के बाद आदित्यपुर के थाना प्रभारी समेत थाना के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने इस मामले के उद्भेदन को लेकर गठित टीम को बगल के जिले के पुलिस की मदद लेने को कहा.

बातचीत में डीआईजी ने कहा कि यह रूटीन निरीक्षण है. चूंकि इस थाना क्षेत्र में बड़ी लूट की घटना दिनदहाड़े घटी है जो पुलिस अधिकारियों के लिए चुनौती बनी हुई है. उन्होंने दावा किया कि शीघ्र इस लूट की घटना का खुलासा करेंगे. बता दें कि गम्हरिया स्थित ईश्वर लाल ज्वेलर्स के यहां दिन के 11 बजे छह अगस्त को तीन नकाबपोश लुटेरों ने पिस्टल दिखाकर कीमती आभूषणों 

की लूट कर ली थी. लुटेरों ने लूट के बाद दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे व उसके वीडीआर भी उठा ले गए. इससे पुलिस को इस लूट कांड का उद्भेदन करने में परेशानी हो रही है. 

हालांकि कुछ संदिग्धों से पूछताछ चल रही है लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. समीक्षा के क्रम में जिले के एसपी डॉ. विमल कुमार, सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह और चांडिल एसडीपीओ संजय सिंह भी मौजूद रहे .

आभूषण लूट की जांच के लिए डीआईजी ने एसआईटी के साथ टेक्निकल टीम का गठन किया है. जिसका सरायकेला एसपी डॉ. विमल कुमार नेतृत्व करेंगे. इनके नेतृत्व में सरायकेला और जमशेदपुर की पुलिस संयुक्त रूप से आभूषण लूट की घटना की जांच करेगी. डीआईजी ने कहा कि अबतक जो भी क्लू मिले हैं उसके आधार पर अनुसंधान जारी है. अब इस घटना का एसआईटी जांच करेगी. घटना पुलिस के लिए चुनौती है. उक्त बातें डीआईजी ने समीक्षा बैठक के उपरांत पत्रकारों से कही.

saraikela

Aug 10 2023, 13:21

सरायकेला :सक्सेस स्टोरी फूलो झानो योजना से जुड़कर शुक्रमानी की जिंदगी मे आया बदलाव

    सफलता की कहानी,शुक्रमानी की जुबानी

नाम- शुक्रमानी सिद्धू

गांव -कलाझरना

SHG का नाम शारदा मां मनसा देवी

 नाम :- कलाझरना आजीविका महिला ग्राम संगठन.

 सीएलएफ का नाम -बना आजीविका महिला संकुल संगठन

वार्षिक आय -28000

परियोजना का नाम -एन आर एल एम,लिया गया ऋण -45000

सरायकेला : पूर्व की स्थिति -समूह में शामिल होने से पहले मैं साप्ताहिक हाट बाजार में हडिया बेचती थी 2008 में मेरे पति का बीमारी के कारण देहांत हो गया,परिवार को चलाने के लिए मेरे पास ऐसा कोई विकल्प नहीं था इसलिए हड़िया बेचकर परिवार चलती थी।

 बाद की स्थिति- समूह में मैं 8 फरवरी 2019 को जुड़ी जेएसएलपीएस की ओर से समूह गठन किया गया,समूह सदस्यों को प्रशिक्षण भी दिया गया और मैं हर सप्ताह साप्ताहिक बैठक में उपस्थित होने लग गई।प्रशिक्षण से नई नई जानकारी होने लगी अब बच्चे भी बड़े हो गए इसलिए मैं भी सम्मानजनक आजीविका का कार्य करना चाहती थी। jslps के माध्यम से हड़िया,दारु छोड़कर दूसरा आजीविका के लिए प्रेरित किया गया।फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत 10,000 का बिना ब्याज ऋण दिया गया और इस ऋण से मैं सप्ताहिक हाट में साग, सब्जी, जंगल से मिलने वाले दातुन,पत्ता,फल आदि खरीद कर बेचने लगी।

 हर सप्ताह लगभग 700 से ₹1000 के बीच आमदनी होती थी इसके अलावा समूह से छोटा-मोटा ऋण लेकर मुर्गी बकरी एवं खेती भी करती हूं।सरकारी योजना का लाभ भी मिला है जैसे फूलों झनों,पीएम आवास, दीदी बाड़ी,पेंशन योजना का लाभ भी ले रही हूं।

 समूह में जुड़ने से पहले बहुत सारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था जैसे कि पैसे की आवश्यकता होती थी,परिवार को चलाने मे परेशानी,समाज में भी सम्मानजनक कार्य नजर से नहीं देखा जाता था। अब फूलो झानों योजना से जुड़ कर आजीविका में मेरी बदलाव हुई है और मैं भी सम्मान की जिंदगी जी रही हूं साथ हि मेरे दोनों बच्चे अब अच्छे स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।