*मुख्य विकास अधिकारी ने प्रेरणा कैंटीन का किया शुभारंभ*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। परसेंडी विकासखंड परिसर में मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा ने सामुदायिक शौचालय व विद्या ज्ञान स्वयं सहायता समूह के द्वारा संचालित प्रेरणा कैंटीन का शुभारंभ स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ किया।
इस अवसर पर सीडीओ अक्षत वर्मा ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का उत्साहवर्धन किया और जागरूक करते हुए कहा कि अपने आस-पड़ोस की महिलाओं को और जागरूक करें,जिससे समूह में अधिक से अधिक महिलाएं जुड़े और सरकार द्वारा दिए लाभ प्राप्त कर सके,इस प्रकार महिलाएं समूह के माध्यम से रोजगार करने व पड़ोसी को रोजगार दिलाने में समर्थ हो सकेंगी, इस अवसर पर उन्होंने ब्लॉक परिषद में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण भी किया उन्होंने इस अवसर पर लगाए गए पौधों को सुरक्षित रखने की अपील की।
परिसर में आयोजित बैठक में ब्लाक प्रमुख राजेंद्र राजवंशी व ग्राम प्रधानों ने सीडीओ अक्षत वर्मा को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा ने कहा कि, ग्राम पंचायत में बिना भेदभाव के वृद्धा पेंशन,अटल पेंशन, शौचालय, आवास, पात्र लाभार्थियों को अवश्य दिलाए, अधिक से अधिक कार्य अपनी अपनी ग्राम पंचायत में कराए जिससे ग्राम पंचायत और अधिक सुंदर हो सके। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लाक प्रमुख राजेंद्र राजवंशी, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर सुनील वर्मा, खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी ऋषिकेश सिंह, ब्लॉक पशु चिकित्सक डाक्टर कलीम, एडीओ आईएसबी मोहम्मद सलीम, ब्लॉक मिशन प्रबंधक संदीप मिश्रा, अभिषेक बाजपेई, संजय वर्मा, मंजीत सिंह, अनूप सिंह, राहुल सिंह, अब्दुल सलाम , अनिलेश यादव , मनोज मौर्य, कनक सुंदरी, प्रदीप गौतम , अजय वर्मा , आनंद सिंह, अवनीश कुमार,शिवनंदन,दिनेश कुमार, व सैकड़ो की संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिलाये उपस्थित रही।
Aug 10 2023, 17:24