lucknow

Aug 11 2023, 12:39

*सगड़ी के पूर्व विधायक की गोली मारकर हत्या करने का आरोपित गिरफ्तार*

लखनऊ । सगड़ी के पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की गोली मारकर हत्या करने के आरोपित अरविंद कश्यप उर्फ पिंटू निवासी कसरावल थाना मेंहनजर आजमगढ़ को एसटीएफ ने पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया है। बसपा के नेता रहे सर्वेश सिंह सीपू की हत्या वर्ष 2013 में 19 जुलाई को की गई थी। उक्त प्रकरण में वर्ष 2022 में 16 मार्च को हत्यारोपित ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू समेत सात हत्यारों को गुनाह साबित होने पर उम्र कैद की सजा हो चुकी है।

वारदात के बाद से ही एक लाख रुपये का इनामी और गोली मारने का आरोपित अरविंद कश्यप पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था। इसलिए एसटीएफ वाराणसी भी उसकी गिरफ्तारी में लगी थी कि वह पंजाब के जनपद डाबा लुधियाना में हत्थे चढ़ गया। हत्या माफिया ध्रुव सिंह कुंटू के इशारे पर उसके अपराधिक गिरोह के सदस्यों ने की थी।

lucknow

Aug 11 2023, 09:29

*लखनऊ से वाराणसी के लिए उड़ान सेवा शुरू, 55 मिनट में सफर होगा पूरा, सीएम योगी ने किया उद्घाटन*

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ से वाराणसी के लिए पहली उड़ान सेवा का उद्घाटन किया। इंडिगो एयरलाइन्स की ओर से शुरू की गई इस सेवा से मात्र 55 मिनट में वाराणसी और लखनऊ के बीच के सफर को पूरा किया जा सकेगा।

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की राजधानी को देश की आध्यात्मिक राजधानी से जोड़ने का प्रयास सराहनीय है, आज इसकी बहुत आवश्यकता थी। ये सेवा प्रधानमंत्री के उड़ान योजना के उस संकल्प को पूरा करगी जिसमें उन्होंने कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला आम आदमी भी हवाई यात्रा कर सके।

lucknow

Aug 11 2023, 09:28

*सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की जल्द कमी होगी दूर, 1,029 विशेषज्ञों की होगी नियुक्ति, डिप्टी सीएम ने विधान परिषद में दी जानकारी*

लखनऊ । प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए अलग से नियमावली बनाई गई है। उप्र लोक सेवा आयोग ने इससे 1,029 विशेषज्ञों की नियुक्ति की। वहीं, 2,382 की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह जानकारी उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विधान परिषद में दी।

एमएलसी नरेश चंद्र उत्तम, लाल बिहारी यादव, स्वामी प्रसाद मौर्य, डॉ. मानसिंह यादव, आशुतोष सिन्हा, मुकुल यादव, मो. जासमीर अंसारी और शाहनवाज खान की ओर से एक मार्च 2023 को परिषद में उठाए गए सवाल का उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बृहस्पतिवार को विस्तृत जवाब दिया। उन्होंने बताया गया कि प्रदेश में आयोग के जरिये डॉक्टरों की भर्ती चल रही है।

पाठक ने बताया कि 48 जिला अस्पतालों को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) का प्रमाणपत्र मिला है। मरीजों को तत्काल चिकित्सा सुविधा देने के लिए 108 व 102 एंबुलेंस का रिस्पांस टाइम 15 मिनट है। 880 नई एंबुलेंस खरीदी जा रही है। राज्य में पहले शिशु मृत्यु दर 57 प्रति हजार थी, जो वर्ष 2020 में घटकर 38 प्रति हजार हो गई है।

lucknow

Aug 11 2023, 09:27

*घोसी उप चुनाव में दारा सिंह के नाम पर लगी मुहर, सीएम योगी की मौजूदगी में लिया गया फैसला*

लखनऊ । मऊ जिले के घोसी विधानसभा उप चुनाव में पूर्व मंत्री व सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान पार्टी के प्रत्याशी होंगे। बृहस्पतिवार शाम मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित भाजपा कोर कमेटी की बैठक में दारा सिंह के नाम पर मुहर लगी। दारा सिंह ने भाजपा में शामिल होने के बाद घोसी के विधायक पद से इस्तीफा दिया था। निर्वाचन आयोग ने घोसी में 5 सितंबर को उप चुनाव कराने का कार्यक्रम जारी किया है।

बृहस्पतिवार को दारा सिंह चौहान ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह से मुलाकात की। चौधरी और धर्मपाल ने उन्हें उप चुनाव की तैयारी शुरू करने के संकेत दिए। शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में घोसी सीट पर दारा सिंह को प्रत्याशी बनाने का निर्णय हुआ।

lucknow

Aug 11 2023, 09:26

*विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बोले, जातीय जनगणना कराने की योजना नहीं*

