लोकसभा में बोले पीएम मोदी-2024 के चुनावों में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगे, अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ
#noconfidencemotionpmmodislamscongress
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज (गुरुवार) आखिरी दिन है।विपक्ष के लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब प्रधानमंत्री ने दिया।इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सहित अन्य विपक्ष दलों पर जमकर हमला किया।प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए और भाजपा 2024 के चुनाव में पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़कर जनता के आशीर्वाद से वापस आएगी।
2024 के चुनावों में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगे-पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘एक तरह से, विपक्ष का अविश्वास हमारे लिए हमेशा भाग्यशाली रहा है। आज, मैं देख सकता हूं कि आपने (विपक्ष) ने फैसला किया है कि एनडीए और भाजपा 2024 के चुनावों में शानदार जीत के साथ वापस आएंगे, लोगों के आशीर्वाद के साथ पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगे।पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भगवान बहुत दयालु हैं और किसी माध्यम से बोलते हैं… मेरा मानना है कि यह भगवान का आशीर्वाद है कि विपक्ष ने यह प्रस्ताव लाया है।
अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ-पीएम मोदी
मैंने 2018 में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कहा था कि यह हमारे लिए कोई शक्ति परीक्षण नहीं है, बल्कि उनके लिए है और परिणामस्वरूप वे चुनाव हार गए। उन्होंने आगे कहा कि जब मतदान हुआ, तो विपक्ष के पास जितने वोट थे, उतने वोट भी वो जमा नहीं कर पाए थे। इतना ही नहीं, जब हम सब जनता के पास गए तो जनता ने भी पूरी ताकत के साथ इनके लिए नो-कॉन्फिडेंस घोषित कर दिया और चुनाव में एनडीए को भी ज्यादा सीटें मिलीं और भाजपा को भी ज्यादा सीटें मिलीं। यानी एक तरह से लोकसभा में कहा कि विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ है।
विपक्ष के लिए देश से बड़ा दल है-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि कई ऐसे बिल थे जो गांव, गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी के लिए थे, उनके कल्याण, भविष्य के साथ जुड़े हुए थे। पीएम मोदी ने संसद में हो रहे हंगामें को लेकर कहा, डिजिटल डाटा प्रोटेक्शन बिल अपने आप में य़ुवाओं के जज्बे से जुड़ा हुआ था। ऐसे में इस पर गंभीर चर्चा की जरूरत थी, लेकिन राजनीति आपके लिए प्राथमिकता थी। उनको (विपक्ष) इसकी चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के आचरण, व्यवहार से सिद्ध हुआ है कि उनके लिए देश से अधिक दल है, देश से बड़ा दल है, देश से पहले प्राथमिकता दल की है। मैं समझता हूं कि गरीब की भूख की चिंता नहीं है, आपको सत्ता की भूख सवार है।
Aug 10 2023, 18:57