अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, सत्ता पक्ष के सांसदों ने कर दिया हंगामा
#adhir_ranjan_chowdhary_statement_on_pm_modi
लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रहने वाले अधीर रंजन ने अपने संबोधन में ऐसी टिप्पणी की जिसपर विवाद हो गया और सत्ता पक्ष के सांसद हंगामा करने लगे।मणिपुर की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा साथ ही महाभारत के एक प्रसंग का उदाहरण दिया और कहा कि आज मणिपुर और हस्तिनापुर में कोई फर्क नहीं है।
दरअसल, अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जहां राजा अंधा वहां द्रौपदी का चीरहरण…. राजा आज भी अंधे बने बैठे हैं। हालांकि अधीर रंजन ने किसी का नाम नहीं लिया। अधीर रंजन के इस बयान के बाद सत्ता पक्ष के सांसद अपने सीट पर खड़े हो गए और हंगामा किए। उन्होंने अधीर रंजन से माफी मांगने की मांग की।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अधीर के बयान पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि आप पीएम के बारे में इस तरह से सदन में नहीं बोल सकते।
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए अधीर रंजन ने कहा, देश का मुखिया होने के नाते पीएम मोदी को मणिपुर के लोगों के सामने मन की बात करनी चाहिए थी।ये मांग कोई गलत मांग नहीं थी।ये आम लोगों की मांग थी।ने कहा, मोदी 100 बार देश के पीएम बनें, हमें कोई लेना देना नहीं।हमें देश के लोगों से लेना देना है।
इससे पहले अविश्वास प्रस्ताव की ताकत आज प्रधानमंत्री को संसद में ले आई है। हममें से कोई भी इस अविश्वास प्रस्ताव के बारे में नहीं सोच रहा था। हम तो यही मांग कर रहे थे कि पीएम मोदी संसद में आएं और मणिपुर मुद्दे पर बोलें। हम किसी भाजपा सदस्य को संसद में आने की मांग नहीं कर रहे थे, हम सिर्फ अपने प्रधानमंत्री के आने की मांग कर रहे थे।
Aug 10 2023, 18:14