लखनऊ । विधानसभा में सरकार ने साफ किया है कि प्रदेश में जातीय जनगणना कराने की कोई योजना नहीं हैं। विधानसभा में सपा विधायक संग्राम सिंह यादव ने बृहस्पतिवार को तारांकित प्रश्न के जरिये जातीय जनगणना का मुद्दा उठाया। हालांकि प्रश्नकाल स्थगित होने के कारण इस मुद्दे पर सदन में चर्चा नहीं हो सकी। लेकिन प्रश्न के लिखित जबाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जातीय जनगणना कराने की योजना नहीं है। जनगणना कराना भारत सरकार की ओर से किया जाता है।

जातीय जनगणना पर चर्चा कराने मांग को लेकर सपाइयों ने विधान परिषद में जमकर हंगामा किया। नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने साफ कह दिया कि जातीय जनगणना कराना राज्य का नहीं, बल्कि केंद्र का विषय है। उन्होंने तंज कसा कि चार बार सत्ता में रहकर सपाई कुंभकर्णी नींद सोते रहे। सत्ता से बेदखल होकर दिन में तारे दिखे तो जातीय जनगणना की याद आई।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने का अभी सरकार का कोई विचार नहीं है। यह बात विधान परिषद में महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विकास मंत्री बेबीरानी मौर्य ने एक सवाल का जवाब देते हुए कही। उन्होंने कहा कि एक साल पहले ही उनका मानदेय बढ़ाया गया है। इस बाबत सदस्य भीमराव अंबेडकर ने सवाल पूछा था।

lucknow

Aug 10 2023, 19:37

*बलरामपुर हॉस्पिटल के निदेशक से मिला डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन*

लखनऊ । डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का प्रतिनिधि मण्डल संदीप बडोला, प्रदेश अध्यक्ष डी पी ए उत्तर प्रदेश के साथ आज को शाम 5 बजे डॉ अविनाश कुमार सिंह (निदेशक बलरामपुर हॉस्पिटल लखनऊ ) का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ।

इस अवसर पर डॉ हिमांशु चतुवेर्दी अधीछक बलरामपुर, प्रांतीय महामंत्री उमेश मिश्रा, संरक्षक आर एन द्विवेदी, प्रदेश कोषाध्यक्ष डी पी ए अजय कुमार पाण्डेय, प्रांतीय प्रवक्ता एस एम त्रिपाठी, कपिल वर्मा चीफ फार्मासिस्ट, एवं रजत यादव फार्मासिस्ट आदि लोग उपस्थित रहे।

lucknow

Aug 10 2023, 18:53

*मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा के खिलाफ अपील पर पत्रावली तलब*

लखनऊ। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पूर्वांचल के बाहुबली मुख्तार अंसारी की सजा के खिलाफ अपील सुनवाई के लिए स्वीकार कर ली है। कोर्ट ने अधीनस्थ अदालत की पत्रावली तलब की है। कांग्रेस नेता अजय राय के भाई अवधेश राय की हत्या में विशेष अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है।उसे अपील में चुनौती दी गई है।

अपील की सुनवाई 13 सितंबर को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति डा कौशल जयेंद्र ठाकर तथा न्यायमूर्ति उमेश चंद्र शर्मा की खंडपीठ ने दिया है। मुख्तार की तरफ से अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय ने बहस की। एमपी, एमएलए वाराणसी की विशेष अदालत ने बीती पांच जून को मुख्तार अंसारी को हत्या अपराध का दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है।

मामले के अनुसार तीन अगस्त 1991 को वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र में अवधेश राय की हत्या कर दी गई थी। अजय राय एफआईआर दर्ज कराई थी।

lucknow

Aug 10 2023, 18:21

*मेरी माटी मेरा देश/आजादी का अमृत महोत्सव रथ यात्रा प्रदेश के 21 जनपदों में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी*

लखनऊ। मेरी माटी मेरा देश, आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत उप्र के संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित अमृत रथ यात्रा प्रदेश के 21 जिलों के विभिन्न स्थानों पर स्वतंत्रता संग्राम में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों के योगदान के बारे में आमजन मानस को एलईडी, लेजर शो तथा म्यूजिकल बैंड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा जानकारी दी जा रही हैै।

यह कार्यक्रम 09 अगस्त से 15 अगस्त, 2023 तक चलाया जायेगा। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कल विभिन्न माध्यमोें से सुसज्जित तीन बसों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न जनपदों को रवाना किया था। यह बसें आज रायबरेली जनपद के कुन्दनगंज, हरिश्चन्द्रपुर तथा जिला मुख्यालय के जीआईसी में कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

