नए विपक्षी गठबंधन पर प्रधामनंत्री का कटाक्ष, कहा- कुछ दिनों पहले आपने यूपीए का अंतिम संस्कार किया
#pmmodislamscongressnewoppositionalliance
I.N.D.I.A. पर पीएम मोदी का हमला
पीएम मोदी ने कहा विपक्षी गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि आपने एनडीए भी चुरा लिया और इंडिया के भी टुकड़े कर दिए I.N.D.I.A. जरा डीएमके और कांग्रेस के लोग सुन लें। यूपीए को लगता है कि देश के नाम का इस्तेमाल करके अपनी विश्वसनीयता बढ़ाई जा सकती है। लेकिन कांग्रेस के सहोयगी दल, कांग्रेस के अटूट साथी। तमिलनाडु सरकार में एक मंत्री दो दिन पहले ही कहा है इंडिया उनके लिए कोई मायने नहीं रखता है। उनके मुताबिक तमिलनाडु तो भारत में है ही नहीं। आज मैं गर्व के साथ कहना चाहता हूं कि तमिलनाडु वो प्रदेश है, जहां हमेशा देशभक्ति की धाराएं निकली हैं। जिस राज्य ने हमें राजा जी दिए, कमाराज दिए, एनजीआर, कलाम दिए। आज तमिलनाडु से ये स्वर सुनाई दे रहे हैं।
इस गठबंधन में हर कोई दुल्हा बनना चाहता है-पीएम मोदी
यह इंडिया गठबंधन नहीं, घमंडिया गठबंधन है और इसकी बारात में हर कोई दुल्हा बनना चाहता है। सबको प्रधानमंत्री बनना है। इस गठबंधन ने यह भी नहीं सोचा कि किस राज्य में आप किसके साथ हैं। पश्चिम बंगाल में आप तृणमूल, लेफ्ट के खिलाफ हैं, दिल्ली में एकसाथ हैं। अधीर बाबू, 1991 में बंगाल विधानसभा चुनाव में इन्हीं कम्युनिस्ट पार्टी ने क्या व्यवहार किया था? आज भी इतिहास में दर्ज है। पिछले साल केरल के वायनाड में जिन लोगों ने कांग्रेस के कार्यालय में तोड़फोड़ की, ये लोग उनके साथ दोस्ती करके बैठे हैं। बाहर से तो लेबल बदल सकते हैं, लेकिन पुराने पापों का क्या होगा? यही पाप आपको लेकर डूबे हैं। आप जनता जनार्दन से यह पाप कैसे छुपा पाओगे। अभी हालात ऐसे हैं, इसलिए हाथों में हाथ, जहां हालात तो बदले, फिर छुरी आगे निकलेगी।
कुछ दिनों पहले आपने यूपीए का अंतिम संस्कार किया था-पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं विपक्ष के साथ अपनी सहानुभूति व्यक्त करना चाहता हूं क्योंकि कुछ दिन पहले आपने बेंगलुरु में यूपीए का अंतिम संस्कार किया था। एक तरफ आप अंतिम संस्कार कर रहे थे, लेकिन आप जश्न भी मना रहे थे और जश्न भी किस चीज का- खंडहर पर नया प्लास्टर लगाने का… मैं विपक्ष को बताना चाहता हूं कि आप उन लोगों का अनुसरण कर रहे हैं जो इतनी पीढ़ियों के बाद भी लाल मिर्च और हरी मिर्च के बीच अंतर नहीं कर पा रहे हैं।
भेष बदलकर धोखा देने वालों की फितरत सामने आ गई-पीएम मोदी
लेकिन आप में से कई साथियों को मैं जानता हूं, आप भारतीय मानस को जानने वाले लोग हैं। भेष बदलकर धोखा देने वालों की फितरत सामने आ गई है। दूर युद्ध से भागते, नाम रखा रणधीर, भागचंद की आज तक सोई है तकदीर। इनकी मुसीबत ऐसी है कि खुद को जिंदा रखने के लिए इन्हें एनडीए का ही सहारा लेना पड़ा है। लेकिन घमंड का आई (I) इन्हें छोड़ता नहीं है। इन्होंने दो-दो I रख लिए। पहला I 26 दलों का घमंड, दूसरा I एक परिवार का घमंड। NDA भी चुरा लिया, इंडिया के भी टुकड़े कर लिए।'
Aug 11 2023, 10:21