इसी प्रकार जनपद बहराइच व कानपुर में 03-03 स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी गई।कला एवं जनजातीय संस्कृति संस्थान के निदेशक अतुल द्विवेदी ने बताया कि अमृत रथ यात्रा प्रदेश के जिन जिलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी। इनमें बाराबंकी, बहराइच, बलरामपुर, गोण्डा, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, उन्नाव, कानपुर, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, सीतापुर, रायबरेली, प्रयागराज, चित्रकूट, बांदा, उरई तथा झांसी शामिल हैं।

lucknow

Aug 10 2023, 18:19

*तालाब पर अवैध अतिक्रमण अगर किसी व्यक्ति द्वारा किया गया है तो तत्काल ध्वस्तीकरण करवाते हुए, अतिक्रमण मुक्त करायेःमंडलायुक्त*

लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में वृक्षारोपण एवं जिलों के तालाबों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार कार्यलय में आहूत की गयी।

इस अवसर अपर आयुक्त प्रशासन रणविजय यादव, मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, एलडीए (सचिव) पवन गंगवार, डीएफ़ओ रवि सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉ शुभी सिंह ,अपर जिलाधिकारी (पूर्वी) अमित कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान मंडलायुक्त को संबधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के तालाबो का चिन्हाकन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तालाबों का चिन्हाकन करते हुए, तालाबो के ग्राउंड सर्वे में तेजी लाएं। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तालाब पर अवैध अतिक्रमण अगर किसी व्यक्ति द्वारा किया गया है तो तत्काल ध्वस्तीकरण करवाते हुए, अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।

इसमे किसी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नही की जायेगी।

उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारीगणों को निर्देश देते हुए कहा कि 15 अगस्त के दिन वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया जाएगा। जिसके दृष्टिगत समस्त तैयारियां पूर्व से कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। वृक्षारोपण पद्धति डीएफओ द्वारा पहले से बनाया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के दिन कार्यक्रम स्थल पर 75 पौधे रोपड़ किए जाएंगे।

lucknow

Aug 10 2023, 18:18

*आज से 27 जनपदों में चलेगा मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम: डिप्टी सीएम*

लखनऊ। प्रदेश सरकार स्वास्थ्य और विकास जैसे महत्वपूर्ण लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु निरन्तर प्रयत्नशील है। प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सकारात्मक कार्यवाही के परिणामस्वरूप स्वास्थ्य से सम्बंधित लक्ष्यों को प्राप्त करने में अभुतपूर्व प्रगति हुई है।

भारत सरकार के 2027 तक फाइलेरिया उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रदेश सरकार हर सम्भव प्रयास करेगी। श्री पाठक आज केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया द्वारा मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर वर्चुअली प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य क्षेत्र की उपलब्धियों की जानकारी दे रहे थे।

उपमुख्यमंत्री श्री पाठक ने कहा कि प्रदेश सरकार आज से 27 जनपदों में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम की शुरूआत कर रही है। इसके अन्तर्गत लोगों को फाइलेरियारोधी दवाएं खिलायी जायेगी। ये दवाएं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर एवं बूथों के माध्यम से खिलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 17 जनपदों में दो दवा (डीईसी तथा अल्वेंडाजोल) खिलाई जायेगी।

इन जनपदों में औरैया, बहराइच, बलरामपुर, बस्ती, देवरिया, इटावा, फर्रूखाबाद, गाजीपुर, गोण्डा, गोरखपुर, कन्नौज, कुशीनगर, महाराजगंज, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीरनगर तथा सुल्तानपुर शामिल हैं। शेष 10 जनपदों में तीन दवा (डीईसी, अल्वेंडाजोल तथा आइवरमेक्टिन) खिलाई जायेगी। इन जनपदों में चन्दौली, फतेहपुर, हरदोई, कानपुर नगर, कानपुर देहात, मिर्जापुर, कौशाम्बी, रायबरेली, लखीमपुर खीरी और सीतापुर शामिल हैं। उन्होंने कहा 27 जनपदों में फाइलेरिया के विरूद्ध यह अभियान 28 अगस्त तक चलाया जायेगा।

कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने विभाग के राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा सहित विभागीय अधिकारियों के साथ स्वयं भी फाइलेरिया की दवा खाई।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमें फाइलेरिया के उन्मूलन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि इस बीमारी का प्रभाव जता के स्वास्थ्य और विकास से सीधे जुड़ा है। फाइलेरिया से संक्रमित होने के बाद रोगी का पूरा जीवन दर्द और कठिनाई से बीतता है। फाइलेरिया से जुड़ी विकलांगता के कारण लोगों को अक्सर सामाजिक उपेक्षा सहनी पड़ती है।

बीमारी से प्रभावित व्यक्ति की कार्यक्षमता भी कम हो जाती है। इससे व्यक्ति की आजीविका और आर्थिक उन्नति दोनों प्रभावित होती है।़

कार्यक्रम के दौरान निदेशक एनएचएम पिंकी जोवेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे तथा कई राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री, प्रमुख सचिव तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी वर्चुअली जुड़े थे।